बुधवार, 4 दिसंबर 2019

भाषण के दौरान गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

रोम! आपने संसद भवन में सदन की कार्यवाही के दौरान कई सांसदों को सोते या फिर मोबाइल फोन चलाते जरूर देखा होगा लेकिन इटली के संसद में जो एक सांसद और वहां के वित्त मंत्री ने किया उसे जानकर चौंक जाएंगे।


संसद में भूकंप पर अपने भाषण के दौरान ही भावुक होकर उन्होंने अपनी प्रेमिका (गर्लफ्रेंड) को प्रपोज कर दिया और इतना ही नहीं अंगूठी निकाल कर प्रेमिका के सामने शादी का भी प्रस्ताव रख दिया। अंग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के संसद में सत्र के दौरान वहां के वित्त मंत्री फ्लैवियो डी मुरो (Flavio Di Muro) देश के अलग-अलग हिस्सों में आए भूकंप को लेकर सरकार के कामों की जानकारी दे रहे थे और इस पर बहस भी चल रही थी।


इसी दौरान मुरो ने भाषण देते हुए ही अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अंगूठी दिखाते हुए पूछा कि एलिसा मुझसे शादी करोगी? 


यह सुनकर वहां मौजूद सांसद तालियां बजाने लगे और कुछ सांसदों ने उन्हें गले से भी लगा लिया। 33 साल के सांसद और मंत्री मुरो साल 2016 में देश में आए भूकंप पर सरकार के किए गए कामों का ब्यौरा दे रहे थे जिस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया।अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद की प्रेमिका ने भी इस प्रस्ताव को खुशी से स्वीकार करते हुए शादी के लिए हां कर दी।


दांत-मसूड़ों के दर्द से छुटकारा पाएं

दांतों और मसूड़ों का दर्द आपको काफी परेशान कर देता है। दांत या मसूड़े में किसी भी तरह की समस्या में दर्द से तो परेशान होते ही हैं, इसके अलावा खाना-पीना भी ठीक से नहीं हो पाता है जिससे परेशानी बढ़ जाती है। आइए, आपको बताते हैं इनसे छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय।
नमक पानी
नमक का पानी आपको इनफेक्शन से बचाता है और दांतों के बीच में फंसे खाने को भी निकालने में मदद करता है। इससे सूजन भी खत्म हो जाती है और मसूड़ों में मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं। गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर उस पानी को कुछ देर मुंह में रखें और कुल्ला कर लें।
लहसुन
लहसुन अपने औषधीय गुणों के कारण जाना जाता है। इसे आमतौर पर सर्दी-जुकाम ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने की भी क्षमता रखता है और पेनकिलर का भी काम करता है। लहसुन की एक कली को पील लें और इस पेस्ट को मसूड़े या दांत पर लगाएं।
लौंग
दांत में दर्द से राहत देने के लिए लौंग भी काफी कारगर है। इसे मुंह में दबाए रखें। दर्द से राहत मिलेगी।
टी बैग्स
चाय में टैनिन नाम का कम्पाउंड होता है जो बैक्टीरिया का खत्म कर सकता है। ऐसे में टी बैग्स भी आपको दांट के दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं। टी बैग को गर्म पानी में उबले हुए पानी में डालकर 5 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद इसे निकालें जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो उस जगह पर लगाएं जहां दर्द हो रहा है।
तो डेन्टिस्ट से मिलें
दांतों के हल्के दर्द को आप घरेलू उपाय से ठीक कर सकते हैं लेकिन अगर दर्द ज्यादा है तो आपको डेन्टिस्ट से मिलना चाहिए।


बैठक रूम के लिए 10 वास्तु शास्त्र टिप्स

बैठक रूम परिवारों के लिए एकजुट होने का स्थान है, जहां वे दिनभर की थकान के बाद कुछ समय एकसाथ बिताना पसंद करते हैं। यहीं बैठकर वे वार्ता या गपशप करते हैं। यहीं बैठकर टीवी देखते हैं या कि भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श करते हैं। जब कोई मेहमान आता है तो उसको इसी रूम में बैठाया जाता है। बैठक रूम वास्तु के अनुसार होने से कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है।


