सकारात्मक रूख अपनाते हुये पात्र लाभार्थियो को सरलता के साथ ऋण करायें उपलब्धः डीएम।
गौतमबुद्धनगर! जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक करते हुये, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के समस्त पात्र लाभर्थियों तक पहुचाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी व बैंकर्स के द्वारा अपनी कार्ययोजना तैयार करते हुये! समस्त संचालित योजनाआंे का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये पात्र लाभार्थियों को योजनाआंे का लाभ उपलब्ध कराया जायें, ताकि शासन की मंशा को पूर्ण रूप दिया जा सकें।
जिलाधिकारी ने बैठक करते हुये कहा कि जनपद में कार्यरत बैंको द्वारा त्रिमासिक रूप से एलबीएस डाटा अग्रणी जिला कार्यालय को समय सीमा के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप पर तैयार करते हुये, उपलब्ध करायें! ताकि जनपद का डाटा निर्धारित समय पर सरकार और एसएलबीसी को उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुये यह भी कहा कि सभी संचालित योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पंेशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना आदि योजनाओं का लाभ जनपद के किसानों व आमजनों तक पहुचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायें, ताकि संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुचाया जा सकें।
उन्होंने जिला अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश देते हुये कहा कि जिन्ह बैंको के द्वारा अपनी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध नही करायी जा रही और बैठक उपस्थित नही होते ऐसे सभी बैंको को नोटिस जारी करे। बैंको से सम्बन्धित आईजीआरएस शिकायत जो बंैको को भेंजी जाती है उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अनुसार करा दिया जायें, ताकि शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में ना आ सकें और जनपद की रैकिंग पर विपरीत प्रभाव न पडें। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को आधार सैन्टर संचालन करने के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा आधार सैन्टर ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचालित करायें जायंे, ताकि जो किसान व आमजन आधार कार्ड न होने के कारण संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त नही कर पाते वह भी अपना आधार कार्ड बनवाकर संचालित योजना का लाभ उठा सकें। इस महत्वपूर्ण बैठक मे जिला लीड बैंक प्रबन्धक तथा बैंकर्स के द्वारा भाग लिया गया।
जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।