रविवार, 24 नवंबर 2019

भाग रहे विधायक को पकड़ लाए 'शिवसैनिक'

राणा ओबरॉय
भागने की कोशिश करने वाले विधायक को शिवसैनिक पकड़ कर लाये वापिस
मुंबई! महाराष्ट्र की सियासत में शनिवार सुबह अचानक हुए बड़े उलटफेर ने राजनीतिक पार्टियों को चौंका दिया है। वहीं महाराष्ट्र में नाटकीय ढंग से शुक्रवार सुबह देवेंद्र फडणवीस और एनसापी नेता अजित पवार के शपथ लेने के बाद से शिवसेना कार्यकर्ताओं में गुस्सा है।इसको बाद से शिवसेना के कार्यकर्ता सक्रिय हो गये हैं। वहीं विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए फडणवीस सरकार का 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है।इस बीच खबर है कि एनसीपी विधायक संग्राम जगताप शनिवार देर रात यह कहकर होटल से बाहर निकले कि वो टहलने जा रहे हैं लेकिन इस दौरान उनकी गाड़ी भी वहां पहुंच गई। इसे देखते हुए शिवसेना नेता उन्हें वापस होटल के अंदर ले गए। बता दें कि एनसीपी ने अपने विधायकों को पवई के होटल रेनेसां में ठहराया है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का कहना है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त का मौका ना दिया जाए। साथ ही एनसीपी ने अपने साथ 144 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए कहा कि अजित पवार के साथ सिर्फ 2-3 विधायक हैं। अचानक सरकार गठन का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है जहां रविवार 11.30 बजे सुनवाई होनी है।दूसरी तरफ महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलने के बाद शनिवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी मुंबई के एक होटल में अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजित पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।एनसीपी ने इसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बीजेपी और अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार भले बना ली है लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे।


एनआरसी के डर से भाग रहे 'घुसपैठिए'

नई दिल्ली!  गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए पूरे देश में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन लिस्ट बनाने की बात कही है। इसके बाद से ही बांग्लादेश में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ गई हैं। बांग्लादेश बॉर्डर पुलिस के मुताबिक, पिछले तीन हफ्तों में 300 से ज्यादा लोगों को सीमा पर घुसपैठ करते पकड़ा गया है। यह सभी लोग पूछताछ में खुद को बांग्लादेशी नागरिक बता रहे हैं। हालांकि, उनके पास नागरिकता साबित करने लायक कोई दस्तावेज नहीं है।


बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार ने बॉर्डर पुलिस के हवाले से कहा कि सीमा पर 1-10 नवंबर के बीच कुल 204 लोग पकड़े गए। इनमें 67 बच्चे, 78 महिलाएं और 69 पुरुष शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए घुसपैठियों का कहना है कि वे 4-5 साल पहले बांग्लादेश छोड़कर भारत चले गए। इस दौरान वे कर्नाटक के बेंगलुरू और असम में रहे। हालांकि, असम के बाद देशभर में एनआरसी लिस्ट तैयार कराने के ऐलान के बाद गिरफ्तारी के डर से सभी लोग लौट रहे हैं।


बॉर्डर पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लोग बांग्ला बोलने वाले मुस्लिम हैं। वे अपने स्थानीय होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, उनके पास बांग्लादेश में अपने किसी रिश्तेदार का फोन नंबर तक नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बॉर्डर पुलिस ने अब तक जितनों को गिरफ्तार किया है, उनसे कई ज्यादा लोग बांग्लादेश में घुसपैठ कर चुके हैं।


बांग्लादेश को हराकर 'इंडिया' ने रचा इतिहास

बांग्लादेश को हरा टीम इंडिया ने रचा इतिहास, लगातार चौथी बार एक पारी से जीता टेस्ट मैच


कोलकाता! भारत ने बांग्लादेश को कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट में एक पारी और 46 रनों के बड़े अंतर से हराया और दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। चौथे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 195 रनों पर सिमट गई और भारत ने एकतरफा जीत हासिल की। इसी जीत के साथ भारतीय टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार चार टेस्ट मैच पारी और रन के अंतर से जीता है।


बांग्लादेश ने पहले पारी में सिर्फ 106 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारत ने 347/9 का स्कोर बनाया और 241 रनों की बढ़त हासिल की थी। इशांत शर्मा को मैच में 9 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। साथ ही उन्हें सीरीज में 12 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।


तीसरे दिन के स्कोर 152/6 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 41.1 ओवर में 195 रनों पर सिमट गई। मुशफिकुर रहीम ने 74 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके। अल अमीन होसैन ने 21 रन बनाये और इबादत होसैन खाता खोले बिना आउट हुए। अबू जायेद 2 रन बनाकर नाबाद रहे। चोटिल होने के कारण महमुदुल्लाह दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आये। भारत की तरफ से दूसरी पारी में उमेश यादव ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए, वहीं इशांत शर्मा ने चार विकेट लिए। गौरतलब है कि यह पारी के अंतर से भारत की लगातार चौथी जीत है। पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराया था।


भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पुणे टेस्ट में पारी और 137 रन से मात दी थी। इसके बाद रांची टेस्ट में भी अफ्रीकी टीम को एक पारी और 202 रन से हराया था। तीसरे मैच हराया बांग्लादेश को इंदौर में पारी और 130 रन से और चौथी बार कोलकाता टेस्ट में एक पारी और 46 रन से बांग्लादेशी टीम को हराकर इतिहास रचा!


