बुधवार, 4 दिसंबर 2019

महामहिम का जन्मदिन,अधिवक्ता-दिवस कार्यक्रम

प्रथम महामहिम डॉ राजेन्द्र बाबू जी का जन्म दिवस/अधिवक्ता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया


 सलीम मलिक एडवोकेट "जॉर्नलिस्ट"


लखीमपुर खीरी। अधिवक्ता संघ लखीमपुर द्वारा आयोजित अधिवक्ता दिवस पर्व का भव्य समारोह सिविल कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद वाटिका पार्क में किया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश महोदय व विशिष्ट अतिथि पूर्व चैयरमैन व वर्तमान सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश एडवोकेट अजय शुक्ल थे। इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जितेंद्र पाल उपाध्याय, नरेश चन्द्र वर्मा व अवधेश दुबे आदि को अधिवक्ता रत्न पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवम पूर्व अध्यक्ष महोदयों (30 लोंगो) को व वर्तमान कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हमारे साथी ऐडवोकेट अनुराग मिश्र जी को PCS -J बिहार में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। अनुराग मिश्र प्रतिभा के धनी है आप पूर्व में KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में जाकर भी पुरुष्कार जीत चुके है। इसके अलावा मीडिया के अधिवक्ता श्री सईद खां ऐडवोकेट, श्री गणेश शंकर एडवोकेट तथा तेजतर्रार महिला पत्रकार सुनहरा को पुरुष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दूसरी तरफ मितौली तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा भी अधिवक्ता दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। मितौली के समारोह के मुख्य अतिथि उप-जिला अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह थे।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। हमारे युवा अधिवक्ता व जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री के प्रत्याशी श्री अजय पांडेय ने बहुत ही उम्दा वक्ता के रूप में बहुत ही उपयोगी व राजेन्द्र बाबू जी के जीवन की रोचक जानकारी दी। मितौली संघ के पूर्व अध्यक्ष महोदय सतीश मिश्र जी ने कहा कि जो जन्मदिन मनाये जाते है वे किसी न किसी महान विभूतियों के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मनाये जाते है हम अधिवक्ता गण अधिवक्ता दिवस के रूप में  प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन मानते है सरकार इसे एक दिवस के रूप में मान्यता दे। सभी अधिवक्ताओं न इस बात को समर्थन दिया व इस बाबत सरकार का ध्यान दिलाने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि महोदय ने अध्यक्ष व महामंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए बार व पुलिस,प्रशासन का सहयोग व आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर जोर देकर मिलजुलकर काम करने का भरोसा दिया। इस मौके पर तहसील समारोह में भी अधिवक्ता बंधुओं को सम्मानित किया गया।


छात्र-छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली

अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद! महिला सुरक्षा और उसकी संरक्षण आज समाज और राष्ट्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। निर्भया और प्रियंका रेडी के साथ हुई कुकृत्य तो आप जानते हैं! पर ऐसे  दुष्कर्म एवं घिनौनी वारदात अब समाज का अभिन्न हिस्सा बनते जा रही है! कोई भी बेटी,बहन, मां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। इसके लिए न सिर्फ सरकार और कानून ही जिम्मेवार है, बल्कि आम जन भी इसके जिम्मेदार है। आम जनता को जागरूक करने हेतु पाभी सादकपुर गांव स्थित सीआरसी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक साथ पट्टी, बैनर , और स्लोगन के साथ गली-गली में जाकर लोगों को जागरूक किया। मौके पर विद्यालय के संस्थापक श्री गजेन्द्र सिंह, श्री दीपक चौधरी, प्राचार्य डा. केएम् ईश्वर , सभी शिक्षक एवं शिक्षिका भी जागरूकता अभियान में शामिल हुए। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा जैसे गंभीर समस्या को जड़ से मिटाना होगा! इसके लिए हम इसकी शुरुआत अपने, अपने परिवार से करें। अविभावक एवं शिक्षक की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा अगर बचपन से ही बच्चों में अच्छा संस्कार दिया जाय! जिसके लिए शिक्षकों को आगे आना होगा। गणित की शिक्षिका, भारती अवस्थी ने कहीं कि लोगों को अपनी तथा आस-पास के लोगों की मानसिकता बदलनी होगी। नेहा ने कहा कि इस व्यवस्था के लिए कानून शक्त एवं प्रभावी हो। इस मौके पर अदिति ठाकुर ने कहा कि लोगों को लड़कियों के प्रति नजरिया बदलना होगा। इस मौके पर अर्चना त्यागी, नीतू करन, मोनिका, जेबा खान, गुलशन झा, सहरुख खान, राघव मिश्रा आदि सभी शिक्षक मौजूद थे।


ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रथम रिपोर्ट

नई दिल्‍ली! डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाली अमेरिकी कांग्रेस (संसद) की प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रही महाभियोग जांच की प्राथमिक रिपोर्ट जारी कर दी। हाउस इंटेलिजेंस कमेटी की एक माह की मेहनत से तैयार करीब 300 पेज लंबी इस महाभियोग रिपोर्ट में रिपब्लिकन पार्टी से संबंद्ध राष्ट्रपति को अपने पद की शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए 2020 चुनाव में अपने पक्ष में विदेशी मदद मांगने का दोषी ठहराया गया है।


यह रिपोर्ट हाउस ज्युडिशियरी कमेटी के लिए तैयार की गई है, जिसके बुधवार से सुनवाई शुरू होने की संभावना है।रिपोर्ट में कहा गया है, ट्रंप ने सियासी और व्‍यक्तिगत मकसदों को पूरा करने के लिए 'राष्ट्रहित' से समझौता करने और अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2020 के राष्‍ट्रपति चुनाव में अपने पक्ष में विदेशी मदद भी मांगी।



दूसरी ओर, व्हाइट हाउस ने ज्‍युडिशियरी कमेटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।तीन सौ पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने संसदीय गवाहों को सार्वजनिक रूप से धमकी दी, जो संघीय अपराध है। साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप पर महाभियोग की जांच को बाधित करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया गया है।


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जांच को आगे भी जारी रखा जाए। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप को छोड़कर किसी भी राष्ट्रपति ने एक्जीक्यूटिव अधिकारियों को संसद के सामने गवाही नहीं देने का सीधा आदेश नहीं दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से मदद मांगी, जो गैरकानूनी है।


महिला एवं बाल विकास मंत्री ने लगाए ठुमके

भोपाल! कमलनाथ सरकार की मंत्री जो हमेशा हमेशा चर्चा में रहती है! आज फिर एक क्रम उनके चर्चा के विषय मे जुड़ गया है! मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक नया अंदाज सामने आया है, उन्होंने एक शादी समारोह में जमकर ठुमके लगाये मंत्री इमरती देवी के डांस का वीडियो जोरों पर वायरल हो रहा है।
सिंधिया समर्थक महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी सिंधिया से जुड़े उनके बयानों को लेकर देश प्रदेश में चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इस समय उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फिल्म 'करण अर्जुन' के गाने 'मुझको राणा जी माफ़ करना' पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो किसी शादी समारोह में शूट किया गया है । बताया जा रहा है कि मंत्री इमरती देवी एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल हुई थी जहाँ लोगों की डिमांड पर उन्होंने ये डांस किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल खूब वायरल हो रहा है।


विधायक ने मुख्यमंत्री को बताई समस्याएं

लखनऊ! लोकभवन में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सदर विधायक विजयपाल आढती ने वार्ता की!


जिसमे सदर विधायक ने कुछ मुद्दों को मा0 मुख्यमंत्री के समक्ष रखा! जिसमे विधायक ने कहा की हो रहे ओलावृष्टी मे फसलों के नुकसान का मुआवजा किसानों को जल्द से जल्द मिलना चाहिए! किसानो के नलकूपों पर बिज़ली के बिल की बढोतरी को भी मा0 मुख्यमंत्री के सामने रखा! जिसमें माननीय ने ऐसे बिज़ली के बिलो की सूची मगायी है! जिससे इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा! जिला हापुड मे जनपद स्तरीय पुलिस लाईन व जेल के विषय मे मा0 मुख्यमंत्री से कहा जिसमें जल्द ही हापुड आकर पुलिस लाईन व जेल का शिलान्यास करने का आश्वासन सदर विधायक विजयपाल आढती को दिया व सभी समसयाओ का निस्तारण जल्द ही होंगा, ऐसा आश्वासन भी मा0 मुख्यमंत्री ने दिया! उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सदर विधायक ने वार्ता की! जिसमे बाबुगढ बछलौता मार्ग व दौयमी धनौरा मार्ग के चौकडीकरण व नई सडकों का प्रस्ताव सदर विधायक विजयपाल आढती ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से दोनो मार्ग के लिए कहा! माननीय ने जल्द ही दोनो मार्गों के कार्य की शुरूआत होगी ऐसा आश्वासन दिया!


