गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

तटरक्षक बल को अब अधिक ताकत

नई दिल्ली। भारत के समुद्री सीमा की सुरक्षा में तैनात तटरक्षक बल को अब और अधिक कानूनी ताकत मिल गई है। रक्षा मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार तटरक्षक बल के जवान अब भारत के समुद्री क्षेत्र में अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकते हैं। तटरक्षक बल के जवान किसी भी पोत पर सवार हो सकते हैं या उसे रोक सकते हैं। इसके अलावा ये भारतीय जलक्षेत्र से गुजर रहे किसी भी जहाज की तलाशी भी ले सकते हैं। तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले सीमा शुल्क कानून और एनडीपीएस कानून के तहत पोतों में सवार होने और उन्हें रोकने का अधिकार समुद्री सुरक्षा एजेंसी के पास था लेकिन सरकार के दो दिसंबर को जारी नए आदेश के तहत वह तटरक्षक कानून के तहत भी ये गतिविधियां कर सकता है।


400 शिवसैनिकों ने छोड़ी शिवसेना, बगावत

मुंबई! महाराष्ट्र का सियासी घमासान अभी पूरी तरह थमा भी नहीं कि शिवसेना में बगावत शुरू हो गई है। मुंबई के धारावी में लगभग 400 शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इतने शिवसैनिकों के एक साथ पार्टी छोड़ देना शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 


बीजेपी में शामिल होने वाले यह कार्यकर्ता महाराष्ट्र में बनी महाविकास अघाड़ी की सरकार से नाराज हैं। उनका आरोप है कि शिवसेना ने हिंदू विरोधी और भ्रष्ट दलों के साथ हाथ मिला लिया है। शिवसेना के पूर्व कार्यकर्ता रमेश नाडार ने बताया कि हम सब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने शिवसेना पर सिर्फ सरकार बनाने के लिए महाविकास आघाड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया है। 
नाडार ने कहा कि पिछले सात साल से वे एनसीपी और कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे थे। चुनाव के दौरान उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगे थे लेकिन अब वे उनसे कैसे चेहरा मिला पाएंगे जिनसे उन्होंने ईमानदार सरकार बनाने के लिए वोट मांगे थे। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनायी है। तीन दलों सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सहमति दी जिसके बाद मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हुआ।


झारखंड विधानसभा मे लगी आग,कारण अज्ञात

रांची। झारखंड के नये विधानसभा भवन में बुधवार की देर शाम भीषण आग लग गयी। आग भवन की दूसरी मंजिल पर लगी है। आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू करने के लिए काफी मशक्कत कर रही हैं। एसएसपी अनीष गुप्ता ने बताया कि नये विधानसभा भवन के दूसरे तल्ले पर आग लगी है। शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका है। वैसे अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल उस पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही उस पर काबू पा लिया जायेगा।


उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य के गठन के 19 साल बाद इसे अपना नया विधानसभा भवन मिला है। इस तीन मंजिला इमारत का निर्माण 465 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। तीन माह पहले 12 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था। राज्य में 14 वर्ष तक राजनीतिक अस्थिरता रहने के कारण झारखंड को अपना नया विधानसभा भवन नहीं मिल पाया था। नए विधानसभा भवन के निर्माण को लेकर बाधाएं और चुनौतियां थीं परंतु वर्तमान सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए सारी बाधाओं और चुनौतियों को स्वीकार कर राज्य की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा के निर्माण का रास्ता साफ किया था और झारखंड का नया विधानसभा भवन बनकर तैयार हुआ था।


देश का पहला पेपरलेस विधानसभा
39 एकड़ में 465 करोड़ की लागत से रांची के कूटे में देश का पहला पेपरलेस विधानसभा भवन बनकर तैयार हुआ है। 220 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने भवन पर 37 मीटर ऊंचा गुम्बद और झारखंड की कला संस्कृति की झलक खुद में समेटे हुए है। मुख्य गुम्बद पर आदिवासी समुदाय की मूल अवधारणा जल, जंगल और जमीन को स्थानीय सोहराय चित्रकारी से प्रदर्शित किया गया है। दो भागों में 162 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 22 मंत्री कक्ष, 17 विधानसभा समिति कक्ष, मुख्य सचेतक, विधानसभा के पदाधिकारियों, कर्मचारियों के लिए माकूल प्रबंध किए गए हैं।


