गुरुवार, 28 नवंबर 2019

मनोज को मिली राजद दिल्ली प्रदेश की कमान

मनोज कुमार चौधरी को मिली राष्ट्रीय जनता दल दिल्ली प्रदेश की कमान 


नई दिल्ली! राजद के राज्य परिषद की बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार चौधरी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किए, जाने की घोषणा की गई! राजद के तरफ से राज्य निर्वाचन पदाधिकारी शहाबुद्दीन उर्फ़ शब्बू ने इसका औपचारिक एलान किया, बता दें कि लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते है! मनोज चौधरी की छवि पार्टी में एक ईमानदार नेता के तौर पर है! इस अवसर पर प्रदेश के पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जैसे की अभिषेक यादव, कुमार विमल, इंद्रजीत यादव, गंगा रॉय, विनोद पटेल, अधिवक्ता घनश्याम सिंह, सादिक़, सहीद चौधरी भाग्य नारायण, चन्दा देवी के साथ सभी पदाधिकारी मौजूद रहे!


छात्रा से 11 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांके थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, थाना इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है।


बताया जा रहा है कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा मंगलवार देर शाम को अपने एक दोस्त के साथ संग्रामपुर गांव के मेन रोड स्थित बस स्टॉप पर खड़ी थी। कुछ लोग वहां आये और लड़की को उठाकर ले गये। इसके बाद किसी ईंट-भट्ठा पर ले गये। वहीं पर 11 लोगों ने मिलकर लड़की से दुष्कर्म किया। हथियार के दम पर अगवा कर गैंगरेप का शिकार हुई लड़की बुधवार को कांके थाना पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार देर रात तक छापामारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस संबंध में पुलिस विस्तृत जानकारी नहीं दे रही है।


लड़की की चाह में इटली से बेतिया पहुंचे

बेतिया। बेटी की चाह में सात समंदर पार कर इटली से बेतिया पहुंचे दंपती ने बुधवार को शहर से सटे बानुछापर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहक संस्थान से एक बच्ची को गोद लिया। इस संस्थान की चर्चा फिर एक बार ग्लोबल स्तर पर होने लगी है। यहां रह रहे कई मासूम बच्चों  को विदेशी दंपतियों ने गोद लेने का निर्णय लिया है। इसके तहत अमेरिका एवं लग्जमबर्ग के दंपती यहां से बच्चों को गोद ले चुके हैं। 


इस बीच इटली के निवासी किश्चन कार्फाेरा मंगलवार देर शाम पत्नी एनालिसा के साथ बेतिया पहुंचे व बुधवार को बच्ची को गोद लिया। बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक ममता झा ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहां दंपती को परिवार न्यायालय में शेष प्रक्रिया पूरी कराई जाती है। पूरी प्रक्रिया दो वर्षों तक चलती है। बच्ची को पाकर इटली के दंपती काफी खुश नजर आए।


टायर फटने से पलटी बस, 4 की मौत

कन्नौज। राजस्थान के जयपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर आ रही मां लक्ष्मी डबल डेकर बस बुधवार की आधी रात को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि करीब ढाई दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर आ रही मां लक्ष्मी डबल डेकर बस बुधवार की आधी रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के पास तिर्वा में टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस के पलटने से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि करीब 30 लोग से ज्यादा घायल हो गये। 


घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डवलपमेंट ऑथोरिटी (यूपीडा) की गश्ती टीम और पुलिस टीम भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गयी। हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया। यूपीडा के टीम और पुलिस ने बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सभी मृतक सीतामढ़ी के बताये जा रहे हैं। हालांकि, मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पायी है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बस में दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के ही ज्यादा यात्री थे। ये सभी काम करने के लिए बिहार से राजस्थान गये थे।


