सोमवार, 2 दिसंबर 2019

सड़क हादसे में 2 की मौत, पांच गंभीर

राजपुर! शादी समारोह के बाद रविवार की सुबह वापस स्काॅर्पियो वाहन से घर लौटते समय चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण स्काॅर्पियो वाहन रोड में दस बार पलटी खाकर एक ऑटोमोबाइल के शोरूम के शटर से जा टकराई। हादसे में एक महिला और उसके बच्चे की मौके पर ही माैत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस व नागरिकों की मदद से पलटे वाहन को सीधा कर किसी तरह बाहर निकाला गया।


हादसे के बाद जब पुलिसकर्मी और नागरिक घायलों को निकालने के बाद रीमा व उसके बच्चे का शव बाहर निकालने लगे तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हादसे के दौरान रीमा समर को बचाने के लिए उसे छाती से लगा ली थी ताकि वह सुरक्षित बच जाए! लेकिन उसकी भी जान जा चुकी थी। घायलों व लाश को निकालने के लिए शटर से जा चिपके वाहन को पहले थाना प्रभारी फरीदानंद कुजूर व ग्रामीणों ने शटर से अलग किया गया और उन्हें बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


सरकारी स्कूल के बच्चों को लिया गोद

कानपुर। सुमित अग्रवाल कानपुर के उद्योग जगत में एक चर्चित चेहरा हैं। एक एक्टर और सिंगर के रूप में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके साथ ही वह कानपुर शहर के सात स्कूलों को गोद ले चुके हैं और यहां सरकारी स्कूल के इन बच्चों को वो ऐसी सारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं, जो महंगे-महंगे प्राइवेट स्कूलों में उपलब्ध होती है। व्यस्त समय में भी वह बच्चों के साथ समय बिताने के लिए उनके स्कूल पहुंच जाते हैं। यहां के बच्चे उन्हें प्यार से कानपुर के चाचा नेहरू बुलाने लगे हैं।


सुमित अग्रवाल के स्कूलों को गोद लेने के पक्ष के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए यूं तो वो करीब सात साल से लगे हुए हैं। लेकिन पिछले एक साल से उन्होंने सात स्कूलों को गोद ले रखा है। उनके इस कार्य के चलते यहां के बच्चों का रिजल्ट भी बेहतर होता जा रहा है।
ये सुविधाएं हैं सरकारी स्कूल में
सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की सुंदरीकरण में सुमित ने मदद की, जिससे ये स्कूल किसी मामले में प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं लगते हैं।
डिजिटलीकरण के लिए स्कूलों में कंप्यूटर और इंटरनेट सेवा मुहैया कराई।
सरकारी स्कूलों में प्राइवेट टीचर भी रखे गए हैं। इन स्कूलों की माॅनिटरींग के लिए भी एक अलग ग्रुप तैयार किया गया है।


क्या कहना है सुमित का
सुमित ने बताया कि बचपन में उनका घर एक बस्ती के पास था, उन्होंने करीब से गरीबी को देखा है, उन्हीं सब बातों का बचपन से गहरा असर हुआ। पहले पिता जी के साथ गरीब बच्चों की मदद के लिए जाया करता है। आज मैं सक्षम हुआ और तो मैंने सरकारी स्कूलों के बच्चों को वो सारी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जो पैसों की कमी के कारण उनको नहीं मिल पाती हैं।


हर महीने लाखों का खर्च
सुमित के इस कार्य में हर महीने करीब एक लाख से अधिक रूपए खर्च हो रहे हैं। सुमित स्वयं इस कार्य का निर्वाहन कर रहे हैं। कई सामाजिक लोगों का भी अब सुमित को साथ मिलने लगा है। सुमित ने बच्चों को सारी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अपने कार्यालय में एक अलग विभाग बना रखा है, जो स्कूलों की समस्याओं और जरूरतों का ध्यान देता है।


परिवार के साथ देते हैं समय
सुमित अग्रवाल का जीवन वैसे तो काफी व्यस्त है, लेकिन रोजाना करीब एक घंटा वह इन बच्चों के लिए निकालते हैं, स्कूल जाकर बच्चों के साथ खेलना, समय बिताना उनके रूटीन में शामिल हो गया है। परिवार के लोग भी उनके इस कार्य में साथ बटाते हैं।


'तिहरा शतक' लगाने वाले डेविड वॉर्नर

एडिलेड! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की हाई परफॉर्मेंस टीम ने खुलासा किया है कि एडिलेड टेस्ट के दौरान तिहरा शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर लगभग 21 किमी दौड़े थे। ये दूरी हाफ मैराथन के बराबर है। वॉर्नर ने मैच के पहले दो दिन बल्लेबाजी की। इस दौरान वह क्रीज पर 9 घंटे से ज्यादा रूके और कुल 127 ओवर खेले।


