नई दिल्ली। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज संसद में कांग्रेस द्वारा किए गए हंगामे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदन की गरिमा तोड़ी है। सांसदों को बोलने नहीं दिया गया। कांग्रेस ने संसद को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सत्ता के लालच में कांग्रेस शिव के साथ गई है। उन्होंने कहा कि सदन हिंसा की जगह नहीं है। कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद नए कहा कि कांग्रेस का यह आचरण संसद की गरिमा के खिलाफ है।
सोमवार, 25 नवंबर 2019
झारखंड में मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा
पलामू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन झारखंड के तहत आज पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमारा मजाक उड़ाया करती थी। आज पूरे देश में कमल शान से खिला हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड कमल निशान के साथ खड़ा है। झारखंड ने लोकसभा के चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन दिया है । उन्होंने कहा कि 5 सालों में झारखंड में दो इंजन लगने से बहुत विकास हुआ है । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने झारखंड को लूट और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाकर विकास के रास्ते पर लाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से 5 साल पहले झारखंड किस दौर से गुजर रहा था, यह आपने और सब ने देखा है । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में झारखंड की स्थिति को केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने मिलकर काफी हद तक बदल दिया है। झारखंड में पहली बार ऐसा हुआ है कि रघुवर दास जी के रूप में पूरे 5 साल सरकार चली है । उनके प्रयासों की वजह से ही झारखंड के गांव गांव में सड़क और बिजली पहुंच रही है। रोजगार के नए साधन तैयार हो रहे हैं । नई बसें ट्रक टेंपो के माध्यम से रोजगार मिल ही रहा है अब यहां एक नया बाक्साइट प्लांट भी जल्द ही तैयार होने वाला है। इतना ही नहीं, यहां से जो बॉक्साइट निकल रहा है उसका बड़ा हिस्सा यही के विकास में लगे, इसका भी प्रावधान पहली बार भाजपा की सरकार ने ही किया है।
मध्य-प्रदेश 'कांग्रेस' की कलह सार्वजनिक
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति हचलच में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से अपना बायो स्टेटस बदल लिया है। इसके अलावा पार्टी के सभी पोस्ट को भी उन्होंने अपने प्रोफाइल से हटा दिए हैं। उन्होंने अपने बायो से कांग्रेस नेता हटा कर जनता का सेवक और क्रिकेट का फैन लिखा है। न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, ज्योतिरादित्य ने एक महीने पहले ही अपने अकाउंट से कांग्रेस नेता हटा कर जनता का सेवक रखा था। ज्योतिरादित्य ने कहा कि जनता की सलाह पर उन्होंने अपना बायो स्टेटस बदला है। वहीं इस पर चली रही अफवाहों पर लगाम लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह अफवाह नहीं है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य में कलह
राज्य में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच पहले से ही आंतरिक कलह बनी हुई है। कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य ने राज्य सरकार को उनके वादों को याद करते हुए जनता के लिए काम की करने की बात कही थी।
सिंधिया ने अक्टूबर में दिया था AICC महासचिव पद से इस्तीफा
अक्टूबर 2019 के महीने में सिंधिया ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव का पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि अभी तक इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है। फिलहाल वह अपने घर यानी मध्य प्रदेश में समय बिता रहे हैं। वहीं गोविंद सिंह राजपूत और उमंग सिंघार जैसे उनके करीबी सहयोगी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के पद के लिए उनके नाम का प्रचार कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके नाम पर राजी नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हुई कई बैठकें
इस संदर्भ बीते महीनों में कई बैठकें भी होती रही। दिल्ली में भी इसको लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सीएम कमलनाथ मुलाकात कर चुके हैं। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्विटर से बायो स्टेटस बदलने बहुत कुछ संकेत देता है।
क्या भाजपा मे जाने के दिए हैं संकेत!
ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश में अलग-थलग होते नजर आ रहे हैं। ट्विटर से बायो बदलने पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में एक पोस्टर देखने को मिला था जिसमें सिंधिया पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे थे।
महाराष्ट्र में फिर राष्ट्रपति शासन का अंदेशा
मुम्बई। महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कल तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिए जाने के मद्देनजर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र में फिर से राष्ट्रपति शासन लागू होने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा की हमने राज्यपाल को बहुमत के आंकड़े की चिट्ठी दे दी है। ताकि राज्यपाल ऐसा कोई कदम न उठा सकें। श्री मलिक ने कहा कि भाजपा की सरकार के पास बहुमत नहीं है। वह इसे साबित नहीं कर पायेगी।
बदमाशों को नंगा कर, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
जशपुर! ताजा मामला है बगीचा थाना इलाके के नटकेला से लगे जामपारा का जहां रविवार को दोपहर में ग्रामीणों को भनक लगी कि दो बदमाश बच्चों से पैसा छीनकर भाग रहे हैं।बाद क्या था देखते ही देखते ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया और धुनाई शुरु हो गई।मानवीय संवेदना को तार तार करते हुए क्रूरता की हद पार करते हुए ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की।शिक्षित भी तमाशबीन बने रहे। बदमाशों की पहचान प्रभाकर यादव डोन्द्राही देवराज यादव के रूप में की गई जो नारायणपुर थाना इलाके में वर्षों से सक्रिय ठगी और चोरी सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने देख लिया था और वे भाग रहे थे, पहले कई किलोमीटर तक चूहा, बिल्ली का खेल चला, जिसके बाद बदमाश जंगल में छिप गए। धान ढो रहे ग्रामीणों ने इन्हें पकड लिया और सब तरफ से ग्रामीणों ने घेर कर इतना मारा की दोनों अधमरा हो गए। बताया जा रहा है कि नगाडा बजाने वाले डंडे से भी बदमाशों की जमकर पिटाई हुई है। मारने वालों ने हद पार कर दी और कानून अपने हाथ में ले लिया। नियम से ग्रामीणों को इसकी सूचना पुलिस को देनी थी। बताया जा रहा है कि यह बदमाश बकरी, बैटरी आदी चोरी की घटना को भी अंजाम देते रहे हैं। यहां तक कि दोनों चोर को बैठाकर कपड़े तक उतरवा दिए। यहीं नहीं मानवता की हद पार कर देने वाले ग्रामीणों ने उनके गाड़ी पर भी तोड़ फोड़ कर दिया। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार समझदार लोग भी तमाशबीन बने रहे ।
सवाल यह भी की जागरूक,शिक्षित और साक्षी भी वीडियो बनाते रहे, जबकि ग्रामीणों को बदमाशों को पुलिस को सौंपना चाहिए था! पर ग्रामीण यहां खुद ही निर्णय लेते नजर आए।कुछ दिनों पहले इसी गांव के आसपास नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी के आरोप में पूर्व बीडीसी पति को भी बेतरतीब पीटा गया था।
समाजवादी 'आस्था' में विश्वास नहीं रखते
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगरा में 65वें एबीपी अधिवेशन में दे रहे हैं स्पीच
आगरा! उत्तर प्रदेश में आता है यह गौरव की बात। लोहिया प्रखर समाजवादी थे। किसी उपासना में विस्वाश नही था। आजादी के आंदोलन से जुड़े। भारत की एकात्मता का आधार राम कृष्ण और शंकर है लोहिया ने कहा । उत्तर प्रदेश राम कृष्ण और भगवान विश्वनाथ की धरती।
लघु भारत का दर्शन देखने को मिलता है अभाविप के कार्यक्रम में। अरुणांचल से द्वारिका तक लगभग 3500 किलोमीटर का क्षेत्र कृष्ण की लीलाओं से जीवनन्तता प्रदर्शित करता है,राम के हम कालीन राम हमारे पूर्वज।
केदार नाथ के द्वादश ज्योर्तिलिंग भगवान शिव का बोध करते है। जो स्वयं जीता है और हजारों लोगो को जीवन जीने की प्रेरणा देता है। रेंगना जीवन नही है। कोई मूल ऐसा नही है जिसमे औषधीय गुण नही। कोई पुरुष ऐसा नही जो अयोग्य हो।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूनिवर्सल एक्सप्रेस (हिंदी-दैनिक)
नवंबर 26, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-112 (साल-01)
2. मंगलवार, नवंबर 26, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- अमावस्या, संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 06:43,सूर्यास्त 05:41
5. न्यूनतम तापमान -14 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै.।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित
बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए
बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए इकबाल अंसारी नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...