कानपुर! उत्तर प्रदेश के कानपुर में जयमाला के बाद युवती ने दूल्हे के साथ छह फेरे लिए। सातवें फेरे पर रुक गई। बोली, दूल्हा काला और उम्रदराज है। शादी नहीं करूंगी। इससे दूसरे दिन बिठूर से आई बारात बैरंग लौट गई।
सचेंडी के एक गांव में शनिवार को किसान के बेटी की शादी थी। बारात बैंडबाजे के साथ बिठूर के नारामऊ से देर शाम पहुंची तो द्वारचार के बाद खान-पान और जयमाला हुआ। देर रात शादी की रस्म भी हुईं। वैदिक मंत्रों के बीच मंडप में सात फेरे लेने की बारी आई तो युवती ने अपनी सहेलियों के कान में कुछ कहा। छह फेरे पूरे होते ही एकाएक रुक गई। सिर से घूंघट उठाते हुए बोली, शादी नहीं करूंगी।
इससे हड़कंप मच गया। लज्जित मां-बाप ने वजह पूछी तो बताया कि दूल्हा उम्रदराज और काला है। दोनों पक्ष के बुजुर्ग और रिश्तेदारों ने लड़की को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन किसी की भी बात नहीं मानी। हो-हल्ला होने पर कंट्रोल रूम की सूचना पर देर रात ही सचेंडी पुलिस पहुंच गई।
माजरा जानने के बाद लड़की की इच्छा की कदर की गई। पुलिस स्थिति को देखते हुए दोनों पक्ष को रात में ही सचेंडी थाना ले गई, जहां रविवार दोपहर तक पंचायत हुई। सचेंडी एसओ ने बताया कि दोनों पक्ष के खर्च और एक-दूसरे को दिए सामान लौटाने पर सहमति बनी है।
सोमवार, 25 नवंबर 2019
दूल्हा काला व उम्रदराज, नहीं करूंगी शादी
फर्जी जीएसटी के अर्जन में जुटा विभाग
नई दिल्ली! शुल्क एवं सेवा कर विभाग ने बड़े पैमाने पर फर्जी पंजीकरण रजिस्ट्रेशन का पता लगाया है। सरकार को आशंका है कि देश में मौजूदा समय में करीब 20 फीसदी रजिस्ट्रेशन फर्जी हो सकते हैं।
अब विभाग इनका पता लगाकर रद्द करने में जुटा है। सोमवार को जीएसटी संग्रह में हो रही! कमी और फर्जीवाड़े के जरिए जीएसटी चोरी पर राज्यों के सचिवों के साथ बैठक में नई रणनीति बनेगी। इन फर्जी रजिस्ट्रेशनों का पता विभाग को नए रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए लगा है। साथ ही जीएसटी इंटेलिजेंस विंग की छापेमारी के दौरान पता चले गिरोह के जरिए भी ऐसे चोरों पर कार्रवाई की गई है। हिन्दुस्तान को सूत्रों के जरिए पता चला है! कि सरकार ने ऐसे फर्जी कारोबारियों के खिलाफ कड़ी मुहिम शुरू कर दी है। ऐसे फर्जी कारोबारियों का न सिर्फ पंजीकरण रद्द किया जा रहा है! बल्कि नए सिस्टम के जरिए इनके कारोबार पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
सरकार को आशंका है! कि अब नए हो रहे पंजीकरण पर करीब 20 फीसदी पंजीकरण ऐसे ही फर्जी कारोबारी करा रहे हैं। सरकार नए रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए कारोबारी के खातों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। विभाग ये भी देख रहा है कि कहीं किसी रजिस्टर्ड जीएसटी कारोबारी के बिजनेस में अचानक उतार चढ़ाव तो देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसा होने पर उसे नोटिस भेजा जाता है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को दिल्ली में जीएसटी पर एक अहम बैठक होने जा रही है। इसमें जीएसटी चोरी पर अंकुश अहम मुद्दा होगा।
GST चोरी को रोकना पहली प्राथमिकता
बैठक के एजेंडा में जीएसटी चोरी को रोकना सबसे ऊपर रहने वाला है। साथ ही धोखाधड़ी के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरफ से आए नए बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट के गठन के सुझाव पर भी विचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने संसद के पिछले सत्र में राज्यसभा में स्वीकार किया है कि पिछले दो साल में 44 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी धोखाधड़ी हुई है।
आधार से जोड़ना जरूरी
सूत्रों ने ये भी बताया है! कि अब कारोबारी के ऊपर टर्नओवर के हिसाब से इनवॉइस बनाने पर एक सीमा लगाने का भी विचार किया जा रहा है। ताकि जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर फर्जीवाड़ा पर लगाम लग सके। अगले साल से जीएसटी पंजीकरण को आधार से जोड़ना जरूरी किया जा सकता है।
ऐसे कर रहे फर्जीवाड़ा
मौजूदा दौर में जीएसटी पंजीकरण बेहद आसान है। इसके लिए किसी भी तरह के फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है। महज तीन घंटे में कारोबारियों को पंजीकरण दे दिया जाता है। इसी आसान व्यवस्था का फायदा उठाकर धोखेबाज कारोबारी सरकार को चूना लगाते है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कारोबारी उसी जीएसटी खाते से फर्जी इनवॉइस बनाते हैं और जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम करते हैं।