यूपी पुलिस में बने, 299 सब इंस्पेक्टर

मुरादाबाद। 299 सब इंस्पेक्टर रविवार को पासिंग आउट परेड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन जाएंगे। डा. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी का मैदान दीक्षांत समारोह के लिए सजाया लिया गया है। परेड की सलामी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने से सुरक्षा के बड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
शनिवार सुबह से ही अकादमी के अधिकारियों के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी परेड मैदान पर तैयारियों जुटे रहे। मैदान में एक तरफ परेड का रिहर्सल चल रहा था तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही थी। पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण लेने 302 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों ने भाग लिया था। आउट डोर और इंडोर की परीक्षाओं में 299 में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर उत्तीर्ण हुए। इनमें तीन प्रशिक्षु अनुत्तीर्ण हो गए हैं। जिन्हें अतिरिक्त समय दिया गया है। बारह- बारह इंडोर और आउट डोर के मेडल व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके अलावा एक एक – इंडोर व आउटर के बेस्ट कैडेट और एक मेडल आउट डोर इंडोर में शानदार प्रदर्शन करने वाले सर्वांग सर्वोत्तम कैडर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में अकादमी के एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।


एक घंटा अकादमी में रहेंगे मुख्यमंत्री
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ विशेष विमान से सुबह साढ़े नौ बजे भदासना हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा सीधे पुलिस अकादमी में आएंगे। कार्यक्रम में दस बजे से ग्यारह बजे तक वह प्रशिक्षुओं के बीच मौजूद रहेंगे। साढ़े ग्यारह बजे वापस लखनऊ विशेष विमान चले जाएंगे।


कार्यक्रम में पहुंचने वालों के लिए तीन गेट, दो पार्किंग
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले वीआईपी, जनप्रतिनिधि और उपनिरीक्षक के अभिभावकों के लिए तीन गेट बनाए गए हैं। कांठ रोड वाले गेट से वीआईपी एंट्री रहेगी। आफीसर्स मैस गेट से उप निरीक्षकों के अभिभावक व पत्रकारों को प्रवेश दिया जाएगा, जबकि प्रशासनिक भवन वाले गेट से जनप्रतिनिधियों के लिए एंट्री रखी गई है।


'कुमार अंज' ने बढ़ाया पत्रकारिता का गौरव

गया! पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पत्रकार अशोक कुमार अंज का नाम हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में दर्ज किया गया है! पत्रकार अंज गया जिले के वजीरगंज का निवासी हैं, जिन्होंने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी और हथौड़ा पुरुष शिवू मिस्त्री के जीवन पर विशेष रूप से लेखन कार्य किया है! उन्होंने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के जीवन पर अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया! उनके लेखकीय सहयोग से कई राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय फिल्में भी बनी! इनकी उपलब्धि से बिहार हीं नहीं, देश का गौरव बढ़ा है, जिससे गया जिले का मान बढ़ा है!


उनकी लगन और कठोर मेहनत का परिणाम है विश्व रिकाॅर्ड्स, जिससे गया जिले का सीना ऊंचा हुआ है! पत्रकार अंज की ऐतिहासिक उपलब्धि से गया का मान बढ़ा, बिहार का शान बढ़ा और देश की गौरव-गरिमा! कर्मवीर पत्रकार अंज की उपलब्धि प्रेरणाप्रद है ही, आदर्श भी!


वजीरगंज के लाल का नाम विश्व रिकाॅर्ड्स में जुड़ने से लोगों में हर्ष है! वे धुन के पक्के और कठिन परिश्रम के धनी व्यक्ति हैं! वे निरंतर पत्रकारिता में रमे-जमे रहते हैं! उन्होंने अपने कठोर परिश्रम की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है. पत्रकार अशोक कुमार अंज ने कहा कि हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना स्थान पा कर बेहद हर्षित हूं! बड़े-बुजुर्गों और सबके आशीर्वाद का परिणाम है यह सफलता! अभावों में जी कर जिंदगी को बुलंद करना उत्साह से भरता रहा!


दलित-पिछड़ा मतदाता चिंतित ?