उन्नाव में बक्सर 'रेप' घटना की पुनरावृति

उन्नाव! बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को गुरुवार अल सुबह छह युवकों ने पेट्रोल डालकर जला दिया। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पीड़िता की हालत गंभीर देख कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया है। 
पीड़िता ने बयान दिया है कि गुरुवार भोर पहर चार बजे वह रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन जा रही थी। गौरा मोड़ पर गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर शुभम, शिवम, उमेश ने घेर लिया और सिर पर डंडे से और गले पर चाकू से वार किया। वह चक्कर आने से गिरी  तो पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शोर मचाने पर भीड़ को आता देख वह भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि पूर्व में आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर डीएम देवेंद्र पांडे, एसपी विक्रांत वीर समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पीड़िता की हालत गंभीर देख कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया है। 


बताया जा रहा है कि हमलावरों में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा गया है।


5 दिसंबर सीजन का सबसे ठंडा दिन

नई दिल्ली! देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी है! राजधानी दिल्ली में आज (5 दिसंबर) सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा! दिल्ली में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे लुढक गया! सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया! विजिबिलिटी 1200 मीटर रही! उधर, वायु गुणवत्ता की बात करें तो दिल्ली की हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है!


दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के स्तर को पार कर गया है! आज सुबह दिल्ली का एक्यूआई 307 दर्ज किया गया! स्काईमेट ने लोगों से मॉर्निंग वॉक और घर के बाहर फिजिकल एक्टिविट न करने के लिए कहा है! चांदनी चौक, दिल्ली विश्वविद्यालय और नोएडा जैसे कुछ प्रमुख स्थानों में वायु की गुणवत्ता 'खराब' से लेकर 'बहुत खराब' श्रेणी में है! प्रदूषण के स्तर में वृद्धि का कारण शहर में हवा की कम रफ्तार है!


स्काईमेट के अनुसार आने वाले पांच दिनों में तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच बना रहेगा जबकि हवा की गति धीमी होने के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार के आसार नहीं हैं! वहीं, 10 दिसंबर के बाद से राजधानी में ठिठुरन बढ़ सकती है!


भाजपा विधायक-मेयर फिर आमने-सामने

ऊधमसिंह नगर। रुद्रपुर में भाजपा के जनप्रतिनिधि एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। भाजपा के विधायक और मेयर प्रोटोकॉल को लेकर आमने-सामने आते दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें कि बीते दिनों रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी में नगर निगम द्वारा पार्क में बनाई गई मूर्ति का अनावरण शिक्षा मंत्री द्वारा करवाया गया था। इस अनावरण के शिलापट पर स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल का नाम नहीं था।


जबकि शिलापट में भाजपा के जिलाध्यक्ष का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद विधायक राजकुमार ठुकराल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह नगर निगम के पदेन सदस्य हैं लेकिन इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उनसे ना करवाकर उनका अपमान किया गया है। इसके लिये उनके द्वारा नगर निगम को धारा 56 के तहत अवमानना का नोटिस देने की बात भी कही गई है। विधायक ठुकराल ने कहा कि उनके द्वारा मेयर के चुनाव में रामपाल सिंह को पूरी मेहनत और रात-दिन एक कर चुनाव लड़ाया गया था। लेकिन अब जीत के बाद मेयर दूसरों के हाथों में खेल रहे हैं।


वहीं रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह भी इस मामले में पीछे दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब विधायक क्षेत्र में काम करवाते हैं तो प्रोटोकॉल भूल जाते हैं और मेयर का नाम शिलापट पर नहीं लिखवाया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि विधायक नोटिस भेजते हैं तो वह नोटिस का भी जवाब के लिए तैयार हैं।


 


एनआरसी, भारत को इजराइल बना देगा

हैदराबाद! जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है! बताना चाहते है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा! वही दूसरी तरफ इस बिल को लेकर विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है! इसी कड़ी में अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईेएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है! ओवैसी ने कहा कि  यदि इस लागू किया जाता है  तो “भारत को इजरायल बन जाएगा, जिसे “भेदभाव”  करने के लिए जाना जाता है! उन्होंने कहा यदि मीडिया रिपोर्ट सही है कि पूर्वोत्तर राज्यों को प्रस्तावित नागरिकता (संशोधन) विधेयक (सीएबी) कानून से छूट दी जाएगी तो यह अपने आप में आर्टिकल 14 का उल्लंघन है! ओवैसी ने कहा कि आपके पास देश में नागरिकता पर 2 कानून नहीं हो सकते! असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि यह कानून अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन करता है क्योंकि आप धर्म के आधार पर नागरिकता दे रहे हैं! इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अगर हम इस कानून को पारित करते हैं तो यह महात्मा गांधी और आंबेडकर का अपमान है!


गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 समेत छह महत्वपूर्ण विधेयकों को आज हरी झंडी दिखाई है! देश के पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है!


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...