शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 07, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-123 (साल-01)
2. शनिवार, दिसंबर 07, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:50,सूर्यास्त 05:46
5. न्‍यूनतम तापमान -9 डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना ।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित



गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

बहन को इंसाफ के लिए युवक पहुंचा कोतवाली

एसएल कश्यप। 
सहारनपुर! बहन को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर शामली का एक युवक परिजनों संग पुलिस लाइन पहुंचा। पुलिस लाइन में शामली निवासी मानसिंह ने बताया कि उसके बहन की शादी 10 वर्ष पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र की राधा विहार में हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने जान से मारने की नियत से उसे नशीली गोलियां खिलाकर रेल पटरी पर रख दिया, जिससे उसके दोनों पैर कट गये। मानसिंह ने कहा कि ससुराल वाले उसकी बहन को रख भी नहीं रहे हैं। उसने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


गौरक्षण के लिए दीया अधिकारी को ज्ञापन

हल्द्वानी! एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य रितिक साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से हल्द्वानी शहर की सड़कों में घूम-घूम कर शहर के चौराहों में जीवन यापन करने को मजबूर गायों के लिए तत्काल गौशाला बनाने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने नगर-निगम नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया को ज्ञापन दिया!
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्षष लोकेश कुमार साहू ने संयुक्त रूप से कहा की हल्द्वानी शहर में गौशाला ना होने के कारण से गायों को पिछले कई वर्षों से सड़कों में घूम-घूम कर शहर के चौराहों में अपना जीवन गुजर बसर करने के लिए मजबूर हो गई हैं! जिस कारण से शहर की यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से कभी कभी सुचारू नहीं हो पाती है! जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और यातायात बाधित होने से कई गाय वाहनों की चपेट में आ जाती हैं! जिससे गायों कि मौत का खतरा लगातार बना रहता है! इसके बावजूद भी नगर निगम की तरफ से आज तक गौशाला बनाने की कोई पहल नहीं की गई! जबकि वैज्ञानिक कहते हैं कि गाय के गोबर में विटामिन बी 12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है! यह रेडियोधर्मिता को भी सोख लेता है आम मान्यता है कि गाय के गोबर के कंडे से धुआं करने पर कीटाणु मच्छर आदि कीटाणु भाग जाते हैं और दुर्गंध भी नष्ट हो जाती है! गौमूत्र और गोबर फसलों के लिए बहुत उपयोगी कीटनाशक सिद्ध हुऐं हैं! कीटनाशक के रूप में गोबर और गौमूत्र के इस्तेमाल के लिए अनुसंधान केंद्र भी खोले जा सकते हैं! क्योंकि इनमें रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभावों के बिना खेती के हर उत्पादन बढ़ाने की अपार क्षमता है और गाय का गोबर इस्तेमाल करने से भूमि की उर्वरता बनी रहती है! वहीं दूसरी ओर पैदा की जा रही सब्जी फल या अनाज की फसल की गुणवत्ता भी बनी रहती है जुताई करते समय गिरने वाले गोबर और गौमूत्र से भूमि में स्वतः खाद डलती जाती है प्रकृति के 99% कीट प्रणाली के लिए लाभदायक हैं एक गाय के गोबर से 7 एकड़ भूमि को खाद और मूत्र से 100 एकड़ भूमि की फसल को कीटों से बचा सकता है! केवल 40 करोड़ गौवंश के गोबर व मूत्र से भारत में 84 लाख एकड़ भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकता है और गौमूत्र व गोबर चर्म रोग सहित सैकड़ों रोगों में बचाने में महत्वपूर्ण उपयोग किया जाता है! इसके बावजूद दुर्भाग्य से शहरों में जिस तरह पॉलिथिन का उपयोग कर उसे फेंक दिया जाता है! जिसे खाकर गायों की असमय मौत हो रही है, इस दिशा में सभी को गंभीरता से विचार करना चाहिए! ताकि हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था के प्रतीक गोवंश को बचाया जा सके क्योंकि गौ माता का मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व है! गौ माता हमेशा से शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है! इसलिए सर्वगुण संपन्न गौ माता के लिए रहने एवं खाने पीने का स्थान गौशाला सुनिश्चित कराना बहुत जरूरी है और यह सरकार व नगर निगम की नैतिक जिम्मेदारी! 
इस दौरान मेयर को ज्ञापन देने में संस्था महिला अध्यक्ष नम्रता सिंह, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार लक्ष्मी हालदार, पूनम सरकार, लक्ष्मी वार्ष्णेय, कोमल गुप्ता, गोविन्द मिस्त्री अभिषेक साहू, राकेश बैरागी, सुशील राय, सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित है!


मैं यूपी का निदेशक हूं, इंडिया का नहीं

इटावा! प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बुधवार को इटावा में कानपुर व आगरा मंडल के एसएसपी-एसपी के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद प्रेसवार्ता की। लेकिन इस दौरान दुष्कर्म मामलों को लेकर मीडिया के सवालों पर डीजीपी ओपी सिंह नाराज हो उठे। बेरुखी भरे लहजे में डीजीपी ने कहा- मैं उत्तर प्रदेश का डीजीपी हूं, इंडिया का नहीं। हमारे यहां 28 फीसदी दुष्कर्म की घटनाओं में कमी आई है।


