सोमवार, 9 दिसंबर 2019

अनियंत्रित बस पलटी, 40 लोग घायल

बस अनियंत्रित होकर पलटी हादसे में 40 लोग घायल
सुमित शर्मा 
मुरादाबाद :शादी के बाद दिल्ली स्थित ससुराल से वापस हरदोई स्थित मायके जा रही नवविवाहिता सहित 40 लोगों से भरी प्राइवेट बस सोमवार सुबह मूंढापांडे के गणेश घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार नवविवाहिता सहित 40 लोगों को चोट आई। 


इनमें से आठ लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बस चालक को नींज की झपकी आने के कारण हादसा हो गया। हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में जांच कर रही है। हरदोई के शाहबाद निवासी शफीक अहमद की भांजी उजमा की 5 दिसंबर को दिल्ली के शाहदरा निवासी आफताब आलम के साथ धूमधाम के साथ शादी हुई थी। आठ दिसंबर को उजमा के मायके वाले उसे लेने के लिए दिल्ली गए। सुबह तड़के प्राइवेट बस से सभी लोग उजमा को लेकर हरदोई के लिए रवाना हुए। 


बस में उजमा समेत 40 लोग सवार थे। प्राइवेट बस मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गणेश घाट के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने के कारण सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर रुके और पुलिस को सूचना दी। मूंढापांडे थाना प्रभारी शक्ति सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे मर जख्मी लोगो को मूंढापांडे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।


85 लाख का केला खा गया ये शख्स

न्यूयॉर्क! अमेरिका के एक आर्ट शो में प्रदर्शित किया गया एक केला टेप के जरिए दीवार से चिपकाकर रखा गया था! 85 लाख रुपए की कीमत वाले इस केले को एक शख्स खा गया! अब सोशल मीडिया पर वह केला खाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है! यह केला इटली के आर्टिस्ट मौरिजिओ केटलन की कलाकारी का नमूना था जिसे उन्होंने फ्रांस के एक आदमी के हाथों 85 लाख रुपए से ज्यादा में बेचा था! बाद में इस केले को आर्ट शो में जगह दी गई! अमेरिकन आर्टिस्ट डेविड डटुना ने इस केले को दीवार से निकालकर खा लिया! डेविड डटुना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दीवार के पास जाकर केला निकालकर खाते दिख रहे हैं! वह कहते हैं 'आर्ट परफार्मेंस, भूखा आर्टिस्ट, शुक्रिया बहुत अच्छा लगा!' हालांकि उनके इस काम पर कोई विवाद नहीं हुआ, 15 मिनट के अंदर वहां दूसरा केला लगा दिया गया!


कोहली की डाई देख हैरान हुए दर्शक

'सुपरमैन' कोहली को देख हैरान हुए दर्शक,सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा


हैदराबाद! कप्तान विराट कोहली का कैच लपकने का सुपरमैन अंदाज़ पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है उन्होने दूसरे टी-20 मैच में ऐसा कैच पकड़ा कि हर जगह उसकी चर्चा हो रही है! लेंडल सिमंस की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को आठ विकटों से हरा दिया! इस जीत के बाद विंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है!


हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने जीत दर्ज कर बढ़त ले ली थी! अब मुंबई में खेला जाने वाला आखिरी मैच निर्णायक बन गया है! पहले बल्लेबाजी करने वाली भारत ने युवा शिवम दुबे (54) के पहले अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 170 रन बनाए! विंडीज ने सिमंस की अगुआई में अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बूते 171 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवरों में हासिल कर लिया!


सिमंस को हालांकि वॉशिंगटन सुंदर ने कैच छोड़कर जीवनदान दिया! इस जीवनदान का सिमंस ने पूरा फायदा उठाया और 45 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली! उनकी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. सिमंस के अलावा सलामी बल्लेबाज एविन लुइस को भी जीवनदान मिला! लुइस का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने छोड़ा। यह दोनों कैच एक ही ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर छूटे! लुइस ने 35 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगा 40 रन बनाए। आउट होने से पहले उन्होंने सिमंस के साथ पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की!


