गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

'वित्त मंत्री' के बयान पर बिफरा 'विपक्ष'

नई दिल्ली। देश में आए दिन बढ़ रहे प्याज के दाम ने आम जनता को परेशान कर रखा है। प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से आम आदमी के किचन का बजट भी बिगड़ गया है। वहीं देश की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मसले पर संसद में सवाल उठाने के बाद कहा कि वह इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हैं! और ऐसे परिवार से आती हैं जहां प्याज-लहुसन का ज्यादा मतलब नहीं है। जिसके बाद से उनके इस बयान को लेकर विपक्ष द्वारा उनकी आलोचना कि जा रही है।


अब एक नई बात सामने आई है कि अगर आप बहुत ज़्यादा प्याज़ इकट्ठा खरीद लेते हैं! तो आपको आयकर नोटिस मिल सकता है। दरअसल कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने राज्य में प्याज़ का दाम 180/किलोग्राम पहुंचने पर करारा कटाक्ष करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि आज प्याज़ की कीमतें इतनी अधिक हैं कि अगर आप बहुत ज़्यादा प्याज़ इकट्ठा खरीद लेते हैं! तो आपको आयकर नोटिस मिल सकता है। वहीं कवि कुमार विश्वास ने निर्मला के प्याज वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए गुरुवार को ट्वीट किया, 'मैं ऐसे परिवार से हूं जहां पेट्रोल नहीं पिया जाता इसलिए पेट्रोल के दाम बढ़ने से मुझे कोई परेशानी नहीं है!


अवैध नाथ खेल प्रतियोगिता का किया समापन

गोरखपुर। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज अखिल भारतीय प्राइज मनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश व आर्मी रेट के बीच खेला गया! आर्मी रेड ने उत्तर प्रदेश को 26 के मुकाबले 43 अंक से हराया और महंत अवेद्यनाथ द्वितीय अखिल भारतीय प्राइज मनी प्रतियोगिता पर कब्जा किया! पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।


इस मौके पर खेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण पंचायती राज उपेंद्र तिवारी, खेल निदेशक आरपी सिंह, आनंद किशोर पांडे कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ एवं महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ राजेश सिंह उत्तर प्रदेश कबड्डी धीरज सिंह हरीश उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष हाकी संघ पुष्पदंत जैन, उत्तर प्रदेश महिला आयोग उपाध्यक्ष चौधरी पूर्व महापौर सत्या पांडय, विधायक बांसगांव विमलेश पासवान विधायक, नगर विधायक डॉ राधामोहन अग्रवाल ,गोरखपुर ग्रामीण विपिन सिंह विधायक, पिपराईच महेंद्र पाल सिंह विधायक कैम्पियरगंज, फतेह बहादुर सिंह विधायक चौरीचौरा, संगीता यादव विधायक सहजनवा, शीतल पांडेय क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, युवा कल्याण उपाध्यक्ष, विभ्राट चंद्र कौशिक, चंद्र विजय सिंह, भारतीय कुश्ती कोच दिनेश सिंह, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष कुश्ती संघ अरुणेश शाही मंडलायुक्त जयंत, नालिर्कर एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडेय सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व अधिकारीगण मौजूद रहे! कार्यक्रम का संचालन अर्चना सतीश ने किया।


किसानों की समस्याओं को लेकर निकाला जुलूस

शिवम शुक्ला 


चित्रकूट! जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेसियों ने प्रदेश आवाहन पर तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यालय में प्रदर्शन कर राज्यपाल संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा है। गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में कहा कि गन्ना किसानों की बकाया धनराशि तत्काल देकर समर्थन मूल्य बढ़ाया जाये। पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमें वापस लें। किसानों को जरिए नोटिस मुकदमा दर्ज करने के पूर्व सूचित करें। पराली की सरकारी खरीद हो। अन्ना पशुओं के लिए समुचित प्रबंध कराकर सक्षम अधिकारी निरीक्षण करें। जिससे किसानों की फसलें बच सके। इस मौके पर माताबदल, अवधेश करवरिया, नीरू गुप्ता, अजय सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मुरारीलाल आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।


भाजपा सरकार अपने ही मुद्दों पर हुई असफल

प्रयागराज! नेता कांग्रेस विधानमंडल दल आराधना मिश्रा का बयान,उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाए जाने पर योगी सरकार पर बोला हमला,कहा उन्नाव पार्ट टू के लिए योगी सरकार जिम्मेदार,कानून व्यवस्था और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर आई थी बीजेपी सरकार, हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार में अपराधियों को मिल रहा है संरक्षण, यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त,


भाजपा के डीएनए में ही है महिलाओं का विरोध,
भाजपा सरकार में घोटाले भी लगातार आ रहे सामने,
प्याज की बढ़ी कीमतों पर केंद्र की नीतियों को ठहराया जिम्मेदार, जमाखोरों पर कार्रवाई की मांग की,
ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का नहीं है कोई हक,प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की,
सीएम योगी आदित्यनाथ का भी मांगा इस्तीफा।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


