शनिवार, 30 नवंबर 2019

अभिनेत्री अदा शर्मा के जोरदार एक्शन सीन

मुंबई। ऐक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म कमांडो 3 में जोरदार ऐक्शन सीन करती दिखाई देंगी। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उन्हें डांस के अलावा मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग दी है। उन्होंने बताया कि बचपन में ही उनका डांस के साथ ही फिजकल ट्रेनिंग की तरफ झुकाव था। अदा का कहना है कि डांस और ऐक्शन लगभग एक जैसे हैं क्योंकि दोनों में ही कोरियॉग्रफी की जरूरत पड़ती है। अदा ने कहा, मेरी मां ने मुझे केवल कथक ही नहीं बल्कि कलारिपयट्टू और मल्लखंब की भी ट्रेनिंग दी है। 
जब अदा से पूछा गया कि क्या कभी असल जिंदगी में उन्हें मार्शल आर्ट काम आई तो उन्होंने कहा, जब मैं सातवीं क्लास में थी तब अपने ट्यूशन से घर लौट रही थी। तब कुछ लड़कों ने मेरे ऊपर पत्थर फेंके। मैं मुड़ी और उनसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद एक लड़का मेरे पास आकर बोला क्या करोगी? उस समय मेरे अंकल की सिखाई ताई ची याद आई और मैंने इसके मूव को बखूबी इस्तेमाल करते हुए उसके मुंह पर जड़ दिया। इसके बाद मैं तेजी से वहां से निकल गई।


फिल्म में अपने को-स्टार विद्युत जामवाल के बारे में उन्होंने कहा कि वे दोनों कमांडो 2 के दौरान अच्छे दोस्त बन गए थे। उन्होंने बताया कि वे दोनों फिटनेस और मार्शल आर्ट के बारे में अक्सर चर्चा करते रहते हैं। अदा ने कहा कि विद्युत की फिजिकल और मेंटल स्ट्रेंग्थ उन्हें काफी प्रेरित करती है।
अदा शर्मा ने बताया कि कमांडो 3 के लिए उन्होंने केवल अपनी कलारिपयट्टू ही नहीं बल्कि सिलम्बम की भी ट्रेनिंग ली है जो एक तमिल युद्ध कला है। इसके अलावा उन्होंने शार्प शूटिंग की भी ट्रेनिंग ली है। फिल्म में वह एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका मे दिखाई देंगी।


सरकार की नीतियों के विरोध में धरना-प्रदर्शन

इंदौर। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी के घर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 'सीटी बजाओ, सांसद जगाओ' अभियान के तहत तय वक्त पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शंकर लालवानी के मनीषपुरी स्थित घर पर विरोध करने के लिए पहुंचे। यहां पुलिस ने घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर से 500 मीटर की दूरी पर ही बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया था, लेकिन इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेट्स तोड़ने की कोशिश की। इस वजह से पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार यही मांग कर रहे थे कि सांसद शंकर लालवानी उनसे मिलने के लिए आएं, लेकिन सांसद नहीं पहुंचे.
भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई नारेबाजी
जबकि सांसद शंकर लालवानी के पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा संभाल रखा था और वह हाथों फूल लेकर स्वागत के लिए खड़े थे। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू की तो भाजपा कार्यकर्ता भी नारेबाजी पर उतर आए और करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से चलती रही नारेबाजी चलती रही। हालांकि जोरदार हंगामे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के सभी सांसद राज्य के हित में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं और केन्द्र सरकार भी राज्य सरकार का हिस्सा मार रही है। लिहाजा भाजपा सांसदों को नींद से जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया है।
कांग्रेस नेता ने लगाया ये आरोप
स्‍थानीय कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव के मुताबिक प्रदेश सरकार राज्य से साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है. इस पर सांसद का भी ध्यान नहीं है, इसीलिए आज घंटे, ढोल और मंझीरे लेकर सांसद निवास पहुंचे, ताकि सांसद का ध्यान आकर्षित हो सके और बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच सके. जबकि भाजपा ने कांग्रेस के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है।


रेप विरोधी प्रदर्शन कारियो पर बरसाए लाठी

नई दिल्ली। हैदराबाद में डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतर आये हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ रहा है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी भी चलाई। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि परसों जो डॉक्टर के साथ घटना हुई उसके आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। बता दें कि सोशल मीडिया समेत देश में कई जगहों पर इस मुद्दे को लेकर प्रदरेशन हो रहे।


