दो हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में महिला थाने की एक महिला कर्मी निलंबित
सुमित शर्मा
मुरादाबाद। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दो हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में महिला थाने की एक महिला उपनिरीक्षक वीना को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच की गई है। इसके अलावा शराब की कैंटीन पर लोगों की पिटाई करने के आरोपी सिपाही पर विभागीय कार्रवाई की गई है।
कटघर के लाजपत नगर में रहने वाली जसप्रीत की शादी करनाल में रहने वाले प्रवीन कुमार से हुई है। शादी के बाद ससुराल में प्रताड़ित किए जाने के आरोप में जसप्रीत ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में जांच महिला उप निरीक्षक वीना को सौंपी गई। आरोप है कि महिला उप निरीक्षक ने जसप्रीत से करनाल में दबिश देने के नाम पर दो हजार रुपये की रिश्वत ली। महिला उप निरीक्षक को रुपये देते वक्त पीड़िता ने वीडियो बना ली और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। इस मामले में पहले जांच बैठाई गई। पहले पूर्व एसपी अंकित मित्तल ने जांच की इसके बाद सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव ने जांच की और दोनों ने ही अपनी जांच में महिला उप निरीक्षक को दोषी मानते हुए एसएसपी के पास रिपोर्ट भेजी। इस रिपोर्ट के अवलोकन के बाद एसएसपी अमित पाठक ने महिला उप निरीक्षक वीना को निलंबित कर दिया है।