रविवार, 8 दिसंबर 2019

कई रोगों का हल, सिर्फ एक फल

सेब की बात करें को यह एक मात्र ऐसा फल है जिसको खाने की सलाह सबको दी जाती है. आप सबने सेब को लेकर एक कहावत जरुर सुनी होगी कि 'एन एपल ए डे, कीप्स द डॉक्टर अवे' जी हाँ अगर एक सेब खाओगे तो हमेशा डॉक्टर से दूर रहोगे. अगर सुबह सुबह खली पेट अगर एक सेब खाया जाये तो आप कभी बीमारी के शिकार नहीं होंगे, क्योंकि सेब के अंदर पौष्टिक तत्व बहुत अधिक मात्रा में होते हैं. इसके अलावा सेब मिनरल, विटामिन्स और फाइबर से भरपूर होता है, सेब कोलेस्ट्रॉल फ्री भी होता है. सेब के अंदर विटामिन्स होने से यह हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसलिए साफ़ शब्दों में कहा जाये तो हर बीमारी का हल है सिर्फ एक सेब तो आइये जानते एक सेब आपको किन-किन बिमारियों से दूर रखने में मददगार है.



 
हाई ब्लड प्रेशर:


अगर आपको हाई ब्लदड प्रेशर की समस्याब को रोज़ाना झेलना पड़ता है, तो रोजाना खाली पेट एक सेब जरुर खाएं. वैज्ञानिकों का मानना है कि रोजाना एक सेब छिलका उतारे बगैर खाते रहने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं होती है. सेब के अंदर एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवानोइड्स का अच्छा स्रोत होता है. यह हमारे दिल को भी स्वस्थ रखता है. इसलिए आज से ही रोज़ाना सुबह एक सेब खाना शुरू करें और इस बीमारी से जल्द ही निज़ात पाएं.


त्वचा के लिए फायदेमंद:


रोज़ाना एक सेब खाने से चेहरे में ग्लो तो आता ही है, इसके अलावा चेहरे पर एक्ने और मुहासों जैसी समस्या से भी छुटकारा मिलता है. सेब खाने पर चेहरे पर होने वाले काले दाग धब्बे भी दूर होने लगते है.


अल्जाइमर से बचाव:


एक शोध के दौरान यह पाया गया था की रोज़ाना सेब का जूस पीने से अल्जाइमर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है. सेब हमारे मष्तिष्क की कोशिकाओं को मजबूत और उनकी रक्षा करता है. यह कारण है कि सेब खाने से हम इस बीमारी के शिकार नहीं हो पाते है.


मोटापे को करे कम:



 
कहते है जैसे जैसे मोटापा बढ़ने लगता है वैसे ही हमारे शरीर में बीमारी होने का खतरा भी बढ़ने लगता है. सेब के अंदर फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, यह हमारे शरीर में पानी की मात्रा की कम नहीं होने देता है. सेब खाते ही लगता है जैसे पेट काफी भर गया है. डाइटिंग के दौरान भी यही सलाह दी जाती है की आप सेब का सेवन जरुर करें. बता दें सेब के अंदर फैट नहीं होता है. जिम जाने से पहले पहले आप एक सेब जरुर खाएं यह आपके अंदर एनर्जी लेवल को कम नहीं होने देता है.


हार्ट बर्न की समस्या में है लाभकारी:


अप हार्ट बर्न जैसी समस्याओं से परेशान है तो रोज़ाना सुबह एक सेब खाने की हैबिट दाल लीजिये. जी हाँ सेब में क्वरसिटिन नामक एंटीआक्सीडेंट होता है जो कि इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है और आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है.


डायबिटीज से बचाव:


अगर आप एक सेब रोज खाते है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि ऐसा करने से डायबिटीज होने का खतरा 28 से 30 प्रतिशत तक कम हो जाता है. सेब के अंदर मौजूद तत्व आपके शरीर में ग्लूकोस की कमी को पूरा करता है, यही कारण है की आपको कभी भी इन्सुलिन लेने की जरुरत नहीं पड़ती है.


एनीमिया के खतरे को करे कम:


एनीमिया ऐसी बीमारी है जिसके कारण शरीर में खून की कमी आने लगती है, इस बीमारी में खून बनना बंद हो जाता है और साथ ही हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने लगती है. बता दें सेब के अंदर आयरन की मात्रा भरपूर होती है, जो हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मदद करता है. इसलिए अगर आप रोज एक सेब का सेवन करेंगे तो यह शरीर में आयरन की कमी को दूर करेगा और इससे आपको एनीमिया जैसी बीमारी से लड़ने में मदद मिलेगी.