वॉर्नर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, “मुझे अपनी फिटनेस पर गर्व है। अगर मैं खेल से दूर हूं तो ट्रेडमिल या किसी समुद्र के किनारे दौड़ता नजर आऊंगा। यहां(एडिलेड) में भी दिन का खेल शुरू होने से पहले मैं जॉगिंग करता हूं। मेरी पत्नी हमेशा यह तय करती है कि मैं ऐसा करूं। मेरे तीन छोटे बच्चे हैं। इसलिए हम दोनों पति-पत्नी सुबह जल्दी उठते हैं और खुद को फिट रखने के लिए जरूर वक्त निकालते हैं।”


एडिलेड में वॉर्नर टेस्ट में सबसे बड़ी 400 रन की नाबाद पारी खेलने वाले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे। लेकिन कप्तान टिम पेन के पारी घोषित करने की वजह से वह इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए। जिस वक्त पेन ने पारी घोषित की, उस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन था। वह (वॉर्नर) 335 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। एडिलेड में 335 नाबाद रन की पारी खेलकर वॉर्नर टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। उन्होंने मार्क टेलर (334*) और डॉन ब्रेडमैन (334) को पीछे छोड़ा। हालांकि इस मामले में सबसे आगे मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने अक्टूबर 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन की पारी खेली थी।


हनी ट्रैप मामले में 'अखबार' का दफ्तर सील

इंदौर! हनीट्रैप मामले में एक मीडिया हाउस और उससे जुड़े संस्थानों और निवास पर पुलिस ने शनिवार देर रात छापा मारा। इस दौरान पुलिस अखबार के कार्यालय को सील कर दिया। कार्रवाई के पीछे की वजह हनीट्रैप से जुड़े मामले में हो रहे नए-नए खुलासों को बताया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने शाम से ही छापा मारने की रणनीति तैयार कर ली थी। रात साढ़े 11 बजे पुलिस, नगर निगम, बिजली कंपनी, आबकारी विभाग, खाद्य विभाग के अमले ने एक साथ गीता भवन और साउथ तुकोगंज स्थित दो होटलों, न्यू पलासिया स्थित रेस्त्रां, प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित मीडिया हाउस, कनाड़िया रोड स्थित निवास पर एक साथ छापा मारा। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों और संस्थान के कर्ता-धर्ताओं के बीच जमकर हुज्जत हुई। उन्होंने कहा कि आप किस तरह की कार्रवाई करने आए हैं? उन्होंने भारी पुलिस बल लाने पर आपत्ति ली और अतिरिक्त बल हटाने के लिए कहा। एसडीएम राकेश शर्मा ने संस्थान से जुड़े अमित सोनी से कहा कि वे सर्चिंग करने आए हैं और उन्हें न रोका जाए। सोनी ने कहा कि सर्चिंग के लिए दो-तीन अफसर जा सकते है।


इसके बाद चुनिंदा अफसरों की टीम कार्रवाई करने भीतर पहुंची। देर रात 11 गाड़ियों समेत दो वज्र वाहन भरकर 70-80 पुलिसबल कनाड़िया रोड स्थित मकान पर पहुंचे। 30 से 40 जवान घर के अंदर घुसे और सर्चिंग शुरू कर दी। घर में घुसने को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच विवाद भी हुआ।


शाम को तैयार हो गई थी रणनीति
हनीट्रैप मामले में लगातार हो रहे खुलासे के बाद मीडिया हाउस ने शनिवार को कोर्ट में हार्ड डिस्क वकील के माध्यम से पेश की थी। इसमें कई बड़े राजनेता और ब्यूरोक्रेट के फुटेज भी बताए जा रहे हैं। इसके बाद मीडिया हाउस के कर्ता-धर्ता को मिली पुलिस सुरक्षा हटा ली गई। बताते हैं कि शाम से ही कार्रवाई की रणनीति तैयार हो गई थी। छापा मारने से पहले सभी टीमों को पहले रेसीडेंसी कोठी पर बुलवा लिया गया था तब तक गीताभवन क्षेत्र स्थित होटल पर भारी भीड़ लग चुकी थी।


