सोमवार, 2 दिसंबर 2019

'महंत' के खिलाफ जिला बदर कार्रवाई पर मार्च

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! केवल वह आए जिन्हें अपनी बेटी अपने समाज से प्रेम है! 3 दिसंबर को राजनगर एक्सटेंशन की डीपी गोल चौराहे से दिल्ली के लिए प्रदर्शन मार्च निकाला जाएगा! मार्च जो है निर्भया हत्याकांड के आरोपियों को अब तक सजाना मिलना प्रियंका हत्याकांड के आरोपियों को 30 दिन में सजा मिलना, 14 नवंबर से मेरठ के माधवपुरम से गायब तनु की बरामदगी देश की बच्चियों की सुरक्षा की मांग को लेकर फुटपाथ पर बैठी अनु की हिरासत के विरोध में है! सभी जानते हैं 2012 में दिल्ली में निर्भया के साथ क्या हुआ था? सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी! ऐसी निर्मम हत्या जिसे देख सुनकर सारा देश का पूछा था पूरे देश में धरने प्रदर्शन हुए थे! कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया, अब उनकी फाइल महामहिम राष्ट्रपति के पास है! राष्ट्रपति फाइल पर क्या फैसला लेते हैं इसका इंतजार कर रहा है? लेकिन इंतजार को 7 साल बीत चुके हैं! हैदराबाद में हुए प्रियंका हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है! लेकिन क्या इनको भी सजा मिलने में 8 साल जितना लंबा समय लगेगा या केंद्र सरकार और न्यायपालिका कुछ ऐसा करें 1 महीने के अंदर सजा मिल जाा!ए भारतीय कानून किसी लचीले पंखा लाभ अपराधी उठाते रहे कुछ कमी पुलिस की कार्रवाई में भी रह जाती है! मेरठ शहर के माधव पुरम सेक्टर 3 से घर के बाहर से 12 साल की तनु लापता हो जाती है! पूरे 15 दिन बीत जाने के बावजूद आज तक पुलिस के हाथ खाली हैं गरीब परिवार की तनु के माता पिता का आरोप है अगर वह समृद्ध शाली होते राजनैतिक पहुंच होती तो पुलिस अब तक लड़की को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी होती, लेकिन उनके पास पहुंच नहीं है! वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैै! इसलिए उनकी बेटी 15 दिन से लापता है, सभी ने देखा प्रियंका हत्याकांड के बाद अनु दुबे नाम की एक लड़की नारे लिखा एक बोर्ड लेकर फुटपाथ पर बैठ जाती हैै! देश भर की बच्चों की सुरक्षा की बात कर रही है, सुरक्षा की गारंटी चाहती है! एक अकेली बच्ची से दिल्ली पुलिस इस कदर घबरा जाती है कि उसे संसद मार्ग थाने में 6 घंटे तक हिरासत में रखा जाता है! तीनों ही घटनाएं बेहद निंदनीय है, घटनाओं के विरोध में गाजियाबाद के तकरीबन आधा दर्जन संगठन राजनगर एक्सटेंशन के केडीपी चौराहे से मार्च निकालने वाले हैं! विरोधी सुबह 10:00 बजे शुरू होगा और लोग दिल्ली पीएम आवास जाना चाहते हैं! ये सवाल पूछना चाहते हैं! अपनी चुनी हुई सरकार से सवाल करना चाहते हैं! आखिर कब तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा केवल कागजों तक सीमित रहेगा! बेटी को बचा कर क्या करेंगे जब भी जिंदा जला दिया गया! इनसे अलग चौथा मामला एक महंत का है भाजपा हिंदुत्व की बात करती है! हिंदुत्ववादी पार्टी मानी जाती है महाराष्ट्र में शिवसेना अलग हुई तो भाजपा के समर्थकों ने हिंदुत्व का नाम लेकर ही शिवसेना को आड़े हाथों लिया! यूपी में भाजपा की सरकार है यूपी में एक संत सीएम के पद पर है! उसके बावजूद एक महंत को जिला प्रशासन जिला बदर करने की कार्रवाई करता है! गाजियाबाद के प्रसिद्ध डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती पिछले कई वर्षों से बच्चियों को यौन हिंसा से बचाने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और बच्चों से हिंसा करने वाले दरिंदों को सजा दिलाने के लिए काम कर रहे हैं! डासना मंदिर के पास बेशकीमती जमीन है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है! भू-माफियाओं की नजर इस मंदिर की जमीन पर है! वह लोग यदि को मंदिर से हटाकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं! लगता है ऐसे लोगों ने प्रशासन को बरगला लिया  गा,जियाबाद जिला प्रशासन ने यति नरसिंहानंद सरस्वती से समाज को बता कर जिला बदर करने का नोटिस जारी किया है! शायद आजाद भारत में किसी महंत को जिला बदर करने की यह पहली घटना हो गुलाम भारत में भी मंदिरों मठों से क्रांतिकारी गतिविधियां संचालित होती रही है! तब भी अनेक मठाधीश और महंत जेल जाया करते थे! आजाद भारत में भी अनेक साधु-संत मठाधीश महंत जेल गए हैं! लेकिन शायद ही किसी को जिला बदर किया गया हो योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन एक महंत को जिला बदर करने जा रहा है इस घटना का विरोध भी गाजियाबाद के लोग कर रहे हैं! मेरा मानना यह है 3 दिसंबर के 23 मार्च में इस प्रदर्शन में वही लोग हैं जो अपनी बेटी अपनी बहन अपनी पत्नी अपनी मां से प्यार करते हो जो देश की हर बच्ची से प्रेम करते  जो, देश की हर बच्चे की सुरक्षा चाहते हो ऐसे तमाम लोग आएं! जो एक महंत को जिला बदर ना होना देना चाहते हो, राजनैतिक दलों का चश्मा पहनने वाले राजनैतिक दलों के समर्थन का गले में पट्टा पहनने वाले और सामूहिक दुष्कर्म तथा जघन्य हत्याकांड पर भी राजनैतिक सोच रखने वाले लोग इस प्रदर्शन से दूर रहें! ऐसे तमाम लोग जो फेसबुक के महावीर हैं जो व्हाट्सएप के युद्धवीर हैं! सोशल मीडिया तक सीमित रहने वाले महारथी भी से दूर रहें! यदि आप समाज में एक सकारात्मक सोच रखते हैं, समाज में बदलाव की उम्मीद रखते हैं, अपनी बच्ची की सुरक्षा चाहते हैं, महिला अपराध में लिप्त रहने वाले आरोपियों को तुरंत सजा चाहते हैं, तो आपको इस मार्च में आना ही चाहिए इस प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए!


