बुधवार, 27 नवंबर 2019

स्वीडिश ब्रांड की मोटरसाइकिल लॉन्च होगी

सिडनी! हुसशकयुअरना एक स्वीडिश ब्रांड है! जिसका स्वामित्य आस्ट्रिया की बाइक निर्माता कंपनी KTM के पास है। अब Bajaj Auto इस ब्रांड को भारतीय बाजार में लांच करने जा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है! कि इन बाइक्स की डिलीवरी कब शुरु की जाएगी। ऐसी उम्मीद है! कि जनवरी महीने में इन बाइक्स को डिलीवर किया जा सकता है!


प्रधानमंत्री पद घोषित होने पर विस्तार

नई दिल्ली! नरेंद्र मोदी को साल 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का तेजी से विस्तार हुआ! बीजेपी ने साल 2014 में केंद्र में सरकार बनाई और फिर कई राज्यों में भी बीजेपी की सरकार बनी! साल 2017 तक बीजेपी हिंदुस्तान के 71 फीसदी हिस्से में छा गई! यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जादू और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सियासी रणनीति का नतीजा था!
दिसंबर 2017 के बाद बीजेपी के सिमटने का दौर शुरू हुआ और नवंबर 2019 तक बीजेपी 71 फीसदी से घटकर 40 फीसदी में आ गई! इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट के मुताबिक अब बीजेपी की सत्ता सिमटकर देश के 40 फीसदी हिस्से में रह गई हैै! डीआईयू की रिपोर्ट से एक बात तो साफ है! कि साल 2017 के मुकाबले साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जादू कम हुआ है!


लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भले ही पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिलीं और उसने 303 सीटें जीतकर केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई हो, लेकिन हाल के कई राज्यों के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है! पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के बाद बीजेपी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था!
अब महाराष्ट्र में भी बीजेपी सत्ता से हाथ धो बैठी है. शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस को मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा! इस तरह दूसरी बार महाराष्ट्र में फडणवीस की सरकार सिर्फ 4 दिन ही चली और 80 घंटे में फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया!


आपको बता दें कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी की सीटों की संख्या कम हुईं और बीजेपी 122 से 105 में सिमट गई! हालांकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहा! चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना में दरार पड़ गई!


शिवसेना के दूर होने के बाद बीजेपी नेता फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सूबे में सरकार बना ली! हालांकि यह सरकार चार दिन से ज्यादा नहीं चली और फडणवीस को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा! इसके बाद अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सूबे में सरकार बनाने जा रही हैं! इस तरह अब महाराष्ट्र की सत्ता से भी बीजेपी बाहर हो चुकी है!


एसपीजी अब सिर्फ करेंगे प्रधानमंत्री की सुरक्षा

नई दिल्ली! SPG अब सिर्फ प्रधानमंत्री की ही सुरक्षा करेगी। केंद्र सरकार की ओर से SPG नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके कारण गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस ले ली गई है! इस मसले पर कांग्रेस की ओर से जबरदस्त हंगामा किया गया था! सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को अभी तक SPG सुरक्षा मिलती थी लेकिन अब इनकी सुरक्षा CRPF के हाथ में चली गई है!


वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे 
वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे
SPG कानून में क्या हुआ संशोधन! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 1991-94 में इसमें संशोधन हुआ, उसके बाद भी कई बार संशोधन हुआ! गृह मंत्री बोले कि संशोधन होने के बाद जो एक्ट बनेगा, उसके बाद प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के लिए उपलब्ध होगा. जो प्रधानमंत्री आवास पर रहते हैं, उन्हें ये मिलेगा! वहीं पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को पांच साल की अवधि के लिए SPG प्रोटेक्शन मिलेगा!


उन्होंने कहा कि इसका मकसद कानून के मूल उद्देश्य को बहाल करना है! अतीत में सरकारों ने कई बार कानून में संशोधन किया. गृह मंत्री ने कहा, ''मैं जो संशोधन लेकर आया हूं, उसके तहत एसपीजी सुरक्षा सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके साथ उनके आवास में रहने वालों के लिए ही होगी तथा सरकार द्वारा आवंटित आवास पर रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को पांच साल की अवधि तक एसपीजी सुरक्षा प्राप्त होगी! शाह ने कहा कि इस स्तर के सुरक्षा कवर के लिये ''विशेष” शब्दावली का उपयोग किया गया! यह आदर्श रूप में प्रधानमंत्री के संदर्भ में होना चाहिए! यह सिर्फ शरीरिक सुरक्षा के संदर्भ में नहीं है! बल्कि इसमें उनके विभाग, स्वास्थ्य, संचार एवं अन्य विषय भी हैं! अमित शाह ने कहा कि एसपीजी का गठन 1985 में बनी एक कमेटी के आधार पर हुआ था. 1985-88 तक एसपीजी एक अधिशासी आदेश के तहत काम करती थी! 1988 में एक कानून बना, जिसके तहत एसपीजी काम करने लगी! 1991, 1994, 1999 और 2003 में इसमें संशोधन हुआ! आज वह एक और संशोधन लेकर आए हैं!


ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

सहारनपुर। ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। शहर के बीचो बीच जिला मुख्यालय के ठीक सामने बाइक पर जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक से कुचल जाने पर, महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक महिला बेरीबाग की रहने वाली बतायी जा रही है। हादसे कारण शहर में बढ़ते ट्रैफिक को बताया जा रहा है। गौरतलब है कि आये दिन हादसों से अनेक लोग मौत का शिकार बन चुके हैं।


बैडमिंटन प्रतियोगिता का नजारा बदला

लखनऊ! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बैडमिंटन अकादमी का नजारा उस समय बदल गया! जब क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले राहुल द्रविड़ यहां पर पहुंचे। यूपी बैडमिंटन अकादमी में बुधवार को मुख्य दौर का मुकाबला शुरू हो गया था। सायना के हटने के बाद यहां के स्थानीय खेल प्रेमियों में काफी निराशा थी लेकिन श्रीकांत पर भारतीय उम्मीदों का बोझ था। ऐसे में सबकी नजरे मुख्य दौर के मुकाबले पर थी।


उधर श्रीकांत की टक्कर रूस के व्लादिमिर मलकोव से थी। दोनों के बीच में टक्कर देखने के लिए बैडमिंटन गैलरी में एक खास मेहमान भी मौजूद थे। कुछ लोग समझ रहे थे ये बैडमिंटन के कोच है लेकिन तभी किसी ने आवाज लगायी ये तो टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ है। उसके बाद एकाएक यहां का नजारा ही बदल गया और वहां पर मौजूद बैडमिंटन के शौकिन भी इससे अछूते नहीं रहे।


इसके बाद छोटे-छोटे बच्चे उनके पास पहुंच फोटो खिंचवाने की ललक दिखाने लगे। इतना ही नहीं वहां पर मौजूद खेल प्रेमियों ने उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करनी शुरू कर दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी ने अपने खास मेहमान का स्वागत भी किया।


इसी दौरान किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर के मुकाबले में रूस के व्लादिमिर मलकोव की चुनौती को सीधे सेटों में 21-12, 21-11 निपटा कर राहुल द्रविड़ के पास जा पहुंचे। हालांकि मैच के दौरान राहुल द्रविड़ ने खिलाडिय़ों का जमकर हौंसला बढ़ाया। सैयद मोदी बैडमिंटन की आयोजन सचिव डॉ सुधर्मा सिंह राहुल द्रविड़ स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया।


किसान की खेती में शरारती तत्वों ने लगा दी आग

कांकेर। ग्राम पंचायत कोकपुर में दिव्यांग किसान के खेत में कटाई के बाद रखे गए धान की खरही में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। सालभर की मेहनत को इस तरह आग के लपेटे में देख परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पीडि़त किसान ने इस घटना को आपसी रंजिश बताया है। जानकारी के अनुसार कोकपुर के दिव्यांग किसान उदेसिंह सोनकर सुबह 7 बजे अपने खेत जाने के लिए निकला था। तभी देखा कि उसके धान की खरही से आग की लपटें उठ रही हैं। पीडि़त किसान आसपास के ग्रामीण को बुला पाता तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी। पीडि़त किसान उदेसिंह ने बताया कि उसने 1 एकड़ 53 डिसमिल में धान की फसल लगाई थी। कृषि कार्य के लिए बैंक से 30 हजार रुपए का कर्ज भी लिया  था लेकिन कर्ज चुकाने के लिए अब उनके पास पैसे भी नहीं बचे हैं। किसान ने अपने ही रिश्तेदारों पर आपसी रंजिश के चलते धान में आग लगाने का आरोप लगाया है। उसके अनुसार कुछ महीने पहले उसका अपने रिश्तेदार से झगड़ा हुआ था! जिसकी शिकायत थाने में करने की बात कही है। ग्रामीणों के माध्यम से पटवारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को सूचना दी गई। पटवारी सुनीता प्रधान का कहना है! कि नुकसान का आकलन तैयार कर लिया गया है। किसान को लगभग 70 से 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। शासन की नीति के तहत उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। मामले की रिपोर्ट तहसीलदार कार्यालय भेजी जाएगी।


पार्षद प्रत्याशियों के नामों का किया गया एलान

रायपुर! रायपुर 27 नवंबर 2019। आम आदमी पार्टी ने रायपुर सहित कई जिलों में पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने रायपुर नगर निगम के लिये 15 पार्षद उम्मीदवार घोषित किये है। साथ ही कोरबा, दुर्ग, बिलासपुर, भाटापारा बलौदाबाजार, जगदलपुर, सिमगा के लिये भी पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने आज जिन नामों की सूची जारी की हैं वो इस प्रकार है!


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...