बस अनियंत्रित होकर पलटी हादसे में 40 लोग घायल
सुमित शर्मा
मुरादाबाद :शादी के बाद दिल्ली स्थित ससुराल से वापस हरदोई स्थित मायके जा रही नवविवाहिता सहित 40 लोगों से भरी प्राइवेट बस सोमवार सुबह मूंढापांडे के गणेश घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार नवविवाहिता सहित 40 लोगों को चोट आई।
इनमें से आठ लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बस चालक को नींज की झपकी आने के कारण हादसा हो गया। हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में जांच कर रही है। हरदोई के शाहबाद निवासी शफीक अहमद की भांजी उजमा की 5 दिसंबर को दिल्ली के शाहदरा निवासी आफताब आलम के साथ धूमधाम के साथ शादी हुई थी। आठ दिसंबर को उजमा के मायके वाले उसे लेने के लिए दिल्ली गए। सुबह तड़के प्राइवेट बस से सभी लोग उजमा को लेकर हरदोई के लिए रवाना हुए।
बस में उजमा समेत 40 लोग सवार थे। प्राइवेट बस मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेश घाट के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने के कारण सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर रुके और पुलिस को सूचना दी। मूंढापांडे थाना प्रभारी शक्ति सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे मर जख्मी लोगो को मूंढापांडे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।