घुटने के दर्द के घरेलू उपचार

घुटनों में दर्द की समस्या आजकल केवल बड़े-बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि किसी भी उम्र के व्यक्ति में ये समस्या देखने को मिल रही है। आइए, कुछ ऐसे घरेलू उपचार जानते हैं जिन्हें अपनाकर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है –
1 रोज सुबह नियमित खाली पेट 1 चम्मच मेथी पाउडर में 1 ग्राम कलौंजी मिलाकर गुनगुने पानी के साथ पिएं। इस मिश्रण को चाहें तो दोपहर और रात के भोजन के बाद भी आधा-आधा चम्मच ले सकते है। इससे जॉइंट्स मजबूत होने में मदद मिलेगी।
2 किसी मुलायम कपड़े को गर्म पानी में भिगोएं और निचोड़ें, अब इस कपड़े से घुटनों की सिकाई करें। ऐसा करने से भी घुटनों के दर्द में आराम मिलता है।
3 खाने में गर्म तासीर वाली चीजें जैसे दालचीनी, जीरा, अदरक और हल्दी आदि का अधिक इस्तेमाल करें। इनके सेवन से घुटनों की सूजन और दर्द कम होने में मदद होती है।
4 मेथी दाना, सौंठ और हल्दी बराबर मात्रा में मिलाएं। इस मिश्रण को तवे पर अच्छे से भूनें फिर पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर का नियमित सुबह-शाम भोजन के बाद गर्म पानी के साथ सेवन करें।
5 हो सके तो सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली दही के साथ खाएं। इससे भी घुटनों के दर्द में आराम मिलेगा।


6 नीम और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर हल्का गर्म करें, फिर इस तेल से सुबह-शाम जोड़ों पर मालिश करें। इससे भी घुटनों के दर्द में आराम मिलेगा।


7 ऐसा माना जाता है कि गेहूं के दाने जितना चूना दही या दूध में मिलाकर दिन में एक बार खाएं। ऐसा नियमित 90 दिनों तक करने से शरीर में कैल्शियम की कमी दूर होती है।


माइक्रोवेव के अन्य उपयोग

किचन में काम करना सिर्फ खाना बनाने के लिए नहीं होता बल्कि किचन में काम करना भी एक आर्ट की तरह है और इसके लिए कुछ स्किल्स की भी जरूरत होती है तभी आप इसमें एक्सपर्ट बन सकते हैं। हालांकि अगर आप इसमें माहिर नहीं भी हैं तब भी परेशान होने की जरूरत नहीं। अब एक से बढ़कर एक किचन अप्लायंसेज हैं जिनकी मदद से आप किचन के काम में एक्सपर्ट बन सकते हैं। इन्हीं में से एक है माइक्रोवेव जिसका इस्तेमाल सिर्फ खाने को गर्म करने या केक बनाने के लिए नहीं बल्कि कई दूसरी चीजों में भी हो सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं माइक्रोवेव से जुड़े कुछ आसान हैक्स के बारे में जिसके बाद किचन में घंटों में होने वाला काम मिनटों में हो जाया करेगा…. 
जमे हुए शहद को फिर से नॉर्मल बनाएं
सर्दियों का मौसम है और अगर किचन में रखा शहद जम गया है तो इसमें भी माइक्रोवेव आपकी मदद कर सकता है। शहद का ढक्कन खोलें और शहद के जार को 30 से 40 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें। शहद अपने नॉर्मल टेक्सचर में वापस लौट आएगा। 
घंटों में नहीं मिनटों में भीग जाएंगे राजमा-छोले 
अगर आपको आज राजमा या छोले या चना बनाना है तो आपको उसे एक रात पहले पानी में भिगोकर रखना पड़ता है ताकि वे सॉफ्ट हो जाएं और अगले दिन अच्छी तरह से पकें। लेकिन अगर आप इन चीजों को रात में भिगोना भूल जाएं तो माइक्रोवेव आपकी मदद कर सकता है। एक बड़े बर्तन में बीन्स को डालें और जितनी बीन्स है उसका डबल पानी डालें माइक्रोवेव को हाई पर रखें और पानी को उबलने दें। इसमें 12 से 15 मिनट का वक्त लगेगा। 15 मिनट बाद बीन्स को माइक्रोवेव से निकालें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बीन्स को पानी से निकालकर छान लें और ठंडे पानी से धो लें।
फिर से फ्रेश हो जाएंगे डोनट्स 
आप डोनट्स का 6 पीस वाला पैक लेकर आए लेकिन उसे पूरा फिनिश नहीं कर पाए। तो अगले दिन वही बासी डोनट खाने की बजाए डोनट को पेपर टॉवल में लपेटें और कुछ मिनट के लिए माइक्रोवेव कर दें। यकीन मानिए आपके पुराने डोनट्स फिर से पहले की तरह तरोताजा और फ्रेश हो जाएंगे। 
प्याज काटते वक्त नहीं आएगा आंसू 
प्याज के दोनों तरफ के सिरों को काटकर उसे माइक्रोवेव में रखें और करीब 30 सेकंड के लिए प्याज को माइक्रोवेव कर लें। ऐसा करने से प्याज में मौजूद गैस जिससे आंसू आते हैं भाप बनकर उड़ जाएगा और प्याज काटते वक्त आंसू भी नहीं आएंगे।
जूस निकालना होगा आसान 
संतरा या नींबू का जूस निकालने से पहले इन फलों को सिर्फ 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव कर लें। ऐसा करने से इन फलों की स्किन में मौजूद फाइबर ढीला हो जाएगा और आप इन फलों का जूस आसानी से निकाल पाएंगी। 
सब्जियों का छिलका उतारने में आसानी 
कई बार जड़ वाली सब्जियां जैसे चुकंदर या शकरकंद आदि का छिलका उतारना मुश्किल काम हो जाता है। ऐसे में माइक्रोवेव को लो पावर पर रखें और इन सब्जियों को 2 से 3 मिनट के लिए माइक्रोवेव कर दें। सब्जियां सॉफ्ट हो जाएंगी और उन्हें छीलना और काटना आसान हो जाएगा। ध्यान रखें कि इन गर्म सब्जियों को सावधानीपूर्वक हैंडल करें।


