सोमवार, 9 दिसंबर 2019

हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला

नेशनल हाईवे सर्विस रोड फ्लाईओवर पर, लग्जरी कार बनी आग का गोला


सर्विस रोड पर चलती कार बनी आग का गोला,


हापुड़! भयंकर आग कार में सवार सभी लोग ने बचाई कूदकर अपनी जान, हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा के नेशनल हाईवे फ्लाईओवर के ऊपर हापुड़ से गाजियाबाद की तरफ जा रही लग्जरी कार में अचानक आग लग गई! देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, चलती कार बनी आग का गोला, मालिक के सामने ही गाड़ी जलकर हुई राख! कार में सवार थे कई लोग कूदकर बड़ी मुश्किलों से बचाई अपनी जान! सूचना देने पर मौके पर पहुंची चौकी इंचार्ज कॉलेज गेट हरि सिंह आग ब्रिगेड की गाड़ी ने पाया आग पर काबू! लेकिन जब तक गाड़ी हो चुकी थी जलकर पूरी तरह राख।


सरकार पर 'किसान विरोधी' होने का आरोप

कलेक्ट्रेट में गरजे लोकदल कार्यकर्ता, प्रदेश सरकार पर लगाया किसान विरोधी होने का आरोप


एसएल कश्यप
सहारनपुर। प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय लोकदल से जुडे़ अनेक कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम ने कहा कि प्रदेश में बलात्कार जैसी घटनाओं की बाढ़ आ चुकी है। प्रदेश सरकार कुंभकर्णी नीदं सोया हुआ है। कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकारी आयी है, तभी से गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया गया है। उर्वरकों की कीमतें आसमान छू रही हैं। किसानों का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने गन्ने का भाव 450 रूपये प्रति कुंतल की मांग की। इस दौरान प्रदेश महासचिव चैधरी धीर सिंह, कुशलपाल, राव शहजाद, अराफात, अर्जुन सिंह, धनवीर सिंह, सागर चैधरी, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह सैनी, जय भगवान, रामपाल, राजबीर सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।


मछली-मंडी में फूड डिपार्टमेंट का छापा

घंटाघर मछली-मंडी के अंदर फ़ूड डिपार्टमेंट का छापा


हैदर अली 


गाजियाबाद! फ़ूड डिपार्टमेंट गाजियाबाद को मिल रही लगातार शिकायत के आधार पर फ़ूड डिपार्टमेंट के चीफ एनएनझा द्वारा व उनकी टीम घंटाघर स्थित मछली-मंडी में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे! जहां पर तीन दुकानों को बिना लाइसेंस के पाया गया! जिसमें फिरोज चिकन, शाहनवाज चिकन, कयूम चिकन नाम की दुकानों पर मानकों के अनुरूप कार्य नही हो रहा था और बिना लाइसेंस के यह लोग चिकन को बेच रहे थे! जिनकी शिकायत लगातार फूड डिपार्टमेंट को मिल रही थी! आज कार्रवाई की गई, जिसमें 80 किलो चिकन डिस्ट्रॉय किया गया और दुकानों को सीज करने के बाद हिदायत दी गई कि अगर दुकान दोबारा खुली दिखाई दी तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी! इसी क्रम में और दुकानों को भी चेक किया गया और उनकी भी जांच की गई!


पात्र लाभार्थी को मिले पेंशन योजना लाभ

गौतमबुध नगर! सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर लगाया गया शिविर!


उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम मे सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी बी. एन. सिंह के निर्देशन मे जनपद गौतबुद्दनगर के ग्राम ऐच्छर में एकीकृत पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आयोजन से पूर्व शिविर की तिथि, स्थान, एवं उद्देश्यों एवं दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेशन (विधवा पेशंन) एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांग जनो हेतु सहायक उपकरण योजना एवं विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार जनसामान्य मे निरन्तर किया गया। अगला पेशंन शिविर दिनांक 11 दिसंबर को  ग्राम लड़पुरा मे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा दी गयीं। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर


यूपी कैबिनेट मीटिंग में 33 प्रस्ताव पास

लखनऊ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में योगी सरकार ने 33 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पास हुए, 33 महत्वपूर्ण प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट औ पॉस्को के मामलों को 74 नए कोर्ट बनाए जाएंगे।इनमें से 144 नई अदलातें केवल रेप मामले की सुनवाई करेंगी जबकि 74 अदालतें पॉस्को एक्ट वाले केसों को सुनेगी।
योगी कैबिनेट की इस अहम बैठक में बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे, डीपीआर और प्रदेश में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाने समेत 33 बड़ फैसलों को मंजूरी दी गई। यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट और पॉक्सो के मामलों को लेकर 74 नए कोर्ट बनाए जाएंगे।
मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक बताया कि प्रदेश में 42389 पोस्को और 25749 बलात्कार के मामले अभी पेंडिंग है। जिसके चलते यूपी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। ब्रजेश पाठक ने बताया कि इसके जजों की भर्ती जल्द शुरू की जाएगी। इसके अलावा हर कोर्ट का खर्च 75 लाख रुपये आएगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना को बलिया से जोड़ने के लिए बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना विकास व डीपीआर के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। पर्यावरण संरक्षण के तहत 29 पेड़ों की प्रजातियों को काटने के लिए पहले लेनी होगी मंजूरी। एक पेड़ काटने के लिए 10 पेड़ लगाने होंगे। एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ईएनए) पर 5 प्रतिशत वैट लगाने का प्रस्ताव पास। राज्य सरकार लगाएगी टैक्स।
नगरीय परिवहन प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पीपीपी मोड में ग्रास कॉस्ट कांट्रैक्ट मॉडल पर लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर तथा मथुरा-वृंदावन में वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन संबंधी प्रस्ताव पास किया गया है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार मदद देगी। अयोध्या, गोरखपुर व फिरोजाबाद नगर निगम सीमा के विस्तार पर मुहर लगी। 16 नई नगर पंचायतें बनाई जाएंगी। कई नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद का होगा विस्तार। जेवर एयरपोर्ट के विकासकर्ता के चयन पर कैबिनेट ने लगाई मुहर। ज्यूरिक एयरपोर्ट से 406 रुपए प्रति यात्री के तहत प्रस्ताव पास। लखनऊ हाईकोर्ट के ट्रांजिट गेस्ट हाउस के उच्चीकरण का प्रस्ताव पास।
जैव विविधता को लेकर वृक्षों को लेकर नई गाइड लाइन तैयार, आम के देशी, तुकमी, कलमी, नीम, महुवा समेत 29 पेडों को अब नहीं काट सकेंगे, 10 पेड़ लगाएंगे तो सिर्फ एक ही पेड़ काट सकेंगे। अब 50 करोड़ के ऊपर के भवन निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग डीपीआर बनाएगा, डीपीआर बनने के बाद ही बिडिंग टेंडर होगा। सीएसटी, वैट की तरह ही सीजीएसटी से 10% का प्रोत्साहन मिलेगा। एल्कोहल के ईएनए पर अब 5% वैट लगेगा।


कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत

बेंगलुरु! कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी को 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में शानदार सफलता मिली है और पार्टी ने कुल 12 सीटों पर जीत दर्ज की है! इसी के साथ येदियुरप्पा सरकार को पूर्ण बहुमत मिल गया है! चुनाव परिणाम विपक्षी दल कांग्रेस और जेडीएस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है!


पहले के चुनाव में इन 15 सीटों में से 12 सीटों पर कांग्रेस जीती थी! इस चुनाव में पार्टी केवल दो सीट पर जीत दर्ज कर सकी है! पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के नेतृत्व वाली जेडीएस खाता खोलने में नाकामयाब रही! पूर्व में हुए चुनाव में उसके पास तीन सीटें थीं!


सिद्धारमैया ने दिया इस्तीफा:चुनाव परिणाम में पार्टी को झटका लगने के बाद सिद्धारमैया ने नेता विपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है! उन्होंने कहा कि हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं! मैं अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को भेज रहा हूं!


पीएम मोदी का बयान:चुनाव नतीजों के बीच झारखंड के बरही में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने पिछले दरवाजे से कर्नाटक में जनादेश चुराया था लेकिन अब जनता ने पार्टी को सबक सीखा दिया है! मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि दक्षिण भारत में बीजेपी का प्रभाव सीमित है! कर्नाटक के उन लोगों को उपचुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से सजा दी है! मोदी ने कहा, ''कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने कर्नाटक में जनादेश का उल्लंघन किया और उसकी पीठ में छुरा भोंका! इन पार्टियों को अब हार का मुंह देखना होगा' उन्होंने कहा, ''कर्नाटक का परिणाम याद रखना बहुत जरूरी है क्योंकि उठापटक की राजनीति करने वाले नेताओं के लिए यह बहुत कड़ा संदेश है!''


दिल्ली:अपहरण, रेप कर गोली मारी

नई दिल्ली! देश में अपहरण, बलात्कार और हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, शनिवार के दिन देश की राजधानी दिल्ली के रोहणी इलाके से एक लड़की का अपहरण करके दरिन्दों ने उसके साथ रेप किया और फिर उसकी गोली मारकर हत्या करने का संगीन मामला सामने आया है। लड़की का शव दिल्ली से दूर हरियाणा के धारूएड़ा में मिला है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की को चार गोलियां मारी गयी हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अब तक किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिला है। रविवार को लड़की के शव का चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। बता दें कि डबवाली के पास संगरिया मंडी निवासी एक आढ़ती; अपनी 22 वर्षीय बेटी का इलाज कराने के लिए पिछले कुछ समय से दिल्ली के रोहिणी इलाके में रह रहे थे।युवती पिछले कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार थी और दिल्ली में उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार शाम को साढ़े चार बजे के करीब युवती अपने घर के पास ही पार्क में घूमने की बात कहकर गयी थी लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। रात को साढ़े ग्यारह बजे तक उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। परिजनों की पौने बारह बजे के करीब सिर्फ दो सैकेंड के लिए युवती से बात हुई और फिर मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। परिजनों ने युवती के व्हाट्सएप्प पर भी मैसेज किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे उसके नंबर से अपने पिता के नंबर पर व्हाट्सएप्प मैसेज आया कि वो जा रही है। इसके बाद युवती से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया।


शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब उन्हें धारूएड़ा थाने से लड़की का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर उन्हें पता लगा कि उनकी लड़की का शव तड़के साढ़े तीन व चार बजे के बीच मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि, ऐसे में किसी आरोपी ने ही लड़की के मोबाइल नंबर से उसके पिता को व्हाट्सएप्प मैसेज किया हो।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...