अनियंत्रित ईट लधे डंपर ने ली किशोरी की जान

अनियंत्रित ईंट लदे डम्फर की टक्कर से किशोरी की मौत


प्रयागराज! इलाकाई थाना क्षेत्र के पौसिया चौहान गांव के सामने अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से चौदह वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौसिया दूबे निवासी अनिल पटेल की चौदह वर्षीय बेटी आरती पटेल दोपहर में साइकिल से मेजारोड मंडी सब्जी लेने गई थी, जहां से वह सब्जी लेकर घर वापस जा रही थी। पौसिया चौहान (आरा मशीन) पटेल मार्केट के समीप पहुंची थी कि वह ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मेजा-मेजारोड मार्ग पर चक्काजाम करने का प्रयास किया। सूचना पर इलाकाई पुलिस चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह ने पहुंच शान्ति कायम की। फिलहाल ग्रामीणों ने दुर्घटना कर भाग रही ट्रक का नंबर नोट कर लिया है।
रिपोर्ट-बृजेश केशरवानी


ढाई साल बाद भी सरकार वायदों में फेल

उत्तर प्रदेश सरकार के ढाई साल बीतने पर भी सड़कों को गडढ़ा मुक्त नहीं किया गया


प्रयागराज! समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने योगी सरकार के ढाई वर्ष बीतने पर भी शहर की सड़कों की दूरदशा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की योगी सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।सड़को को गडढा मुक्त करने की बात कही गई थी, लेकिन घूम फिर के सारा फोकस सिविल लाईन्स और दूसरे पॉश ईलाक़ों जो पहले से ही ठीक हैं! उनहें दूबारा बनाने की कवायद की जा रही है जबकि पुराने इलाक़ों मे शुमार अतरसुईया,बहादुरगंज,लोकनाथ,कोठापार्चा,मुठ्ठीगंज,दरियाबाद,करैली,रसूलपुर,अटाला,रानी मण्डी,बैदन टोला,समदाबाद,बख्शी बाज़ार,नूरउल्लाह रोड,रौशन बाग़,दायरा शाह अजमल,नखास कोहना,सब्ज़ी मण्डी,बरनतला,पत्थर गली,शाहगंज,गाड़ीवान टोला,अकबरपुर,कटरा आदि क्षेत्रों की सड़के अभी भी क्षतिग्रस्त हैं।गलियों की इतनी बुरी हालत है के राह चलना मुशकिल है।लेकिन सरकारी धन की बन्दर बाँट के चलते कोई इस ओर झाँकने तक नहीं आता। वहीं सिविल लाईन्स जो पहले से चमक दमक रहा है उसे बार बार बना कर धन की बरबादी और लूट मचाई जा रही है।पुराने शहर के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।निर्वतमान नगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की इस सरकार में जहाँ अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं वहीं आम जन भय और आतंक के साए में जी रहा है।आए दिन बहु बेटियों की इज़्ज़त तार तार हो रही है ।उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश हो गया है आए दिन अखबार हत्या और बलात्कार व लूट की घटना को मोटी मोटी सुर्खियों में बयान कर रहे हैं लेकिन सरकार ने सभी तरफ से आँख मूंद ली है।महंगाई, बिजली,पेय जल,ग्रहकर और दूसरी मूलभूत चीज़ो के बढ़ते दाम और बेरोज़गारी से जहाँ नौजवान गलत राह पर चल पड़े हैं वहीं महिलाओं का बजट महंगाई के कारण बिगड़ गया है।
महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने ढाई वर्ष की योगी सरकार पर पुराने इलाक़ों के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा की जनता की अपेक्षा के विपरीत कार्य हो रहा है।सम्बन्धित विभाग और डेवलप्मेन्ट कमेटी के लोग प्रयागराज को सुन्दर बनाने के चक्कर में पुराने इलाकों को भूल गए हैं या फिर बनी बनाई सड़कों को दोबारा बनाने में बड़ा खेल करने के इरादे से कार्य को सम्पादित कर धन उगाही मे शामिल हैं।सड़को व गलियों की दूर्दशा के साथ साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण जगहाँ जगहाँ कूड़ा करकट के साथ नालियों व नाले के पानी के बीच से लोगों को हो कर गुज़रना पड़ रहा है।सिविल लाईन्स स्थित कैम्प कार्यालय पर समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारीयों ने बैठक कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।बैठक में मो०इसराइल,मशहद अली खाँ,महेन्द्र निषाद,इसरार अन्जुम,महावीर यादव,योगेश चन्द्र यादव,सै०मो०अस्करी, बृजेश केसरवानी, रवि प्रधान,सबीहा मोहानी,मन्जू यादव,नमिता दास,शबीह हसन,मो०ज़ैद,किताब अली,औन ज़ैदी,आबिद  खान,यथांश केसरवानी,रुपनाथ यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


सहायक संवादाता-इफ्तेखार हुसैन


अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की सख्त कार्रवाई

प्रयागराज! अतिक्रमण अभियान जान सेन गंज से पुराना बजाजा पट्टी रानी मंडी बहादुरगंज कोठा परचा जीवन ज्योति होते हुए चंद्रलोक चौराहे तक चलाया गया!
ट्रैफिक पुलिस प्रयागराज, सीओ श्री रत्नेश सिंह के साथ प्रभारी कोतवाली, अतरसुइया और थाना प्रभारी मुट्ठीगंज के साथ नगर निगम का संयुक्त अभियान चलाया गया!
जो रूट वन- वे किया गया है उस रूट का अतिक्रमण हटाया गया! ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सड़कों पर अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए, अनियमित पार्क वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई!
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...