शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

प्याज की माला पहन चुनाव नामांकन

रायपुर। प्रदेश भर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन भरने की आज आखरी तारीख है। इस दौरान नामांकन भरने पहुंचने वाले प्रत्याशियों के अलग-अलग नजारे देखने को मिले। कोई लाव-लश्कर के साथ पहुंचा तो कोई अकेले ही पर्चा दाखिल किया। इस बीच आज एक प्रत्याशी प्याज का मामला पहन कर पहुंचा। उसने कलेक्टोरेट में उपस्थित सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वार्ड नं 50 रानी दुर्गावती से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी शंकर लाल वरन दारी ने प्याज का माला पहन कर नामांकन दाखिल करने पहुंचा।


उसका यह नजारा देख सभी लोग उसे एकटक देखते रहे। इस बीच विधायक कुलदीप जुनेजा वहां पहुंचे और शंकर को प्याज की माला पहनने की वजह से एसपी से कहकर उन्हें 2 गार्डों की सुरक्षा दिलवाई। शंकर लाल वरन दारी 18वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं।ज्ञात हो कि इन दिनों प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं। प्याज 100 रुपये किलो बिक रहा है।


नेटबॉल को छोड़ एक्ट्रेस बन गई प्राची

मुंबई। इंडियन बास्केटबॉल स्टार और इंडियन नेटबॉल की पूर्व कैप्टन प्राची तेहलान ने अब खेल को अलविदा कह दिया है और वह ऐक्ट्रेस बन गई हैं। प्राची की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश प्राची तेहलान ने साल 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडियन नेटबॉल टीम की कैप्टन रही थीं। प्राची ने अपने स्पोर्ट्स करियर में कई मेडल और चैंपियनशिप्स जीती हैं।


इनमें 54वें नैशनल गेम्स में गोल्ड मेडल और 2011 के साउथ एशियन बीच गेम्स में सिल्वर मेडल शामिल हैं। प्राची तेहलान ने स्पॉन्सरशिप नहीं मिलने और भारतीय महिला खिलाडिय़ों को कम मिलने वाले मौकों को देखते हुए अपने उभरते हुए स्पोर्ट्स करियर पर ब्रेक लगा दिया। प्राची ने गेम्स छोड़कर ऐक्टिंग में हाथ आजमाया। उन्होंने अपना ऐक्टिंग करियर टीवी सीरियल दिया और बाती हम से किया। इसके बाद प्राची को टीवी सीरियल इक्यावन में लीड रोल मिला। प्राची ने अर्जन औऱ बेलासर जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। प्राची अब मलयालम पीरियड ड्रामा फिल्म ममंगम में सुपरस्टार ममूटी के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।


दबंग 3 से डेब्यू कर रही है सई

मुंबई। ऐक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई सलमान खान स्टारर दबंग 3 से बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों में सलमान और सई की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया और फैन्स को अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है। सई भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। क्या आप जानते हैं कि जब सई को सलमान के साथ दबंग 3 ऑफर हुई तो उनका क्या रिऐक्शन था? सई ने बताया कि वह खुशी के मारे शीशे के सामने उछलने लगीं और फिल्म के पहले पार्ट के गाने हुड़ हुड़ दबंग पर डांस करने लगीं। उन्हें खुशी से नाचते देख उनके भाई ने उनसे वजह पूछी तो वह भी जानकर खुश हुआ।
सई इस बात से भी काफी खुश हैं कि फैन्स को सलमान के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लग रही है। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर उन्हें फैन्स के मेसेज और विडियो मिलते रहते हैं जिनमें सब उनकी और सलमान की केमिस्ट्री की तारीफ करते हैं। दबंग 3 के जरिए साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी बॉलिवुड में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में वह विलन के रोल में दिखेंगे। वहीं फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, महेश मांजरेकर और अन्य कलाकार भी होंगे। यह 20 दिसंबर को रिलीज होगी।


एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

घर में घुसकर जानलेवा हमला बोलने का लगाया आरोप,दो सगे भाईयों सहित तीन को किया नामजद एस पी देहात से लगाई मदद की गुहार
सहारनपुर। गंगोह मौहल्ला गुलाम-औलिया निवासी एक व्यक्ति ने घर में घुसकर जानलेवा हमला बोलने का आरोप लगाते हुए। दो सगे भाईयों सहित तीन को नामजद करते हुए, कोतवाली गंगोह में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने के कारण पीड़ित ने एसपी देहात विद्यासागर मिश्र से मिलकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। दी गई तहरीर में मौहल्ला गुलामऔलिया निवासी महफूज पुत्र रशीद अहमद ने कहा है कि उसके मौहल्ले के ही दो सगे भाई अपने अम्बहेटा निवासी रिश्तेदार के साथ जबरन उसके घर में घुस आये और बीस हजार रुपये मारने की बात कहकर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए लाठी डंडों से मारपीट शुरु कर दी। जिससे वह बुरी तरह     घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर पडौसियों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। कोतवाली में मेडिकल रिपोर्ट के साथ तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। कोतवाली प्रभारी ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट:अंकुर गर्ग/इंतज़ार शाह