पुलिस हिरासत में रेप के आरोपी की मौत

देहरादून! रेप और पोक्सो ऐक्ट में गिरफ्तार आरोपी की सहसपुर थाने में पुलिस हिरासत में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात और सीओ विकासनगर सहसपुर थाने पहुंचे। दोनों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले को आत्महत्या करार दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने शुक्रवार देर रात को हवालात के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया है। शव का पंचनामा कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए आरोपी के परिजनों का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जाएगा।


सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी कालेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक किशोरी ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 24 वर्षीय अभिनव कुमार यादव का दो वर्ष से उसके साथ प्रेम संबंध था। आरोपी ने उसे कई स्थानों पर ले जाकर उसके साथ जबरन रेप किया। कहा कि शुक्रवार को आरोपी उसके कालेज में आकर मिलने के लिए दबाव बना रहा है। आरोपी ने उसके साथ के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप व पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया। फिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लेकिन आरोपी अभिनव की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हवालात के अंदर कंबल का किनारा फाड़कर हवालात के कोने में दीवार पर लगी कीलों पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी ने हवालात के अंदर देर रात को अंधेरे का फायदा उठाकर कोने में कीलों पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। कहा कि पुलिस कस्टडी में मौत हुई है। इसलिए मामले में पुलिस की ओर से बरती गयी लापरवाही की जांच की जा रही है। एसपी देहात ने साफ कहा कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही!


