सोमवार, 25 नवंबर 2019

'राहुल' का संसद में सवाल पूछने से इंकार

नई दिल्ली! महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक का असर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में देखने को मिला। दोनों सदनों में फडणवीस सरकार के गठन को लेकर भारी हंगामा हुआ। शोर शराबे के कारण दोनों सदनों की कार्रवाही दोपहर तक के लिए स्थगित भी कर दी गई है। 


लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते और पोस्टर लिए हुए आसन के निकट पहुंच गए। इडेन और प्रतापन ने बड़ा पोस्टर ले रखा था जिस पर 'स्टॉप मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी' लिखा था। नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रश्नकाल शुरू कराया और अनुसूचित जाति के लड़के-लड़कियों के छात्रावास विषय पर पूरक प्रश्न पूछने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम पुकारा। इस सत्र में पहली बार सदन में पहुंचे गांधी ने सवाल पूछने से इनकार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है, ऐसे में मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है।' इसी बीच स्पीकर बिड़ला ने बड़ा पोस्टर लहरा रहे इडेन और प्रतापन को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी। स्पीकर ने मार्शलों को दोनों कांग्रेस सदस्यों को सदन से बाहर करने का आदेश दिया। हालांकि इडेन, प्रतापन और अन्य कांग्रेस सदस्यों तथा मार्शलों के बीच धक्कामुक्की हो गई। हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश को किया नाकाम

नई दिल्ली! दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आईईडी विस्फोटकों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आईएसआईएस से प्रभावित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल ने इसलाम, रंजीत अली और जमाल नाम के तीन लोगों को असम के गोलपारा जिले से एक किलो आईईडी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है।


इनकी मंशा दिल्ली-एनसीआर में किसी बड़ी आंतकी साजिश को अंजाम देने की थी, लेकिन समय रहते ही पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया। पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों पहले असम के एक बड़े मेले में विस्फोट करने वाले थे।


गोरखपुर में सीएम ने सुनी 400 फरियाद

गोरखपुर में योगी ने 400 लोगों की सुनी फरियाद, कार्रवाई के दिए निर्देश


गोरखपुर! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 400 लोगों की फरियाद सुनी और उन्हें समस्या समाधान के लिए आश्वस्त किया।
लंबे समय से लंबित मामलों को योगी ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए फरियादियों के आवेदन पत्र को मौके पर ही अधिकारियों को सौंपा और तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। योगी करीब सवा घंटे जनता दर्शन में रहे। इससे पहले योगी की दिनचर्या परम्परागत रही। गुरु गोरखनाथ व ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और फिर कुछ समय गोशाला में गायों के बीच रहे।
उसके बाद मुख्‍यमंत्री मंदिर के हिंदू सेवाश्रम पहुंचे, जहां फरियाद के लिए तड़के से ही बड़ी संख्या गोरखपुर और आसपास के लोग जमे हुए थे। योगी एक-एक फरियादी के पास खुद गए और उनका प्रार्थना-पत्र लिया। सभी फरियादियों की समस्या को उन्होंने ध्यान से सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे। हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस के मामले ज्यादा आए। गोरखपुर मंडल के बाहर के मामलों से जुड़े आवेदन पत्र को वह कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गए। मुख्यमंत्री के जाने के बाद बचे हुए करीब 100 फरियादियों की समस्या मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी मोती लाल सिंह ने सुनीं। इस दौरान एडीजी दावा शेरपा व जयनारायण सिंह, कमिश्नर जयंत नार्लिकर, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।


प्रमोद पाण्डेय


शौच करने गई किशोरी से किया दुष्कर्म

रोशनलाल भारती। 
कुशीनगर ! हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई किशोरी से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोप है कि आरोपित युवक ने अपने दोस्त संग मिलकर किशोरी को रात भर बंधक भी बनाए रखा। सुबह होने पर किशोरी वहां से भाग कर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। पीड़ित किशोरी के पिता ने रविवार को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना बीते गुरुवार की है और बताया जा रहा कि घटना के समय रात साढ़े आठ बजे किशोरी गांव के बाहर शौच के लिए गई थी।
इसी बीच गांव के ही दो युवक नशीला पदार्थ लगे कपड़े से किशोरी का मुंह दाब उसे गांव के बाहर स्थित एक सुनसान मकान में ले गए। मकान आरोपित युवक का बताया जा रहा है। वहां एक युवक ने किशोरी संग दुष्कर्म किया और उसे कमरे में बंद कर दिया। रात भर किशोरी कमरे में बंद रही। इधर काफी देर बाद भी किशोरी के वापस न आने पर परेशान मां ने उसकी तलाश की पर उसका पता नहीं लग सका। सुबह होने पर खिड़की के रास्ते भाग कर किशोरी घर पहुंची और मां से आपबीती बताई। जिसे सुन वह दंग रह गई। आरोपित पक्ष गांव के कुछ लोगों के साथ रात भर मामले में सुलह-समझौता की कोशिश में लगा रहा। सुबह थाने पहुंच पीड़िता के पिता ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसओ विनय कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है, जांच-पड़ताल कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


