गुरुवार, 28 नवंबर 2019

बस में शारीरिक संबंध बना रहा था कपल

सवारियों से भरी बस में शारीरिक संबंध बना रहा था कपल, अब हुआ ऐसा


साउथ वेल्स। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है जहां यात्रियों से भरी बस में पीछे की सीट पर एक महिला अपने मित्र के साथ शारीरिक संबंध बना रही थी। इसके बाद अदालत ने महिला के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया। हाालंकि महिला के मित्र के बारे यह दावा किया गया कि उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसके चलते उसके ऊपर से आरोप हटा लिए गए। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 31 वर्षीय महिला वंडर फ्रेंच पर आरोप लगे कि वह बस में अपने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बना रही थी। 26 नवंबर के दिन फ्रेंच को न्यूकैसल की एक अदालत में उसे सजा सुनाई देनी थी लेकिन वह अदालत नहीं पहुंच पाई। इसके बाद अदालत ने उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया। हालांकि वकील ने कहा कि फ्रेंच ने अदालत आने के लिए कहा था। वहीं पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का विरोध करने और उनसे बदसलूकी करने के मामले में फ्रेंच को दोषी करार दिया है। यह घटना इसील साल 29 मार्च की है जब फ्रेंच 24 वर्षीय युवक रेयान जोन्स के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुई पकड़ी गईं थीं।


फ्रेंच अदालती कार्रवाई के दौरान खुद पर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया था। इस मामले में बस के ड्राइवर ने भी कहा था कि उसने शीशे में दोनों की अश्लील हरकत देखी। इसके बाद स्टॉप पर बस रुकी तो ड्राइवर ने जोड़े से कहा कि वह उतर जाएं हालांकि दोनों ने ऐसा नहीं किया अलबता ड्राइवर से बदतमीजी की थी।


पश्चिम बंगाल उपचुनाव में भाजपा को झटका

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के परिणामो ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। यहाँ कि तीनो विधानसभा सीट पर TMC ने जीत दर्ज कर बीजेपी के अरमानो पर पानी फेर दिया। महाराष्ट्र में मुँह के बल गिरी बीजेपी सरकार के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। महराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर थी उसी दौरान विधानसभा उपचुनाव के सामने आए नतीजों से बीजेपी विरोधी दलों के नेताओ के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे  पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सभी तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है।  राज्य में लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी को उपचुनाव में झटका लगा है और पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. बीजेपी को खड़गपुर सदर सीट का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव में जीत के बाद कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी को उसके 'सत्ता के अहंकार' के लिये सबक सिखाया है। बता दें कि इन सभी जगहों पर सोमवार को मतदान हुआ था। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की कालियागंज और खड़गपुर सदर और करीमपुर सीट पर जीत दर्ज की है।


पश्चिम बंगाल में सबसे चौंकाने वाला परिणाम खड़गपुर सदर सीट से रहा है। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की 18 सीटें जीतने वाली बीजेपी के विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार प्रेमचंद्र झा को तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप सरकार ने हराकर भगवा पार्टी से यह सीट छीन ली। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि प्रदीप सरकार ने बीजेपी उम्मीदवार को 20788 मतों के अंतर से हराया। खड़गपुर सदर सीट पर बीजेपी की हार पार्टी के लिए एक झटका है जिसके प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष मेदिनीपुर से लोकसभा चुनाव जीतने से पहले वहां से विधायक थे। खड़गपुर सदर मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाला एक विधानसभा क्षेत्र है। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बिमलेंदु सिन्हा रॉय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार को 24,073 मतों से हराकर करीमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीता। उन्होंने इस सीट पर अपनी पार्टी का कब्जा बरकरार रखा।


तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने पिछले विधानसभा चुनाव में करीमपुर सीट पर जीत दर्ज की थी, बाद में वह कृष्णानगर लोकसभा सीट से निर्वाचित हो गईं। तृणमूल कांग्रेस के तपन देव सिन्हा ने बेहद नजदीकी मुकाबले में कालियागंज सीट जीत ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के कमल चंद्र सरकार को 2418 वोटों से हराया। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के परमथनाथ रॉय ने जीत दर्ज की थी। पार्टी ने उनकी पुत्री धृताश्री को मैदान में उतारा था जो इस उपचुनाव में तीसरे नम्बर पर रहीं।  कालियागंज रायगंज लोकसभा क्षेत्र में तहत आने वाला एक विधानसभा क्षेत्र है। जहां से बीजेपी ने कुछ ही महीने पहले जीत दर्ज की थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव में पार्टी की जीत का श्रेय राज्य की जनता को देते हुए कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी को उसके सत्ता के अहंकार के लिये सबक सिखाया है। उन्होंने कहा हम इस जीत को बंगाल के लोगों को समर्पित करते हैं। बीजेपी को सत्ता के अहंकार और बंगाल के लोगों का अपमान करने के लिए सबक मिला है। उन्होंने कहा कि सीपीएम और कांग्रेस स्वयं को मजबूत करने की बजाय बीजेपी की पश्चिम बंगाल में 'मदद' कर रही हैं। वहीं देहरादून से प्राप्त खबर के अनुसार बीजेपी ने उत्तराखंड में पिथौरागढ़ सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। बीजेपी उम्मीदवार ने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार को 3000 से अधिक वोटों से हरा दिया।  


मुठभेड़ के बाद वंचितों को किया गिरफ्तार

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। पुलिस मुठभेड़ में 12,500-12,500 रुपये के ईनामी 02 वाँछित हत्यारे(घायल) गिरफ्तार, कब्जे से 01 बाईक व अवैध असलहा बराम। थाना कविनगर पुलिस द्वारा मनन धाम पर चेकिंग की जा रही थी, तभी 2 बाईक पर सवार बदमाश आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रोका गया पर नहीं रुके जिनका पीछा, घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया। मैनापुर रोड के पास समय करीब 16.43 बजे पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में  बदमाश,शहनवाज सैफ़ी उर्फ भोला पुत्र मोइनुद्दीन निवासी इस्लाम नगर कैला भट्टा थाना कोतवाली गाजियाबाद,अंकित गर्ग पुत्र मुकुट लाल निवासी सेक्टर-23 संजय नगर थाना कविनगर गाजियाबाद। गोली लगने से घायल हो गए, तथा एक हेड कांस्टेबल सुखबीर भी घायल हो गया, घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के 02 साथी मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों के  कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 पिस्टल 32 बोर, बिना नंबर की अपाचे बाइक व खोखा-जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना कविनगर के मु0अ0स0-2156/19 धारा 302 भादवि(विनोद उर्फ भज्जी नामक व्यक्ति की हत्या) में वाँछित व 12,500-12500 रुपये के ईनामी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


नैनीताल में बिछी बर्फ की सफेद चादर

नैनीताल। घने बादल छाने के बाद यहां गरज के साथ वर्षा व ओलावृष्टि के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्जकी गई है। लगभग आधा घंटे तक हुई ओलावृष्टि के कारण नैनीताल में सफेद चादर बिछ गई। सड़कों में दो इंच तक ओलों की परत जम गई। जिस कारण वाहनों व पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वर्षा व ओलावृष्टि के दौरान स्कूली बच्चे भी काफी परेशान रहे। कई सड़कों में वाहनों का जाम भी लग गया।


ऊंचाई वाले हिस्सों में फिसलन भी बढ़ गई। समाचार लिखे जाने तक यहां आसमान में घने बादलों के साथ ही गरज के साथ रूक-रूक कर वर्षा जारी थी। इन दिनों ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों ने हीटरों का इस्तेमाल शुरू कर दिया। वर्षा व ओलावृष्टि के बाद यहां कड़ाके की ठंड शुरू हो गई। कई स्थानों में लोगों ने आग जला कर ठंड दूर करने की कोशिश की। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में नैनीताल सहित पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है। ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फवारी की भी संभावना है। नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने वर्षा व ओलावृष्टि के दौरान होटलों में ही रहना मुनासिब समझा। कई सैलानियों ने ठंड के चलते पर्यटकों ने गर्म कपड़े दस्ताने मफलर, टोपी की जमकर खरीदारी की गई। कई स्थानों में सैलानी आलों से खेलते देखे गये और जमकर फोटोग्राफी भी की।


