मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

सीएम आगमन पर प्रशासन चाक-चौबंद

देवरिया। बहोर गांव में कोने कोने में रहेगी पुलिस की नजर मुख्यमंत्री को पत्रक देने के बहाने कई संगठन कर सकते विरोध 1000 अधिकारियों एवं पुलिस कर्मी को लगाया जाएगा सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है। 


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 बजे भलुअनी क्षेत्र के बहोर गांव आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सोमवार को दिनभर डीएम अमित किशोर और एसपी डॉ.श्रीपति मिश्र आलाधिकारियों के साथ गांव में सुबह से ही डटे रहे। जिलाधिकारी ने पुरोहित रामानुज त्रिपाठी के परिजनों से मिलने के साथ हर एक बिंदु का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक अपर पुलिस अधीक्षक, छह सीओ, 15 एसओ, 100 दरोगा, 500 सिपाही, 100 महिला सिपाही और दो कंपनी पीएसी तैनात की गई है।


हेलीपैड से लेकर पुरोहित के घर तक कोने कोने पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया हैं। 
मुख्यमंत्री तकरीबन तीन बजे के बाद बहोर गांव पहुंचेंगे। भलुअनी विकास खंड में पहली बार किसी गांव में मुख्यमंत्री का आना हो रहा है। इसे लेकर लोगों में उत्सुकता है। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तैयारी में कोई कमी न रह जाए, इसे लेकर काफी चौकन्नें हैं। उधर खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि कुछ संगठन के लोग पत्रक देने के बहाने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकतें है। इसकी भनक मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है। अधिकारी ऐसे लोगों को रोकने की रणनीति बनाने में जुटे हैं।


हेलीपैड के आसपास से हटवाए गए पेड़
भलुुअनी। क्षेत्र के बहोर गांव में सीएम के तय कार्यक्रम को लेकर महकमा उड़न खटोला उतारने के लिए पंचायत भवन स्थित मैदान में हेलीपैड बनवाया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी राणा प्रताप सिंह कर्मियों के साथ पेड़ों की डालियां आदि की साफ-सफाई कराया। लोग यह भी बता रहे हैं कि हेलीपैड के समीप नीम का पेड़ होने से अड़चन आ रही थी। जिसे विभाग ने कटवा दिया है।


शिक्षा-विभाग को सुधरेंगे, सीएम योगी

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर में बेसिक शिक्षा विभाग का एक ओर कारनामा। उ.प्र. के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ की सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग को सुधारने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। विभाग को सुधारने के लिए प्रभावी मानीटरिंग के लिए महानिदेशालय बनाया गया, शिक्षकों की सेल्फी उपस्थिति लागू करने से लेकर प्रेरणा ऐप जैसे तमाम प्रयास किए, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण विभाग और इसके विद्यालय मीडिया की सुर्खियों में लगातार बने रहते है।


सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश की सभी सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दो सेट निशुल्क यूनिफार्म वितरित की जाती है। इस काम के लिए विभाग ने मानक तय कर रखे है, जो कि मुम्बई टैक्सटाइल कमेटी द्वारा तय किए गए है। आपूर्ति करने वाली फर्मों को इन मानकों के अनुरूप ही यूनिफार्म देनी होती है। पर, लखनऊ में मेसर्स गुप्ता वस्त्रालय, सादातगंज तथा प्रेम वस्त्रालय मिर्जागंज मलिहाबाद, लखनऊ ने यूनिफार्म की आपूर्ति की लेकिन इन फर्मों द्वारा आपूर्ति की गई यूनिफार्म मानक पर खरी नहीं उतरी, लिहाजा बीती 30 सितम्बर को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इन फर्मों का भुगतान रोक दिया गया।


इसके बाद इन फर्म के नुमाइन्दों ने बेसिक शिक्षा विभाग में भागदौड़ शुरू कर दी। कुछ ही समय बाद बीती 22 नवंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ अमरकांत सिंह ने इन फर्मों का भुगतान महज एक प्रतिशत की कटौती के साथ किए जाने की मंजूरी दे दी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ का कहना है कि इन फर्माें द्वारा आपूर्ति की गई यूनिफार्म मानक से 98 से 99 प्रतिशत कम थी, इसलिए इनके भुगतान में एक प्रतिशत की कटौती के साथ भुगतान करने की मंजूरी दी गई है।


सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेगी अंजना

मुंबई। निखिल आडवाणी की मल्टीस्टारर फिल्म सलाम-ए-इश्क के बाद रोहित शेट्टी की गोलमाल रिटर्न में दिखाई दीं ऐक्ट्रेस अंजना सुखानी लगभग फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। पिछली बार वह साल 2017 में आई सुनील ग्रोवर की फिल्म कॉफी विद डी दिखाई दी थीं। अब अंजना ने यह स्वीकार किया है कि वह निजी कारणों से फिल्मों से दूर हो गई थीं। 
लगभग 2 साल पहले अंजना की मौसी की कैंसर से मौत हो गई। इसके बाद उनकी नानी की भी मौत हो गई जिसके कारण वह अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रही थीं। अंजना ने कहा, मेरी मौसी की शादी नहीं हुई थी, इसलिए मैं उनके साथ हमेशा हॉस्पिटल में रही। उनका कष्ट देखकर मेरे अंदर बहुत बदलाव आया।


