सोमवार, 2 दिसंबर 2019

सड़क हादसे में इंजीनियर की दर्दनाक मौत

जशपुर! जिले में सड़क दुर्घटना में एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई! जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है! जिसे गंभीर हालत में अस्पताल भेज दिया गया है! जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है! नकारी के मुताबिक, घटना जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के सिसरिंगा में रोड की है! जहाँ सूरजपुर जिले में पदस्थ इंजीनियर मनोज पैकरा अपने निजी चार पहिया वाहन में अपने ड्राइवर के साथ अपने गृह निवास तपकरा जबला लौट रहा था! इसी दौरान रास्ते में फरसाबहार के कुछ दुरी पर सिसरिंगा के समीप रायपुर से आ रही! एक यात्री बस से भीषण टक्कर हो गई! हादसे में इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई! जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया!


घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ ने तत्काल घायल अवस्था में ड्राइवर को अस्पताल भेज दिया! जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रहा है! घटना की सुचना के बाद मौके पर पहुंची फरसाबहार पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है!


विपक्षी को फंसाने के चक्कर में लगाई आग

देवरिया! जनपद के हेतिमपुर के गोसाई टोला में एक महिला ने ग्रामीणों को फसाने के चक्कर में अपने ही झोपड़ी कों किया आग के हवाले जिसका नाम शैला देवी पत्नी राजकुमार प्रसाद है! जो अपनी मकान खलिहान में जबरदस्ती बनवा लिया है! और बगल में जमीन कब्जाकर निर्माण जारी है! जिसे रोकने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास किया तो गाली गलौज करने लगी और अपने ही जाकर पुलिस चौकी हेतिमपुर में तहरीर दी पुलिस बिना जांच किए शांतिभंग की धारा 151 दर्ज कर लोगो को चलान कर दिया जिनका नाम इस प्रकार हैं! संतोष गिरी 35 वर्ष पप्पू गिरी 45 वर्ष सुरेन्द्र गिरी 60 वर्ष है यह मामला काफी दिनों से आला अधिकारियों के संज्ञान में है! उस जमीन पर एक बार FIR हो चुका है प्रशासन इस मामले में लीपा पोती कर रही हैं! 


रंजन यादव


इंटर कॉलेज प्रांगण मैं बाल महोत्सव का हुआ आयोजन

कसया कुशीनगर! रविवार को नगर के निरंकारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शांति सद्भावना के बैनर तले बाल महोत्सव का आयोजन हुआ।
आयोजन में श्री दुर्गा जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसवा महन्थ व निरंकारी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोंगो का मन मोह लिया तो वही बच्चों द्वारा चार्ट पेंटिंग व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सद्भावना का संदेश दिया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बीएचयू के प्रोफेसर डॉ मोहम्मद आरिफ ने कहा कि मंच का उद्देश्य है कि लोगों में आपसी भाई चारा को कायम किया जाय।जो हिंदुस्तान अनेकता में एकता की पहचान पूरे विश्व में रखता है! वह हमेशा कायम रहे।संस्था के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक कुमार ने कहा कि संस्था सात राज्यो में अभी काम कर रही है। संस्था बाल महोत्सव इस लिए मनाती है कि बच्चे सद्भाव के प्रति जागरूक हो क्योंकि यही देश के भविष्य हैं।कार्यक्रम को प्रदेश कोर्डिनेटर रामकिशोर चौहान ,प्रधानाचार्य ऐ के चौरसिया,धीरेंद्र त्रिपाठी ने भी किया ।कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। अंत मे सभी अतिथियों का स्वागत मोहम्मद असलम ने किया।
इस अवसर पर मनोज चौरसिया,वारिस अली,विशाल चौहान, दयालु,राजेश,प्रदीप मौर्या, महेश पासवान ,अब्दुल मजीद ,नीलम,आदि उपस्थित रहें।


विश्वकर्मा पांचाल महासभा का प्रदेश अध्यक्ष

संजय पांचाल को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाज सेवक कपिल पांचाल ने दी बधाई


