मुंबई।एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मां ने नवजात बच्ची को बिल्डिंग की 17वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। यह घटना गुरुवार शाम की है।
मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मां ने नवजात बच्ची को बिल्डिंग की 17वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. यह घटना गुरुवार शाम की है। यह घटना 5 दिसंबर की शाम तब सामने आई जब नवजात बच्ची मुंबई के कांदिवली में जयभारत सोसाइटी की एसआरए बिल्डिंग के परिसर में मृत पाई गई।
बाथरूम की खिड़की से बच्ची को फेंका
नवजात बच्ची शाम करीब 5 बजे बिल्डिंग परिसर में पड़ी मिली। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि मां ने गुरुवार दोपहर अपने फ्लैट के बाथरूम में बच्ची को जन्म दिया था और जन्म देने के बाद नवजात बच्ची को कथित तौर पर खिड़की से फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि महिला ने नवजात बच्ची को इसलिए फेंक दिया, क्योंकि उसका पिता महिला की कोई देखभाल नहीं कर रहा था, इस कारण महिला ने बच्ची को फेंक कर मार डाला। कांदिवाली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अभी हमलोग महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकते, क्योंक अभी उसके और पति के बयान को दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा अभी आस-पड़ोस के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।