टाटा मोटर्स हैचबैक कार इसी माह करेगा लांच

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स  अपनी हैचबैक कार Altroz को जनवरी महीने में भारत में लॉन्च करने जा रही है। 45X पर बेस्ड अल्ट्रॉज की सीधी टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई आई 20 से होगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं! यहां आपको कार से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। इस कार को आप 4 दिसंबर से 25 हजार देकर बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने डीलर्स को प्री-बुकिंग को लेकर कहा है! कि वो कार की ऑफिशियल बुकिंग शुरू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों का इसके प्रति रूचि दिलाएं।


कार के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन होगा। साथ ही ये तीनों इंजन BS-6 कम्पलाइंट के साथ आएंगे। इसमें पहला इंजन 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट मिलेगा। दूसरा पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट होगा। जब कि 1.5-लीटर डीजल हो सकता है। इंटिरियर की बात करें तो प्रीमियल फील देने के लिए इसमें नेक्सॉन और हैरियर के इंटिरियर डिजाइन को लिया गया है। माना जा रहा है कि अल्ट्रॉज में फ्लैट-बॉटम ड्राइविंग व्हील मिलेगा, इसके दोनों कंसोल्स डिजिटल इंस्ट्रूमेंच और सेंटर हैरियर के जैसे ही होंगे। इसके अलावा कार में एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, एबीएस विद ईबीडी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।


सड़क हादसे में 'दो भारतीयों' की मौत

वाशिंगटन! अमेरिका में टेनेसी राज्य के दक्षिण नैशविले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। इस सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जूडी स्टेनली (23) और वैभव गोपीसेट्टी (26) टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी के स्नातक के छात्र थे और वो कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर से खाद्य विज्ञान की पढ़ाई कर रहे थे। विश्वविद्यालय के छात्रों ने भारत में इनके अंतिम संस्कार का बंदोबस्त करने के लिए 42,000 डॉलर से अधिक का फंड जुटाया है


स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि स्टेनली और गोपीसेट्टी की 28 नवंबर की रात को हिट एंड रन मामले में मौत हो गई। मेट्रो नैशविले पुलिस विभाग ने रविवार को बताया कि इस हादसे में शामिल ट्रक के मालिक डेविड टोरेस (26) ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है पुलिस ने बताया, 'टोरेस ने सवालों के जवाब नहीं दिए। अधिकारियों ने डीएनए नमूने लिए हैं। जांच चल रही है।' पुलिस के अनुसार, टोरेस के ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी जिसमें दोनों भारतीय छात्र सवार थे।