लखनऊ में दिनदहाड़े लूट, गोली मारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक गुटखा व्यापारी को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। गोली की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस आस-पास के लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।
गणेशगंज थाना नाका निवासी 45 वर्षीय राजीव मिश्रा पुत्र मुरारीलाल बाजारखाला के तिलक नगर में नवीन गुप्ता की सिरगेट की दुकान पर काम करते हैं। शनिवार राजीव मिश्रा अपनी स्कूटी से अमीनाबाद एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे ।


उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने राजीव मिश्रा को गोली मार दी, और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए । पुलिस ने बताया कि राजीव मिश्रा को एक गोली बाएं हाथ व एक गोली दाहिने पैर में लगी है। राजू मिश्रा को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि बैग में करीब 12 लाख रुपये थे। वहीं घटनास्थल पर एडीजी जोन लखनऊ एसएन सावत औए एसपी पश्चिम विकास चंद त्रिपाठी के साथ तमाम आला अधिकारी पहुंच वारदात स्थल का निरीक्षण करते हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।


सूचना के अधिकार को चाट रहा 'भ्रष्टाचार'

नई दिल्ली! जनसूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का गला घोंटने पर तुले हैं, जनसूचना अधिकारी और जनसूचना आयुक्त”जनसूचना आवेदकों में निराशा छाई”:-
जनसूचना का अधिकार अधिनियम 12अक्तूबर 2005ई0में लागू किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य रहा, भ्रष्टाचार को रोकना और आमजन की समस्याओं का सरलता से निदान करना।
लेकिन अफसोस इस बात का है कि वर्तमान समय में अधिकांश विभागीय जनसूचना अधिकारी लापरवाही और तानाशाही करते हुए मांगे गए किसी भी बिन्दु की सूचना नहीं देते हैं।
बल्कि मांगी गई सूचना के साथ जमा शुल्क पोस्टल आर्डर रूपये दस /नगद को भी मज़े से हड़प ले रहे हैं।
इन लोगों का ऐसा रवैया बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
इनके द्वारा न तो अधिनियम की धारा 6(1)का पालन किया जाता है न ही 6(3) का, बल्कि धारा 8जे का हवाला देकर हर बिन्दु की सूचना से बचने का घिनावना प्रयास किया जाता है


मज़े की बात यह है कि प्रथम अपीलीय अधिकारी भी अपनी महाभ्रषटतम शैली को अपनाते हुए, अधिनियम की धारा 19(1) का पालन न करते हुए कुछ भी निर्देश जनसूचना अधिकारी को देना उचित न समझते हुए , उन्हीं की गोद में जा बैठते हैं।
और इससे भी बड़ी और जटिल समस्या यह है कि धारा 19 के अन्तर्गत प्रस्तुत अपील ,समक्ष माननीय राज्य आयुक्त के द्वारा भी तारीख पर तारीख का खेल करते हुए जनसूचना के अधिकार को छीनने का पूरा प्रयास किया जाने लगा है, सबसे ज़्यादा खेदजनक बात यह है कि इस अधिनियम की खुलेआम उड़ती हुई धज्जियों को देखते हुए सरकार अपनी आंखें बंद क्यों की है ?


