बुधवार, 27 नवंबर 2019

वृंदावन जाने से पहले करें स्थिति का आकलन

मथुरा। अगर वृंदावन जाने का विचार कर रहे हैं! तो बेहतर रहेगा कि अपने कदमों को रोक लें, या दोपहर बाद जाने का विचार करें, इसके पीछे कारण 28 नवंबर की सुबह से दोपहर तक करीब साढ़े तीन घंटे का राष्घ्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रुकने का कार्यक्रम है! इस दौरान वे सुबह 10ः55 बजे बांके बिहारी मंदिर भी दर्शन करने के लिए जाएंगे, करीब 20 मिनट तक वे यहां रुकेंगे, राष्ट्रपति आगमन के चलते सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवागमन तो प्रभावित रहेगा ही साथ ही उस दौरान भक्तों के लिए मन्दिरों के दर्शन भी रोक दिए जाएंगे ।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार 28 नवंबर को वृंदावन में करीब साढ़े तीन घंटे तक रहेंगे, वह सुबह 9.50 बजे पर अक्षयपात्र स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे, हेलीपैड पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महामहिम राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे, यहां से राष्ट्रपति आरके मिशन पहुंचेंगे, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल के नए शारदा ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे, यहां सभा को संबोधित करने के बाद वे बांकेबिहारी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे, इसके बाद वह 11:25 बजे निकुंजवन आश्रम में संत विजय कौशल से मिलकर आशीर्वाद लेंगे, यहां से अक्षयपात्र में केंद्रीयकृत मिड डे मील रसोई का निरीक्षण करेंगे, दोपहर 2ः20 बजे राष्ट्रपति वृंदावन से हेलीकॉप्टर द्वारा आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे, आगरा खेरिया एयरपोर्ट 2:50 बजे पहुंचकर ठीक तीन बजे यहां से रवाना हो जाएंगे, राष्ट्रपति के आगमन के दौरान वृंदावन शहर का रूट प्लान परिवर्तित रहेगा, इसके चलते बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


'मिड डे मील' की गुणवत्ता की जांच के आदेश

डीएम के निर्देश पर अधिकारियों के द्वारा स्कूलों में दिए जा रहे हैं मिड डे मील की गुणवत्ता


गौतमबुध नगर! उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है! इस क्रम में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर  स्कूलों में बटने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच करने के उद्देश्य से जेवर ब्लॉक के ग्राम अहमदपुर गढ़ी में जिला पूर्ति अधिकारी आरएन सिंह यादव के साथ प्राथमिक विद्याल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद के द्वारा मिड डे मील का खाना चेक किया गया, जिसमें आज मेनू के अनुसार तहरी और दूध का वितरण किया गया है। दोनों अधिकारियों  को खाने की गुणवत्ता अच्छी मिली है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मिड डे मील के तहत वितरण किए जा रहे खाने की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित कराई जा रही है ताकि शासन की मंशा के अनुरूप सभी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्ता परक रूप से मिड डे मील प्राप्त हो सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


सविधान बचाओ दिवस का विशाल धरना

विशाल धरना संविधान बचाओ दिवस
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष


नई दिल्ली! सुभाष चोपड़ा के नेतृत्व में भाजपा द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाने पर विशाल धरना प्रदर्शन! अंबेडकर स्टेडियम के बाहर किया गया! जहां पर सुभाष चोपड़ा, कीर्ति आजाद जी, डॉक्टर नरेंद्र नाथ, चौधरी मतीन अहमद, जेपी अग्रवाल जी, और जाने-माने नेता गन उपस्थित हुए सभी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि दी वाह फिर धरना प्रदर्शन किया! और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की!!भाजपा तुम शर्म करो,संविधान की हत्या बंद करो !


दलित पीड़िता की तहरीर पर होगी कार्रवाई

दलित पीडिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज जांच के बाद होगी कडी कार्यवाही- डीएसपी


अमेठी! पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने आज कहा कि सरायखेमा की दलित महिला के उत्पीडन मामले मे संजय गांधी अस्पताल के प्रबंधक भोला नाथ तिवारी सहित 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है! जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी! डीएसपी श्री राय ने बताया कि पीडिता दलित महिला छोटका की तहरीर पर मुंशीगंज थाने मे मु.अ.सं. 169 /2019 के तहत संजय गांधी अस्पताल के महा  प्रबन्धक भोला नाथ तिवारी ,कर्मी अवधेश तिवारी,राजेश बहादुर सिंह,रिजवान,जगदीश यादव तथा राजकरन के खिलाफ धारा 147,323,504,506,452,354(क),427,380,3(2){(va),3(1)(द),3(1)(ध) ,के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है!


पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जांच चल रही है दोषियो के खिलाफ कडी कार्यवाही होगी! बताते चले कि पीडिता का ओरोप है कि अस्पताल के प्रबंधक भोला तिवारी ने अपने उपरोक्त सहयोगियो को लेकर उसके साथ छेडखानी,घर मे घुस कर मारपीट,तोडफोड की है तथा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया। संजय गांधी अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली द्धारा संचालित है सोनिया गांधी  अध्यक्ष है जब कि राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,मोतीलाल बोरा,सतीश शर्मा ट्रस्टी है