अखिलेश पांडे


नई दिल्ली! अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० वेद प्रकाश पांचाल के नेतृत्व में संजय पांचाल को महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया! जिसमे कपिल पांचाल विश्वकर्मा समाज सेवी लोनी अंकुश पांचाल समाज सेवी ने नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल पटपड़गंज दिल्ली में कार्यकारणी की बैठक में विश्वकर्मा समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान संजय पांचाल को महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बड़े भाई संजय पांचाल को फूल मालाओं एवं मिठाई खिलाकर दी बधाईl और डॉ. वेद प्रकाश पांचाल ने बताया कि विश्वकर्मा समाज को आगे बढ़ने के लिए अनेकों योजनाओं की घोषणाएं की गई! और सभी को सपथ दिलाते हुए कहा की हर जिले में अधिक से अधिक सदस्य बनायें जायेगे व नियम अनुसार अपना पद व सदस्य संख्या नेट पर दिया जायेगा क्योकि विश्वकर्मा समाज का हर व्यक्ति कभी भी अपने पद सदस्य को चैक कर सकते है और संजय पांचाल ने बताया कि मुझ पर डॉ. वेद प्रकाश पांचाल ने विश्वास जताया मैं दिल्ली प्रदेश की ये जिम्मेदारी दी है मैं इस जिम्मेदारी को पूर्ण रूप निष्ठावान होकर और निसुवास्थ विश्वकर्मा समाज की सेवा करुगा जो विश्वकर्मा समाज के किए जो अनेकों योजनाओं की घोषणा की है मैं सभी योजनाओं का विश्वकर्मा समाज को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा साथ ही अजय पांचाल को दिल्ली प्रदेश महामंत्री की घोषणा की और डॉ. नवीन पांचाल दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई!


इस मौके पर रमेश पांचाल मध्यप्रदेश अध्यक्ष अशोक पांचाल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल कपिल पांचाल बिन्दु पांचाल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय पांचाल हरीश पांचाल अंकुश पांचाल समाज सेवी कपिल पांचाल विश्वकर्मा समाज सेवी सचिन पांचाल मनीष पांचाल मनोज पांचाल एस.पी पांचाल विनोद पांचाल  मोहित पांचाल रिकू पांचाल अरविंद पांचाल रोकी पांचाल सुनील पांचाल हरिओम पांचाल मुकेश पांचाल आदि मौजूद रहे!


जिला अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

सुलतानपुर! जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। गन्दगी पाये जाने पर तीन सफाई नायकों को निलंबन तथा शहर के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उन मैरिज लाॅन संचालकों को भी नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये, जो सड़क पर गन्दगी फैलाते हैं।
प्रातः 09 बजे जिलाधिकारी शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने हेतु निकली। उन्होंने अमहट गोराबारिक से बस स्टैण्ड तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में कई जगह कूड़े करकट एवं गन्दगी का अम्बार लगा हुआ तथा रोड के किनारे खाद्य सामग्री के लगे हुए ठेलों के द्वारा भी दोना प्लेट फेंक कर गन्दगी फैलायी जा रही पायी गयी। इसके अतिरिक्त बारात घरों द्वारा भी सड़क के किनारे काफी गन्दगी फैलायी जाती मिली। इसके साथ ही सड़कों पर पशु भी विचरण करते हुए पाये गये। जिसके कारण जन सामान्य को काफी नुकसान पहंुच रहा है।


 