सीएम ने किया परियोजनाओं का लोकार्पण

नैनीताल/देहरादून। वैदिक मंत्रों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कलैक्टेट प्रांगण में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यालय मुख्य द्वार से कैम्प कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर आगमन तथा म्यूरल का अनावरण किया, उन्होने स्वयं सहायता समूह के सुढरीकरण हेतु निर्मित हिलांस आउटलैट, दिव्यांग एवं वृद्वजनों के जनसेवार्थ स्थापित लिफ्ट चेयर, विधानसभा नैनीताल क्षेत्र की 12 विकास परियोजनाओं लागत 26.96 करोड का लोकार्पण तथा 33 विकास परियाजनाओं लागत 61.18 करोड का शिलान्यास किया।
     कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनशिकायतों के समाधान हेतु संतुष्टि पोर्टल, आशा कार्यकत्रियों के कार्यो के सापेक्ष की प्रोत्साहन राशि के भुगतान सम्बन्धी समाधान हेतु तृप्ति पोर्टल का शुभारम्भ किया। उन्होने विद्यालयी बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एव उपचार हेतु संचालित आरबीएसके योजना के अनुश्रवण हेतु सूद पोर्टल का शुभारम्भ, नैनीताल नगर के मुख्य नालों तथा नैनीझील के संवेदनशील बिन्दुओं पर कूडेध्मलबे की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी एव अनुश्रवण हेतु रियल टाइम मानिटरिंग सुपरविजन का शुभारम्भ, दूरस्थ क्षेत्रो बेतालधाट एवं ओखलकांडा में संचार चिकित्सकीय उपकरणों के माध्यम से उच्च चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने हेतु टेली मेडिसन सुविधा का शुभारम्भ, नैनीझील की स्वच्छता एवं नौकायान करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छुरक्षित योजनान्तर्गत झील मे राहत एवं बचाव उपकरणों युक्त तैनात 02 नौकाओं का लोकार्पण, नैनीताल की दूरस्थ प्रशासनिक इकाईयों कोश्याकुटौली तथा धारी को वीडियोकांफ्रेसिंग सुविधायुक्त करना तथा मातृत्व एवं शिशु विकास सुद्ढीकरण हेतु 08 प्रसव केन्द्र तथा 04 आशाघर का शुभारम्भ किया।
     अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि जिलाधिकारी नैनीताल श्री सविन बंसल ने जो स्वास्थ्य, बेटी बचाओ बेटी पढाओं तथा शिक्षा के क्षेत्र मे जो अद्वितीय कार्य किये है सरकार उसकी प्रशंसा करती है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड ने राष्ट्रीय फलक पर विकास के मायनो मे एक अलग पहचान बनाई है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड  की कल्पना नैनीताल व मंसूरी के बगैर नही की जा सकती। नैनीताल देश की पहली कमिश्नरी है तथा पर्यटक नगरी नैनीताल का भी लगभग 200 वर्ष पुराना इतिहास है। हम झीलों के शहर को तथा झीलों को बचाये रखने के लिए पूरजोर प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि नैनीताल तथा कुमाऊं के घने आबादी वाले शहरो के पेयजल एवं सिचाई की समस्या के लिए जमरानी बांध प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही जामरानी क्षेत्र के प्रभावित लोगों को तराई विस्थापित करने की दिशा मे भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। अब वो दिन दूर नही कि यहां के वाशिंदो का दशकों पुराना जामरानी बांध प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर मूर्त रूप लेगा। कोसी बांध पर भी कार्य किये जाने की सरकार की योजना है इससे भी पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।
     मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय इलाको के लोंगो के लिए टेलीमेडिसन सेवा बहुत ही मुफीद है। इस दिशा मे सरकार प्रयत्नशील है प्रदेश में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य तेजी से किया है। इस कार्य के पूर्ण होते ही प्रदेश मे कनैक्टिविटी बढेगी और टेलीमेडिसन सेवाओं को नई दिशा मिलेगी।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीति राज्य मे निवेश को प्रोत्साहित करने की है, पिछले वर्ष अक्टूबर मे पहली बार डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड के नाम से इन्वैस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। जिसमे 1 लाख 24 हजार करोड के एमओयू साइन किये गये। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश है, पर्यटकों को सुविधाये दिये जाने के उददेश्य से होम स्टे योजना लागू की गई है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अपने सम्बोधन मे विभिन्न प्रकार की घोषणायें भी की। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं के सतही तौर पर प्रचार प्रसार तथा पत्रकारों की सुविधा के लिए कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी मे भव्य आधुनिकतम सुविधाओ से लैस मीडिया सेन्टर भवन बनाया जायेगा। उन्होने घोषणा करते हुये कहा कि भवाली, भीमताल, मालधनचैड, मोटाहल्दू एवं रामगढ मे एम्बुलैंस, सूखाताल का पुनर्जीवन एवं सौन्दर्यीकरण किये जाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा शत्रु सम्पत्ति एवं मेट्रोपोल होटल सरकार को दिये जाने की भारत सरकार द्वारा सैद्वान्तिक सहमति दे दी है। उसका सदुपयोग पर्यटको की बेहतरी के लिए किया जायेगा। नैनीताल मे सेना की भूमि है उसके लिए थलसेनाध्यक्ष से वार्ता हुई है जिस पर उन्होने सहमति प्रदान की है। अपने सम्बोधन में सांसद अजय भटट् ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तत्परता एवं जनहित के कार्यो को करने की दिशा मे कार्य कर रही है। सांसद श्री भटट ने कहा कि प्रदेश मे कैंसर के मरीजो मे इजाफा हो रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हल्द्वानी में कैंसर हास्पिटल स्थापित करने के लिए 104 करोड के बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसमे से 30 करोड की धनराशि भारत सरकार द्वारा अवमुक्त कर दी गई है। उन्होने कहा कि भारत सरकार प्रदेश के सर्वार्गीण विकास के तत्पर है।