उल्लेखनीय कि देश मे घुम घुम कर दलितो के वोटो पर राजनीति करने वाली कांगेस की जुबान पर अमेठी मे उसकी ही संस्था के अधिकारियो एंव कर्मचारियो द्धारा दलित महिला के किये उत्पीडन मामले मे ताले लगे हुए है संजय गांधी अस्पताल के मैनेजर सहित 6लोगो के खिलाफ  एफ आई आर दर्ज होने के 36 घंटे बाद भी सोनिया,राहुल,प्रियंका  का दलित पीडिता के संबंध मे कोई बयान नही  आया है जब कि सभी आरोपी उनकी ही संस्था मे कार्य कर रहे है ऐसे मे सवाल उठता है कि  क्या कांग्रेस का दलित  प्रेम केवल सियासत के लिए है।


तारकेशवर मिश्रा


'डेरा ब्यास' प्रमुख गुरविंदर की पत्नी का निधन

डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी का लंदन में निधन, अनुयायियों में शोक की लहर
 
अमृतसर! राधा स्वामी डेरा ब्यास के अनुयायियों के लिए बेहद दुखभरी खबर है। डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लोंं की पत्नी शबनम ढिल्लों का लंदन में निधन हो गया है। बताया जा रहा है! कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थी! और इलाज के लिए लंदन गई थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही डेरा ब्यास के देश-विदेश में फैले अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी का लंदन के बेडफ़ोर्ड अस्पताल में पेट की बीमारी का पिछले दिनाें ऑपरेशन हुआ था। 
हालांकि ऑपरेशन सफल हो गया था लेकिन उसके बाद तबियत ज्यादा खराब हो गई। शव काे भारत लेकर आएंगे या लंदन में ही अंतिम संस्कार होगा। इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हाे पाई है।


10 अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बहराइच पुलिस 10 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया दि


बहराइच! थाना रानीपुर मु0अ0 स0 – 1053/17 धारा 452/323/504/506 IPC अ0 स0- 730/11 धारा 323/324/504/307 IPC अ0 स0- 197/07 धारा 323/504/506 IPC अ0 स0- 827/17 धारा 452/427/323/504 IPC अ0 स0- 818/14 धारा 4/25A Act. अ0 स0-5527/17 धारा 323/504/506 IPC *विवरणः को अपराध व अपराधियों व वारंटीओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष थाना रानीपुर जनपद बहराइच द्वारा गठित पुलिस बल के साथ मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वारंटीयों 1. अज्जन पुत्र मोलहे 2. साबित अली पुत्र मोलहे निवासीगण रसूलपुर दाखिला गोवरहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 3. रामसेवक पुत्र सुंदर सिंह निवासी जहांदरी पुरवा दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 4. छबि लाल पुत्र बुसैली निवासी सुरजना कला दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 5.रामपाल पुत्र ब्रह्मानंद निवासी पंडित पुरवा दाखिला गौरिया थाना रानीपुर जनपद बहराइच 6. चुनमुन लाल पुत्र गंगा प्रसाद निवासी चौथीपुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच 7. गुल्ली पुत्र प्यारे निवासी चौथी पुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया व 8. ठाकुर प्रसाद पुत्र राम मिलन 9. रामेश्वर पुत्र बैजनाथ 10. दुलारे पुत्र बैजनाथ निवासीगण मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच द्वारा रिकाल करा लिया गया। *गिरफ्तार वारंटीओं का नाम व पताः*-. 1. अज्जन पुत्र मोलहे निवासी रसूलपुर दाखिला गोवरहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 2. साबित अली पुत्र मोलहे निवासी रसूलपुर दाखिला गोवरहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 3. रामसेवक पुत्र सुंदर सिंह निवासी जहांदरी पुरवा दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 4. छबि लाल पुत्र बुसैली निवासी सुरजना कला दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 5.रामपाल पुत्र ब्रह्मानंद निवासी पंडित पुरवा दाखिला गौरिया थाना रानीपुर जनपद बहराइच 6. चुनमुन लाल पुत्र गंगा प्रसाद निवासी चौथीपुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच 7. गुल्ली पुत्र प्यारे निवासी चौथी पुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच 8. ठाकुर प्रसाद पुत्र राम मिलन 9. रामेश्वर पुत्र बैजनाथ 10. दुलारे पुत्र बैजनाथ निवासीगण मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच *गिरफ्तारी टीमः-* 1. थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह 2. उ0 नि0 पवन कुमार सिंह 3. उ0 नि0 वृंदावन यादव 4.हे0कां0 दिनेश कुमार 5.कां0 प्रदीप 6.कां0 महिपाल कुमार 7.कां0 अरविंद कुमार


भाजपा के विरुद्ध सभी दलों ने मनाया जश्न

कांग्रेस,एनसीपी,शिवसेना और सपा के कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न


प्रयागराज! महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना एनसीपी गठबंधन कर सरकार बनाने के ऐलान से उत्साहित कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से सिविल लाइन्स सुभाष चौराहे पर जमकर जशन मनाया, हांथो में बालठाकरे, सोनिया, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की चित्र लिये लोगो ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी।


कांग्रेस महानगर महासचिव हसीब अहमद, शिवसेना के महानगर अध्यक्ष मिलन साहू और सपा के मीडिया प्रभारी सैय्यद मो०अस्करी की अगुवाई में जुटे सैकड़ो संयुक्त पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की। इस मौके पर: राजकुमार शुक्ला, प्रदीप चौरसिया, पंकज साहू, मकसूद रिज़वी, विक्रम यादव, शबी हसन, इस्तियाक अहमद, रिंकू तिवारी, प्रदीप मिश्रा, रॉबिन लोहिया, मो०हसीन, प्रकाशानंद शर्मा, आसिफ आब्दी ,हर्षित आदि लोग शामिल थे।


रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...