वेटनरी डॉक्टर रेप और मर्डर केस में बड़ा खुलासा


वेटनरी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में एक और खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक महिला डॉक्टर का रेप साजिश के तहत किया गया। पहले महिला का स्कूटर पंचर किया और उसके वापस लौटने के बाद पंचर बनाने का बहाना कर गैंगरेप किया और फिर मर्डर कर दिया। जानकारी के मुताबिक घर से शाम 5.50 बजे निकल कर टोंदुपल्ली टोल गेट पर शाम 6 बजे स्कूटर पार्क कर वहीं से गची बोली में अपने क्लीनिक के लिए कैब से निकली। इस बीच वहां खड़े एक ट्रक के साथ मौजूद चार लोगों ने यह साजिश रची। उसके वापस लौटने से पहले ही स्कूटर को पंक्चर कर दिया गया। जब वेटेरिनरी डॉक्टर वापस लौटी करीब 9 बजे तो उसने देखा कि स्कूटर फ्लैट है। ऐसे में उसे मदद कि ज़रूरत थी। उसने अपनी बहन को फोन कर बताया कि कुछ ट्रक वालों से उसे डर लग रहा है। इस बसी हाईवे पर युवती का मुंह बंद कर उसे ट्रक के पीछे ले जाया गया। वहीं पास में एक ग्राउंड है जहां उसे घसीट कर ले गए और इस घिनौने वारदात को अंजाम दिया। हैरानी वाली बात यह कि इस ग्राउंड में वॉचमैन का घर भी है लेकिन उसने भी इसे नोटिस नहीं किया।


तेलंगाना के गृहमंत्री का शर्मनाक बयान


महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर तेलंगाना के गृहमंत्री ने बेहद शर्मनाक बयान दिया है। गृह मंत्री मोहम्‍मद महमूद अली ने कहा कि महिला डॉक्‍टर ने अपनी बहन की जगह पुलिस को फोन किया होता तो उसे बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा, ''इस घटना से हम दुखी हैं। पुलिस सतर्क है और अपराध नियंत्रित कर रही है। यह दुर्भाग्‍यपूण है कि महिला डॉक्‍टर ने 100 नंबर की जगह अपनी बहन को फोन किया। अगर उन्‍होंने 100 नंबर पर कॉल किया होता तो उन्‍हें बचाया जा सकता था।''


एक और जली हुई लाश मिलने से मंची सनसनी


महिला डॉक्टर का शव मिलने के 24 घंटे के भीतर एक और महिला का अधजला शव बरामद हुआ है। डॉक्टर प्रियंका रेड्डी का गैंगरेप का मामला साइबराबाद पुलिस ने अभी सुलझाया ही था इस बीच हैदराबाद के शमसाबाद इलाके में ही और एक घटना सामने आई है, करीब 35 साल के एक महिला का जला हुआ शव बरामाद हुआ। महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है।


झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा। प्रथम चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। इस चरण में 27-चतरा (एससी), 68-गुमला (एसटी), 69-बिशुनपुर (एसटी), 72-लोहरदगा (एसटी), 73-मनिका (एसटी), 74- लातेहार (एससी), 75-पांकी, 76-डाल्टेनगंज, 77-विश्रामपुर, 78-छत्तरपुर (एससी),79- हुसैनाबाद, 80- गढ़वा और 81-भवनाथपुर सीट के लिए कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने कल संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि पहले चरण में 13 सीटों के लिए 30 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।उन्होंने बताया था कि 4,892 मतदान केंद्रों पर 37,83,055 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 19,81,694 पुरुष, 18,01,356 महिला और 5 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। मतदान में नए मतदाताओं (18-19 साल के) की कुल संख्या 1,05,822 है, जिनमें 57,687 पुरुष और 48,135 महिला मतदाता हैं।


दावेदारों के नाम पर आज शाम लगेगी मुहर

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस से दावेदारों का नाम तय करने के लिए रविवार शाम तक का समय दिया गया है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने दोपहर 12 बजे तक सभी जिलों में बैठक करने कर शाम तक सभी सिंगल नाम पीसीसी को भेजने का निर्देश दिया है। इस संबंध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कल रविवार को प्रदेश चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे, दावेदारों के नामों पर अंतिम मुहर वही लगेगी। दुबे ने कहा कि यहां 12 ब्लॉक हैं, सभी में एक-एक प्रभारी बनाकर भेजे गए हैं। सभी प्रभारियों ने बैठक कर रिपोर्ट सौंप दी है। कल शुक्रवार को जिला चयन समिति की पहली बैठक हो चुकी है, जिसमें रूपरेखा तय की गई कि किस स्वरूप में टिकट का वितरण किया जाना है। आज शनिवार 5 बजे जिला चयन समिति की दूसरी बैठक हैं, जिसमें लगभग पैनल तय कर लिए जाएंगे। दुबे ने कहा कि बायोडाटा देने का विषय जहां तक है तो दावेदारों ने वार्ड में और ब्लॉक में बायोडाटा पहले दिया हुआ है। कांग्रेस में भीतरघात और निर्दलीय की कम संभावना है। शपथ और समर्थन की प्रक्रिया चल रही है। अनुशासन समिति व समन्वय समिति बनाई जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हमने वार्ड स्तर पर कमेटी का गठन करके बैठकें करवा रहे हैं।