16 अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

भोपाल। उज्जैन जिले की दताना मताना हवाई पट्टी का यश एयरवेज कंपनी से किराया व मेंटेनेंस खर्च नहीं वसूलने को लेकर लोकायुक्त ने लोकायुक्त के पूर्व डीजीपी, उज्जैन के पांच पूर्व कलेक्टर, पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनियरों सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह प्रकरण भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व आईपीसी की धारा 120 बी के तहत दर्ज किया गया है। अफसरों पर आरोप है कि हवाई पट्टी लीज पर दिए जाने के बाद संबंधित कंपनी यश एयरवेज से न तो किराया वसूला गया और ना ही हवाई पट्टी का मेंटेनेंस न करने पर कोई कार्रवाई की गई। शिकायत और लंबी जांच के बाद प्रकरण दर्ज हुआ। लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 में शासन ने दताना-मताना हवाई पट्टी यश एयवरेज लिमिटेड को डेढ़ लाख रुपए मासिक किराए पर 10 साल की लीज पर दी थी। अनुबंध के अनुसार पीडब्ल्यूडी को हवाई पट्टी का संधारण करना था। मगर इसके लिए राशि यश एयरवेज को जमा करानी थी। इसके अलावा हवाई पट्टी का किराया वसूलने, यहां खड़े होने वाले विमानों से शुल्क वसूलने सहित रखरखाव की जिम्मेदारी तत्कालीन कलेक्टरों की थी। यश एयरवेज ने मात्र वर्ष 2006-07 का किराया जमा करवाया था।इसके बाद वर्ष 2013 तक कोई किराया नहीं दिया। वर्ष 2013 के बाद हवाई पट्टी का संचालन भी बंद कर दिया था। यश एयरवेज ने इस दौरान हवाई पट्टी का रखरखाव भी नहीं किया था। वीआईपी एरिया होने के कारण शासन ने हवाई पट्टी को अपने हाथों में लेकर वापस इसका उन्न्यन करवाकर मेंटेनेंस करवाया था। लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के बाद वर्ष 2006 से वर्ष 2013 तक उज्जैन के तत्कालीन कलेक्टर और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिवशेखर शुक्ला, अजातशत्रु श्रीवास्तव, डॉ. एम गीता, बीएम शर्मा और कवींद्र कियावत पर केस दर्ज किया है। अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने यश एयरवेज और हवाई पट्टी पर खड़े होने वाले अन्य विमानों से किराया वसूल नहीं किया। इसके अलावा यह भी नहीं देखा कि हवाई पट्टी का संधारण हो रहा है कि नहीं। पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन ईई एसएस सलूजा, एके टुटेजा, जीपी पटेल पर भी संलिप्तता के आरोप हैं। लोकायुक्त के सेवनिवृत्त डीजीपी अरुण गुर्टु यश एयरवेज लिमिटेड के डायरेक्टर थे। इसके अलावा यशराज टोंग्या, भरत टोंग्या, दिलीप रावल, शिरीश दलाल, वीरेंद्र कुमार जैन, शिवरमण, दुष्यंतलाल कपूर भी डायरेक्टर थे। प्रकरण में इनके नाम शामिल हैं। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से लोकायुक्त पुलिस के अफसर बचते रहे। लोकायुक्त डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि भोपाल मुख्यालय से प्रकरण दर्ज हुआ।


बजाज के सवाल पर, सीतारमण का जवाब

नई दिल्ली! केंद्र सरकार की आलोचना को लेकर उद्योगपति राहुल बजाज के सवाल पर बहस छिड़ गई है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ ने बजाज का समर्थन किया है!
सीतारमण ने ट्वीट किया, राहुल बजाज ने जिन मुद्दों को उठाया, उसका जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने दे दिया है। सवाल हों, आलोचनाएं हों सबको सुना जाता है, उनका जवाब दिया जाता है, उसे रेखांकित किया जाता है। सीतारमण ने लिखा कि अपनी धारणा फैलाने की जगह जवाब पाने के और भी बेहतर तरीके हैं। ऐसी बातों से राष्ट्रीय हित को चोट पहुंच सकती है। वहीं, बजाज के समर्थन में बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि उम्मीद है सरकार उपभोग और विकास को पटरी पर लाने के लिए भारतीय उद्योग जगत से संपर्क साधेगी। शॉ ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, अभी तक हम सभी से दूरी बनाकर रखा जा रहा है और सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर कोई आलोचना सुनना नहीं चाहती है। दरअसल मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उद्योगपित राहुल बजाज ने अमित शाह से कहा था कि इस वक्त लोगों के बीच खौफ का माहौल है, जो सरकार की आलोचना करने से दूर भागते हैं। क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में किस तरह लिया जाएगा। बजाज को अमित शाह ने उसी मंच से जवाब दिया। शाह ने इस बात को खारिज किया कि देश में डर का माहौल है। उन्होंने कहा, किसी को किसी के बारे में डरने की जरूरत नहीं है।


कोल्ड कॉफी बनाई, ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ?

कोल्ड कॉफी बनाई, ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ?  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। आइसक्रीम शॉप पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने वहां कोल्ड कॉफी बनाई और...