'महादेव' मंदिर में नौ-कुंडीय, शतचंडी यज्ञ

अताउल मुस्तफ़ा शाह


बलरामपुर! जनपद बलरामपुर क्षेत्र के विकासखंड रेहराबाजार में प्राचीन महादेव जी मन्दिर प्रांगण मे 8 दिवसीय नौ कुण्डीय शत चण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ, धार्मिक वेदमंत्रो के बीच 108 कलश लेकर महिलाओ/बेटियो ने बाजार के माँ भद्रकाली मन्दिर, हनुमान गढी, आदि प्रमुख मन्दिर होते हुए! धार्मिक जयघोष के बीच स्थानीय कुआँना नदी के सुन्दरघाट के पवित्र जल से कलश भरकर लाकर वेदमंत्रो के बीच शतचण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया। आयोजक मण्डल के अवध नरेश द्विवेदी, राधेश्याम दूबे, उमानाथ दूबे, कमलाकांत दूबे, बासदेव दूबे  आदि ने बताया कि आठ दिवसीय नौ कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ मे मथुरा वृंदावन से आये कथाबाचक मधुर गोपाल दास जी शास्त्री के द्वारा भक्तमयी प्रवचन प्रतेक दिवस शाम चार बजे से रात्रि नौ बजे तक धार्मिक प्रवचन किया जायेगा महा यज्ञ मे सुबह सात बजे से नौ बजे तक पूजा व हवन धार्मिक पंडितो द्दारा कराया जायेगा। कार्यक्रम मे सुशील दूबे ,राजेश दूबे ,राकेश दूबे ,पंकज दूबे, रमेश दूबे, पीयूष दूबे, शक्ति त्रिपाठी, दीपक तिवारी, घनश्याम सिंह, सुरेन्द्र दूबे आदि क्षेत्र वासियो का सहयोग सराहनीय रहा।


संसद में विपक्ष के सवाल, राजनाथ के जवाब

नई दिल्ली! हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है। हैदराबाद मामले पर लोकसभा में 12 बजे चर्चा हुई। वहीं राज्यसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने इस मामले उठाया। उन्होंने राज्य सरकार से इससे सख्ती से निपटने के लिए कहा। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश में जो घटनाएं घट रही हैं उनपर संसद भी चिंतित है। अबतक का अपडेट-राजनाथ सिंह बोले- हम कानून बनाने को तैयार 


राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है। इससे हर किसी को दुख पहुंचा है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अपराधों से निपटने के लिए हम एक कानून बनानेे को तैयार हैं बशर्ते पूरा सदन इस पर सहमत हो।


गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी लोकसभा में कहा कि हैदराबाद का मामला बहुत गंभीर है। सरकार कानून में संशोधन करने को तैयार है। 


आरोपियों को मिले फांसी



तेलंगाना से कांग्रेस सांसद यूकेएन रेड्डी ने लोकसभा में कहा, 'एक महिला डॉक्टर का अपहरण करके, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसके बाद उसकी हत्या करके उच्च सुरक्षा क्षेत्र में जला दिया गया। घटना के कारणों में से एक शराब की अंधाधुंध बिक्री है। हम मांग करते हैं कि एक फास्ट ट्रैक कोर्ट बने और आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।'


पीएमसी बैंक पर वित्त मंत्री ने दिया जवाब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएमसी घोटाले पर कहा, 'इस बैंक के लगभग 78 प्रतिशत जमाकर्ताओं को अब अपने खाते में जमा पूरी राशि को निकालने की अनुमति दे दी गई है। जहां तक प्रमोटरों की बात है हमने यह सुनिश्चित किया है कि प्रमोटरों की संलग्न संपत्तियां कुछ शर्तों के तहत आरबीआई को दी जा सकती हैं। इसलिए उन संपत्तियों को नीलाम करके जमाकर्ताओं को पैसा दिया जा सकता है।'


विचारधारा में बदलाव की जरूरत है
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने महिलाओ के खिलाफ होने वाले अपराधों पर कहा, 'जो आवश्यकता है वह नया विधेयक नहीं है। हमें राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक कौशल, विचारधारा में बदलाव की जरूरत है और इसके बाद सामाजिक बुराई को मारनना चाहिए।'


जनता को सौंप दो ऐसे हैवान
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद घटना पर कहा, 'मुझे लगता है कि यह समय ऐसा है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे। इस तरह के हैवानों (दुष्कर्म और हत्या के आरोपी) को जनता को सौंप दो और इनकी पीट-पीटकर हत्या कर दो। सरकार बताए कि निर्भया और कठुआ कांड में क्या हुआ?'


