शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की रविवार को मिला था शव, दुष्कर्म के बाद की गई थी हत्या
जयपुर! खेड़ली गांव में पुलिस की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया।
राजस्थान के टोंक में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल लिया है। आरोपी ड्राइवर बच्ची के गांव में ही रहता है। स्निफर डॉग की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने अधिकारिक तौर पर इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है।
बच्ची के गांव का ही रहने वाला है ट्रक ड्राइवर, स्निफर डॉग आरोपी के घर के पास तक पहुंच गया था
बच्ची को टॉफी खिलाकर साथ ले गया था आरोपी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ड्राइवर ने नशे की हालत में बच्ची को टॉफी खिलाई। फिर अपने साथ ले गया। कई घंटे उसे ट्रक में घुमाता रहा। इसके बाद दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर बेरहमी से बच्ची की हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव में ही झाड़ियों में फेंक कर घर चला गया।
रातभर से बेटा शराब पीता रहा: आरोपी की मां
रविवार को पुलिस को जब खेड़ली गांव में बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली तो डॉग स्क्ववायड को भी ले गई। स्निफर डॉग घटनास्थल से आरोपी के घर के पास पहुंच गया। वहां पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक ट्रक ड्राइवर का घर है वह देर रात घर पहुंचा था। पुलिस ने जब घर जाकर जांच की तो ड्राइवर बुरी तरह से नशे में था। आरोपी की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा रातभर से शराब पी रहा है और कुछ बड़बड़ा रहा है।
पूछताछ में गुनाह कबूला: पुलिस सूत्र
इसके बाद पुलिस ट्रक ड्राइवर को पकड़कर थाने ले आई। वहां पर पहले उसका नशा उतारा गया। फिर उससे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि जब उसने वारदात को अंजाम दिया तब वह शराब के नशे में धुत था। पुलिस को जहां बच्ची का शव मिला उससे कुछ दूरी पर शराब, बीयर की टूटी बोतलें मिली थी। वहीं पास में ही टॉफी की पन्नियां, जर्दे, गुटखे के पाउच मिले थे।
टोंक जिले के खेड़ली गांव में 6 साल की बच्ची शनिवार को लापता हो गई थी। रविवार को गांव में ही झाड़ियों में उसका शव मिला। दुष्कर्म के बाद बच्ची के यूनीफार्म की बेल्ट से ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। दरिंदे ने बेल्ट से गला इतने जोर से दबाया था! कि बच्ची की आंखें तक बाहर निकल आईं थी।