नई दिल्ली! देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि 'पॉक्सो एक्ट' में सजायाफ्ता को माफी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे मामलों में 'दया याचिका' का प्रावधान खत्म हो। देश में बढ़ते हुए महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कानून में सख्त प्रावधान होना अति आवश्यक है! जिस को ध्यान में रखते हुए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानून को सख्त बनाने के उद्देश्य से पोक्सो एक्ट में परिवर्तन की बात कही है! यह बयान उस समय आया है जब गैंगरेप के 4 आरोपियों के भागने की कोशिश पर, पुलिस के द्वारा उनका एनकाउंटर कर दिया गया है! जिससे पूरे देश में उत्साह का माहौल बन गया है! जघन्य अपराध के लिए कठोर दंड का प्रावधान अति आवश्यक है! जिस को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति ने बयान जारी किया है!
चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भय-पुत्र'