जनप्रतिनिधियों की कथनी-करनी में असमानता

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मोदी नगर मे राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में स॔स्था मुख्यालय पर एक बैठक हुई ।
बैठक में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में सांसद, विधायक और चेयरमैन भाजपा से संबंधित है तथा केन्द्र व उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकारें भी है , फिर भी क्षेत्र में मजदूरों की समस्या व नगर में विकास के लिए नगर में चुनाव से पूर्व भाजपा प्रतयाशियों ने जो घोषणाएँ की थीं, वह घोषणाएँ सिर्फ घोषणाएँ ही रह गई।
अभी तक मोदी स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल्स, मोदी वनस्पति,मोदी इलेक्ट्रोड , मोदी पेंट फैक्ट्रियों के मजदूरों की समस्याएँ आज भी ज्यों की त्यों हैं । आज तक मजदूरों का बकाया और मजदूरों के मकनों की समस्याओं का निराकरण तक नहीं कर पाये हैं। उन्होंने कहा कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए आज तक राज चौपला को नहीं खुलवा पाये । मोदी नगर को जाम से मुक्ति दिलवाई जायेगी, क्या मोदी नगर जाम मुक्त हो गया है ? ईसाइयों के लिए कब्रिस्थान की भूमि की व्यवस्था की समुचित व्यवस्था की जाएगी क्या ईसाई भाइयों के लिए कब्रिस्तान जगह दिलवाई है । सैनिकों के लिए गेस्ट हाउस बनवाया जाएगा , जिन सैनिकों ने सीमा पर देश के लिए अपनी सेवाएँ दी है,उन सैनिक भाइयों के क्या इन प्रतिनिधियों ने गेस्ट हाउस बनवाया है । युवाओं के लिए स्टेडियम बनाया जाएगा, खोखा- पटरी वाले व्यापारियों को जगह व्यवस्था की जाएगी, नगर में किसी के मकान व दुकानों में गन्दा पानी नहीं भरेगा, मानकों के अनुरूप गुणवत्ता के साथ विकास कार्य करवाएँ जायेंगे, सड़कों खरंजो को खुरच कर  बनवाया जाएगा, शादी व अन्य सामाजिक कार्यो के लिए नगर में सामुदायिक केन्द्र बनवाएँ जायेंगे और क्या- क्या घोषणाएँ की थीं । क्या वह घोषणाएँ पूर्ण हो गईं हैं । नगर की जनता को सड़क की हालतें बदबत्तर होने कारण उन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है । राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि नगर की जनता को जनहित में अपनी मूल भूत सुविधाओं के लिए अपनी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सुविधाओं को प्राप्त करना चाहिए । 
संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि नगर में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का वाह्य शुल्क अधिक होने के कारण नगर का विकास नहीं हो पा रहा है, वाह्य शुल्क अधिक होने के कारण मानचित्र गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से भवन निर्माण व फैक्ट्री हेतु स्वीकृत कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से मूल- भूत सुविधाओं के हक के लिए एक जन आंदोलन शिघ्र लोकतांत्रिक तरीके से चलाया जायेगा ।
इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल कश्यप, सुनील शर्मा मौजूद थे ।


कांगो में भारी बारिश, भूस्खलन,41 मौत

किंशासा। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) में हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 4,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमेनिटेरियन अफेयर्स के कार्यालय का कहना है उबांगी नदी के तट पर अक्टूबर से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है, जिससे लगभग 4,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं।
समाचार एजेंसी ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, अकेले मंगलवार को ही राजधानी किंशासा में भारी बारिश और भूस्खलन से 41 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बाढ़ की प्रबलता और जरूरतमंद लोगों के बारे में जानने के लिए देशभर में आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यवाही के लिए योजना बनाई जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि कार्यवाही की योजना सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र और हमारे सहयोगियों के साथ बनाई जा रही है। हमारी प्राथमिकता आश्रय, पानी और स्वच्छता तथा अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करना है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं और संस्था डीआरसी सरकार के सहयोग के लिए आगे भी तैयार है।


पार्क में उद्धव ने ली सीएम पद की शपथ

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि उद्धव ठाकरे विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं। वे ऐसे 8वें मुख्यमंत्री है। इस सूची में कांग्रेस नेता एआर अंतुले, वसंतदादा पाटील, शिवाजीराव निलंगेकर पाटील, शंकरराव चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे और पृथ्वीराज चव्हाण उन नेताओं में शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते वक्त राज्य विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं थे। राकांपा प्रमुख शरद पवार का नाम भी इन्हीं नेताओं में शुमार है। संविधान के प्रावधानों के अनुसार कोई नेता यदि विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य नहीं है तो उसे पद की शपथ लेने के छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना होता है।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...