मंगलवार, 26 नवंबर 2019

पवार ने डिप्टी सीएम पद से दिया इस्तीफा

अजित पवार ने डिप्टी सीएम से दिया इस्तीफा


मुंबई ! फ्लोट टेस्ट से पहले अजित पवार ने डिप्टी CM पद से इस्तीफा दे दिया है! देवेन्द्र फडणवीस 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे! सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद फडणवीस पहली बार मीडिया से मुखातिब होंगे! शाम पांच बजे एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की फिर बैठक होगी! इसमें तीनों की ओर से अपना नेता चुना जाएगा! गौरतलब है कि इससे पहले तीनों पार्टियां मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर लगा चुकी हैं, ऐसे में उनका नेता चुना जाना तय है!


महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार बनी रहेगी या गिर जाएगी? इसका फैसला कल हो जाएगा! सुप्रीम कोर्ट ने आज फ्लोर टेस्ट को लेकर अपना आदेश सुना दिया है! सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में कल फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है! सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर ही फ्लोर टेस्ट कराएंगे! शाम पांच बजे तक विधायकों का शपथग्रह हो जाना चाहिए! इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा है कि गुप्त मतदान न हो और विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण हो! शाम पांच बजे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक होगी! इस बैठक में सीएम के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है! शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हो गए हैं!


एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मुलाकात हुई है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान अजित पवार से शरद पवार ने कहा कि माफ कर दिया अब वापस आ जाओ। इतना ही नहीं शरद पवार ने अजित पर तल्ख होते हुए कहा कि इस्तीफा दो या कल विधानसभा से बाहर रहो।


महाराष्ट्र में विधायकों के द्वारा होटल में शपथ लेने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि बहुमत सदन में साबित करना होता है, होटल में नहीं। उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार अपना बहुमत साबित करने में कामयाब होगी। मुंबई के सोफीटेल होटल में एनसीपी-शिवसेना की बैठक हुई। जिसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले, आदित्य ठाकरे, प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज शाम 5 बजे एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है।


आतंकी हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में 26-11 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर मुख्य सचिव अजोय मेहता, पूर्व मंत्री आशीश शेलार, राज पुरोहित उपस्थित थे।


उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर, 2008 को पाक प्रशिक्षित आतंकवादियों ने समुद्री मार्ग से आकर मुंबई में होटल ताज, होटल ट्राईडेंट, नरीमन हाउस पर हमला कर दिया था। इस घटना में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे सहित कई पुलिस अधिकारी व सेना के जवान शहीद हो गए थे। मुंबई पुलिस के हवलदार तुकाराम ओंबले ने इन आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया था। इसके बाद अजमल कसाब पर मुकदमा चलाया गया था और मृत्युदंड मिलने के बाद उसे फांसी दी गई थी। इस घटना के मद्देनजर आज शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।


दुनिया में सर्वाधिक सक्रिय 'भारतीय' किशोर

संयुक्त राष्ट्र। तकनीकी निर्भरता की वजह से जहां दुनिया भर में किशोरों की सक्रियता कम हुई है,वहीं भारत के किशोर उनकी तुलना में अधिक सक्रिय हैं। यह खुलासा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक अध्ययन से हुआ है
अध्ययन के मुताबिक, लड़कियों के घरेलू काम करने और लड़कों के क्रिकेट जैसे खेलों पर ध्यान केंद्रित करने के कारण वे शारीरिक रूप से सक्रिय रहते हैं।


