नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद हो रहे तमाम सियासी उथल-पुथल के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरे आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे हैं। समस्तीपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कार्यकर्ताओं को विक्ट्री का निशान दिखाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के फ्लोर पर आराम से बहुमत साबित करेगी। हुसैन ने कहा कि अगर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस वाले अपने आप को राजनीतिक पंडित समझते होंगे तो उन्हें समझना चाहिए कि यहां भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं और मोदी-अमित शाह हैं तो सब मुमकिन है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए पूछा कि कांग्रेस पार्टी यह बताए कि अब शिवसेना के साथ जाने पर वो जय भवानी, जय शिवाजी बोलेगी कि नहीं ? कांग्रेस पार्टी यह बताए कि वो वीर सावरकर पर गर्व करेगी कि नहीं? कांग्रेस पार्टी यह बताए कि बाला साहब ठाकरे का जो विचार कांग्रेस के प्रति था उन विचारों से सहमत होगी कि नहीं ? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगी और बिहार में पूरी चट्टानी एकता के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़ी है और आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे, यह वचन है। एनआरसी के मुद्दे पर हुसैन ने कहा कि एनआरसी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और आजसू के बीच जो निर्णय समझौता हुए उसके आधार पर है। उन्होंने साफ किया कि वे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ है किसी समाज के खिलाफ नहीं है।
रविवार, 24 नवंबर 2019
मुर्गे के मर्डर में 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज
कैमूर! वैसे अखबारों में आये दिन हत्या की खबरें अखबारों की सुर्खियां होती हैं और पुलिस हत्यारे को जब पकड़ती है तो उस किस्से को भी सस्पेंस स्टोरी की तरह अखबारें आपको परोस देती है। पुलिस हालांकि कई मामलों के जांच के दिनों तक जब करती है तब जाकर उसके हाथ कुछ लगते हैं। लेकिन यहां मामला मर्डर का तो जरूर है लेकिन मर्डर किसी व्यक्ति का न होकर एक मुर्गे का हुआ है। हां! वही मुर्गा जिसे आप आराम से तल और भूनकर आप बड़े स्वाद से खा जाते हैं। इस मामले ने पुलिस ने 7 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया है।
बिहार के कैमूर जिला के दुर्गावती थान्तर्गत फिरोजपुर गांव का मामला है जहां पोल्ट्री फार्म चलाने वाली कमला देवी ने मुर्गे की हत्या करने के आरोप में इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि कमला देवी के पोल्ट्री फार्म से आरोपी ने मुर्गा निकालकर मार डाला इसके बाद विवाद बढ़ गया। आरोपियों ने कमला देवी और उसके बेटे के साथ मारपीट भी की। गुस्साए कमल देवी ने मुर्गे की हत्या की रिपोर्ट इनपर लिखवा दी। इसके बाद मुर्गे की पोस्टमॉर्टेम भी करवाई गई।
मुठभेड़ के दौरान सिपाही को लगी गोली
गंगोह। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान आमने-सामने चली गोलियां एक बदमाश गिरफ्तार मुठभेड़ के दौरान सिपाही को भी लगी गोली! सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती! दरअसल आपको बता दें कि सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे, बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान मैं गंगोह पुलिस को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी भगवत सिंह ने चेकिंग अभियान के दौरान बाढ़ीमाजरा के निकट बाइक रोकने की कोशिश की! लेकिन बाइक पर सवार बदमाश भागने लगे जिसके बाद पुलिस और बदमाशों से आमने सामने की मुठभेड़ में गोलियां चली! जिसमें एक बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा साथी मौके से भागने में फरार हो गया है!
मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया है! जानकारी के अनुसार पकड़ा गया! बदमाश कालू पुत्र फैंसी निवासी मोहल्ला गुज्जर वाड़ा बताया गया है! इस पर 15 हजार का एनाम भी था और गंगोह थाने में बदमाश के खिलाफ पहले भी कई मुकदमें दर्ज है!