दुल्हन बनकर पकड़ा खूंखार अपराधी

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक महिला पुलिसकर्मी ने दुलहन बनकर एक खूंखार अपराधी को गिरफ्तार करवाने में मदद की। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या, डकैती के 15 मामलों में फरार चल रहे खूंखार हत्यारोपी बालकिशन को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन खूंखार हत्यारोपी बालकिशन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को क्या-क्या जतन नहीं करने पड़े इसका उदाहरण मध्य प्रदेश के छतरपुर पेश हुआ। दरअसल, 10 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर बालकिशन को पकड़ने के लिए छतरपुर थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर दुल्हन बनना का नाटक रचा।


मामाल मध्य प्रदेश के छतरपुर का है। नौगांव थाना पुलिस पिछले काफी समय से बालकिशन की तलाश कर रही थी, लेकिन वो पुलिस टीम के हाथ नहीं आ रहा था। इसको पकड़ने के लिए सब-इंस्पेक्टर माधवी अग्निहोत्री (28) को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने चौबे को फेसबुक अकाउंट के जरिए ट्रैक करना शुरू किया। इतना ही नहीं सब-इंस्पेक्टर माधवी अग्निहोत्री ने किसी व्यक्ति के जरिए सलवार-सूट पहने हुए अपनी फोटो आरोपी के पास भिजवाई। फोटो देखने के बाद दोनों में बात-चीत शुरू हो गई।


सब-इंस्पेक्टर माधवी अग्निहोत्री ने 'राधा' बनकर बालकिशन चौबे से फोन पर तीन दिन बात की और अपने जाल में फंसा लिया। फोन पर बात-चीत के बाद बालकिशन ने 'राधा' के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। चौबे ने उससे शादी से पहले एक बार मिलने के लिए कहा और यूपी-एमपी की सीमा पर एक गांव के मंदिर में मिलना तय हुआ। लेकिन बालकिशन को यह नहीं पता था कि गुरुवार को मंदिर में जिस राधा से मिलने वह पहुंचा था वह एक पुलिसकर्मी है। जब चौबे बाइक पर आया और गुलाबी सलवार-कुर्ता पहने एक महिला को देखकर उसकी तरफ बढ़ा। पहले से ही इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों ने फौरन उसे धर दबोचा। माधवी ने बताया, 'जैसे ही मैंने उससे कहा 'राधा आ गई' उसके होश उड़ गए।


बता दें कि पुलिस को चौबे की तलाश उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या और डकैती के 15 मामलों में थी। हर बार छत्तरपुर की पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बेहद करीब पहुंच जाती थी लेकिन हर बार वह बच निकलता था। थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खमा गांव का रहने वाला है। यूनिवर्सिटी नैशनल चैंपियनशिप में माधवी को गोला-फेंक और दूसरी प्रतियोगिता में गोल्ड मिला था। माधवी ने बताया, 'मुझे पता चला कि वह हथियार चलाने से पहले कभी नहीं सोचता था। मुझे यह भी पता चला कि उसे महिलाओं में दिलचस्पी थी।'


मिलीभगत से श्रमिकों का हो रहा शोषण

बिलासपुर। शिवपुर पंचायत में खनिज न्यास मद से मांझी तालाब मे रिटर्न वाल निर्माण का काम चल रहा है। जहां पर मजदूरों को उसके मजदूरी सरकारी रेट नहीं बल्कि ठेकेदार द्वारा ₹150 पुरुष एवं ₹140 महिला मजदूर को मजदूरी दी जा रही है। मजदूरों द्वारा मजदूरी बढ़ाने की बात कही गई, तो ठेकेदार द्वारा धमकाते हुए कहा जा रहा है, कि काम करना है, तो करो नहीं, हमें अन्यत्र लेवर मिल जाएंगे गरीब मजदूर क्या करें, काम ना करें तो पेट कैसे जीवन चलेगा ,परिवार का पालन पोषण कैसे होगा। मांझी तलाव के रिटर्न वालों में काम करने वाले मजदूर शैलेंद्र पिता पुरुषोत्तम, भारत पिता मंगल, सरिता पिता बिसाहू राम, पुष्पा पिता प्रेमचंद, प्रेमचंद पिता मोहन साए एवं अन्य और मजदूर उस रिटर्न वालों में काम कर रहे हैं। रिटर्न वॉल निर्माण का काम पंचायत द्वारा अन्यत्र पंचायत सचिव सुनील जायसवाल द्वारा कराया जा रहा है । जिनका ऊपर राजनेताओं कर्मचारियों से अच्छे पकड़ है। इस बात के डर पर गरीब मजदूर शिकायत भी नहीं कर सकते। शिवपुर पंचायत, जिला मुख्यालय एवं जनपद मुख्यालय के आखरी छोर, बिलासपुर जिले से लगी होने के कारण, अधिकारी एवं नेताओं का आना जाना बहुत कम रहती है। जिसका फायदा ऐसे ठेकेदार मजदूरों की मजदूरी काटकर अपनी जेब गरम करने में लगे रहते हैं।


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...