मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेगी अंजना

मुंबई। निखिल आडवाणी की मल्टीस्टारर फिल्म सलाम-ए-इश्क के बाद रोहित शेट्टी की गोलमाल रिटर्न में दिखाई दीं ऐक्ट्रेस अंजना सुखानी लगभग फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। पिछली बार वह साल 2017 में आई सुनील ग्रोवर की फिल्म कॉफी विद डी दिखाई दी थीं। अब अंजना ने यह स्वीकार किया है कि वह निजी कारणों से फिल्मों से दूर हो गई थीं। 
लगभग 2 साल पहले अंजना की मौसी की कैंसर से मौत हो गई। इसके बाद उनकी नानी की भी मौत हो गई जिसके कारण वह अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रही थीं। अंजना ने कहा, मेरी मौसी की शादी नहीं हुई थी, इसलिए मैं उनके साथ हमेशा हॉस्पिटल में रही। उनका कष्ट देखकर मेरे अंदर बहुत बदलाव आया।


अंजना को पता नहीं चला कि वह कब डिप्रेशन में चली गईं। उन्होंने कहा, मैंने अपने भाई से कहा कि कुछ दिन में खोई हुई रहती हूं और किसी से फोन पर बात नहीं कर सकती जबकि दूसरे दिन में नॉर्मल रहती थी। तब मेरे भाई ने मुझे सलाह दी कि मुझे सायकॉलजिस्ट की मदद लेनी चाहिए। इसके बाद अंजना का 4 महीने तक लगातार इलाज और काउंसलिंग चलते रहे।
अजंना ने बताया कि उनके इलाज में म्यूजिक ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सेमी-क्लासिकल सिंगिंग सीखनी भी शुरू की थी। अब अंजना ने अपना पहला गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है। यह रोमांटिक पार्टी ट्रैक कुछ महीने में रिलीज किया जाएगा।


जल्द ही अंजना, करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। 27 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में अंजना ने अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया है जो एक वकील है और अपने भाई को सलाह देती है। वैसे अंजना इससे पहले गोलमाल रिटर्न में करीना और खतरों के खिलाड़ी में अक्षय के साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के अलावा अंजना, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के साथ फिल्म मुंबई सागा में भी दिखाई देंगी।


खास अंदाज में छुट्टियां मना रही नेहा

 मनोज सिंह ठाकुर 


खास अंदाज में छुट्टियां मना रही हैं नेहा शर्मा
हवाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं और इस दौरान की कई तस्वीरें वो अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरों में नेहा शर्मा का काफी हॉट अंदाज नजर आ रहा है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि नेहा ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। नेहा इन दिनो हवाई में हैं और वहीं छुट्टियां मना रहे हैं। नेहा की इन खास वेकेशन्स की और तस्वीरें देखने के लिए आप आगे की स्लाइड्स का रुख कर सकते हैं। ये पहली बार नहीं है नेहा शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी ही बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।


वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा शर्मा ने साल 2010 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म क्रूक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले वो तेलुगु फिल्मों में डेब्यू कर चुकी थीं। हिंदी सिनेमा की बात करें तो वो ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं हैं। क्रुक के बाद वो जयंतभाई की लव स्टोरी और तुम बिन 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्मों में भले ही नेहा शर्मा ज्यादा एक्टिव न रहती हों लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं।


स्ट्रीट डांसर को प्रमोट कर रहे हैं वरुण

मुंबई। वरुण धवन को हाल ही में बेहद खास अंदाज में मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान वरुण काफी रिलेक्स्ड और कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे। वरुण धवन इस दौरान शिमरी ग्रे कलर की आउटफिट में नजर आए। इसे उन्होंने प्लेन ब्लैक टी शर्ट के साथ कैरी किया था। वरुण अपनी आउटफिट के जरिए अपनी आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर को प्रमोट करते नजर आए। उनकी ब्लैक टीशर्ट पर सफेद रंग से स्ट्रीट डांसर लिखा हुआ था।


इसके साथ उन्होंने गले में एक मोटी चेन पहनी हुई थी। वरुण ने अपने इस लुक डार्त सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया था। आपको बता दें कि इन दिनों वरुण अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के अलावा फिल्म कुली नंबर 1 की भी शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में वो फिल्म के सेट पर एक हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं। फिल्म में स्ट्रीट डांसर 3डी में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी।


बॉबी देओल के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री

मुंबई। सनी देओल के बेटे करण देओल की बॉलिवुड डेब्यू के बाद अब सबकी नजरें बॉबी देओल के बेटे आर्यमन की तरफ हैं। करण ने जहां हाल ही में पल पल दिल के पास फिल्म से बॉलिवुड में एंट्री मारी, वहीं बॉबी आर्यमन को लॉन्च करने की जल्दी में नहीं हैं। 
बॉबी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आर्यमन को अपने पसंद के करियर को चुनने की छूट है। हालांकि, बॉबी देओल ने यह भी कहा कि उन्हें यकीन है कि उनका बेटा ऐक्टर ही बनना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्यमन अभी 18 साल का ही और वह जो चाहे वह कर सकता है।
इस बारे में और बातें करते हुए बॉबी ने कहा कि आर्यमन फिलहाल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है और फिलहाल पढ़ाई में डूबा है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा यह तय करने में खुद ही सक्षम हो कि उसे आगे क्या करना है। 
जैसा कि हम सभी जानते हैं देओल परिवार बॉलिवुड का एक अहम हिस्सा रहा है और हेमा मालिनी से लेकर धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल जैसे सभी कलाकारों ने इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दिया है। करण देओल इस फैमिली का तीसरा जेनरेशन हैं, जिसने इस परम्परा को आगे बढ़ाया है। बता दें कि करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन सनी देओल ने ही किया था। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला।