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़! जारी आंकड़ों पर अध्यन से सामने आया है कि इस बार हरियाणा में कुल एक करोड़ 18 लाख 86 हज़ार 217 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया l इनमें से बीजेपी को सर्वाधिक 45 लाख 69 हज़ार 16 मत मिले l जो कुल मतदान का 37 .8 % है l उसके बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस को 35 लाख 15 हज़ार 498 मत मिले जो कुल मतदान का 28 .53 % बनता है l तीसरे स्थान पर रही जेजेपी को कुल 18 लाख 58 हज़ार 33 मत मिले जो मतदान के 15 .8 % होते हैं l यहाँ ये भी बता दें कि इस बार निर्दलीय जीत क़र आये 7 उम्मीदवारों को भी 11 लाख 29 हज़ार 942 मत मिले हैं l इनेलो को कुल 305,486 मत पड़े जो कुल मतों का 2 .48 % व हलोपा को 81,641 और शिरोमणि अकाली दल को 47,336 मत मिले l इन तीनों ही दलों का एक एक विधायक भी विधान सभा पहुंचा l इस लिए इन सब मतों की उपयोगिता विधान सभा में किसी न किसी रूप में जरूर दिखाई देगी l
लेकिन लोकतंत्र का एक पहलू ये भी है कि तकरीबन 15 प्रतिशत मतदाताओं का कोई प्रतिनिधि या दल विधान सभा की दहलीज नहीं देख पाया l ऐसे में इन मतदाताओं की पैरवी भी विधान सभा में होती नहीं दिख रही l क्यूंकि दलितों कि रक्षक कहे जाने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को प्रदेश में मतदाताओं ने 5 लाख 18 हज़ार 812 मत दिए, जो कुल मतों का 4 .21 % बनता है l दुर्भाग्य से दलितों की इस पार्टी का कोई भी उम्मीदवार चुनावी इम्तिहान पास न क़र पाया l अपने आपको पिछड़ों का मसीहा स्थापित करने के फ़िराक में समाज के तने बने को तोड़ने के आरोपों से घिरे राजकुमार सैनी की पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी भी
विधान सभा की दहलीज नहीं देख पाई l खुद सुप्रीमो भी गोहाना से चुनाव हर गए l लोसुपा को कुल एक लाख 54 हज़ार 555 मत मिले जो कुल मतों के 1.25 % हैं l इसी तरह AAP को 59 हज़ार 839 मत मिले l एनसीपी को मात्र 2564 मत मिले, सीपीआई को 3944 व सीपीएम को 8744 मत मिले l यह एक बात और बतादें कि किसी भी उम्मीदवार या पार्टी को पसंद न करने वाले मतदाताओं की संख्या 65 हज़ार 270 है l जो कुल मतदताओं की 0.53% के बराबर है
इस तरह बसपा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, AAP, सीपीआई, सीपीएम व नोटा के निशान पर बटन दबाने वाले मतदाता की संख्या को जोड़ करदें तो यह संख्या कुल 8 लाख 13 हज़ार 728 बनती है l इन सब के वोट को मिला कर कुल मतों का 14.6 % है जो सत्ता में भागीदार बन उप मुख़्यमंत्रीके पद पर विराजे दुष्यंत चौटाला के दल जेजेपी से मात्र 1.2 % कम है l गौरतलब हो कि जेजेपी को कुल मतों का 15 .8 % मत ही मिला है l ऐसे में ये मतदाता खासकर दलित और पिछड़े वर्ग से जुड़े मतदाता चिंतित जरूर हैं पर शिकायत करें भी तो किस से !


पीएफ घोटाले में फंसे पैसे लौटाने का वादा

लखनऊ! उत्तर प्रदेश में भविष्य निधि घोटाला मामले में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) कर्मचारियों के फंसे पैसों को लौटाने का सरकार ने लिखित वादा किया है! प्रमुख उर्जा सचिव अरविंद कुमार ने भरोसा दिलाया है कि अगर कानूनी प्रक्रिया के तहत डीएचएफएल से पैसा वापस नहीं मिलता है तो सरकार का पॉवर कॉर्पोरेशन कर्मचारियों के पीएफ के पैसों का भुगतान करेगी! साथ में यह भी कहा कि अगर पॉवर कॉर्पोरेशन के पास पैसे की कमी होगी तो सरकार की तरफ से ट्रस्ट को लोन दिया जाएगा, जिससे कर्माचारियों का पैसा वापस किया जा सके!


बता दें इससे पहले भविष्य निधि घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के 3 अधिकारियों को सरकारी गवाह बनाने का फैसला किया था! अकाउंट विभाग के इन तीन अधिकारियों का बयान इस मामले के आरोपी और तत्कालीन एमडी एपी मिश्रा के खिलाफ अहम साबित हो सकता है!


आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस मामले में अकाउंट विभाग में तैनात महेश चंद्र, कमल कुमार श्रीवास्तव और बलविंदर सिंह को गवाह बनाया है! EOW ने इन तीनों कर्मचारियों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जा चुके हैं! सूत्रों के मुताबिक एपी मिश्रा ने भविष्य निधि के पैसे को नियम के विपरीत निवेश करने के लिए इन अधिकारियों से गलत नोटिंग करवाई थी! इस मामले की जांच कर रही एजेंसियों ने घोटाले में शामिल शेयर ब्रोकर कंपनियों के अधिकारियों से भी पूछताछ की थी!


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...