ऐसा रवैया देश,प्रदेश और जन हित के लिए हानिकर है।
जनसूचना अधिकारियों, अपीलीय अधिकारियों, जनसूचना आयुक्तों के द्वारा अधिनियम की धाराओं का खुलेआम उल्लंघन करते रहना, सरकार का भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का सपना अधूरा रह जाएगा।


राजनीति में लगता है दो नंबर का पैसा

जोधपुर। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि राजनीति में दो नंबर का पैसा लगता है। ऐसे में भ्रष्टचार कैसे कम हो सकता है, इस पर सभी को प्रयास करना चाहिए। वे जोधपुर में हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तब दलों को दो नंबर का पैसा मिलता रहेगा भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। उन्होनें राजनीति को दो नंबर का खेल तक बता दिया।
चंदे में लाए पारदर्शिता  गहलोत ने कहा कि आज बेहतरीन अवसर है, जब यहां देश के राष्‍ट्रपति, देश के मुख्य न्यायाधीश सहित सुप्रीम कोर्ट के बड़ी संख्या में न्यायाधीश सहित देश के कानून मंत्री यहां उपस्थित है। ऐसे में मेरा सभी से अनुरोध है कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता कैसे लाई जा सकती है इस पर विचार किया जाना चाहिये। गहलोत ने कहा कि वे 45 साल से राजनीति में है और अच्छी तरह से जानते है कि राजनीति की शुरुआत कैसे होती है। चुनाव की शुरुआत ही ब्लैकमनी से होती है। ऐसे में ब्लैक मनी लेकर चुनाव जीतने वालों से कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वे देश से भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों से आग्रह किया कि वे इस मामले में स्वप्रेरणा से एक अपील कर उसकी सुनवाई करें। इस मौके पर गहलोत ने कहा कि हाईकोर्ट के नए भवन के समीप ही राज्य सरकार लोअर कोर्ट के लिए जमीन देने को तैयार है।
वकील हड़ताल करना छोड़ें  सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वकीलों में बहुत एकता है और उनकी इस एकता को सलाम है, लेकिन यह कहना चाहूंगा कि वे हड़ताल करना छोड़ दे। बार-बार हड़ताल करने से वकीलों की बदनामी होती है। अपनी एकता अवश्य प्रदर्शित करो, लेकिन तरीके से। ताकि वकीलों का काम भी हो जाए। जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के वकील एक बैंच जयपुर में स्थापित करने के विरोध में चालीस साल से माह के अंतिम कार्य दिवस को हड़ताल कर रहे है। उन्हें इस हड़ताल को समाप्त करने के बारे में सोचना चाहिये, और नया कदम उठाया जाना चाहिए ताकि आमजन को न्याय में देरी ना हो।


नागरिकता विधेयक को नहीं करेंगे मंजूर

चंडीगढ़! पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया है! कैप्टन का कहना है कि नागरिकता संसोधन विधेयक भारत की लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है इसलिए वह इसका विरोध करते हैं! बता दें, वह शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर अपना यह विरोध जताया! कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नागरिकता संशोधन विधेयक और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन यानी एनआरसी (NRC) दोनों को ही गलत बताया! कैप्टन ने कहा कि पंजाब किसी हालत में नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूर नहीं करेगा, क्योंकि यह भी एनआरसी की तरह लोकतंत्र की भावना के विपरीत है! उन्होंने कहा कि पंजाब में इसे लागू नहीं किया जाएगा!


गौरतलब है कि पंजाब देश के सीमावर्ती राज्यों में शामिल है! भारत पाकिस्तान सीमा का एक लंबा हिस्सा पंजाब से लगता है और पाकिस्तान जाने का सबसे प्रमुख रास्ता भी पंजाब में ही है! कैप्टन अमरिंदर ने जहां एनआरसी और नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया वहीं उन्होंने पुलिस एनकाउंटर पर सीधा जवाब नहीं दिया! उनका कहना कि कानून के दायरे से बाहर जाकर पुलिस को कार्रवाई नहीं करनी चाहिए!


उन्होंने कहा, 'मैं कानून के दायरे से बाहर पुलिस कार्रवाई का विरोध करता हूं!' हालांकि दबे शब्दों में उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आत्मरक्षा में एनकाउंटर कर सकती है! उन्होंने कहा कि यदि पुलिस पर हमला होता है तो पुलिस को उसका जवाब देने का हक है! बता दें, हैदराबाद में दुष्कर्म के चार आरोपियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया, जिसके बाद से देश के कई मुख्यमंत्री और नेता पुलिस की इस कार्रवाई के समर्थन और विरोध में आ खड़े हुए हैं!


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...