केन्या! पश्चिमी केन्या में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 34 लोगों की मौत की हो गई! केन्या के गृह मंत्री फ्रेड मातिआंगी के मुताबिक पोकोट सेंट्रल जिले के करीब तकमाल इलाके में हुए भूस्खलन की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई! वहीं दक्षिणी पोकोट में परूआ और तपाच गांवों में भूस्खलन की वजह से 12 लोग मारे गए! पश्चिमी पोकोट काउंटी के कमिश्नर ओकेलो के मुताबिक दो नदियों में बाढ़ गई थी जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए! कीटाले और लोडवार के बीच एक कार भी बाढ़ की चपेट में आ गई, जिसके बाद 5 अन्य लोगों की भी मौत हो गई! पूर्वी अफ्रीका में सामान्य दिनों से अधिक बारिश होने की वजह से बाढ़ के हालात हैं! इस बाढ़ से पूर्वी अफ्रीका के 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं! करोड़ों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है! बारिश की वजह से होने वाली घटनाओं में बीते एक महीने के भीतर अब तक 72 लोगों की मौत हो गई है!
मौमस वैज्ञानिकों का अनुमान है कि सोमालिया, दक्षिणी सूडान और केन्या के कई हिस्सों में 4 से 6 सप्ताह लगातार बारिश होने की आशंका जताई जा रही है! नवंबर में होने वाली यह बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनकर आई है! सामान्य दिनों में इस महीने में बारिश इतनी भीषण नहीं होती है! इंटरनेशनल रेसक्यू कमेटी का कहना है कि इन क्षेत्रों में पहले सूखा पड़ा था, जिससे लोग प्रभावित हुए थे! अब सोमालिया, सूडान और केन्या में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश हो रही है! इस साल हो रही बारिश इन जगहों के लिए अप्रत्याशित है! विशेषज्ञों का दावा है कि जलवायु परिवर्तन का बदलता स्वरूप प्रभावित कर रहा है. केन्या की 100 फीसदी कृषि बारिश पर निर्भर है!