जंतर-मंतर पर कामगार कांग्रेस का 'प्रदर्शन'
नई दिल्ली| जंतर मंतर असंगठित कामगार कांग्रेस की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य कीर्ति आजाद, अरविंद कुमार जी, असंगठित कामगार कांग्रेस के चेयरमैन बाबा वाहिद खान, दवेंद्र सिंह सचिव, शाहिद खान उपाध्यक्ष, सिमरन कौर सचिव, मुमताज बेगम सचिव नूरजहां सचिव व अन्य वरिष्ठ नेता गन वहां मौजूद थे| वहां पर केजरीवाल और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए| धरना प्रदर्शन के बाद कार्यालय में मीटिंग रखी गई जिसका मुद्दा रेहड़ी पटरी वालों को ना उजाड़ आ जाए ऑटो टैक्सी वालों से मनचाही फीस ना ली जाए वह अन्य समस्याओं पर बातचीत हुई!
सड़क दुर्घटना में 9 की मौत 20 घायल
बांदा! उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ट्रक और यूपी रोडवेज की बस के बीच एक भयानक सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तकरीबन 20 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को बांदा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन से चार लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें आनन-फानन में कानपुर रिफर किया गया है। मृतकों की संख्या की पुष्टि बांदा के एसपी गणेश साहा ने की है! घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी गांव के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बांदा से रोडवेज बस सवारियां लेकर फतेहपुर जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गई। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है।
बांदा जिला अस्पताल के सीएमओ ने कहा, 'घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है। मौके पर डीएम, एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। हमारी प्राथमिकता है कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देकर उन्हें जल्द राहत पहुंचाई जाए।' वहीं, जिले के डीएम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अभी राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है।
नाबालिक को लिफ्ट देकर सामूहिक दुष्कर्म
कैमूर! बिहार के कैमूर में नाबालिग से गैंगरेप के बाद आरोपियों ने ही उसके वीडियो को वायरल कर दिया. इस घटना के बाद एक बार फिर नीतीश सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों पर सवाल उठ रहे हैं!
रिपोर्ट के मुताबिक कैमूर जिले के मोहनियां इलाके में एक युवक और उसके तीन दोस्तों ने नाबालिग को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठा लिया और फिर चलती कार में चारों ने बारी-बारी से नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप किया! बताया जा रहा है पीड़ित नाबालिग लड़की उस आरोपी को पहले से जानती थी जिसने उसे लिफ्ट के बहाने अपनी गाड़ी में बिठा लिया था! आरोपियों ने पीड़ित नाबालिग को गैंगरेप के दौरान शोर मचाने पर जान से मारने की भी धमकी दी!गैंगरेप का वीडियो आरोपियों के द्वारा ही वायरल किए जाने के बाद नाबालिग लड़की इस कदर सहम गई कि वो थाने में शिकायत दर्ज कराने से भी डरने लगी! दसवीं क्लास की नाबालिग पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब वो ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली तो रास्ते में उसे एक युवक मिला जिसे वो पहले से जानती थी! उसने उसे कार में बिठा लिया जिसमें उसके तीन दोस्त पहले से मौजूद थे!
पीड़ित ने कहा कि चलती गाड़ी में बारी-बारी से चारों ने उसके साथ बलात्कार किया और इस दौरान वो बेहोश भी हुई लेकिन फिर भी ओरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा और अपनी हवस मिटाते रहे! हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल जांच कराकर शिकायत दर्ज कर ली है और ओरोपियों को पकड़ने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही हैै! मोहनियां के डीएसपी रघुनाथ सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसके लिए सघन छापेमारी चल रही है! गैंगरेप के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं!
