रविवार, 1 दिसंबर 2019

रिश्वत के आरोप में महिला पुलिसकर्मी निलंबित

दो हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में महिला थाने की एक महिला कर्मी निलंबित
सुमित शर्मा


मुरादाबाद। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दो हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में महिला थाने की एक महिला उपनिरीक्षक वीना को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच की गई है। इसके अलावा शराब की कैंटीन पर लोगों की पिटाई करने के आरोपी सिपाही पर विभागीय कार्रवाई की गई है।
कटघर के लाजपत नगर में रहने वाली जसप्रीत की शादी करनाल में रहने वाले प्रवीन कुमार से हुई है। शादी के बाद ससुराल में प्रताड़ित किए जाने के आरोप में जसप्रीत ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में जांच महिला उप निरीक्षक वीना को सौंपी गई। आरोप है कि महिला उप निरीक्षक ने जसप्रीत से करनाल में दबिश देने के नाम पर दो हजार रुपये की रिश्वत ली। महिला उप निरीक्षक को रुपये देते वक्त पीड़िता ने वीडियो बना ली और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। इस मामले में पहले जांच बैठाई गई। पहले पूर्व एसपी अंकित मित्तल ने जांच की इसके बाद सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव ने जांच की और दोनों ने ही अपनी जांच में महिला उप निरीक्षक को दोषी मानते हुए एसएसपी के पास रिपोर्ट भेजी। इस रिपोर्ट के अवलोकन के बाद एसएसपी अमित पाठक ने महिला उप निरीक्षक वीना को निलंबित कर दिया है।


गर्भ में 'मृत बच्चे' का इलाज करती रही डॉक्टर

मरे हुए बच्चे का इलाज करती रही डॉक्टर


सौरभ दूबे 


अयोध्या! मरे हुए बच्चे का इलाज  कर रही थी डॉक्टर। सप्ताह भर पहले ही हो चुकी थी बच्चे की मौत।
बता दें कि यह मामला के एन शुगर मील मसौधा कालोनी से जुड़ा हुआ है। कालोनी निवासी राकेश यादव सरकारी चिकित्सक डॉ संविता बादिल के प्राईवेट क्लीनिक पर दिखा रहा था।
राकेश के मुताबिक डॉ ने जो कुछ भी कहा वो सब हम करते रहे। जो जाँच लिखी वो जाँच करवायी,जो दवा डॉ ने लिखी वो दवा भी लाया। 28नवंबर को डॉ संविता के क्लीनिक पर गये थे। डॉ संविता ने कहा कि सब समान्य है।लगभग दो तीन दिन में प्रसव भी हो जायेगा।
29 नवंबर को जब दर्द शुरु हुआ तो डॉ की सलाह के मुताबिक दवाएं दी गई। लेकीन फिर भी आराम नहीं हुआ तो जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉ ने चेकअप के बाद बताया कि दो बच्चे हैं लेकिन एक बच्चे की मौत सप्ताह भर पहले हो चुकी है।जबकि दूसरे बच्चे की मौत एक दिन पहले हुई है। राकेश ने नगर कोतवाली में डॉ संविता के खिलाफ तहरीर दी।


नाबालिक छात्रा के साथ छह ने किया गैंगरेप

कोयंबटूर! देश में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के एक दिन बाद ही (26 नवंबर) कोयंबटूर में 11वीं की छात्रा के साथ ऐसा ही मामला सामने आया। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी 22 से 25 साल के हैं।
लड़की 26 नवंबर को अपने घर से जन्मदिन मनाने निकली थी। कोयंबटूर के सीरानायकनपाल्यम इलाके स्थित पार्क में उसने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। जब वह अपने एक दोस्त के साथ घर लौट रही थी, तभी 6 लोगों ने उसे घेर लिया। पहले पीड़ित के दोस्त के साथ मारपीट की गई। इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। 


पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़ित से दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया था। वे वीडियो की दम पर उसे ब्लैकमेल कर शिकायत दर्ज करने से रोकना चाहते थे। इसके बावजूद लड़की ने घर आकर अपनी मां को सबकुछ बता दिया। परिवार ने मामला दर्ज करा दिया।


सैनिक ने पत्नी-साली और खुद को मारी गोली

पटना! पटना में रविवार सुबह सेना के एक जवान ने पत्नी और साली की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी। मामला विक्रम के सैदाबाद की है। सूचना मिलते ही मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि जवान पत्नी को इलाज के लिए एम्स लेकर जा रहा था। कार में जवान की साली और दो बच्चे भी थे। रानीतालाब के पास युवक ने कार रोकी और पत्नी, साली को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली। दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सभी मृत घोषित कर दिया। 


मिली जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद के चलते जवान ने ये कदम उठाया है। जवान का नाम विष्णु शर्मा है और वह भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना स्थित लालगंज का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि जवान गुजरात में पोस्टेड है और वह पिछले दिनों छुट्टी में घर आया हुआ था। जवान के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। गाड़ी से एक पिस्टल बरामद हुआ है जो लाइसेंसी है। मृतक के परिजनों से सूचना दे दी गई है।


