सोमवार, 25 नवंबर 2019

विश्वास बढ़ा रही, किस्त भुगतान योजना

रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली! विद्युत विभाग की महत्वाकांक्षी आसान किस्त योजना के तहत एसडीओ शशांक गुप्ता व विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ के अवर अभियंता अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में पंचायत भवन बैंती में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए कुल 32 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। शिविर के माध्यम से योजना से लाभान्वित 32 में से करीब एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने काउंटर पर जाकर विद्युत बिल जमा किया। एसडीओ शशांक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना बीते 11 नवम्बर 2019 से चल रही है जो आगामी 31 दिसम्बर 2019 तक चलेगी। इस योजना का लाभ सिर्फ 4 किलो वाट तक के विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस योजना में 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए की मूल धनराशि को किस्तों में जमा करने की सुविधा है। वहीं अवर अभियंता अजय कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को अपनी बकाया मूल धनराशि का 5 प्रतिशत अथवा न्यूनतम 1500 रुपए के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा। पंजीकरण के पश्चात ग्रामीण अंचल में अधिकतम 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा होगी। मासिक किस्त की न्यूनतम धनराशि 1500 रुपए होगी। प्रत्येक मासिक किस्त के साथ उस माह का बिल भी जमा करना अनिवार्य होगा।
 
यदि किन्ही कारणों वश उपभोक्ता एक मासिक किस्त एवं वर्तमान माह का बिल नहीं जमा कर पाता है तो उसे आगामी माह में दो किस्तें एवं दो माह का बिल अनिवार्य रूप  से जमा करना होगा। लगातार दो मासिक किस्त एवं 2 माह का बिल ना जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा। उपभोक्ता द्वारा सभी मासिक किस्तों एवं उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा करने के पश्चात उसके 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए पर लगा सर सर चार्ज पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं जिन उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होगा उन्हें सरचार्ज माफी की सुविधा नहीं प्राप्त होगी। इस अवसर पर विद्युत विभाग से विनीत कुमार,आशीष शुक्ला, मोहन श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान जानकी शरण जायसवाल सहित लोग मौजूद रहे।


मेड के विवाद में चली गोलियां, मौत

शिवपुरी। अभी अभी खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा से आ रही हैं। जहाँ आज सुबह दो पक्षों में खेत मे पानी की मेड को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते लड़ाई इतनी बढ़ गईं! की सामने बाले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हवाई फायरिग कर दी जिसके चलते 2 लोगों की अस्पताल लाते समय मौत हो गईं। और पाँच लोग घायल बताएं जा रहे हैं। लोगों के अस्पताल आने के बाद अस्पताल परिषर में भी जमकर हंगामा हो गया जिसके चलते पूरी पुलिस फोर्स अस्पताल परिषर में लगी हुई हैं। एवं घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया हैं। समाचार लिखे जाने तक एसडीओपी शिव सिंह बधोरिया घटना स्थल पर आ चुके थे।


ढाई साल में एक ईट नहीं लगा पाई सरकार

लखनऊ! सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में घोटालों की एक के बाद एक परत खुलती जा रही है। आजादी के आंदोलन के साथ जो मूल्य स्थापित किए गए थे, भाजपा उनको तिलांजलि दे रही है। सत्ता के लिए भाजपा कुछ भी करने को तैयार है। लोकतंत्र में लोकलाज का महत्व होता है, लेकिन भाजपा को इससे भी परहेज नहीं है।


उन्होंने जारी बयान में कहा कि हजारों बिजली कर्मियों के पीएफ घोटाले की जांच में रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं। 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती, ग्राम पंचायतों को परफार्मेंस ग्रांट आवंटन में धांधली, होमगार्डों के वेतन घोटाले और पीएसी में सिपाही भर्ती के मेडिकल टेस्ट में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं।


लोकसभा में बताया गया है कि यूपी में 31 अक्तूबर तक खाद्य वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के 328 मामले सामने आए हैं। ये मामले सिर्फ बानगी हैं। इंतजार करिए भाजपा राज में हर विभाग में घपले ही घपले सामने आएंगे।


अखिलेश ने कहा, विडंबना है कि ढाई साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी भाजपा सरकार प्रदेश में विकास की एक ईंट नहीं रख सकी है। गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा बड़ा झूठ साबित हो चुका है। भाजपा एक यूनिट उत्पादन का भी दावा नहीं कर सकती है। गरीब एससी/एसटी छात्रों को पढ़ाई से वंचित करने के लिए शिक्षण संस्थाओं में उनके निशुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। दवा-पढ़ाई दोनों महंगी हो रही है।


'राहुल' का संसद में सवाल पूछने से इंकार

नई दिल्ली! महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक का असर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में देखने को मिला। दोनों सदनों में फडणवीस सरकार के गठन को लेकर भारी हंगामा हुआ। शोर शराबे के कारण दोनों सदनों की कार्रवाही दोपहर तक के लिए स्थगित भी कर दी गई है। 


लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते और पोस्टर लिए हुए आसन के निकट पहुंच गए। इडेन और प्रतापन ने बड़ा पोस्टर ले रखा था जिस पर 'स्टॉप मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी' लिखा था। नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रश्नकाल शुरू कराया और अनुसूचित जाति के लड़के-लड़कियों के छात्रावास विषय पर पूरक प्रश्न पूछने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम पुकारा। इस सत्र में पहली बार सदन में पहुंचे गांधी ने सवाल पूछने से इनकार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है, ऐसे में मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है।' इसी बीच स्पीकर बिड़ला ने बड़ा पोस्टर लहरा रहे इडेन और प्रतापन को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी। स्पीकर ने मार्शलों को दोनों कांग्रेस सदस्यों को सदन से बाहर करने का आदेश दिया। हालांकि इडेन, प्रतापन और अन्य कांग्रेस सदस्यों तथा मार्शलों के बीच धक्कामुक्की हो गई। हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश को किया नाकाम

नई दिल्ली! दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आईईडी विस्फोटकों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आईएसआईएस से प्रभावित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल ने इसलाम, रंजीत अली और जमाल नाम के तीन लोगों को असम के गोलपारा जिले से एक किलो आईईडी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है।


इनकी मंशा दिल्ली-एनसीआर में किसी बड़ी आंतकी साजिश को अंजाम देने की थी, लेकिन समय रहते ही पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया। पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों पहले असम के एक बड़े मेले में विस्फोट करने वाले थे।


गोरखपुर में सीएम ने सुनी 400 फरियाद

गोरखपुर में योगी ने 400 लोगों की सुनी फरियाद, कार्रवाई के दिए निर्देश


गोरखपुर! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 400 लोगों की फरियाद सुनी और उन्हें समस्या समाधान के लिए आश्वस्त किया।
लंबे समय से लंबित मामलों को योगी ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए फरियादियों के आवेदन पत्र को मौके पर ही अधिकारियों को सौंपा और तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। योगी करीब सवा घंटे जनता दर्शन में रहे। इससे पहले योगी की दिनचर्या परम्परागत रही। गुरु गोरखनाथ व ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और फिर कुछ समय गोशाला में गायों के बीच रहे।
उसके बाद मुख्‍यमंत्री मंदिर के हिंदू सेवाश्रम पहुंचे, जहां फरियाद के लिए तड़के से ही बड़ी संख्या गोरखपुर और आसपास के लोग जमे हुए थे। योगी एक-एक फरियादी के पास खुद गए और उनका प्रार्थना-पत्र लिया। सभी फरियादियों की समस्या को उन्होंने ध्यान से सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे। हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस के मामले ज्यादा आए। गोरखपुर मंडल के बाहर के मामलों से जुड़े आवेदन पत्र को वह कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गए। मुख्यमंत्री के जाने के बाद बचे हुए करीब 100 फरियादियों की समस्या मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी मोती लाल सिंह ने सुनीं। इस दौरान एडीजी दावा शेरपा व जयनारायण सिंह, कमिश्नर जयंत नार्लिकर, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।


प्रमोद पाण्डेय


शौच करने गई किशोरी से किया दुष्कर्म

रोशनलाल भारती। 
कुशीनगर ! हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई किशोरी से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोप है कि आरोपित युवक ने अपने दोस्त संग मिलकर किशोरी को रात भर बंधक भी बनाए रखा। सुबह होने पर किशोरी वहां से भाग कर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। पीड़ित किशोरी के पिता ने रविवार को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना बीते गुरुवार की है और बताया जा रहा कि घटना के समय रात साढ़े आठ बजे किशोरी गांव के बाहर शौच के लिए गई थी।
इसी बीच गांव के ही दो युवक नशीला पदार्थ लगे कपड़े से किशोरी का मुंह दाब उसे गांव के बाहर स्थित एक सुनसान मकान में ले गए। मकान आरोपित युवक का बताया जा रहा है। वहां एक युवक ने किशोरी संग दुष्कर्म किया और उसे कमरे में बंद कर दिया। रात भर किशोरी कमरे में बंद रही। इधर काफी देर बाद भी किशोरी के वापस न आने पर परेशान मां ने उसकी तलाश की पर उसका पता नहीं लग सका। सुबह होने पर खिड़की के रास्ते भाग कर किशोरी घर पहुंची और मां से आपबीती बताई। जिसे सुन वह दंग रह गई। आरोपित पक्ष गांव के कुछ लोगों के साथ रात भर मामले में सुलह-समझौता की कोशिश में लगा रहा। सुबह थाने पहुंच पीड़िता के पिता ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसओ विनय कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है, जांच-पड़ताल कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...