विदित हो कि डब्ल्यूएचओ ने 11 से 17 साल उम्र के छात्रों का पहली बार अध्ययन किया है। उसने कहा कि विश्व भर में करीब 80 प्रतिशत किशोर प्रतिदिन 60 मिनट से भी कम समय के लिए कोई शारीरिक गतिविधि करते हैं।
इस अध्ययन में 16 लाख बच्चों को शामिल किया गया है । वर्ष 2001 से 2016 के बीच किए गए अध्ययन के अनुसार, चार देशों टोंगा, समोआ, अफगानिस्तान और जाम्बिया को छोड़कर 146 देशों में लड़कियां लड़कों से कम सक्रिय हैं।
डब्ल्यूएचओ ने सलाह भी दी है कि लोगों को दिन में कम से कम एक घंटा कोई शारीरिक गतिविधि करनी चाहिए। 'द लैंसेट चाइल्ड एंड अडोलेसेंट हेल्थ' पत्रिका में प्रकाशित डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वभर में 85 प्रतिशत लड़कियां और 78 प्रतिशत लड़के प्रतिदिन कम से कम एक घंटे शारीरिक सक्रियता के मामले में विफल रहे हैं।
अध्ययन में पाया गया है कि फिलीपीन में लड़कों के सक्रिय नहीं होने की दर सर्वाधिक (93 प्रतिशत) है, जबकि दक्षिण कोरिया में 97 प्रतिशत किशोरियां कोई शारीरिक गतिविधि नहीं करतीं हैं।
किशोरों की पर्याप्त सक्रियता के मामले में अमेरिका, बांग्लादेश और भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा। किशोरियों के मामले में भी बांग्लादेश और भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 27, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-113 (साल-01)
2. बुधवार, नवंबर 27, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:43,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै.।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


सोमवार, 25 नवंबर 2019

पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक संपन्न

आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी! प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान बघेल के निर्देशानुसार पत्रकार समाज कल्याण समिति की एक बैठक का आयोजन तहसील मोहम्मदी मीटिंग हॉल में जिला प्रभारी डॉ जर्रार खान द्वारा किया गया! जिस का संचालन अब्बास नकवी ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार मिश्रा प्रदेश प्रभारी व विशिष्ट अतिथि मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी रहे! मीटिंग में पधारे राजकुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष,बी के त्रिवेदी प्रदेश सचिव,बी एल राज गुप्ता जिला अध्यक्ष, आकाश गुप्ता जिला महासचिव,संजय त्यागी, कस्बा इंचार्ज कृपेन्द्र सिंह,अब्बास नकवी, समाजसेवी शिवम राठौर,डॉ.जर्रार खान,सतनाम सिंह,युसूफ अंसारी, किशोरीलाल का पत्रकारों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया तथा राजकुमार सिंह व देवेंद्र कुमार मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मीटिंग में पत्रकार समाज कल्याण समिति की टीम गठित तहसील प्रभारी अतुल मिश्रा,संरक्षक अब्बास नकवी, तहसील अध्यक्ष संजय राठौर,महासचिव जावेद खान, उपाध्यक्ष शुभम कुमार,सचिव क्रिश कुमार,नगर अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव,विधिक सलाहकार देव रंजन मिश्रा, सचिव लईक खान, संगठन मंत्री उत्कर्ष शुक्ला, शिवम दिक्षित, महेश श्रीवास्तव, सहित तमाम पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
इस मौके पर कमलेश तिवारी, आकाश सैनी सहित नगर के गणमान्य लोग व तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे।


दूल्हा काला व उम्रदराज, नहीं करूंगी शादी

कानपुर! उत्तर प्रदेश के कानपुर में जयमाला के बाद युवती ने दूल्हे के साथ छह फेरे लिए। सातवें फेरे पर रुक गई। बोली, दूल्हा काला और उम्रदराज है। शादी नहीं करूंगी। इससे दूसरे दिन बिठूर से आई बारात बैरंग लौट गई। 
सचेंडी के एक गांव में शनिवार को किसान के बेटी की शादी थी। बारात बैंडबाजे के साथ बिठूर के नारामऊ से देर शाम पहुंची तो द्वारचार के बाद खान-पान और जयमाला हुआ। देर रात शादी की रस्म भी हुईं। वैदिक मंत्रों के बीच मंडप में सात फेरे लेने की बारी आई तो युवती ने अपनी सहेलियों के कान में कुछ कहा। छह फेरे पूरे होते ही एकाएक रुक गई। सिर से घूंघट उठाते हुए बोली, शादी नहीं करूंगी। 
इससे हड़कंप मच गया। लज्जित मां-बाप ने वजह पूछी तो बताया कि दूल्हा उम्रदराज और काला है। दोनों पक्ष के बुजुर्ग और रिश्तेदारों ने लड़की को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन किसी की भी बात नहीं मानी। हो-हल्ला होने पर कंट्रोल रूम की सूचना पर देर रात ही सचेंडी पुलिस पहुंच गई। 
माजरा जानने के बाद लड़की की इच्छा की कदर की गई। पुलिस स्थिति को देखते हुए दोनों पक्ष को रात में ही सचेंडी थाना ले गई, जहां रविवार दोपहर तक पंचायत हुई। सचेंडी एसओ ने बताया कि दोनों पक्ष के खर्च और एक-दूसरे को दिए सामान लौटाने पर सहमति बनी है।