मोबाइल कॉल दर, बीमा-पॉलिसी होंगे महंगे

नई दिल्ली! मोबाइल कॉल दरों और बीमा पॉलिसी के महंगे होने से लेकर IDBI में एटीएम नकद निकासी के जुड़े नियम के अलावा कई नियमों में रविवार, 1 दिसंबर से बदलाव होने जा रहा है! ये ऐसे नियम हैं जो आपके रोजमर्रा की गतिविधियों से जुड़े हैं! इनमें ज्यादातर नियम आपकी जेब पर बोझ ही बनेंगे! आइए बताते हैं ये नए नियम क्या हैं…
1. महंगी कॉल दरें और डाटा
रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया जैसी देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से कॉल दरें और डाटा पैक महंगा हो रहा है! यानि अब टैरिफ प्लान पहले की तुलना में मंहगे होंगे! फिलहाल कंपनियों ने कितनी बढ़ोतरी की है इस विषय में खुलासा नहीं किया हैै! हालांकि ऐसा करने के संकेत पहले ही टेलीकॉम कंपनियों ने दे दिए थे! माना जा रहा है घाटे से उबरने के लिए कंपनियों ने कदम उठाया है!
2. महंगी बीमा पॉलिसी
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) 1 दिसंबर से जीवन बीमा पॉलिसी से जुड़ा नया नियम लागू करने जा रहा है! इस कदम से जीवन बीमा पॉलिसी का प्रीमियम 15 फीसदी तक महंगा हो सकता है और गारंटीड रिटर्न भी कम होगा! ये नियम 1 दिसंबर 2019 से पहले बेची गई पॉलिसी पर प्रभावी नहीं होगाा! पॉलिसी के बीच में बंद होने के पांच साल के भीतर उसे अब रिन्यू भी करा सकेंगे. अभी इसकी अवधि दो साल है!
3. IDBI ने बदला ATM ट्रांजेक्शन से जुड़ा नियम
आईडीबीआई बैंक ने एटीएम ट्रांजेक्शन से जुड़े नियम में एक बदलाव किया है! नए नियम के मुताबिक अगर IDBI बैंक का कोई ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से लेनदेन करता है और कम बैलेंस के वजह से लेनदेन फेल हो जाता है तो उसे 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन अतिरिक्त देना होगा! ये नियम 1 दिसंबर से प्रभावी हो रहा है!
4. मिलेगी 24 घंटे NEFT की सुविधा
अब ग्राहकों को बैंकों में 24 घंटे NEFT की सुविधा मिलने जा रही है! 1 दिसंबर से पहले तक NEFT सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जा सकता था! जनवरी से इस पर लगने वाला अतिरिक्त शुल्क भी खत्म कर दिया जाएगा!
5. ट्रेन में खाना, चाया नाश्ता मंहगा
रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के निदेशक की तरफ से से राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा करने का सर्कुलर जारी किया गया है! एक दिसंबर से इस सर्कुलर के मुताबिक इन ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाने लेने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे!
6. एथेनॉल की बढ़ीं कीमतें लागू
सितंबर में केंद्र द्वारा 1.64 रुपये तक बढ़ाई गई एथेनॉल की कीमत 1 दिसंबर से लागू हो रही हैै! सी श्रेणी के सीरे से निकलने वाले एथेनॉल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 43.75 रुपए प्रति लीटर और बी श्रेणी के सीरे से मिले एथेनॉल की कीमत 1.84 रुपए बढ़कर 54.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है!


हाउसफुल 5, कॉमेडी और मल्टीस्टारर

मुंबई! साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फैन्स की फेवरिट फिल्म फ्रैंचाइज में से एक है। हाउसफुल के हर इंस्टॉलमेंट ने फैन्स को काफी गुदगुदाया है। हालिया रिलीज हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ हाउसफुल की पिछली फिल्मों के ऐक्टर्स भी नजर आ रहे हैं। 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5 बनाने का प्लान कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म और भी बड़ी और भव्य होगी। फिल्म में पिछले सभी इंस्टालमेंट के स्टार्स होंगे। फैन्स के लिए भी यह काफी एक्साइटिंग होगा कि एक ही फिल्म में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन बॉबी देओल पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स होंगे।
अब तक के सभी इंस्टॉलमेंट में तीन कपल्स के बीच कन्फ्यूजन दिखाया गया है। इसी कन्फ्यूजन में दर्शकों के लिए कॉमिडी निकाली जाती है। अब हाउसफुल 5 में कॉमिडी भी पांचगुना होगी और फिल्म में 5 कपल दिखाए जाएंगे।


चिरंजीवी की पार्टी में छाई 'पूनम ढिल्लों'

हैदराबाद! साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने हैदराबाद में अपने घर पर एक पार्टी रखी, जिसमें 80 के दशक में साथ काम कर चुके स्टार्स का रीयूनियन हुआ। इस पार्टी की थीम गोल्डन और ब्लैक थी, जिसमें पूनम ढिल्लों से लेकर जया प्रदा, नागार्जुन और राधिका सरतकुमार जैसी बॉलिवुड और साउथ फिल्मों की कई हस्तियां शामिल हुईं। 
80 के दशक के इन पॉप्युलर स्टार्स ने पार्टी में अपने स्टाइल और फैशन का जलवा दिखाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। लेकिन जो पूरी पार्टी में छाया रहा, वह थीं ऐक्ट्रेस पूनम ढिल्लों।
पूनम 57 साल की हैं, लेकिन उनके स्टाइल और अदाओं को देखकर कोई भी उनकी असल उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता।
वहीं जया प्रदा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी। लेकिन वह भी पूनम ढिल्लों के आगे फीकी पड़ गईं। पूनम ढिल्लों फिलहाल भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह पब्लिक जगहों पर खूब नजर आती हैं। 80 के दशक में टॉप की हिरोइनों में शुमार रहीं पूनम ने टीवी में भी काम किया और वह सीरियल एक नई पहचान में नजर आई थीं।


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...