'लूट-खसौट' के खिलाफ दो पार्टियों समन्वय

रोशनलाल भारती
कुशीनगर। जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) वर्षों से पिछड़े, अति पिछड़े एवं दलित समाज केे अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इन वर्गों के साथ अन्याय नही कर रही है। प्रदेश में लूट-खसोट बढ़ गई है। कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। आने वाला विधानसभा चुनाव पार्टी सपा के साथ मिलकर लड़ेगी। ये बातें जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक डॉक्टर संजय सिंह चौहान ने कहीं। वह शनिवार को नगर के होटल में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि राज्य में जंगलराज कायम है। इसलिए पार्टी ने सपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष व अधिवक्ता ओमकार चौहान ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार चुनाव आने पर बेरोजगारों को नौकरी देने का प्रलोभन देती है, लेकिन सत्ता में आते ही भूल जाती है। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जेआर बालक चौहान ने पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर जोर दिया। संचालन जिलाध्यक्ष मुन्ना चौहान ने किया। इस सम्मेलन को प्रदेश सचिव राजकुमार चौहान, अखिलेश सिंह चौहान, महातम चौहान आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान टुल्लू चौहान, गोरखनाथ चौहान, गामा चौहान, गब्बूलाल चौहान, दुखी कन्नोडिया, किशोर भारती, रामअद्या विश्वकर्मा, चंद्रकांत चौहान, रामअवध चौहान, विनोद चौहान, दिनेश चौहान, राजेश यादव, भागवत चौहान, संतोष चौहान आदि मौजूद रहे।


टाइगर रिजर्व के बफर जोन में कटान का कार्य

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र इदागंव कक्ष क्रमांक 1210 में छोटे बडे वृक्षो को काटकर जंगल सफाई कर अवैध अतिक्रमण करने वाले दो ग्रामीणाें पर आज रविवार को वन विभाग ने फिर कार्यवाही करते हूए देवभोग न्यायालय में पेश कर उन्हे गरियाबंद जेल भेजे जाने की जानकारी मिली है,इदागांव वन परिक्षेत्र अधिकारी टी आर नरेटी ने बताया कि इदागंव वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1210 में आरोपी गोपाल पिता राजमन गोेंड उम्र 49 वर्ष ग्राम डोहेल निवासी एंव जगोराम पिता डोमूराम जाति गोंड उम्र 45 वर्ष डोहेल निवासी द्वारा छोटे बडे वृक्षो को काटकर टाईगर रिजर्व के जंगल मे अवैध अतिक्रमण करते हूए वंहा दलहन तिलहन कुल्थी की बोआई कर रहे थे!


वन विभाग द्वारा रोका गया था लेकिन उक्त दोनो ग्रामीणों द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था जिस पर आज रविवार को वन परिक्षेत्र इदागंव द्वारा वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29,31,38 (के) एंव 51 भा.व. अधि. 1972 की धारा 26 (क) (च) एंव 52 लोक सम्पति क्षति निवारण अधि 1984 की धारा 3 (1)ए एंव 4 के तहत कार्यवाही करते हूए देवभोग न्यायालय मे पेश किया गया और रिमांड में गरियाबंद जेल भेजा गया। वन विभाग की इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागंव श्री टी आर नरेटी, वन रक्षक चुकेश्वर धु्रव, फलेश्वर दिवान, ऋषि कुमार धु्रव एंव वन अमला शामिल थे!


गया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट


गया! बिहार के जनपद गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गुलाब के फूल देकर उनका गया की धरती पर स्वागत किया ।


इस दौरान विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह , बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार,गुरुआ विधायक राजिव नंदन सहित काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री झारखंड के डाल्टेनगंज गंज और गुमला में प्रस्तावित चुनावी कार्यक्रम के दौरान गया एयरपोर्ट पहुँचे थे।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...