आओ जानते हैं इसके 10 वास्तु टिप्स।
बैठक रूम की दिशा : बैठक रूम कैसा होना चाहिए, यह आपके मकान की दिशा से तय होता है। यदि मकान पूर्व या उत्तरमुखी है तो बैठक रूम को पूर्वोत्तर दिशा अर्थात ईशान कोण में होना चाहिए। यदि मकान पश्चिममुखी है तो बैठक रूम को उत्तर-पश्चिम दिशा अर्थात वायव्य कोण में होना चाहिए। यदि मकान दक्षिणामुखी है तो बैठक रूम को दक्षिण-पूर्व दिशा अर्थात आग्नेय कोण में होना चाहिए।
बैठक रूप का आकार : बैठक रूम का आकार वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए न कि अंडाकार, गोलाकार या अन्य कोई आकार।
बैठक रूम के दरवाजे की दिशा : बैठक रूम का दरवाजा ईशान या उत्तर में है तो उत्तम, पूर्व, पश्चिम या वायव्य में है तो मध्यम और अन्य दिशा में है तो निम्नतम माना गया है।
बैठक रूम की खिड़कियां : खिड़कियों को बैठक रूम के पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए, क्योंकि ये दिशाएं बहुत लाभकारी हैं।
बैठक रूम का रंग-रोगन : दीवारों और टाइल का रंग सफेद, हल्के पीले, हल्के नीले या हरे रंग का होना चाहिए। दीवारों का रंग लाल, गहरा नीला या काले रंग का नहीं होना चाहिए। बैठक रूम में खिड़की और दरवाजे के पर्दे मिलते-जुलते रंगों में ही प्रयोग करें। सोफा सेट के कुशन थोड़े अलग रंग के रखें।
बैठक रूम का सोफा सेट : यदि दरवाजा पश्चिम में है तो बैठक रूम के नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगाएं। यदि दरवाजा उत्तर में है तो नैऋत्य, दक्षिण या पश्चिम में सोफा सेट लगाएं। पूर्व मुखी मकान है तो भी उपरोक्त दिशाओं में ही सोफा सेट लगवाएं। दरअसल, बैठक रूम में उत्तर और ईशान दिशा को छोड़कर कहीं भी सोफा सेट लगाएं।
बैठक रूम के चित्र : बैठक रूम में कभी भी नकारात्मक चित्र न लगाएं, जैसे ताजमहल, महाभारत या किसी कांटेदार पौधे का चित्र। जंगली जानवर, रोते हुए बच्चे, नंगे बच्चे, युद्ध के दृश्य, भगवान व पेड़ आदि के चित्र भी न लगाएं। बैठक रूम में हंस की बड़ी-सी तस्वीर लगाएं जिससे कि अपार धन-समृद्धि की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। गृह कलह या वैचारिक मतभेद से बचने के लिए हंसते-मुस्कुराते संयुक्त परिवार का चित्र लगाएं। मेहमान जब आपके स्वागत कक्ष में बैठे तो उस कक्ष को देखकर उसका मन एकदम से प्रसन्न हो जाना चाहिए।
बैठक रूम में परिवार का मुखिया ऐसे बैठे : बैठक रूप में बैठते वक्त मुखिया का मुख या चेहरा द्वारा की ओर होना चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो मेहमान आप पर हावी रहेगा और आप मेहमान के समक्ष समर्पण की मुद्रा में ही रहेंगे। इसके और भी कई नुकसान हो सकते हैं। हो सकता है कि उसमें और आप में किसी बात को लेकर विवाद हो जाए या वैचारिक मतभिन्नता प्रकट हो।
बैठक का वातावरण : मौसम के हिसाब से बैठक रूम ठंडा या गर्म रहना चाहिए। यदि आप एक ठंडे क्षेत्रों में रहते हैं और अपने बैठक कक्ष में एक आतिशदान स्थापित करना चाहते हैं तो दक्षिण-पूर्व दिशा चुनना अच्छा है।
लोहा या अटाला : कभी भी बैठक रूम में भारी लोहे का सामान या अटाला नहीं रखना चाहिए अन्यथा अतिथि को लगेगा कि उसे बोझ समझा जा रहा है। इस अवस्था में मेहमान तनाव महसूस कर सकता है। बैठक रूप सुंदर फूलों से सजा और कम सामान वाला होना चाहिए।


लोगों को इग्नोर करना सीख लिया

मुंबई! बालीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने कहा है कि उन्होंने उन लोगों को इग्नोर करना सीख लिया है जो उनकी बॉडी और लुक का मज़ाक उड़ाते हैं! उन्होंने कहा कि इन कमेंट्स की वजह से उनके करियर के शुरूआती दौर में उनको काफी फेलियर्स का सामना करना पड़ा लेकिन अब उन्होंने इससे लडऩा सीख लिया है!