उखीमठ: तीन दिवसीय मेले का आयोजन
रुद्रप्रयाग। भगवान मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने और भगवान की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ आगमन पर ऊखीमठ में 23से 25 नवंबर तक तीन दिवसीय मेला आयोजित किया गया है। मेला तैयारियों को लेकर समिति और उप समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई थी।जिसके बाद आज जीआईसी ऊखीमठ में त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले का उद्धघाटन किया गया। बता दे कि, आज श्री 1008 जोतिर्लिंग भीमा शंकर महाराज द्वारा किया गया। साथ ही मेले के शुभारंभ के साथ ही बॉलीबॉल और बेटबिनटन खेल का भी शुभारम्भ किया गया। साथ ही मेला समिति द्वारा अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अथितियों को भी सम्मानित किया गया।
जिसमें मुख्यमंत्री से सम्मानित 2017 शिल्पकार रत्न दिनेश चंद्र, बसंती रावत, संदीप पुष्पवान और कई लोग शामिल थे। भगवान मद्महेश्वर भगवान की डोली 24 नवंबर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी। इससे पूर्व विधि-विधान के साथ मद्महेश्वर धाम के कपाट 21 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हुए। इसी दिन डोली रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंचेगी। 22 नवंबर को डोली गौंडार से प्रस्थान कर रांसी, 23 को रांसी से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास के लिए गिरिया गांव पहुंचेगी।
आबकारी विभाग-पुलिस ने पकड़ी, अवैध शराब
अविनाश श्रीवास्तव
डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण एक्शन में
गाजियाबाद ! 32 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज, मुलजिम को किया गया गिरफ्तार! जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व एस एस पी सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन में अवैध/तस्करी की शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 हेमलता रंगनानी व उनकी टीम ने साहिबाबाद थाना पुलिस के साथ, साहिबाबाद थाना क्षेत्र में भोपुरा सिकंदरपुर एयरपोर्ट के मोड से, एक ट्रक संख्या-PB 13 BB-9398, जिसमें इंपिरियल ब्लू, ऑफिसर्स च्वाईस एवं कसीनो प्राइड ब्रांड के 655 पेटी (5839.56 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन हरियाणा रखे थे! चालक अभियुक्त सुखदेव सिंह पुत्र करनैल सिंह ग्राम चूरचक जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार कर, उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 63 /72 तथा IPC की धारा 420 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद शराब का अनुमानित बाज़ारु मूल्य 32,00,000/- है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन में निरंतर रूप से जनपद में अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत यह बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। उन्होंने अवैध शराब का धंधा करने व्यक्तियों का आह्वान किया है कि यदि कहीं पर भी अवैध शराब का धंधा पकड़ा जाएगा! तो इसी प्रकार से कठोरतम कार्यवाही संबंधित के विरूद्घ की जाएगी।
मेरा नाम 'आजम खान',इसलिए 144 मुकदमे
बिजनौर! उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान ने शनिवार शाम अपने ऊपर दर्ज मुकदमों पर बड़ा बयान दिया! बिजनौर के वीरा चैरिटेबल सोसाइटी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा सांसद आजम खान ने कहा, 'मेरा नाम आजम खान है, इसलिए मेरे ऊपर 144 मुकदमे दर्ज है!' वहीं, महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर पर तंज कसते हुए आजम ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में ज्यादा खिचड़ी पकाई है! बता दें कि सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं! एक दिन पहले बेटे अब्दुल्ला के जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ रामपुर कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था!
'क्योंकि मैं मुजरिम हूं'
इससे पहले सपा सांसद ने कहा, 'मैं जिंदा हूं...अभी तक जिंदा हूं...इसलिए कि मैं मुजरिम और अपराधी हूं! चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपका वकील हूं और आपकी खुशियां चाहता हूं! सपा सांसद ने दावा करते हुए कहा कि इस लड़ाई से पीछे नहीं हट सकता और मैदान छोड़कर नहीं जा सकता!
80 से ज्यादा मुकदमों में बनाए गए हैं आरोपी
आपको बता दें कि रामपुर से सांसद आज़म खान पर 84 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं! इसमें जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन से संबंधित 30 मुकदमे हैं! पुलिस के मुताबिक, आज़म खान के घर पर किसी के द्वारा नोटिस रिसीव नहीं किए जाने के बाद नोटिस भी चस्पा किया गया था!
जिसका गवर्नर, उसी की सरकार: सपा
बृजेश केसरवानी
लखनऊ! उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बाद बनी बीजेपी-एनसीपी सरकार पर निशाना साधा है! अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि अब तो यही लगता है कि जिसका गवर्नर, उसकी होगी सरकार! बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) फिर से सीएम बन गए हैं! शनिवार सुबह उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम पद की शपथ दिलाई, वहीं एनसीपी के अजित पवार (Ajit Pawar) के समर्थन से सरकार बनी! उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है!
इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट करके देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) को बधाई दी! सीएम योगी ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि यह सरकार जनकल्याण के प्रति समर्पित होकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी तथा उन्नति और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करेगी! इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट करके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को बधाई दी!
केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी कार्यकर्ताओं और समस्त महाराष्ट्र वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं!
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला इकबाल अंसारी नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...