 
आरोपियों को 31 दिसंबर से पहले मौत की सजा
हैदराबाद की घटना पर एआईएडीएमके की सांसद विजिला सत्यनाथ ने कहा, 'देश महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। इस अपराध को करने वाले चार आरोपियों को 31 दिसंबर से पहले मौत की सजा दी जानी चाहिए। एक फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जानी चाहिए। न्याय में देरी अन्याय होता है।'


सामाजिक सुधार के लिए सब आएं साथ
कांग्रेस सासंद अमी याज्निक ने राज्यसभा में हैदराबाद की घटना को लेकर कहा, 'मैं सभी प्रणालियों, न्यायपालिका, विधायी, कार्यकारी और अन्य प्रणालियों से अनुरोध करती हूं कि वे एक साथ आएं ताकि सामाजिक सुधार हो सके। इसे आपातकालीन आधार पर किया जाना चाहिए।'


कानून बनाने से हल नहीं होगी समस्या
कोई भी सरकार या नेता नहीं चाहता कि उनके राज्य में इस तरह की घटना घटे। यह समस्या केवल कानून बनाने से हल नहीं होगी। ऐसे कृत्यों को जड़ से खत्म करने के लिए, ऐसे अपराधों के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है।


लोकसभा में उठाया गया मुद्दा
लोकसभा में हैदराबाद की पशु चिकित्सक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले को उठाया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, 'देश में जो घटनाएं घट रही हैं उसपर संसद भी चिंतित है। मैंने प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की अनुमति दी है।'


बिना शर्त माफी मांगे अधीर रंजन
लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को कहा था कि अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी जी आप खुद घुसपैठिए हैं। घर आपका गुजरात आ गए दिल्ली, आप खुद प्रवासी हैं। इसपर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।'


 
कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
सामूहिक दुष्कर्म की घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सहित अन्य जगहों पर मार्च निकाला था। अब सोमवार को वह संसद के बाहर इस घटना और महिलाओं की असुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी।


संजीव बलियान करेंगे मोदी से मुलाकात
खबर है कि राज्यमंत्री संजीव बलियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के मुद्दे को प्रधानमंत्री के सामने उठाएंगे। इस मामले पर अभी तक प्रधानमंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की है।


पुलिस करेगी याचिका
पशु चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी की जांच कर रही पुलिस आज अदालत में चारों आरोपियों से आगे की पूछताछ के लिए याचिका दायर कर हिरासत मांग सकती है। चारों आरोपियों मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा को शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल आरोपी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं।


बनाया जाएगा फास्ट ट्रैक
तेलंगाना के मुऱख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पुलिस को सामूहिक दुष्कर्म की जांच जल्दी पूरी करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने घटना के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को न्याया दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं।


मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'बुलेट-ट्रेन' पर संकट

मुंबई! अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी जा चुकी है! लेकिन महाराष्ट्र के कई गावों के किसानों ने इसका विरोध किया था और ज़मीन देने से इनकार कर दिया था!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन पर कुछ संकट आ सकता है! महाराष्ट्र की नई सरकार ने इस प्रोजेक्ट के रिव्यू के आदेश दिए हैं! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि उन्होंने राज्य में चल रहे सभी काम का रिव्यू करने को कहा है, जिसमें बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट भी शामिल  ऐ!से में अब देखना होगा कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में क्या फैसला लेती है!


बता दें कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी जा चुकी है लेकिन महाराष्ट्र के कई गावों के किसानों ने इसका विरोध किया था और ज़मीन देने से इनकार कर दिया था! अब नई सरकार किसानों के लिए इस प्रोजेक्ट को दोबारा जांचना चाहती है! उद्धव ठाकरे का कहना है, 'हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है, अगर आपने पूछा है तो हां, हम लोग बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का रिव्यू करेंगे! लेकिन क्या मैंने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को अभी रोकने के लिए कह दिया तो ऐसा नहीं है!'


गौरतलब है कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की फंडिंग में राज्य सरकारों को भी हिस्सा देना है, इसमें महाराष्ट्र का 25 फीसदी हिस्सा है! कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की इस सरकार का दावा है कि वह जल्द ही महाराष्ट्र की आर्थिक हालत पर व्हाइट पेपर लाएगी, क्योंकि राज्य सरकार पर करीब 5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है!


आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे के शपथ लेने से पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि महाराष्ट्र सरकार बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की फंडिंग रोक सकती है, हालांकि अभी तक ऐसी बात सामने नहीं आई है! बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है, इसकी नींव पीएम मोदी और जापानी पीएम शिंजो आने ने रखी थी! भारत की पहली बुलेट ट्रेन जापान की सहायता से ही बनाई जा रही है! महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ गांवों में किसानों ने जमीन को लेकर इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था!


27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...