बुधवार, 4 दिसंबर 2019

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 05, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-121 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 05, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- नवमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:48,सूर्यास्त 05:46
5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., आसमान साफ रहेगा।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

कैबिनेट बैठक में 34 प्रस्तावों पर मुहर

लोकभवन में कैबिनेट की बैठक खत्म


कैबिनेट में 34 प्रस्तावों पर लगी मुहर
बृजेश केसरवानी


लखनऊ। औद्योगिक विकास के 5 प्रस्तावों पर मुहर, नोएडा में बिल्डर और बॉयर्स पर निर्णय, समस्याओं को देखते हुए निर्णय लिया गया। प्रोजेक्ट्स को जीरो पीरियड का लाभ मिलेगा,
सरकारी आदेशों से लंबित प्रोजोक्ट्स को लाभ,लिटेगेशन में फंसी जमीनों को जीरो पीरियड का लाभ।बिल्डर, डेवलपर बॉयर्स से सरचार्ज नहीं ले सकेगा।छूट का लाभ बिल्डर भी अपने बॉयर्स को देगा। नोएडा में 14.95 किमी मेट्रो परियोजना को मंजूरी।सेक्टर 71 से नॉलेज पार्क तक मेट्रो रेल,2682 करोड़ रुपए लागत की परियोजना मंजूर,रक्षा उत्पाद रोजगार संशोधन प्रस्ताव पास।एरोस्पेस नीति में संशोधन का प्रस्ताव पास। डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर को लेकर फैसला,100 फीसमुहरढब्सिडी देने का फैसला पास
सड़क, बिजली और पानी पर मिलेगी सब्सिडी 
सरकार उद्योगों को देगी सब्सिडी।जूनियर हाईस्कलों में भर्ती संशोधन प्रस्ताव पास,मुहरढकीय सहायता प्राप्त जू हाईस्कूलों का मामला।TET, बीएड, स्नातक में 50% अंक अनिवार्य,अस्थाई नियुक्तियों को समाप्त करने का निर्णय 
नियुक्तियों में प्रबंध तंत्र का दखल समाप्त। पॉवरलूम बुनकरों को विद्युत दर में छूट मिलेगी। PWD की सड़कों के नियंत्रण मार्गों पर स्थापना। ईंधन स्टेशनों की स्थापना की योजना 
अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने की नीति प्रस्ताव पास,सीतापुर के एक मामले में प्रस्ताव पास, बृहद दंड पर कैबिनेट का प्रस्ताव पास,3 तत्कालीन तहसीलदारों पर कार्रवाई चल रही।जवाहरलाल श्रीवास्तव, सुनील कुमार शुक्ला,लव कुमार सिंह पर अनुशासनिक कार्रवाई।
वर्तमान में तीन अलग-अलग जिलों में SDM
प्रयागराज, जालौन और अयोध्या में एसडीएम हैं।नई नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव पास,महराजगंज का बृजमनगंज नई नगर पंचायत,बस्ती का भानपुर कस्बा नई नगर पंचायत 
लखीमपुर खीरी का निघासन नई नगर पंचायत, 
नगर पालिका के सीमा विस्तार का प्रस्ताव पास,खलीलाबाद नगर पालिका का सीमा विस्तार होगा।सीतापुर की तंबौर अहमदाबाद का प्रस्ताव पास, रायबरेली की महराजगंज नई नगर पंचायत। जालौन की कोंच नई नगह पंचायत बनेगी
मैनुपरी के बरनाहल की नई नगर पंचायत,सिद्धार्थनगर के बिस्कोहर बाजार नई पंचायत, जौनपुर के कचगांव नई नगर पंचायत,संतकबीरनगर के बाघनगर नई नगर पंचायत,
प्रतापगढ़ के सुवंशा बाजार नई नगर पंचायत,नगर पंचायत कपिलवस्तु बनाने का प्रस्ताव पास,सुल्तानपुर सदर तहसील के ग्रामों का प्रस्ताव। 29 राजस्व ग्राम हलियापुर में शामिल होंगे।


किन्नर ने समाज में आदर्श स्थापित किया

अलवर। राजस्थान मे लगातार शर्मसार की होने घटना थमने का नाम नहीं ले रही, लोग बेटियों और बहुओ को अपनी बहन बेटी नहीं समझ रहे। जिसका खामियाँजा बेटियाँ भुगत रही है। अभी अभी राजस्थान के टोक जिले के अन्दर एक मासूम बालिका से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई, जिससे राजस्थान शर्मसार हो गया।