सड़क हादसे में 2 की मौत, पांच गंभीर

राजपुर! शादी समारोह के बाद रविवार की सुबह वापस स्काॅर्पियो वाहन से घर लौटते समय चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण स्काॅर्पियो वाहन रोड में दस बार पलटी खाकर एक ऑटोमोबाइल के शोरूम के शटर से जा टकराई। हादसे में एक महिला और उसके बच्चे की मौके पर ही माैत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस व नागरिकों की मदद से पलटे वाहन को सीधा कर किसी तरह बाहर निकाला गया।


हादसे के बाद जब पुलिसकर्मी और नागरिक घायलों को निकालने के बाद रीमा व उसके बच्चे का शव बाहर निकालने लगे तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हादसे के दौरान रीमा समर को बचाने के लिए उसे छाती से लगा ली थी ताकि वह सुरक्षित बच जाए! लेकिन उसकी भी जान जा चुकी थी। घायलों व लाश को निकालने के लिए शटर से जा चिपके वाहन को पहले थाना प्रभारी फरीदानंद कुजूर व ग्रामीणों ने शटर से अलग किया गया और उन्हें बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


सरकारी स्कूल के बच्चों को लिया गोद

कानपुर। सुमित अग्रवाल कानपुर के उद्योग जगत में एक चर्चित चेहरा हैं। एक एक्टर और सिंगर के रूप में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके साथ ही वह कानपुर शहर के सात स्कूलों को गोद ले चुके हैं और यहां सरकारी स्कूल के इन बच्चों को वो ऐसी सारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं, जो महंगे-महंगे प्राइवेट स्कूलों में उपलब्ध होती है। व्यस्त समय में भी वह बच्चों के साथ समय बिताने के लिए उनके स्कूल पहुंच जाते हैं। यहां के बच्चे उन्हें प्यार से कानपुर के चाचा नेहरू बुलाने लगे हैं।


सुमित अग्रवाल के स्कूलों को गोद लेने के पक्ष के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए यूं तो वो करीब सात साल से लगे हुए हैं। लेकिन पिछले एक साल से उन्होंने सात स्कूलों को गोद ले रखा है। उनके इस कार्य के चलते यहां के बच्चों का रिजल्ट भी बेहतर होता जा रहा है।
ये सुविधाएं हैं सरकारी स्कूल में
सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की सुंदरीकरण में सुमित ने मदद की, जिससे ये स्कूल किसी मामले में प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं लगते हैं।
डिजिटलीकरण के लिए स्कूलों में कंप्यूटर और इंटरनेट सेवा मुहैया कराई।
सरकारी स्कूलों में प्राइवेट टीचर भी रखे गए हैं। इन स्कूलों की माॅनिटरींग के लिए भी एक अलग ग्रुप तैयार किया गया है।


क्या कहना है सुमित का
सुमित ने बताया कि बचपन में उनका घर एक बस्ती के पास था, उन्होंने करीब से गरीबी को देखा है, उन्हीं सब बातों का बचपन से गहरा असर हुआ। पहले पिता जी के साथ गरीब बच्चों की मदद के लिए जाया करता है। आज मैं सक्षम हुआ और तो मैंने सरकारी स्कूलों के बच्चों को वो सारी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जो पैसों की कमी के कारण उनको नहीं मिल पाती हैं।


हर महीने लाखों का खर्च
सुमित के इस कार्य में हर महीने करीब एक लाख से अधिक रूपए खर्च हो रहे हैं। सुमित स्वयं इस कार्य का निर्वाहन कर रहे हैं। कई सामाजिक लोगों का भी अब सुमित को साथ मिलने लगा है। सुमित ने बच्चों को सारी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अपने कार्यालय में एक अलग विभाग बना रखा है, जो स्कूलों की समस्याओं और जरूरतों का ध्यान देता है।


परिवार के साथ देते हैं समय
सुमित अग्रवाल का जीवन वैसे तो काफी व्यस्त है, लेकिन रोजाना करीब एक घंटा वह इन बच्चों के लिए निकालते हैं, स्कूल जाकर बच्चों के साथ खेलना, समय बिताना उनके रूटीन में शामिल हो गया है। परिवार के लोग भी उनके इस कार्य में साथ बटाते हैं।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...