अविनाश श्रीवास्तव
गाजियाबाद। खोड़ा थाना पुलिस ने नकली करेंसी का प्रयोग करके लोगों को ठगने वाले गैंग के दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये जालसाजों के पास आठ लाख चौरानवें हजार तीन सौ रूपए की नकली करेंसी भी बरामद की है। इस कार्रवाई के बारे में एएसपी केशव कुमार ने बताया खोड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ जालसाज नकली करेंसी खपाने खोड़ा आ रहे हैं। इस सूचना के मिलते ही पुलिस नवनीत विहार के पास चेकिंग करने लगी। एएसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफतार करके जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम जितेंद्र व सुशीम निवासी दिल्ली बताया। साथ ही यह भी बताया कि वो पिछले काफी समय से यह गोरखधंधा कर रहे थे। पकड़े गए अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र में नकली मनोरंजन बैंक के नोटों की गड्डी के ऊपर असली नोट लगाकर लोगों से धोखाधडी किया करते थे। एएसपी ने बताया कि जालसाज के पास से नोटों की जो गड्ड़ी मिली है उस गड्डी में पांच-पांच सौ के 99 नोट व दो-दो सौ के 199 नोट ऐसे मिले जिन पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा हुआ था। एएसपी ने बताया कि गड्डी के ऊपर व नीचे पांच-पांच सौ के असली नोट लगाये गये थे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जेल भेज दिया है।