वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के एक प्रफेसर पर छात्र ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। बता दें कि छात्र ने कुलपति प्रो. राकेश भटनागर के पास शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। सूत्रों के मुताबिक आईआईटी बीएचयू के बायो केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र ने प्रफेसर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। इस दौरान बीएचयू प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से लिया है। बताया जा रहा है कि कुलपति द्वारा शिकायती पत्र को जांच के लिए सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. आरपी पाठक के पास भेजे जाने के बाद उसे ग्रिवांस सेल के पास जांच के लिए अग्रसारित कर दिया गया है। इस मामले में प्रो. पाठक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द रिपोर्ट कुलपति को सौंपी जाएगी। बता दें कि विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग में मुस्लिम प्रफेसर की नियुक्ति को लेकर चल रहे प्रदर्शन के कारण बीएचयू काफी दिनों से चर्चा में है।
रविवार, 1 दिसंबर 2019
रेप और हत्या के आरोपियों पर परिजन सख्त
हैदराबाद! डॉक्टर के निर्मम रेप और हत्याकांड के आरोपियों के परिवारों ने साफ कहा है कि उनके बेटों को अगर मौत की सजा दी जाती है तो वे विरोध नहीं करेंगे। एक आरोपी की मां ने यह भी कहा है कि जैसा पीड़िता के साथ किया गया, वैसे ही आरोपियों को जला देना चाहिए। बता दें कि हैदराबाद के इस कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पीड़िता डॉक्टर के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है।
'फांसी दीजिए या जला दीजिए'
मामले में चार में से एक आरोपी सी केशवुलु नारायणपेट जिले के मकठल मंडल के गुडीगांडला गांव का निवासी है। उसकी मां श्यामला ने कहा है, 'उसे फांसी दे दीजिए या जला दीजिए, जैसे उन लोगों ने डॉक्टर के साथ किया उसका रेप करने के बाद।' उन्होंने कहा है कि वह डॉक्टर के परिवार का दर्द समझती हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी भी एक बेटी है और मुझे पता है कि महिला का परिवार दर्द से गुजर रहा है। अगर ये पता होने के बावजूद कि मेरे बेटे ने जघन्य अपराध किया है, में उसका बचाव करूं तो लोग मुझसे सारी जिंदगी नफरत करेंगे।'
एनसीआर में निर्माण पर रोक जारी रहेगी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण रोकने में विफल रहने पर, खासकर तौर से दिवाली बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता अत्यधिक खराब स्तर पर पहुंचने को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई है। शीर्ष अदालत ने हालांकि प्रगति मैदान में भारत व्यापार संवर्धन संगठन(आईटीपीओ) के लिए निमार्ण कार्य पर रोक नहीं लगाई है, जहां व्यापार मेला में भारी संख्या में लोग जमा होते हैं। वायु प्रदूषण मामले में इस सप्ताह की शुरुआत में सुनवाई के दौरान, शीर्ष अदालत ने दिल्ली में वायु, जल और कूड़े की स्थिति को देखते हुए शहर को नरक से बदतर बताया था।
सुनवाई के अंत में, केंद्र ने न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ से आईटीपीओ में सीमित निमार्ण गतिविधि की इजाजत देने का आग्रह किया था, ताकि क्षेत्र को प्रदर्शनी के लिए तैयार किया जा सके। केंद्र ने आश्वस्त किया कि इस गतिविधि से किसी भी प्रकार के प्रदूषण को फैलने नहीं दिया जाएगा, जिसके बाद कुछ शर्तों के बाद कोर्ट ने इसकी इजाजत दी। यह निदेर्श शीर्ष अदालत द्वारा अपनाए गए वायु प्रदूषण के चलते किसी भी प्रकार के निमार्ण कार्य को लेकर जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत का विरोधाभाष है।
केंद्र ने कोर्ट से कहा, इस समारोह के आयोजन के लिए केवल सात दिनों का कुछ काम शेष बचा है, जैसे कि हाउसकीपिंग और हॉलों की सफाई, भैरो रोड से पहुंचने के लिए मार्ग तैयार करना, हॉल नंबर 5 को मजबूती के साथ तैयार करना आदि कार्य शेष हैं। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान कहा था कि रिपोट्र्स और वैज्ञानिक आंकड़े दिखाते हैं कि वायु प्रदूषण की वजह से बड़ी संख्या में लोग भयानक बीमारियों जैसे कैंसर, अस्थमा और अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं। जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
बरामद शराब की सेल लगाएगी दिल्ली-सरकार
नई दिल्ली। फ्री बिजली, पानी, मेट्रो में सफर, अनाधिकृत कॉलोनियों को रेगुलर करने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। कदम के तहत शराब की सेल लगाई जाएगी। सेल के दौरान शराब और बीयर 25 प्रतिशत सस्ती मिलेगी। वैसे दिल्ली में पंजाब, हरियाणा के मुकाबले शराब के रेट कम हैं। दरअसल आबकारी विभाग बिना टैक्स चुकाए बिकने के लिए जा रही अवैध शराब का जखीरा बरामद करता है और केस चलने तक इस शराब को सरकारी गोदामों में सुरक्षित रखा जाता है, लेकिन जैसे ही केस की सुनवाई पूरी हो जाती है तो उसे सरकारी सिस्टम की निगरानी में नष्ट कर दिया जाता है।