डीजीपी से पत्रकारों ने मिर्जापुर, मैनपुरी व अन्य जिलों में हाल ही में सामने आए दुष्कर्म मामलों के बारें में सवाल पूछा था। हालांकि, डीजीपी ने स्वीकार किया कि, मैनपुरी की घटना में प्रशासन से चूक हुई है। इसी के चलते मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय व एसएसपी अजय शंकर राय को वहां से हटाया गया है। कहा- मैनपुरी में जवाहर नवोदय की छात्रा की मौत प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में टीम जांच कर रही है। कहा- जल्द जांच पूरी हो जाएगी, लेकिन कब पूरी होगी, इसकी तय सीमा बताने से इंकार कर दिया। डीजीपी ने कहा- मैनपुरी मामले की जांच करने वाली एसआइटी को पूरी छूट दी गई है कि वो निष्पक्षता से जांच करके रिपोर्ट दे। दोषियों को सजा दिलाएंगे। आईजी आगरा पूरे मामले की समीक्षा कर चुके हैं। इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि, पीड़ित परिजनों की सुनवाई शुरू से नहीं हुई? इस सवाल को टालते हुए डीजीपी ने कहा- अब मैनपुरी मामले पर कोई सवाल न पूछिए और प्रेसवार्ता से चले गए। हल्ला बोल को यूपी, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश के सभी जिलो में संवाददाताओं की आवश्यकता है। जो निशुल्क रूप से हमें सहयोग कर सके। संवाददाता इसके अलावा पुलिस, मीडिया, राजनीति से संबंधित कोई खबर प्रकाशित करवाना चाहते हैं! तो भी आप इस नंबर पर खबर भेज सकते हैं।


रानू मंडल ने अपनायी लता की जीवनशैली

नई दिल्ली! सोशल मीडिया, आज के वक्त में मशहूर होने का सबसे आसान और पॉपुलर जरिया बन गया है! दरअसल, वैसे तो हमने कई बार ऐसे वायरल वीडियो देखे हैं! लेकिन इसका सबसे बड़ा उदाहरण रानू मंडल है! पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर के 'एक प्यार का नगमा है!” गाने का उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था और इसके बाद वह स्टार बन गईं!


रानू मंडल के वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिसके बाद अब एक 2 साल की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है! इस वीडियो में यह बच्ची लता मंगेशकर के बेहद मशहूर गाने ”लग जा गले…” गाते हुए नजर आ रही है! इस बच्ची का नाम प्रज्ञा मेधा बताया जा रहा है! और वह इस गाने को बहुत ही मधुर आवाज में और काफी अच्छे सुरों में गाते हुए नजर आ रही हैं! आपको बता दें, यह गाना 1964 में रिलीज हुई फिल्म ”वो कौन थी” का है! इस बच्ची का यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है! यहां तक कि सिंगर सितारा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है! सोशल मीडिया पर लोग प्रज्ञा के इस गाने से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं! सोशल मीडिया पर यह वीडियो पिछले कुछ महीनों से शेयर हो रहा है!


कचरा प्रबंधन में पुलिस ने झोंकी ताकत

बिकाऊ की आड़ मे जल रहा था ई-कचरा। 
मुरादाबाद! तीन थानों की पुलिस ने छापेमारी करके चार को किया गिरफ्तार, 20 बोरा ई कचरा ज़ब्त किया। 
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद के निदेशन मे थाना भोजपुर क्षेत्र मे ताजपुर माफ़ी गाँव मे तीन थानों की फ़ोर्स ने एक मकान पर छापेमारी की। इस मकान पर बिकाऊ है को बोड लगा हुआ था। मकान के अंदर ई-कचरा की चार भट्टी धधकती मिली। पुलिस टीम ने मौक़े से चार लोगों को गिरफ़्तार कर 20 बोरा ई कचरा भी बरामद किया है। 
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया थाना भोजपुर क्षेत्र में ताजपुर माफ़ी गाँव में एक घर में ई कचरा की भट्टी जलने की सूचना मिली। कटघर मुगलपुरा व भोजपुर थाने की टीम गठित की। इसके बाद पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी की। संदिग्ध स्थल पर मकान बिकाऊ है लिखा बोड चस्पाँ मिला। 
आरोपितों की पहचान बबलू अहमद इमरान निवासी जामा मस्जिद गली नंबर दो वारसी नगर मुगलपुरा मुहम्मद सालिम हसन निवासी गुड़िया बाग़ नवाबपुरा थाना नागफनी व कार्तिक कश्यप निवासी मानपुर नारायणपुर हनुमान मंदिर के सामने मझोला के रूप में हुई। मकान सीज करते हुए पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया।


प्राथमिकता में नारी सुरक्षा एवं ड्रग्स फ्री हिमाचल

शिमला। एनएसयूआई की राज्य कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शिमला के राजीव भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने की। एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान ने जानकारी दी कि जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में कॉलेजों व जिलों की कार्यकारिणियों के लिए ट्रेनिंग कैंप व वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनएसयूआई प्रदेश में स्कूल व कॉलेज स्तर पर नशे के खिलाफ 'ड्रग फ्री हिमाचल' व महिलाओं के प्रति देश में बढ़ रहे हिंसा व शोषण के खिलाफ 'नारी सुरक्षा' नामक दो विशेष कैंपेन प्रोग्राम भी लांच करने जा रही है।


इस बैठक में देशभर के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 10 दिसंबर को दिल्ली (Delhi) में होने वाली “छात्र आक्रोश रैली” को लेकर विशेष चर्चा की। ये आक्रोश रैली दिल्ली मंडी हाउस से लेकर संसद भवन तक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की अध्यक्षता में निकली जाएगी। स्कूल-कॉलेजों में बढ़ती फीस, निरंतर बढ़ती बेरोज़गारी, शिक्षा के निजीकरण व व्यापारीकरण के विरुद्ध देशभर के हजारों छात्र-छात्राएं संसद का घेराव करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता इस आक्रोश रैली में भाग लेने दिल्ली जाएंगे। इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य छात्र संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने हमीरपुर के जिलाध्यक्ष टोनी ठाकुर को पिछले चार महीनों में छात्र हितों में किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित भी किया।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...