जऱीन ने कहा, मेरे आसपास लोगों ने अपने कमेंट्स की वजह से मुझे अनकंफर्टेबल फील कराया! स्कूल में जब भी कोई स्टूडेंट मुझे परेशान करने की कोशिश करता था तो मैं मुंहतोड़ जवाब देती थी! फिर कुछ समय बाद वो सब चुप हो गए! इसलिए मुझे लगता है कि हमको ऐसे लोगों को अवॉइड करना चाहिए क्योंकि वो सब नेगेटिव लोग होते हैं! मैं एक चौड़े स्ट्रक्चर वाली इंसान हूं और मैं अपनी हड्डियों को काट नहीं सकती!


जऱीन खान के उपर उनकी बॉडी को लेकर तो कई कमेंट्स किए ही जाते रहे हैं वहीं उनको कैटरीना कैफ की कार्बन कॉपी भी कहा गया! इन सभी कमेंट्स से वो बहुत दुखी रही हैं. जऱीन ने कहा, मेरे बचपन के समय से मुझे कहा जाता रहा है कि मैं अपनी मां की तरह दिखती हूं! फिर फिल्मों में काम किया तो लोगों ने कहा कि मैं एक एक्ट्रेस (कैटरीना कैफ) की तरह दिखती हूं! मेरा एक्ट्रेस बनने का कोई प्लान नहीं था! पहले मैं एक खोई हुई इंसान की तरह थी बाद में मेरे लुक और मेरी बॉडी को लेकर किए गए कमेंट की वजह से मेरा दम घुटने लगा! पिछले काफी समय से चीज़े इस तरह से क्यों हो रही हैं, मुझे पता नहीं चल रहा है!
जऱीन की अगली फिल्म अकेले हम अकेले तुम रिलीज के लिए तैयार है! अपने काम पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा, इस वक्त जिस तरह का काम मुझे मिल रहा है उससे मैं बहुत खुश हूँ, और मैं अपने आपको सिर्फ हिंदी सिनेमा तक नहीं समेटना चाहती! मुझे नहीं समझ आता कि क्यों एक तरफ हम कहते हैं कि हम एक ही दुनिया के लोग हैं लेकिन जब रिजनल सिनेमा की बात आती है तो हम उसको तंग नजरिये से देखते हैं! मुझे तमिल, तेलगू और पंजाबी फिल्मों से कई इंट्रस्टिंग ऑफर्स मिल रहे हैंं!


नाबालिक बच्चे मेरी फिल्म ना देखें

मुंबई! अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार क्राइम थ्रिलर फिल्म द बॉडी के प्रमोशन में जुट गए हैं। फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान मीडिया से हुई बातचीत में जब इमरान से सवाल किया गया कि हमारे देश में जो नाबालिक बच्चों को क्या देखना चाहिए। इस सवाल के जवाब में इमरान ने यह तो नहीं बताया कि बच्चों को क्या देखना चाहिए, लेकिन यह जरूर कहा कि बच्चों को क्या नहीं देखना चाहिए।
इमरान ने कहा, मैं यही कहूंगा कि जो बच्चे नाबालिक हैं, वह मेरी फिल्में कभी न देखें। मेरी फिल्म द बॉडी भी ए सर्टिफिकेट वाली फिल्म है, बच्चे इस फिल्म को भी नहीं देख सकते हैं। वैसे हमारी यह फिल्म बहुत एंगेजिंग है, जिसे देखते समय दर्शक यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है। 
इमरान से सवाल किया गया कि फिल्म इंडस्ट्री में वह कौन सी एक बात है, जिसे वह बदलना चाहते हैं? जवाब में इमरान ने कहा, देखिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक जैसे नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है बॉलिवुड के कुछ लोगों में डिसिप्लिन की कमी है। 
क्या ऐक्टर्स रोल पाने के लिए डायरेक्टर्स की झूठी तारीफ करते हैं? जवाब में इमरान ने कहा, जी हां… सेट पर कभी-कभी काम निकालने के लिए डायरेक्टर्स की झूठी तारीफ करनी पड़ती है।
द बॉडी का निर्देशन जीतू जॉसेफ ने किया है। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा ऋषि कपूर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण वायकॉम 10 मोशन पिक्चर ने किया है। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई स्पैनिश फिल्म द बॉडी का हिंदी रीमेक है। 


