शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

गर्भवती महिलाओं को कांग्रेस देगी 6000

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान सहित कुछ कुछ राज्यें में गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अब जल्द ही 6 हज़ार रुपए महीना राज्य सरकार की ओर से सहायता मिलने की उम्मीद है। दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रतिमाह 6000 रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया जाए।


जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी ने अपने पत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 का उल्लेख करते हुए लिखा है कि, इस नियम के तहत 6 हज़ार रुपए गर्भवती महिलाोओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सहायता देने का प्रावधान है। इसलिए इस नियम को लागू कराना सुनिश्चित किया जाए।


कुपोषण को दूर करने के लिए बांट रहे अंडे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के  पांचवे दिन शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में अंडे के मुद्दे पर हंगामा हो गया। भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने प्रदेश की शालाओं में बच्चों को दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन पर  सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जो सोयामिल्क बच्चों को दिया जा रहा है, उस दूध से बदबू आ रही है। शिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा कि सोया मिल्क सिर्फ 6 जिलों में दिया जा रहा है। उसमें शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ट्राइबल जिलों में कितना अंडा पहुंचाया जा रहा है। जहां अंडे की जरूरत है वहां अंडा नहीं पहुंचाया जा रहा है। जहां पहुंचना सरल है वहीं अंडा पहुंचाया जा रहा है। जिला बस्तर , बलरामपुर , बेमेतरा , सुकमा , जशपुर , कांकेर , कोरिया , जैसे आदिवासी जिलों में अंडा नहीं दिया जा रहा है। इस पर मंत्री ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए अंडे बांटे जा रहे हैं। इसे सुनते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया।


तीन फिल्में रिलीज, विद्युत के एक्शन

मुंबई। शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीन हिंदी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें 'होटल मुंबई', 'कमांडो' और 'ये साली आशिकी' शामिल है। तीनों ही फिल्मों का विषय एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। 'होटल मुंबई' साल 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमले की कहानी है तो वहीं, कमांडो एक एक्शन फिल्म है। इसके अलावा ये साली आशिकी इन दोनों से अलग एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिससे अमरीश पुरी के पोते इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस वीकेंड अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं।


'होटल मुंबई'


साल 2008 में मुंबई के ताज होटल में 26/11 को आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश सहित दुनिया को हिलाकर रख दिया था। मुंबई में 11 साल पहले 26 नवंबर के दिन हुए भीषण आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे। अब निर्देशक एन्थोनी मारस एक बार इस कहानी को पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। लेकिन इस बार ये कहानी आतंकियों नहीं, बल्कि जिस होटल में ये हमला हुआ उनके नजरिए से बनाई गई है। एन्थोनी ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, देव पटेल, विपिन शर्मा और सुहेल नय्यर जैसे कलाकार नजर आएंगे।


'कमांडो'


शुक्रवार को रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है 'कमांडो 3'। इसमें एक्टर विद्यूत जामवाल एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म विद्यूत के साथ अदा शर्मा और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। फिल्म की कहानी भी आतंकवाद को सेंटर में रखकर बनाई गई है।


'ये साली आशिकी'


'ये साली आशिकी' एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें अमरीश पुरी के पोते मेन लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ शिवालिका ओबेरॉय भी नजर आएंगी। इसका निर्देशन चिराग रूपरेल ने किया है। फिल्म के ट्रेलर से इसकी कहानी ज्यादा समझ नहीं आती लेकिन इसमें आपको कई सरप्राइज एलिमेंट नजर आते हैं।


नक्सलियों ने स्थापना दिवस के पोस्टर लगाए

कांकेर। पाखंजुर सीमा से लगे महाराष्ट्र के लहेरी भामरागढ मार्ग में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाए गए है। इन बैनर पोस्टर में 2 से 8 दिसंबर तक नक्सली पीएलजीए सप्ताह का 19वा स्थापना दिवस मनाने का ऐलान किया है। आवापल्ली मार्ग पर पेड़ काट कर मार्ग को बंद कर दिया है। साथ ही मोदी सरकार के हुक़ूम साहि का भी नक्सली संगठन ने विरोध किया।


भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने अगले महीने से शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए अपनी वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की है। भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनों में ही कीरोन पोलार्ड कप्तानी करेंगे। वहीं, टी-20 सीरीज में निकोलस पूरन उपकप्तान और वनडे में शाई होप के पास उपकप्तान की जिम्मेदारी होगी। वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ दिसंबर में 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों पर विश्वास बनाए रखने का फैसला किया जो हाल ही में लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे। आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज अपने दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ करेगा, जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर को हैदराबाद में होगी। इसके बाद 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में दूसरा टी-20 होगा और तीसरा मैच 11 दिसंबर को मुंबई में होना है।


