शनिवार, 30 नवंबर 2019

एक रात के लिए ₹66 मे होटल का कमरा

एक होटल ऐसा भी जिसकी कीमत केवल 66 रूपए,


फूकोका! जापान में एक होटल सिर्फ 100 येन यानी 66 रुपये की कीमत पर एक रात के लिए कमरा उपलब्ध करा रहा है! हालांकि कमरे को इतनी कम कीमत पर देने के पीछे एक दिलचस्प पहलू भी है! दरअसल इस रूम में रुकने वाले को सस्ते रूम की कीमत अपनी प्राइवेसी से चुकानी पड़ती है! फूकोका की रहने वालीं असाई र्योकन मेहमानों को रूम नंबर 8 एक रात के लिए सिर्फ 100 येन यानी 66 रुपये की कीमत पर देती हैं! हालांकि इसके बदले रूम में रुकने वाले को कमरे में रहने के दौरान सबकुछ लाइवस्ट्रीम करवाना पड़ता है!


दरअसल, ये डील मेहमानों के आगे साल भर रहती है! इस रूम में रुकने वाले को फोल्ड होने वाली चटाई, टीवी और एक छोटा सा कॉफी टेबल दिया जाता है! कमरे के बीचोंबीच एक टैबलेट रखा रहता है, जिसमें लगा कैमरा हर जगह नजर रखता है! इस कैमरे में जो कुछ दिखता है वह सीधे तौर पर होटल के यूट्यूब चैनल 'वन डॉलर होटल' पर लाइवस्ट्रीम हो जाता है! खाश बात ये है कि कमरे में रुकने वाले को लाइट बंद करने की इजाजत रहती है! साथ ही केवल वीडियो लाइव किया जाता है, ऑडियो नहीं! यानी फोन कॉल और बातचीत प्राइवेट ही रहती है! इसके अलावा बाथरूम भी कैमरे की सीमा से बाहर है!


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाइवस्ट्रीम करने का आइडिया 27 वर्षीय तेतसुआ इनोउ को आया था, जिनकी दादी का यह होटल है! इस आइडिया के पीछे की कहनी भी दिलचस्प है. तेतसुआ को यह आइडिया तब आया जब एक ब्रिटिश यूट्यूबर इस होटल में रुका था और उसने इस दौरान सबकुछ लाइवस्ट्रीम किया था! तेतसुआआ का कहना है कि यह एक बहुत ही पुराना होटल है और मुझे इसके लिए एक नए बिजनेस मॉडल की तलाश थी! हम एक सस्ता होटल तो चाहते थे, लेकिन एक ऐसा होटल भी चाहते थे जिसकी हर जगह चर्चा हो!


एयर हॉस्टेस का काम करती है 'स्वाति कोविंद'

नई दिल्ली! रामनाथ कोविन्द का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला (वर्तमान में कानपुर देहात जिला) की तहसील डेरापुर, कानपुर देहात के एक छोटे से गाँव परौंख में हुआ था। कोविन्द का सम्बन्ध कोरी (कोली) जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति, गुजरात में अनुसूचित जनजाति एवम् उड़ीसा में अनुसूचित जनजाति आती है। वकालत की उपाधि लेने के पश्चात उन्होने दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की। वह 1977 से 1979 तक दिल्ली उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के वकील रहे। 8 अगस्त 2014 को बिहार के राज्यपाल के पद पर उनकी नियुक्ति हुई। उन्होनें संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा भी तीसरे प्रयास में ही पास कर ली थी।


हम आपको भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी बेटी ऐसा काम करती है जिसे शायद आप जानकर बहुत ही आश्चर्य महसूस करे!


जी हां हम बात कर रहे हैं रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद इंडियन एयरलाइंस में एयर हॉस्टेस है ।और वह लंबे रूट पर जाती है अमेरिका फ्रांस रूस तक उनकी प्लेंन जाती है और वह अपने काम में ही मन लगाकर रखती हैं।उन्होंने कभी भी अपने पिता का नाम लेकर कोई बड़ी जॉब के लिए आवेदन नहीं किया वह अपने काम में कुछ है और उनका कहना है कि उनके पिता हमेशा से यह कहते थे कि इंडिपेंडेंट बनना चाहिए। जिसके कारण वह इंडियन एयरलाइंस में जॉब पाने में कामयाब रही और वह अपनी जॉब से काफी संतुष्ट है उन्होंने कभी भी अपने पिता का नाम लेकर कोई बड़ी लाइम लाइट में नहीं आई।