लेकिन कुछ सामाजिक लोगो मे एक किन्नर समाज की महिला ने बेटियों के सम्मान मे अच्छी पहल देखने मे आया है। तहसील रैणी के पास गाँव पिनान की किन्नर कशिश देवी ने, जिनके ऊपर से पिता का साया उठ चुका है, उनको गोद लेकर उनकी शादी बडे धूमधाम करा रही हैं। जिस तरह जिस के माता-पिता अपनी बेटियों की शादी करते हैं। उसी तरह कशिश देवी ने जो कि किन्नर है, बारात का स्वागत किया, दहेज का पूरा सामान दिया।


श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, घायल

पीलीभीत। पूरनपुर हाईवे पर आज सुबह सत्संग को जाते हुए श्रद्धालुओं की बस में सामने से आ रहे कंटेनर ने मारी टक्कर। बस आज सुबह सवार सभी श्रद्धालु पूरनपुर क्षेत्र के गाँव प्रसादपुर से बरेली सत्संग में जा रहे थे तभी बिठौरा कलां के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे कंटेनर से आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर व बस दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए बस में सवार 60 लोगों में से 40 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई चीख पुकार पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व राहगीरों ने पुलिस को खवर की और घायलों को बाहर निकाला ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां काफी लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है ।जानकारी के अनुसार सुबह मौसम ख़राबी के कारण यह हादसा घटित हुआ।
ज़ाहिद अली


खिलाड़ी के सम्मान में चांदी का सिक्का जारी

बर्न। टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड में पहले ऐसे जीवित व्यक्ति होंगे, जिनके सम्मान में चांदी का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। स्विटरजरलैंड की संघीय टकसाल स्विसमिंट ने फेडरर के सम्मान में उनकी छवि के साथ एक 20 फ्रैंक का चांदी का सिक्का बनाया है।इतिहास में यह पहली बार है, जब स्विसमिंट ने किसी जीवित व्यक्ति के सम्मान में चांदी का स्मारक सिक्का जारी किया है।


स्विसमिंट ने सोमवार को एक बयान में कहा, "फेडरल मिंट स्विसमिंट रोजर फेडरर को समर्पित करता है। इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक जीवित व्यक्ति के नाम पर सिक्का जारी करके उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।"फेडरर के बैकहैंड करते हुए फोटो वाले 55 हजार सिक्के बनाए गए हैं। स्विसमिंट 50 फ्रेंक वाले सिक्के मई में जारी करेगा। 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर ने इसके लिए स्विट्जरलैंड की सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "इस शानदार सम्मान के लिए स्विट्जरलैंड और स्विसमिंट का शुक्रिया।


"38 वर्षीय फेडरर स्विटजरलैंड के सबसे सफल व्यक्तिगत खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 20 ग्रैंड स्लेम और 28 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीते हैं। वह रिकॉर्ड 310 सप्ताह तक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रह चुके हैं। फेडरर अब विश्व रैंकिंग में नंबर-3 स्थान के इस साल का समापन करेंगे।


 


एयरपोर्ट पर यात्री बैग से 5 कारतूस बरामद

पटना। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां बताया जा रहा है कि इंडिगो के फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे यात्री के बैग से 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।


ताजा जानकारी मिल रही है कि मुजफ्फरपुर का रहने वाला शख्स मुकुंद कुमार के बैग से यह कारतूस बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह तब पकड़ में आया जब बैग स्कैनिंग के दौरान एयरपोर्ट प्रशासन ने कारतूस की बरामदगी की। युवक को सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट थाने की हवाले किया गया है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बीते दिनों पहले भी एक युवक के बैग से कारतुस बरामद हुआ था।


पटना से विक्रांत की रिपोर्ट


बिना चीर-फाड़ के तैयार होगी पीएम रिपोर्ट

नई दिल्ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि पोस्टमार्टम (शव परीक्षण) के लिए नई तकनीक खोज ली गई है जिसमें पार्थिव शरीर की चीर फाड़ करने की आवश्यकता नहीं होगी। डा. हर्षवर्धन ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने मिलकर शव परीक्षण के लिए एक ऐसी तकनीक तैयार की है जिसमें पार्थिव शरीर की चीर फाड़ करने की जरुरत बंद हो जाएगी।


उन्होंने कहा कि छह माह में एम्स में इस तकनीक से शव परीक्षण शुरू हो जाएंगे। इस तकनीक से तमाम सूचनाओं और जानकारियों को डिजिटल रूप में रखा जाएगा। इससे फिर कभी जरूरत पडऩे पर इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह तकनीक पहले नई दिल्ली के एम्स में लागू की जाएगी और फिर देश के अन्य अस्पतालों को भी उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए एम्स डाक्टरों और कर्मियों को प्रशिक्षण भी देगा। मंत्री ने कहा कि नई तकनीक में मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखा गया है। दक्षिण एशिया में इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाला पहला देश है। यह तकनीक जर्मनी, नार्वे, इजरायल, स्वीडन, ब्रिटेन और हांगकांग में इस्तेमाल की जा रही है।



डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...