किसानों की समस्या पर सांसद-विधायक गंभीर

गाजियाबाद! मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच एवं क्षेत्र के किसान माननीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह जी के साथ एनएचएआई के चेयरमैन श्री सुखबीर सिंह संधु से मुलाकात की गई! जिसमें क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया ! किसानों ने संधु जी को अवगत कराया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के भू-अधिग्रहण के अंतर्गत किसानों की भूमि को लिया जा रहा है! जिसमें भूमि के भुगतान के रेटों में काफी अंतर हो रहा है! इसलिए किसानों को दिए जा रहे, भुगतान को एक समान किया जाए! उक्त एक्सप्रेसवे के अंतर्गत हमारे क्षेत्र के 13 ग्राम आते हैं! जिन पर आपको गंभीरता से विचार करना है! किसानों ने कहा कि आप स्वयं ही विचार कर सकते हैं कि पुराने रेट के अंतर्गत भूमि का रेट बढ़ता है न कि पुराने रेट के अनुसार भूमि का रेट घटता है! इसी के साथ-साथ किसानों ने संधु जी को यह भी अवगत कराया कि क्षेत्र के किसानों की जितनी भी पत्रावली जिलाधिकारी महोदय के यहां पर पेंडिंग रखी हुई है! उनका निराकरण शीघ्र किया जाए! जिससे परेशान हो रहे किसानों को परेशानियों से निजात मिल सके! किसानों के प्रतिनिधि ने यह भी अवगत कराया कि जिस प्रकार नोएडा मे किसान के परिवार को पुनर्वास के लिए 5 लाख प्रति खातेदार दिया जा रहा है! उसी प्रकार मोदीनगर के किसान परिवार में प्रति खातेदार, पैसों का भुगतान कराया जाए! इसी सम्बन्ध में चेयरमैन महोदय ने किसानों के नेताओं को विश्वास दिलाया कि हम 2-3 दिन में विचार करने के उपरांत आपको सही स्थिति से अवगत कराएंगे! माननीय सांसद महोदय ने चेयरमैन महोदय को अवगत कराया कि हमारी मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के किसान बहुत ही समझदार है! इन्होंने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए कार्य करा दिया है! इसलिए मेरा किसानों की ओर से आपसे अनुरोध है कि आप किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का प्रयास करेंगे! इस मौके पर श्री मनवीर त्यागी,दलबीर सिंह, कर्म सिंह चुड़ियाला, विजय बंसल, अमित चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे!


कुरुक्षेत्र: 5 एकड़ में बनेगा भारत माता मंदिर

कुरूक्षेत्र! हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए कर्म के सिद्धांत को न केवल देश में बल्कि गत चार वर्षों से विश्व के कोने-कोने में पहुंचाने की पहल करने के बाद अब दिव्य कुरूक्षेत्र को भव्य कुरूक्षेत्र बनाया जाएगा। इसके लिए कुरूक्षेत्र में पांच एकड़ भूमि पर भारत माता का मंदिर बनाया जाएगा जिससे कुरूक्षेत्र को सांस्कृतिक राजधानी के रूप में पहचान मिलेगी।


खट्टर आज यहां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उदघाटन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता का शाश्वत दर्शन एवं सार्वभौमिक कल्याण विषय पर अंतरराष्ट्रीय विचार गोष्ठी में अपने अध्यक्षीय भाषण में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 तक गीता महोत्सव केवल कुरूक्षेत्र उत्सव के रूप में मनाया जाता था उसके बाद 2014 से गीता महोत्सव सभी जिला स्तर, ब्लाक स्तर पर मनाने की पहल करने के बाद अब 2016 से लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है।