ई-पेपर्स,डिजिटल न्यूज़ एमआईबी के अधीन होंगे

नई दिल्ली। सरकार ने ई-पेपर्स और डिजिटल न्यूज को रेगुलराइज करने की कवायद शुरू कर दी है। इस कवायद के तहत आने वाले समय में ये प्लेटफॉर्म सूचना प्रसारण मंत्रालय (MIB) के अधीन काम करेंगे। इसके लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा ब्रिटिश शासनकाल के 'प्रेस और रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स' (PRB) अधिनियम 1867 की जगह नए 'प्रेस एवं पत्रिका पंजीकरण विधेयक, 2019' (Registration of Press and Periodicals Bill 2019) का विधेयक प्रस्तावित किया है।


इस प्रस्तावित विधेयक की प्रमुख बात यह है कि डिजिटल न्यूज को भी सूचना प्रसारण मंत्रालय के दायरे में लाए जाने की योजना है। इसके तहत न्यूज वेबसाइट्स के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इस प्रस्तावित विधेयक में ई-पेपर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए काफी सरल सिस्टम तैयार करने की बात भी शामिल है। बता दें कि वर्तमान में डिजिटल मीडिया देश की किसी भी संस्था के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है।


बुक्स के रजिस्ट्रेशन के साथ ही इससे जुड़े मामलों के वर्तमान नियमों को हटाने का प्रस्ताव भी इस विधेयक में शामिल किया गया है। इस विधेयक के मसौदे में पब्लिशर्स/प्रिंटर्स द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष घोषणा करने एवं इसके प्रमाणीकरण की वर्तमान प्रक्रिया को हटाने का प्रस्ताव भी रखा गया है।


प्रस्तावित विधेयक के अनुसार, अखबारों और पत्रिकाओं के टाइटल अथवा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रेस रजिस्ट्रार ऑफ जनरल के माध्यम से करनी होगी। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इस बदलाव से केंद्र और राज्य सरकारें अखबारों में सरकारी विज्ञापन देने, अखबारों को मान्यता देने और उन्हें मिलने वाली इस तरह की सुविधाओं से संबंधित आवश्यक नियम-कानून तय करने में सक्षम हो सकेंगी। बताया जाता है कि मंत्रालय ने यह प्रस्तावित विधेयक जारी कर इस पर एक महीने के अंदर संबंधित पक्षों से प्रतिक्रियाएं मांगी हैं।


पार्टी को मजबूत करने में जुटी प्रियंका

नई दिल्ली। महानगर और जिलाध्यक्ष के तौर पर खुद को दावेदार समझने वाले नेताओं को प्रियंका ने दिल्ली बुलाया और करीब 10-10 मिनट की मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने दावेदारों से कुछ सवाल भी पूछे। जैसे कि अगर आप महानगर अध्यक्ष बने तो संगठन को कैसे मजबूत करेंगे ? या फिर आपके अतिरिक्त कौन सा व्यक्ति इस पद के लिए उपयुक्त रहेगा ?


ग्राउंड लेवल पर मौजूद प्रियंका की टीम ने करीब हजार कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात कर एक रिपोर्ट तैयार की है। आपको बता दें कि अक्टूबर में यूपी के 51 जिलों और महानगर के अध्यक्ष घोषित किए गए थे लेकिन इनमें गाजियाबाद के सभी पद खाली थे। इसी को लेकर प्रियंका ने नेताओं से मुलाकात की।


खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत

खड़े ट्रक से टकराई कार, हादसे में तीन लोगो की दर्दनाक मौत


सतना। शहर में कारगिल ढाबे के आगे और अग्रवाल मोटर्स के सामने एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। यह लोग भी एक शादी समारोह से देर रात लौट रहे थे। मृतकों के नाम कार ड्राइवर वली उल्लाह, जुग्गन हाजी और कदीर खान है। कदीर खान को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी रीवा जिले के घोघर के रहने वाले थे। जो नागौद से वापस रीवा जा रहे थे घटना की सूचना मिलने के बाद घोघर में उनके घर में मातम छा गया है।


बताया जा रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी, जब तक कार ड्राइवर को समझ आया कि ट्रक सामने खड़ा हुआ है तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कार उसके पिछले हिस्से से जा टकराई। देर रात तेज आवाज सुनकर आस-पास के घरों में सो रहे लोग घबरा गए, उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो कार ट्रक के पीछे से टकराई हुई थी। रास्ते से गुजर रहे लोग भी वहां रुक गए। उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर ही ड्राइवर और एक अन्य की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान जान चली गई।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...