फर्जी जीएसटी के अर्जन में जुटा विभाग

 नई दिल्ली! शुल्क एवं सेवा कर विभाग ने बड़े पैमाने पर फर्जी पंजीकरण रजिस्ट्रेशन का पता लगाया है। सरकार को आशंका है कि देश में मौजूदा समय में करीब 20 फीसदी रजिस्ट्रेशन फर्जी हो सकते हैं।
अब विभाग इनका पता लगाकर रद्द करने में जुटा है। सोमवार को जीएसटी संग्रह में हो रही! कमी और फर्जीवाड़े के जरिए जीएसटी चोरी पर राज्यों के सचिवों के साथ बैठक में नई रणनीति बनेगी। इन फर्जी रजिस्ट्रेशनों का पता विभाग को नए रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए लगा है। साथ ही जीएसटी इंटेलिजेंस विंग की छापेमारी के दौरान पता चले गिरोह के जरिए भी ऐसे चोरों पर कार्रवाई की गई है। हिन्दुस्तान को सूत्रों के जरिए पता चला है! कि सरकार ने ऐसे फर्जी कारोबारियों के खिलाफ कड़ी मुहिम शुरू कर दी है। ऐसे फर्जी कारोबारियों का न सिर्फ पंजीकरण रद्द किया जा रहा है! बल्कि नए सिस्टम के जरिए इनके कारोबार पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
सरकार को आशंका है! कि अब नए हो रहे पंजीकरण पर करीब 20 फीसदी पंजीकरण ऐसे ही फर्जी कारोबारी करा रहे हैं। सरकार नए रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए कारोबारी के खातों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। विभाग ये भी देख रहा है कि कहीं किसी रजिस्टर्ड जीएसटी कारोबारी के बिजनेस में अचानक उतार चढ़ाव तो देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसा होने पर उसे नोटिस भेजा जाता है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को दिल्ली में जीएसटी पर एक अहम बैठक होने जा रही है। इसमें जीएसटी चोरी पर अंकुश अहम मुद्दा होगा।
GST चोरी को रोकना पहली प्राथमिकता
बैठक के एजेंडा में जीएसटी चोरी को रोकना सबसे ऊपर रहने वाला है। साथ ही धोखाधड़ी के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरफ से आए नए बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट के गठन के सुझाव पर भी विचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने संसद के पिछले सत्र में राज्यसभा में स्वीकार किया है कि पिछले दो साल में 44 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी धोखाधड़ी हुई है।
आधार से जोड़ना जरूरी
सूत्रों ने ये भी बताया है! कि अब कारोबारी के ऊपर टर्नओवर के हिसाब से इनवॉइस बनाने पर एक सीमा लगाने का भी विचार किया जा रहा है। ताकि जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर फर्जीवाड़ा पर लगाम लग सके। अगले साल से जीएसटी पंजीकरण को आधार से जोड़ना जरूरी किया जा सकता है।
ऐसे कर रहे फर्जीवाड़ा 
मौजूदा दौर में जीएसटी पंजीकरण बेहद आसान है। इसके लिए किसी भी तरह के फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है। महज तीन घंटे में कारोबारियों को पंजीकरण दे दिया जाता है। इसी आसान व्यवस्था का फायदा उठाकर धोखेबाज कारोबारी सरकार को चूना लगाते है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कारोबारी उसी जीएसटी खाते से फर्जी इनवॉइस बनाते हैं और जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम करते हैं।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...