पुल से गिरी पिकअप वैन, सात लोगो की मौत

धुले! उत्तर महाराष्ट्र के धुले तहसील में एक पिकअप वैन के पुल से नीचे नदी में गिर जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी। यह घटना धुले-सोलापुर रोड के पास स्थित विंचूर गांव में घटित हुई। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना को लेकर ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।


गस्ती विमानों की छठी स्क्वाड्रन शामिल

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को गुजरात के पोरबंदर शहर में डोर्नियर गश्ती विमानों की छठी स्क्वाड्रन को शामिल कर लिया। पाकिस्तान से लगती सीमा के करीब बेहद अहम सामरिक स्थिति वाले इस क्षेत्र में इन विमानों की तैनाती से तटीय सुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी। इस स्क्वाड्रन की तैनाती के बाद अब भारतीय नौसेना यहां के समुद्री क्षेत्र में पाकिस्तान की छोटी से छोटी गतिविधि पर आसानी से नजर रख सकेगी। डिप्टी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ वाइस-एडमिरल एमएस पवार ने डोर्नियर विमानों की इस नई स्क्वाड्रन को नौसेना में शामिल किया। 'रैप्टर' के नाम से मशहूर भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन 314 अब चार अगली पीढ़ी के डोर्नियर विमानों के साथ संचालित होगी। इन्हें शामिल करते हुए वाइस-एडमिरल पवार ने कहा, उत्तरी अरब सागर में समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने और निगरानी को बढ़ाने के हमारे प्रयासों में आईएनएएस 314 को शामिल करना एक और मील का पत्थर है।


उन्होंने कहा, अपनी रणनीतिक स्थिति के कारण यह स्क्वाड्रन इस अहम क्षेत्र में किसी भी गतिविधि का सबसे पहले जवाब देगा। नौसेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि आईएनएएस 314 स्क्वाड्र की कमांड कैप्टन संदीप राय के हाथ में रहेगी, जो विभिन्न जटिल अभियानों के मामले में बेहद अनुभवी है और डोर्नियर क्वालिफाइड नेविगेशन इंस्ट्रक्टर हैं।


कानपुर में तैयार हुए हैं ये डोर्नियर विमान


नौसेना के मुताबिक, स्क्वाड्रन में शामिल किए गए मल्टी-रोल एसआरएमआर (कम दूरी के समुद्री टोही) विमान हैं। दोहरे टर्बोप्रॉप इंजन के साथ संचालित इन विमानों का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की कानपुर इकाई में किया गया है। नेवी ने 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत एचएएल को 12 डोर्नियर विमानों की खरीद का ऑर्डर दिया था, जिनमें से चार विमानों की यह पहली खेप पहुंच गई है। अभी 8 ऐसे विमान और नेवी को दिए जाएंगे। इन विमानों में अत्याधुनिक सेंसर व उपकरण लगाए गए हैं, जिनमें ग्लास कॉकपिट, एडवांस सर्विलांस राडार, ऑप्टिकल सेंसर और नेटवर्किंग से जुड़े एडवांस फीचर शामिल हैं।


153 देशों की जीडीपी, आरआईएल से कम

नई दिल्ली । रिलायंस इंइंडस्ट्रीज का मार्केट कैप गुरुवार को 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया। पिछले 30 साल में कंपनी की मार्केट वैल्यू में 60 हजार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले तीन दशकों में कंपनी पहले यार्न मैन्युफैक्चरर से एनर्जी जायंट (तेल-गैस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी) बनी और उसके बाद वह डिजिटल और रिटेल सेगमेंट में लीडर बन गई। कंपनी पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और उन्होंने उसे लगातार समर्थन दिया है। इसी वजह से जनवरी 1991 के बाद से कंपनी के वैल्यूएशन में 60,742 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। भारत की जीडीपी से मुकाबला करें तो यह करीब 5.26 फीसदी है। भारत की कुल जीडीपी 190 लाख करोड़ रुपए है। विश्व में 153 ऐसे देश हैं, जिनकी जीडीपी आरआईएल से कम है। पिछले 30 सालों में कंपनी की मार्केट वैल्यू में 60 हजार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज को लंबा सफर तय करना है। मार्केट कैप के लिहाज से विश्व में यह टॉप-10 कंपनियों में नौवें स्थान पर है। वैल्यू की लिहाज से सऊदी अरामको 1700 अरब डॉलर के साथ विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है। दूसरे नंबर पर ऐपल है जिसकी वैल्यू 1190 अरब डॉलर है, तीसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट है जिसकी वैल्यू 1162 अरब डॉलर है। नौवें नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 140 अरब डॉलर है।