दिल्ली सरकार अब ऐसी शराब को नष्ट करने के बजाए बाजार में बेचेगी, वह भी बाजार कीमत से 25 प्रतिशत सस्ती। सस्ती शराब की बिक्री के लिए दिल्ली में आठ दुकानें बनाई जाएंगी। सब ठीक रहा तो नए साल से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दिल्ली पहला राज्य होगा जो जब्त शराब से राजस्व बढ़ाएगा, अभी तक सभी राज्यों में जब्त शराब को नष्ट करने का प्रावधान है. अधिकारी ने बताया कि जून 2019 से हम इस पर काम कर रहे थे। अब वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूनिवर्सल एक्सप्रेस (हिंदी-दैनिक)
दिसंबर 02, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-118 (साल-01)
2. सोमवार, दिसंबर 02, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- छठ, संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 06:46,सूर्यास्त 05:45
5. न्यूनतम तापमान -12 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., कोहरे की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
शनिवार, 30 नवंबर 2019
यमन के सुल्तान की कैद से भागे 9 मछुआरे
कोच्चि। यमन में एक सुल्तान की कैद से भागे नौ भारतीय मछुआरे जब कोच्ची तट पर पहुंचे तो आंखों के आंसू उनकी खुशी ब्यां कर रहे थे। 10 दिन तक 3000 किलोमीटर लंबा समुद्री सफर तय करने के बाद सभी मछुआरों ने भारतीय सरजमीं पर पैर रखे तो घुटनों के बल बैठ गए और धरती को चूमा। उनकी खुशी का ठिका नहीं था। जानकारी के अनुसार 9 भारतीय मछुआरों को यमन में एक सुल्तान ने बीते एक साल से बंधक बनाकर रखा था। उनमें से 2 केरल व 7 मछुआरे तमिलनाडु के थे। इन मछुआरों से जरूरत से ज्यादा काम कराया जाता था और मारा-पीटा जाता था।
मछुआरों ने किसी तरह अपने मालिक की नाव चुरा ली और 10 दिनों तक 3000 किलोमीटर लंबा समुद्री सफर तय करने के बाद भारत पहुंच गए। कोच्चि तट से 75 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद भारतीय कोस्ट कार्ड के जवानों ने जब मछुवारों की नाव को रोका तो उन्होंने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इस नाव के बारे में कोस्ट गार्ड के डॉर्नियर एयरक्राफ्ट को जानकारी मिली थी। बताया जाता है कि 13 दिसंबर 2018 को इन मछुआरों ने मछलियां पकडऩे के लिए तिरुवनंतपुरम का तट छोड़ा था। वह मछली पकडऩे के चक्कर में काफी आगे निकल आए और उन्हें यमन में कैद कर लिया गया। वह उन्हें नाव में रखता था और काफी काम कराता था। इन मछुआरों को दिनभर में केवल एक बार खाने को दिया जाता था। मछुआरों ने बताया कि उन्होंने जिस नाव को चुराया था उसमें प्याज और ईंधन और खाने पीने का कुछ सामान पहले से मौजूद था, जिसके कारण वह 3000 किलोमीटर का सफर तय कर सके।
मछुआरों के परिजनों को दी गई जानकारी पुलिस ने बताया कि इन मछुआरों को इमिग्रेशन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा। कोस्टल पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मछुआरों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। सभी मछुआरों के परिजन शनिवार दोपहर तक कोच्चि पहुंच जाएंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो उन्हें जल्द से जल्द रिहा कर दिया जाएगा।
गरीब सैकड़ों किसानों के लिए कौन उत्तरदायी
अरविंद सिसौदिया
नानौता। नानौता के ग्राम ठसका में रामपुरी राजवाहा टूटने से करीब सैंकडो बीघा गेहूं, गन्ना और सरसों की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई। राजवाहा टूटने से किसानों में विभागीय अधिकारियों के प्रति गुस्सा है। पीडित किसानों ने मुआवजे की मांग के साथ ही पटरी टूटने के स्थान को पक्की कराए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों रामपाल शर्मा, समयसिंह, भूषण सिंह, शेरसिंह, मुल्कीराज, साहबसिंह, जोनी, मुकेश, डा. तौफीक, रफीक, सफीक अहमद, सतेन्द्र, सतपाल, श्रवण, अशोक,रामकुमार आदि ने बताया कि राजवाहा टूटने से उनकी खडी फसलें गेहूं, सरसों, गन्ना, हल्दी, बरसीम की करीब 350 बीद्या से भी अधिक फसल बर्बाद हो चुकी है। जबकि राजवाहें की पटरी टूटने का मुख्य कारण नहर की सफाई के दौरान पटरी में सोरी (सुराख) होना बताया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों एसडीओ व जेई को इस संबध में कई बार अवगत करा दिया गया है लेकिन कोई कारवाई नहीं हो पाई है। पीडितों ने जिला प्रशासन से उनकी नष्ट हुई फसलों का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। इस संबध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजवाहें को बंद करा दिया गया है जल्द पटरी को ठीक कराया जाएगा।
सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली इकबाल अंसारी रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...