हरियाणा सरकार का यू-टर्न, चलेगी कक्षाएं

राणा ओबरॉय 


चंडीगढ़। हरियाणा के 8500 निजी स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षाओं को बंद करने के अपने आदेश पर यू-टर्न ले लिया है। गुरुवार को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन मौलिक शिक्षा की ओर से पत्र जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि इन कक्षाओं को बंद करने का निर्णय निदेशालय ने नहीं लिया है और न ही कोई योजना विचाराधीन है। जबकि, 22 नवंबर को मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से अवैध रूप से चलाई जा रही कक्षाओं को बंद कराने के निर्देश दिए गए थे।


डीएम ने की अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों की बैठक

शामली। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि पराली जलाने पर रोक लगाने की जिम्मेदारी सिर्फ किसान की नहीं है। बल्कि इसे रोकने के लिए ग्राम प्रधान से लेकर स्थानीय अधिकारी भी बराबर के जिम्मेदार होंगे। शासन के निर्देश हैं कि यदि किसी गांव में किसान पराली जलाता है तो किसान के साथ ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार शाम करीब चार बजे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह खंड विकास कार्यालय में चल रही ग्राम प्रधानों के साथ बीडीओ की बैठक में पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के साफ निर्देश हैं कि पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। बताया कि अब पराली पर रोक लगाने के लिए शासन ने किसान के साथ ग्राम प्रधान से लेकर स्थानीय अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि लोग कोल्हू में ईंधन के स्थान पर चमड़े के जूते चप्पल आदि जलाते हैं, जो प्रतिब‌ंधित हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है कि वह अपने गांव का ध्यान रखे और यदि कोई कोल्हू संचालक जूते चप्पल का इस्तेमाल करता है तो तुरंत मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत करें। बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ कांति प्रसाद को निर्देश दिए कि शून्य से पांच साल के बच्चों का शत प्रतिशत ‌टीकाकरण कराया जाए। बताया कि प्रत्येक गांव में टीकाकरण करने से करीब चार दिन पहले ग्राम प्रधान व नगर पंचायत में सभासदों को सूचना दी। ताकि वह अपने क्षेत्र के लोगों को पूर्व में ही सूचित कर सके। इसी आदत से शत प्रतिशत टीकाकरण सफल होगा। गौशालाओं में बंटेंगे कोटेदारों के बोरे सर्दियों के दिनों में गौशालाओं में रह रहे गोवंश की देखभाल को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिए है कि कोटेदारों से खाली बोरे लेकर उन्हें गौशालाओं को वितरित किए जाएंगेे। जिससे कि वह लोग गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए उनका इस्तेमाल कर सके। बताया कि जल्द ही इस संबंध में सभी कोटेदारों को निर्देश जारी किए जाएंगे। इस मौके पर सभी ग्राम प्रधान और ब्लॉक के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।


मुरझाई मुस्कान के साथ एसपी की विदाई

कानपुर। एसपी साउथ रवीना त्यागी को इस तरह विदाई दी गयी मानों किसी दुल्हन की विदाई की जा रही हो। जिसमें लोगों की आँखों आंसू भी झलक रहे थे, तो चेहरे में मुरझाई सी मुस्कान भी रही थी। वहीँ ढोल बाजों की गूंज ने समा बाँध रथा था। जिसके बीच फूलों से सजी हुई कार में बैठी एसपी साऊथ रवीना त्यागी भी आँखों में आंसू भरें विदा हो चली थी। रवीना त्यागी का पद से तबादला करते हुए सीबीसीआईडी के अधीक्षक पद पर तैनात कर दिया गया है।


शासन के आदेशानुसार एसपी साऊथ ने अपना पदभार छोड़ते हुए विदाई कर ली जिसके चलते जैसे ही रवीना अपना कार्यालय छोड़ने जा रहीं थी तभी कानपुर साऊथ सिटी के सभी थानेदारों समेत क्षेत्राधिकारी व अधिकतर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुँच गए और ढोल बाजों के साथ अपने अधिकारी को सलामी दी। सलामी जो नजारा था वह काफी दिलचस्प था। क्योंकि कुछ थानेदारों ने रवीना त्यागी के सामने भावकुता जताई, तो वह खुद मायूस सी हो गयी। जिसका मुख्य कारण एसपी रवीना त्यागी का कार्य करने का वह तरिका, जिसमें वह अपनी जिम्मेदारी को निष्ठापूर्ण तरीके से निभाते हुए, एक परिवार की तरह संजोय कर रखती थी।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...