इसके बाद दोनों टीमें चेन्नई (15 दिसंबर), विजाग (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में तीन वनडे मैचों में भिड़ेंगी। कोच फिल सिमंस ने कहा कि हमारे पास हर फॉर्मेट में तीन मैच हैं, इसलिए हम प्रत्येक स्क्वॉड को भारत के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका देना चाहते थे। सिमंस ने आगे कहा कि अफगानिस्तान के लिए कोई असम्मान नहीं है, लेकिन भारत का सामना करना एक अधिक कठिन सीरीज होगी, खासकर वनडे में। मुझे विश्वास है कि हम ताकत से आगे बढ़ेंगे। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पहले ही एलान हो चुका है।


वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है-


वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान) सुनील अंबरीश, खेरी पियरे, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, अल्जारी जोसेफ, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर।


टी-20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), फैबियन एलेन, ब्रेंडन किंग, देनेश रामदीन, कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, खेरी पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्डर, हेडन वाल्श जूनियर, केसरिक विलियम्स, कीमो पॉल।


17 दिवालिया कंपनियों की जल्द ही नीलामी

देहरादून। प्रदेश में लंबे समय से चल रही 17 कंपनियां दिवालिया हो गई हैं। कारपोरेट मंत्रालय के दून स्थित कार्यालय ने दिवाला निकलने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इनमें से एक कंपनी की संपत्तियां नीलाम हो रही हैं। कारपोरेट कार्य मंत्रालय के रजिस्ट्रार एवं शासकीय समापन कार्यालय के देहरादून स्थित कार्यालय ने दिवालिया हो चुकी कंपनियों की कार्रवाई आगे बढ़ा दी है। इन कंपनियों की संपत्तियां अटैच कर ली गई हैं। इनमें से काफी पुरानी हल्द्वानी स्थित जलपैक कंपनी की संपत्तियां अटैच करने के बाद अब देनदारों की देनदारी खत्म करने के लिए विभाग ने नीलामी शुरू कर दी है।


बाकी 17 कंपनियों की परिसंपत्तियों की नीलामी भी जल्द


बाकी 17 कंपनियों की परिसंपत्तियों की नीलामी भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर ऐसी कंपनियां हैं, जिनकी परिसंपत्तियां करोड़ों रुपये की थी, लेकिन वक्त के साथ इनका काम ठप होता चला गया। कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो कि विवादों के चलते बंद हो गई हैं। रजिस्ट्रार एवं शासकीय समापन कार्यालय की ओर से ऐसी कंपनियों की लगातार पड़ताल की जा रही है।
 
निष्क्रिय कंपनियों की तैयार हो रही कुंडली


कारपोरेट कार्य मंत्रालय के रजिस्ट्रार एवं शासकीय समापन कार्यालय के देहरादून स्थित कार्यालय में वर्तमान में 7866 कंपनियां पंजीकृत हैं। इनमें से केवल 5393 कंपनियां एक्टिव हैं जबकि 2473 कंपनियां निष्क्रिय हैं। अब विभाग की ओर से इन कंपनियों की पड़ताल तेज की गई है। जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जा सकती है। प्रदेश में लिक्विडेशन प्रक्रिया से गुजरने वाली 17 कंपनियां दिवालिया घोषित हो चुकी हैं। इन कंपनियों की परिसंपत्तियां नीलाम करने की प्रक्रिया की जा रही है ताकि देनदारों की देनदारी खत्म की जा सके।


50 लाख कर्मचारीयो को मोदी का तोहफा

50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, रिटायरमेंट उम्र को लेकर किया बड़ा ऐलान



नई दिल्ली। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सैलरी बढ़ोतरी को लेकर भले ही अभी घोषणा नहीं की गई हो, लेकिन सरकार ने लोकसभा में केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट उम्र को लेकर बड़ा बात कही। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र को लेकर मीडिया में आ रही खबरों पर विराम लगाते हुए साफ किया कि सरकार कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र में कोई कटौती नहीं करने वाली है। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल किए जाने के प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया।


50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दरअसल पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबरें चल रही थी कि मोदी सरकार रिटायरमेंट की उम्र में बदलाव कर सकती है और सेवानिवृत्ति के उम्र को घटा सकती है, लेकिन केंद्र सरकार ने साफ किया केंद्रीय कर्मचारियों के रियाटायरमेंट उम्र को लेकर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार ने ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं तैयार किया है। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट उम्र में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सिविल सेवा (CCS) पेंशन नियमावली 1972 के प्रावधान के तहत अगर किसी कर्मचारी के प्रदर्शन को आधार मानते हुए उसे रिटायरमेंट देना चाहती है तो उसे रिटायर करने से 3 माह पहले नोटिस देना होगा। अगर नोटिस नहीं दिया गया है तो उसे 3 महीने की सैलरी और अलाउंस दिया जाएगा। लेकिन ये तब संभव है जब कर्मचारी किसी कृत्य के लिए दोषी पाया जाता है और जांच एजेंसियों उसे दोषी करार दोती है। अगर कर्मचारी का प्रदर्शन ठीक है तो उसे 60 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट मिलेगा। इस नियम में कोई बदलाव या रिटायरमेंट की उम्र में कोई कटौती नहीं की गई है। हालांकि यह नियम केवल ग्रुप ए और ग्रुप बी के कर्मचारियों पर लागू होते हैं।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...