इमरान, जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरे में नजर आएंगे। इमरान की यह फिल्म भी थ्रिलर और मिस्ट्री वाली है, जो कि अगले साल 2020 में 24 अप्रैल को रिलीज़ होगी। चेहरे का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। चेहरे के बाद इमरान, संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म मुंबई सागा में दिखाई देंगे, जो अगले साल जून में रिलीज़ होगी।


फॉरेंसिक लैब में होगी हार्ड डिस्क की जांच

इंदौर! मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में हाईकोर्ट ने वीडियो और ऑडियो की जांच हैदराबाद की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब में कराने का आदेश दिया है! मंगलवार को हाईकोर्ट के जस्टिस एससी शर्मा और जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला ने इस मामले में आदेश जारी किया जिसमें कहा गया है कि जो हार्ड डिस्क (Hard disc) बंद लिफाफे में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को सौंप गई थी वो अब उसे सीलबंद लिफाफे में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी हैदराबाद को जांच के लिए भेज दें!


हनीट्रैप से जुड़ी 2 याचिकाओं पर 10 फरवरी तक टली सुनवाई


हनी ट्रैप से जुड़े मामले पर इंदौर हाईकोर्ट ने 3 अलग-अलग याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई की! हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने कोर्ट की अभिरक्षा में जमा कराई गई हार्ड डिस्क को सील बंद लिफाफे में एसआईटी को सौंपा जिसे एसआईटी की टीम दूसरे साक्ष्यों के साथ हैदराबाद की फोरेंसिक लैब परीक्षण के लिए भेजेगी! बाकी दोनों याचिकाओं पर 10 फरवरी को सुनवाई होगी!


मीडिया ट्रायल को लेकर लगी नगर निगम के निलंबित इंजीनियर हरभजन सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट ने कोई जवाब नहीं दिया है, यानी हनी ट्रैप से जुड़ी किसी भी तरह की खबर के प्रकाशन और प्रसारण पर हाईकोर्ट ने कोई रोक नहीं लगाई है! तीसरी याचिका आरोपी मोनिका यादव की ओर से एडवोकेट सुदर्शन जोशी ने दायर की थी इस पर भी कोर्ट ने कोई आदेश नहीं दिया है!


पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल रात्रि परीक्षण

नई दिल्ली! भारत ने परमाणु क्षमता संपन्न स्वदेश निर्मित पृथ्वी दो मिसाइल का फिर से रात में सफल परीक्षण किया। ओडिशा के तट से यह परीक्षण सशस्त्र बलों के लिए उपयोगकर्ता परीक्षण के तहत किया गया है। सतह से सतह तक मार करने में सक्षम इस मिसाइल के परीक्षण के करीब एक पखवाड़े पहले 20 नवंबर को पृथ्वी-2 का रात में एक के बाद एक इसी टेस्ट रेंज से सफल परीक्षण किया गया था।


सूत्रों ने कहा,''पृथ्वी-2 का आज का परीक्षण सफल रहा और परीक्षण सभी मानकों पर खरा उतरा। यह नियमित परीक्षण था। पृथ्वी-2 की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। इसका परीक्षण चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से शाम 7.50 बजे किया गया। सूत्रों ने बताया कि 500-1,000 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 दो मिसाइल तरल प्रणोदन दो इंजनों से संचालित है। मिसाइल को उत्पादन स्टॉक से एकाएक चुना गया और सशस्त्र बलों के स्ट्रैटजिक फोर्स कमान (एसएफसी) ने संपूर्ण प्रक्षेपण गतिविधि को अंजाम दिया। यह परीक्षण डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की निगरानी में किया गया।


'एफएम' चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया

'एफएम' चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्क...