पतंजलि को कर्ज से एसबीआई का इनकार

मुंबई। योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के द्वारा रुचि सोया डील में एक नई उलझन खड़ी हो गई है। पतंजलि आयुर्वेद इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के तहत 4,350 करोड़ रुपये में ऐडिबल ऑयल कंपनी रुचि सोया को खरीदने की राह में बाधा खड़ी हो गई है क्योंकि एसबीआई ने इसके लिए अकेले कर्ज देने से इनकार कर दिया है। उसने कहा है कि इस डील से जिन दूसरे कर्जदाताओं को लाभ होगा, वे भी कर्ज देने में हाथ बंटाएं। रुचि सोया को खरीदने के लिए पतंजलि ने 3,700 करोड़ रुपये कर्ज लेने की योजना बनाई है, जबकि 600 करोड़ रुपये उसने अपनी तरफ से लगाने की बात कही थी। यह जानकारी अगस्त में पतंजलि की तरफ से सौंपे गए रिजॉल्यूशन प्लान से मिली है। रुचि सोया में एसबीआई का सबसे अधिक 1,800 करोड़ रुपये फंसा हुआ है। इसलिए रिजॉल्यूशन प्लान से सबसे अधिक लाभ भी उसे ही होगा। हालांकि, उसके हालिया रुख के बाद अब रिजॉल्यूशन प्लान के सफल होने पर संदेह जताया जा रहा है। बैंक के एक सीनियर अफसर ने बताया, 'हमने फैसला किया है कि रिजॉल्यूशन प्लान से जिन बैंकों को जितने का फायदा होगा, वे उसी अनुपात में कंपनी को खरीदने के लिए कर्ज दें। हम अकेले पूरा कर्ज नहीं दे सकते। पतंजलि बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है। उसकी वित्तीय स्थिति के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। हम उसे कर्ज देने को लेकर बहुत सहज नहीं हैं और अकेले यह जोखिम नहीं उठा सकते। हर किसी को इसमें हाथ बंटाना चाहिए।' रुचि सोया से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 816 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक को 743 करोड़, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को 608 करोड़, डीबीएस को 243 करोड़ रुपये वसूलने हैं। पतंजलि ने एडिबल ऑयल कंपनी को खरीदने की खातिर कर्ज लेने के लिए ज्यादातर सरकारी बैंकों से संपर्क किया है। हालांकि, बैंक अब उसे और कर्ज देने में आनाकानी कर रहे हैं।
सरकारी बैंक के एक अधिकारी ने बताया, 'एसबीआई इस सौदे के लिए दूसरे बैंकों को कर्ज देने पर मजबूर नहीं कर सकता। यह यह कमर्शियल डिसिजन है। हर बैंक अपने हित देखकर फैसला करेगा। वे दिन गए, जब दूसरे बैंक एसबीआई जैसे लीड बैंक को देखकर फैसला लेते थे और बैंक मिलकर कर्ज देते थे। अब हर कोई अपना फैसला ले रहा है। पतंजलि को रुचि सोया की बोली लगाते वक्त ही फंडिंग का इंतजाम करना था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। अगर सौदे पर बात नहीं बनती तो बैंक कंपनी की तरफ से दी गई गारंटी भुनाने की सोच सकते हैं।' इस साल अक्टूबर में केयर और इकरा ने पतंजलि की रेटिंग घटाई थी। इस वजह से भी बैंकों की उसे कर्ज देने में दिलचस्पी घटी है। हालांकि, सारे बैंक उसे कर्ज देने के विरोधी नहीं हैं। एक अन्य सरकारी बैंक के अधिकारी ने बताया, 'पतंजलि के कई सरकारी बैंकों के साथ रिश्ते हैं। इसलिए अगर हम उसे कर्ज की पेशकश करते हैं तो वह सही कदम होगा। मुझे नहीं लगता कि कंपनी को कोई समस्या होनी चाहिए।' इस बारे में पूछे गए सवालों का पतंजलि ने खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं दिया था। हालांकि उसके एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी रुचि सोया को खरीदने के लिए फंड के इंतजाम में जुटी है।


पाक, आतंक के सहारे छद्म युद्ध में लिप्त

पुणे! रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 137वें कोर्स की पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के सहारे भारत से छद्म युद्ध में लिप्त है, लेकिन आज मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि वह इस युद्ध में कभी भी जीत नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक जगत में पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है और पूरी दुनिया में0 अलग-थलग किया गया है, इसका बड़ा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री की कुशल कूटनीति को जाता है।
 


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...