फ्लाइट में तीन को हार्टअटैक, एक की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान में तीन यात्रियों को दिल का दौरा पड़ने से अफरा तफरी मच गई। पायलटों को सूचना देकर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। मगर इलाज के दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि विवाहित युगल को बचा लिया गया।
घटना उस वक्त हुई जब जहाज जेद्दाह से इस्लामाबाद आ रहा था। पीआईए की विमान संख्या पीके-742 में 225 यात्री सवार थे। मगर तीन यात्रियों को छाती में दर्द की शिकायत के बाद विमान को कराची एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। इस दौरान नागर विमानन प्राधिकरण अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई और उनसे तत्काल मौके पर सुविधा पहुंचाने को कहा गया। इसके बाद यात्रियों के इलाज के लिए एंबुलेंस, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को भेजा गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस से मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया। इस दौरान एक यात्री को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महाला बीबी नाम की यात्री की मौत जहाज की लैंडिंग से पहले ही हो चुकी थी। विवाहित युगल को बचा लिया गया।


दो बच्चों की हत्या कर तीनों कूदे, दो की मौत

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! इंदिरापुरम में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आठवीं मंजिल से पति और उसकी दोनों पत्नियां कूद गईं। इस घटना में पति और उसकी एक पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक पत्नी की हालत गंभीर बताया जा रहा है। छत से छलांग लगाने से पहले पति और दोनों पत्नियों ने अपने दोनों बच्चों का गला भी दबा दिया था।


पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह और पैसे की तंगी होने से आत्महत्या की गई है। बहरहाल, मामले की जांच में पुलिस जुटी है।पुलिस शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की है। अपार्टमेंट के गार्ड ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। वैभव खंड के कृष्णा सफायर अपार्टमेंट में रहने वाले तीन लोगों ने छलांग लगाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर एक पुरुष और दो महिलाओं को पाया।


नाबालिक को लिफ्ट देकर, सामूहिक दुष्कर्म

भुवनेश्वर। एक नाबालिग को लिफ्ट देने के बहाने ले जाकर पुरी के पुलिस क्वार्टर्स में सामूहिक दुष्कर्म किये जाने की एक सनसनीखेज घटना उजागर होने के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित कांस्टेबल जीतेन्द्र सेठी को गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना सोमवार देर शाम की है। पुरी के आरक्षी अधीक्षक व सेंट्रल रेंज के डीजी स्वयं इस घटना के जांच की निगरानी कर रहे हैं।


पीड़ित नाबालिग है और उसके बयान के अनुसार वह भुवनेश्वर में रहती थी । सोमवार को वह अपने घर काकटपुर जा रही थी। निमापडा में दोपहर के बाद होटल में भोजन करने के पश्चात वह बस की प्रतीक्षा में खड़ी थी। उसे अकेला देख कर आरोपित जीतेन्द्र व उनके तीन साथी आ कर लिफ्ट देने की बात कही लेकिन जब वह राजी नहीं हुई तब उसने पुलिस होने का प्रमाण पत्र दिखा कर विश्वास प्राप्त किया । इसके बाद वह भरोसे में आकर उनकी कार में बैठ गई ।


जीतेन्द्र ने उसे काकटपुर की बजाय पुरी लेकर आया । वहां वह उसे अपने सरकारी क्वार्टर में ले गया । जीतेन्द्र की पत्नी भी पुलिस में होने के कारण उसे एक क्वार्टर मिला है । वहां चारों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। इसके बाद एक कमरे में लाक कर दोनों वहां से चले गये । इसके बाद जीतेन्द्र व उसके एक साथी ने उसके साथ दुष्कर्म किया । पीड़ित का कहना है कि उन्होंने शराब पीने के बाद दुष्कर्म किया तथा उसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की है । हालांकि काफी नशे का सेवन करने के कारण कुछ समय बाद उनमें होश नहीं रहा। तभी उसने बाहर जा रहे एक व्यक्ति को बोल कर दरबाजा खुलवाया व आरोपित कांस्टेबल का पर्स लेकर वहां से भाग निकली। इस पर्स में जीतेन्द्र के कागजात थे। इसके बाद पीडित पुरी के कुंभारपडा थाने में पहुंची ।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी उमाशंकर दास समेत महिला डीएसपी व कुभांरपडा थाने के थानाधिकारी ने जांच शुरू की । जांच के तुरंत बाद जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया । तीन लोगों को और हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही । पीड़ित की डाक्टरी चिकित्सा की जा रही है। सोमवार देर शाम राज्य के विभिन्न राजनैतिक दलों ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विभिन्न राजनैतिक पार्टी के नेता सड़क पर उतरे व एसपी से इस मामले में बातचीत की। एसपी ने उन्हें कड़ी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है ।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...