अंजना को पता नहीं चला कि वह कब डिप्रेशन में चली गईं। उन्होंने कहा, मैंने अपने भाई से कहा कि कुछ दिन में खोई हुई रहती हूं और किसी से फोन पर बात नहीं कर सकती जबकि दूसरे दिन में नॉर्मल रहती थी। तब मेरे भाई ने मुझे सलाह दी कि मुझे सायकॉलजिस्ट की मदद लेनी चाहिए। इसके बाद अंजना का 4 महीने तक लगातार इलाज और काउंसलिंग चलते रहे।
अजंना ने बताया कि उनके इलाज में म्यूजिक ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सेमी-क्लासिकल सिंगिंग सीखनी भी शुरू की थी। अब अंजना ने अपना पहला गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है। यह रोमांटिक पार्टी ट्रैक कुछ महीने में रिलीज किया जाएगा।


जल्द ही अंजना, करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। 27 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में अंजना ने अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया है जो एक वकील है और अपने भाई को सलाह देती है। वैसे अंजना इससे पहले गोलमाल रिटर्न में करीना और खतरों के खिलाड़ी में अक्षय के साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के अलावा अंजना, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के साथ फिल्म मुंबई सागा में भी दिखाई देंगी।


खास अंदाज में छुट्टियां मना रही नेहा

 मनोज सिंह ठाकुर 


खास अंदाज में छुट्टियां मना रही हैं नेहा शर्मा
हवाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं और इस दौरान की कई तस्वीरें वो अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरों में नेहा शर्मा का काफी हॉट अंदाज नजर आ रहा है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि नेहा ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। नेहा इन दिनो हवाई में हैं और वहीं छुट्टियां मना रहे हैं। नेहा की इन खास वेकेशन्स की और तस्वीरें देखने के लिए आप आगे की स्लाइड्स का रुख कर सकते हैं। ये पहली बार नहीं है नेहा शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी ही बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।


वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा शर्मा ने साल 2010 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म क्रूक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले वो तेलुगु फिल्मों में डेब्यू कर चुकी थीं। हिंदी सिनेमा की बात करें तो वो ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं हैं। क्रुक के बाद वो जयंतभाई की लव स्टोरी और तुम बिन 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्मों में भले ही नेहा शर्मा ज्यादा एक्टिव न रहती हों लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं।


स्ट्रीट डांसर को प्रमोट कर रहे हैं वरुण

मुंबई। वरुण धवन को हाल ही में बेहद खास अंदाज में मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान वरुण काफी रिलेक्स्ड और कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे। वरुण धवन इस दौरान शिमरी ग्रे कलर की आउटफिट में नजर आए। इसे उन्होंने प्लेन ब्लैक टी शर्ट के साथ कैरी किया था। वरुण अपनी आउटफिट के जरिए अपनी आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर को प्रमोट करते नजर आए। उनकी ब्लैक टीशर्ट पर सफेद रंग से स्ट्रीट डांसर लिखा हुआ था।


इसके साथ उन्होंने गले में एक मोटी चेन पहनी हुई थी। वरुण ने अपने इस लुक डार्त सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया था। आपको बता दें कि इन दिनों वरुण अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के अलावा फिल्म कुली नंबर 1 की भी शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में वो फिल्म के सेट पर एक हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं। फिल्म में स्ट्रीट डांसर 3डी में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी।


बॉबी देओल के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री

मुंबई। सनी देओल के बेटे करण देओल की बॉलिवुड डेब्यू के बाद अब सबकी नजरें बॉबी देओल के बेटे आर्यमन की तरफ हैं। करण ने जहां हाल ही में पल पल दिल के पास फिल्म से बॉलिवुड में एंट्री मारी, वहीं बॉबी आर्यमन को लॉन्च करने की जल्दी में नहीं हैं। 
बॉबी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आर्यमन को अपने पसंद के करियर को चुनने की छूट है। हालांकि, बॉबी देओल ने यह भी कहा कि उन्हें यकीन है कि उनका बेटा ऐक्टर ही बनना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्यमन अभी 18 साल का ही और वह जो चाहे वह कर सकता है।
इस बारे में और बातें करते हुए बॉबी ने कहा कि आर्यमन फिलहाल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है और फिलहाल पढ़ाई में डूबा है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा यह तय करने में खुद ही सक्षम हो कि उसे आगे क्या करना है। 
जैसा कि हम सभी जानते हैं देओल परिवार बॉलिवुड का एक अहम हिस्सा रहा है और हेमा मालिनी से लेकर धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल जैसे सभी कलाकारों ने इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दिया है। करण देओल इस फैमिली का तीसरा जेनरेशन हैं, जिसने इस परम्परा को आगे बढ़ाया है। बता दें कि करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन सनी देओल ने ही किया था। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला।


फ्लाइट में तीन को हार्टअटैक, एक की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान में तीन यात्रियों को दिल का दौरा पड़ने से अफरा तफरी मच गई। पायलटों को सूचना देकर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। मगर इलाज के दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि विवाहित युगल को बचा लिया गया।
घटना उस वक्त हुई जब जहाज जेद्दाह से इस्लामाबाद आ रहा था। पीआईए की विमान संख्या पीके-742 में 225 यात्री सवार थे। मगर तीन यात्रियों को छाती में दर्द की शिकायत के बाद विमान को कराची एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। इस दौरान नागर विमानन प्राधिकरण अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई और उनसे तत्काल मौके पर सुविधा पहुंचाने को कहा गया। इसके बाद यात्रियों के इलाज के लिए एंबुलेंस, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को भेजा गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस से मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया। इस दौरान एक यात्री को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महाला बीबी नाम की यात्री की मौत जहाज की लैंडिंग से पहले ही हो चुकी थी। विवाहित युगल को बचा लिया गया।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...