कोहली ने पकड़ा बेहतरीन कैच: टीम इंडिया बेशक इस मैच में हार गई हो लेकिन टीम के कप्तान कोहली की बात हर जगह हो रही है! उन्होंने मैच में एक शानदार कैच पकड़कर बता दिया कि वह दुनिया के सबसे फिट प्लेयर क्यों हैं!


हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला

नेशनल हाईवे सर्विस रोड फ्लाईओवर पर, लग्जरी कार बनी आग का गोला


सर्विस रोड पर चलती कार बनी आग का गोला,


हापुड़! भयंकर आग कार में सवार सभी लोग ने बचाई कूदकर अपनी जान, हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा के नेशनल हाईवे फ्लाईओवर के ऊपर हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जा रही लग्जरी कार में अचानक आग लग गई! देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, चलती कार बनी आग का गोला, मालिक के सामने ही गाड़ी जलकर हुई राख! कार में सवार थे कई लोग कूदकर बड़ी मुश्किलों से बचाई अपनी जान! सूचना देने पर मौके पर पहुंची चौकी इंचार्ज कॉलेज गेट हरि सिंह आग ब्रिगेड की गाड़ी ने पाया आग पर काबू! लेकिन जब तक गाड़ी हो चुकी थी जलकर पूरी तरह राख।


सरकार पर 'किसान विरोधी' होने का आरोप

कलेक्ट्रेट में गरजे लोकदल कार्यकर्ता, प्रदेश सरकार पर लगाया किसान विरोधी होने का आरोप


एसएल कश्यप
सहारनपुर। प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय लोकदल से जुडे़ अनेक कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम ने कहा कि प्रदेश में बलात्कार जैसी घटनाओं की बाढ़ आ चुकी है। प्रदेश सरकार कुंभकर्णी नीदं सोया हुआ है। कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकारी आयी है, तभी से गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया गया है। उर्वरकों की कीमतें आसमान छू रही हैं। किसानों का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने गन्ने का भाव 450 रूपये प्रति कुंतल की मांग की। इस दौरान प्रदेश महासचिव चैधरी धीर सिंह, कुशलपाल, राव शहजाद, अराफात, अर्जुन सिंह, धनवीर सिंह, सागर चैधरी, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह सैनी, जय भगवान, रामपाल, राजबीर सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।


मछली-मंडी में फूड डिपार्टमेंट का छापा

घंटाघर मछली-मंडी के अंदर फ़ूड डिपार्टमेंट का छापा


हैदर अली 


गाजियाबाद! फ़ूड डिपार्टमेंट गाजियाबाद को मिल रही लगातार शिकायत के आधार पर फ़ूड डिपार्टमेंट के चीफ एनएनझा द्वारा व उनकी टीम घंटाघर स्थित मछली-मंडी में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे! जहां पर तीन दुकानों को बिना लाइसेंस के पाया गया! जिसमें फिरोज चिकन, शाहनवाज चिकन, कयूम चिकन नाम की दुकानों पर मानकों के अनुरूप कार्य नही हो रहा था और बिना लाइसेंस के यह लोग चिकन को बेच रहे थे! जिनकी शिकायत लगातार फूड डिपार्टमेंट को मिल रही थी! आज कार्रवाई की गई, जिसमें 80 किलो चिकन डिस्ट्रॉय किया गया और दुकानों को सीज करने के बाद हिदायत दी गई कि अगर दुकान दोबारा खुली दिखाई दी तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी! इसी क्रम में और दुकानों को भी चेक किया गया और उनकी भी जांच की गई!


पात्र लाभार्थी को मिले पेंशन योजना लाभ

गौतमबुध नगर! सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर लगाया गया शिविर!


उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम मे सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी बी. एन. सिंह के निर्देशन मे जनपद गौतबुद्दनगर के ग्राम ऐच्छर में एकीकृत पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आयोजन से पूर्व शिविर की तिथि, स्थान, एवं उद्देश्यों एवं दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेशन (विधवा पेशंन) एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांग जनो हेतु सहायक उपकरण योजना एवं विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार जनसामान्य मे निरन्तर किया गया। अगला पेशंन शिविर दिनांक 11 दिसंबर को  ग्राम लड़पुरा मे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा दी गयीं। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...