झूठ बोलकर वोट नहीं लिया हमने: सिंह
झारखंड में बोले राजनाथ सिंह-हमने कभी झूठ बोलकर वोट नहीं मांगा
पलामू। भारतीय जनता पार्टी को देश की चिंता है, वोट की चिंता नहीं। देश को परम वैभव पर पहुंचाना हम सभी का संकल्प है। उक्त बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को गढ़वा के रमना में भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पक्ष में आयोजित सभा में कही। उन्होंने कहा कि यह हमारे संकल्प की ही शक्ति है कि तीन तलाक से अल्पसंख्यक महिलाओं को मुक्ति दिलाया जा सका। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर श्याम प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा करते हुए एक देश में दो निशान, दो विधान व दो प्रधान समाप्त करते हुए भाजपा की मजबूत सरकार ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाया। राम जन्मभूमि मामले की चर्चा करते हुए कहा, विरोधी कहते थे भाजपा राम जन्मभूमि का समाधान नहीं चाहती है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया पूरा देश विशेष कर अल्पसंख्यक समुदाय ने फैसले को सम्मान दिया। अब वहां विश्वस्तरीय भव्य राममंदिर बनेगा। रक्षामंत्री ने कहा कि 2022 तक देश में सभी को पक्का मकान देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही सभी घरों में नल से शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। कहा, किसी को विश्वास नहीं था कि मोदी सरकार घर-घर शौचालय बनाएगी। पूरे भवनाथपुर विधानसभा में ही 70 हजार शौचालय का निर्माण कराकर हमारी सरकार ने महिलाओं को इज्जत देने का काम किया।
हमने कभी झूठ बोलकर वोट नहीं मांगा, विकास गिनाकर वोट मांगा हूं। हिसाब पक्का है, इसलिए विश्वास है कि आप भवनाथपुर में निश्चित तौर पर कमल खिलाएंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 से अब तक केंद्र व राज्य के भाजपा सरकार के किसी सांसद, विधायक या मंत्री पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा। इस रघुवर दास की जमकर प्रशंसा कर उनकी उपलब्धियां गिनाई। झारखंड बदलने का काम भाजपा सरकार कर सकती है।
विश्वास बढ़ा रही, किस्त भुगतान योजना
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली! विद्युत विभाग की महत्वाकांक्षी आसान किस्त योजना के तहत एसडीओ शशांक गुप्ता व विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ के अवर अभियंता अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में पंचायत भवन बैंती में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए कुल 32 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। शिविर के माध्यम से योजना से लाभान्वित 32 में से करीब एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने काउंटर पर जाकर विद्युत बिल जमा किया। एसडीओ शशांक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना बीते 11 नवम्बर 2019 से चल रही है जो आगामी 31 दिसम्बर 2019 तक चलेगी। इस योजना का लाभ सिर्फ 4 किलो वाट तक के विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस योजना में 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए की मूल धनराशि को किस्तों में जमा करने की सुविधा है। वहीं अवर अभियंता अजय कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को अपनी बकाया मूल धनराशि का 5 प्रतिशत अथवा न्यूनतम 1500 रुपए के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा। पंजीकरण के पश्चात ग्रामीण अंचल में अधिकतम 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा होगी। मासिक किस्त की न्यूनतम धनराशि 1500 रुपए होगी। प्रत्येक मासिक किस्त के साथ उस माह का बिल भी जमा करना अनिवार्य होगा।
यदि किन्ही कारणों वश उपभोक्ता एक मासिक किस्त एवं वर्तमान माह का बिल नहीं जमा कर पाता है तो उसे आगामी माह में दो किस्तें एवं दो माह का बिल अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। लगातार दो मासिक किस्त एवं 2 माह का बिल ना जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा। उपभोक्ता द्वारा सभी मासिक किस्तों एवं उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा करने के पश्चात उसके 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए पर लगा सर सर चार्ज पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं जिन उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होगा उन्हें सरचार्ज माफी की सुविधा नहीं प्राप्त होगी। इस अवसर पर विद्युत विभाग से विनीत कुमार,आशीष शुक्ला, मोहन श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान जानकी शरण जायसवाल सहित लोग मौजूद रहे।
'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा
'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...