रविवार, 8 दिसंबर 2019

विश्व की सबसे 'लंबी टांगों' वाली लड़की

मास्को! सारा संसार अजब-गजब और रोमांचक चीजों से भरा हुआ है। दुनिया में ऐसे भी कई लोग हैं जो अपनी अजब-गजब चीजों के लिए जाने जाते हैं। जैसे कि कोई सबसे लंबा है, किसी के नाखून बड़े हैं तो कोई अपने लंबे बालों की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली लड़की कौन है?
दरअसल, रूस की एकैटेरिना लिसिना के नाम दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली लड़की का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यही नहीं, एकैटेरिना के नाम गिनीज बुक में दो रिकॉर्ड दर्ज हैं।29 साल की एकैटेरिना पेशे से एक मॉडल हैं। उन्हें दुनिया की लंबी मॉडल का खिताब भी दिया जा चुका है। एकैटेरिना की लंबाई 6 फीट 9 इंच है। उनके बाएं टांग की लंबाई 132.8 सेमी. और दाहिने टांग की लंबाई 132.2 सेमी. है।


आपको जानकर हैरानी होगी कि एकैटेरिना लिसिना एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिसमें सभी लंबे हैं। उनके भाई की लंबाई 6 फीट 6 इंच, पिता की लंबाई 6 फीट 5 इंच और मां की लंबाई 6 फीट 1 इंच है। लिसिना को अपनी लंबाई की वजह से कई बार दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। उन्हें विमान या कार में बैठने में काफी परेशानी होती है। इसके अलावा न तो उनके नाप के पैंट मिलते हैं और न ही जूते। उन्हें अलग से अपने लिए जूते बनवाने पड़ते हैं।एकैटेरिना पहले बास्केटबॉल खेलती थीं। रूस की राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलते हुए 2008 के बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने रूस के लिए कांस्य पदक जीता था। आपको यह जानकर भी बेहद आश्चर्य होगा कि एकैटेरिना हिंदू धर्म का पालन करती हैं। कुछ साल पहले उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया था और माता लक्ष्मी की परम भक्त बन गई थीं। तब से उन्होंने मांस खाना बंद कर दिया। वह हर दिन माता का ध्यान लगाती हैं।


फातिमा शेख ने पोस्ट की बाथटब तस्वीर

मुंबई! फातिमा सना शेख पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और अब वह अपनी अगली फिल्म भूत पुलिस को लेकर चर्चा में हैं। अब भूत पुलिस स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटेंगे और इससे पहले सना ने अपने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है।
सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेंशुअस तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बाथटब में पोज देती नजर आ रही हैं। लेमन यलो कलर की इस ऑफ शोल्ड ड्रेस में सना लाजवाब दिख रही हैं और ऊपर कैमरे में झांकती नजर आ रही हैं। सना ने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। सना की इस तस्वीर पर लोगों के कापी कॉमेंट्स आ रहे हैं।
वैसे, यहां आपको याद दिला दें कि सना अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। इसके अलावा आमिर खान से अफेयर और नजदीकियों की अफवाहों की वजह से भी खूब सुर्खियों में रही हैं सना। बता दें कि फातिमा का नाम आमिर के अलावा उनके ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभाने वाले आपारशक्ति के साथ भी जुड़ चुका है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सना अगले साल रिलीज़ हो रही फिल्म भूत पुलिस में नजर आनेवाली हैं, जो कि एक हॉरर कॉमिडी फिल्म है। पवन कृपलानी निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान और अली फज़ल भी नजर आएंगे।
बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम तांत्रिक रखा गया था और इसमें अभिषेक बच्चन को कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में अभिषेक की जगह इसमें सैफ अली खान को ले लिया गया। इस फिल्म के अलावा सैफ अली खान, अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में भी काम कर रहे हैं।


परिवारो ने अपने खोए, उनके प्रति संवेदना

नई दिल्ली! गृहमंत्री अमित शाह ने रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में हुए भीषण आग हादसे पर दुख जताया है! अमित शाह ने अधिकारियों को तत्काल हर संभव मदद देने के निर्देश भी दिए हैं! 


अमित शाह ने कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को  खोया है उनके प्रति संवेदनाएं! उन्होंने कहा कि घायलों की जल्द स्वास्थय होने की कामना करता हूं! 
बता दें पुरानी दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में रविवार को भीषण आग लगने की घटना में अब तक 43 लोगों के मारे जाने की खबर है! यह इलाका पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के पास है! इस आग में अभी तक 52 लोगों को बचाया जा चुका हैै!


ऐसा बताया जा रहा है कि यह आग आज सुबह करीब 05.30 बजे तीन घरों में लगी, यहां गत्ते और कागज की अवैध फैक्ट्री चल रही थी! जिस वजह से आग फैली और उसने तीन घरों की दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया!


सपा ने 'मृत्यु शोक सभा' का आयोजन किया

प्रयागराज! समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय पर उन्नाव रेप पीड़िता की जघन्य काण्ड और मृत्यु पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया! मोदी-योगी सरकार की 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ' की बात पर कटघरे में खड़ा करते हुए आलोचना की गई। शोक सभा की अध्यक्षता निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव ने व संचालन निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने किया।शोक प्रकट करने वालों में करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,पूर्व विधायक पुजा पाल,पंधारी यादव,राजेन्द्र पटेल,दूधनाथ पटेल,डॉ मान सिंह यादव,महबुब उसमानी,नाटे चौधरी,रविन्द्र यादव,सन्दीप यादव,सबिहा मोहानी,गीता पासी,नरेन्द्र देव,सै०मो०अस्करी,रवि यादव,प्रभात कुमार,महेन्द्र निशाद,जिज्ञान्शू यादव,दिनेश यादव,राम मिलन यादव सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बृजेश केसरवानी