इसी वर्ष फरवरी में मॉरिशस में पहली बार भारत से बाहर गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके बाद अगस्त 2019 में इग्लैंड ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया।उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में आस्टेलिया ने 20 से 23 मार्च 2020 तक अपने देश में गीता महोत्सव मनाने की घोषणा की है। उसके बाद कनाडा ने भी जुलाई 2020 में वहां गीता महोत्सव का आयोजन कराने की सहमति दी है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष गीता महोत्सव में किसी को भागीदार राज्य तथा भागीदारी देश बनाया जाता है। इस वर्ष उत्तराखंड भागीदार राज्य है तो नेपाल भागीदारी देश है। नेपाल के नई दिल्ली में उप उच्चायुक्त भरत कुमार रेकवी ने भी नेपाल में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन करने की सहमति व्यक्त की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण दिन है संयोग से आज भारत रत्न एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद और स्वतंत्रता संग्राम में सबसे युवा शहीद खुदीराम बोस का जन्मदिवस भी है। उन्होंने कहा कि 600 करोड़ की विश्व की जनसंख्या गीता के संदेश के उत्पति स्थल के बारे अधिकाधिक जानकारी प्राप्त करें इसके लिए भी प्रयासरत है।


उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा की 48 कोस की परिधि में महाभारत काल से जुड़े कौरवों और पांडवों के मंदिर और सरोवर स्थल हैं इसके लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के माध्यम से उनका जीर्णोधार करने की योजना पहले ही बनाई जा चुकी है और वह स्वयं इन स्थलों का दौरा कर चुके हैं। लोगों की किसी न किसी रूप में आज भी उनसे आस्था जुड़ी हुई है।खट्टर ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कृष्णा सर्किट फेज-एक के तहत 90 करोड़ रूपये से अधिक की राशि उपलब्ध कराई जिसके तहत ज्योतिसर और ब्रहमसरोवर को नया रूप दिया गया है।


इसके अलावा ब्रहमसरोवर पर अन्य प्रकार के ढांचागत विकास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग सामाजिक दायित्व के तहत भारतीय तेल निगम ने 8 से 10 करोड़ रूपये की राशि कुरुक्षेत्र के विकास के लिए खर्च करने की सहमति दी है जिसे लेकर समझौते पर शीध्र हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में लगभग 100 से अधिक धर्मशालाएं हैं जिनमें प्रतिदिन 8 से 10 हजार लोग गीता महोत्सव और सूर्यग्रहण के दौरान ठहरते हैं इस कार्य में सहयोग के लिए कई सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं।उन्होंने कहा कि हरियाणा पर्यटन विभाग यहां एक पंच सितारा होटल का निर्माण कर रहा है।


कुरुक्षेत्र और करनाल के बीच एक हवाई अड्डा बनाने का भी प्रस्ताव विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरा सिख गुरूओं से भी जुड़ी हुई है। सिखों के 10 गुरूओं में से आठ गुरू किसी न किसी रूप में कुरुक्षेत्र की धरा पर आए हैं। इस स्मृति को स्थाई बनाने के लिए कुरुक्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय सिख संग्राहलय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्रिरूपति मंदिर का भी यहां निर्माण किया गया है। इसके अलावा गीता प्रैस का भी स्थाई स्टाल ब्रहमसरोवर पर है।


उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीनतम नदी सरस्वती की धारा का भी प्रवाह यहां रहा है लेकिन कालांतर में इस नदी का जल प्रवाह मार्ग बदल गया। उपग्रह से प्राप्त चित्र आज भी प्रमाणित करते हैं कि भूमि के नीचे सरस्वती का प्रवाह आज भी मौजूद है और यह कुरुक्षेत्र, पिहोवा होते हुए सिरसा, राजस्थान होते हुए सिंघूू नदी जाती है। उन्होंने जीवन में लालसा छोड़ने के गीता के संदेश को सरकार ने विश्व में पहुंचाने की पहल की है।


इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड ऐसा राज्य है जहां पांडवों से जुडी कथाएं घर-घर से जुड़ी हैं। विवाह शादी के अवसर पर पांडव नृत्य यहां का विशेष उत्सव होता है। चतूर बिहू, कामधून बिहू और त्रिशूल बिहू यहां के विशेष उत्सव हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा और रामकुमार कश्यप, पूर्व विधायक डा. पवन सैनी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...