वॉर का 7 दिन में 200 करोड़ का कारोबार

मुंबई! बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार कायम रखते हुए बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने 7 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 7वें दिन ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'वॉर' ने अपने इस रिकॉर्ड के जरिए 'संजू', 'सुल्तान', 'दंगल', 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। जिस तरह से फिल्म की रफ्तार है, उस लिहाज से कहा जा सकता है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'वॉर' 300 करोड़ का कलेक्शन भी कर सकती है। वही इस फिल्म ने अपनी कमाई को लेकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है।


वॉर के लिए टिकटों की जबरदस्त एडवांस बुकिंग


वॉर को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। रिलीज से पहले ही फिल्म का काफी बज बना था। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के मुताबिक, रिलीज से पहले मिड नाइट तक पीवीआर, INOX और सिनेपोलिस में वॉर की 4.05 टिकटें बुक की हुई थीं। खबर है कि फिल्म ने पहले दिन प्री एडवांस बुकिंग में 31-32 करोड़ रुपए कमा लिए थे।


– वॉर की ऑस्ट्रेलिया में भी बंपर ओपनिंग


वॉर को भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी ओपनिंग मिली है। मिड वीक रिलीज के बावजूद ये ऑस्ट्रेलिया में 2019 की हाइएस्ट ओपनर हिंदी फिल्म बन गई है।


 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली टाइगर की पहली फिल्म! वॉर 200 करोड़ कमाते ही टाइगर श्रॉफ के करियर की पहली फिल्म बन गई हैं। उनकी फिल्म बागी 2 ने 164.38 करोड़ कमाए थे।


2019 की सबसे जल्दी 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म


वॉर ने 2019 की हिट फ़िल्में कबीर सिंह, भारत और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को पीछे छोड़ दिया है। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने 13 दिन और सलमान की भारत ने 14 दिनों में 200 करोड़ के आकंड़े को पार किया था। वही वॉर ने मात्र सात दिनों में ये आकड़ा छू लिया है। वार ने पहले दिन हिंदी रीजन में 51.60 करोड़ और तमिल-तेलुगू में मिलाकर 1.75 करोड़ कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 53.35 करोड़ है। इस फिल्म ने सलमान खान की भारत (42.30 करोड़), मिशन मंगल (29.16 करोड़), साहो (हिंदी) (24.40 करोड़) और कलंक (21.60 करोड़) के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है! वॉर 2 अक्टूबर को गाधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई। गांधी जयंती की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है। नेशनल हॉलिडे पर वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है! ये फिल्म ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और यशराज फिल्म्स के लिए वरदान साबित हुई है। ये फिल्म यशराज बैनर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है। वॉर 53.35 करोड़ की कमाई के साथ टाइगर-ऋतिक के करियर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है। वॉर को भारत में 4000 स्क्रीन्स (हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा) मिली। ओवरसीज में ये फिल्म 1350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। वर्ल्डवाइड वॉर को 5350 स्क्रीन्स मिली। बुधवार को वॉर को इंटरनेशनल मार्केट में लिमिटेड रिलीज मिली। इनमें सिर्फ इवनिंग और नाइट शोज ही शामिल रहे।


'गुड न्यूज़' साल के अंत में होगी रिलीज

मुंबई! डायरेक्टर-प्रड्यूसर करण जौहर इन दिनों कई सारे प्रॉजेक्ट्स में बिजी हैं। जहां उनकी गुड न्यूज इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है, वहीं उन्होंने अपनी मल्टीस्टार फिल्म तख्त के शूटिंग शेड्यूल की भी प्लानिंग कर ली है। 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तख्त अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाएगी। इस प्रॉजेक्ट से करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे बड़े नाम जुड़े हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए करण ने 170 दिनों का शेड्यूल बनाया है।


प्रॉडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि करण तख्त की कहानी को फाइनल एडिट कर रहे हैं। इस बीच टीम स्टारकास्ट की डेट्स को लेकर काम कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई ऐक्टर्स अपने सीन्स को व्यक्तिगत रूप से शूट कर सकते हैं, वहीं रणवीर, विकी और करीना के कई शॉट्स साथ में हैं और ऐसे में इनका साथ में रहना जरूरी है। 
बता दें, फिल्म में अनिल कपूर शाहजहां के रोल में नजर आएंगे। यह उनकी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। बात करें रणवीर की तो वह 83 में नजर आएंगे। वहीं, करीना कपूर अब गुड न्यूज में दिखेंगी।


फिल्म कुली नंबर-1 का रिमेक बना सुर्खियां

मुंबई! फिल्म कुली नं.1 के रीमेक को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से काफी चर्चा हो रही है। डेविड धवन की इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में नजर आएंगे। 
बता दें, ऑरिजनल फिल्म में लीड ऐक्टर्स के तौर पर गोविंदा और करिश्मा कपूर दिखे थे और फिल्म सुपरहिट रही थी। रीमेक वर्जन में परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, शिखा तल्सानिया जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में होंगे।
अब इस स्टारकास्ट में ऐक्टर जावेद जाफरी का भी नाम जुड़ गया है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए बताया कि इस कॉमिडी ड्रामा में जावेद भी नजर आएंगे। 
जावेद पहले भी कई फिल्मों में अपनी पर्फेक्ट कॉमिक टाइमिंग लोगों को हंसा चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वह मजेदार कैरक्टर से फैंस को गुदगुदाएंगे। 
जावेद जाफरी आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में नजर आए थे। भले ही फिल्म में उनका रोल छोटा था लेकिन उसकी काफी प्रशंसा की गई थी। 
बात करें कुली नं. 1 की तो कास्ट और क्रू ने फिल्म के कुछ शेड्यूल्स पहले ही पूरे कर लिए हैं। फिल्म 1 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...