रविवार, 24 नवंबर 2019

बाढ़ और भूस्खलन से 'केन्या' में 34 की मौत

केन्या! पश्चिमी केन्या में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 34 लोगों की मौत की हो गई! केन्या के गृह मंत्री फ्रेड मातिआंगी के मुताबिक पोकोट सेंट्रल जिले के करीब तकमाल इलाके में हुए भूस्खलन की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई! वहीं दक्षिणी पोकोट में परूआ और तपाच गांवों में भूस्खलन की वजह से 12 लोग मारे गए! पश्चिमी पोकोट काउंटी के कमिश्नर ओकेलो के मुताबिक दो नदियों में बाढ़ गई थी जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए! कीटाले और लोडवार के बीच एक कार भी बाढ़ की चपेट में आ गई, जिसके बाद 5 अन्य लोगों की भी मौत हो गई! पूर्वी अफ्रीका में सामान्य दिनों से अधिक बारिश होने की वजह से बाढ़ के हालात हैं! इस बाढ़ से पूर्वी अफ्रीका के 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं! करोड़ों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है! बारिश की वजह से होने वाली घटनाओं में बीते एक महीने के भीतर अब तक 72 लोगों की मौत हो गई है!


मौमस वैज्ञानिकों का अनुमान है कि सोमालिया, दक्षिणी सूडान और केन्या के कई हिस्सों में 4 से 6 सप्ताह लगातार बारिश होने की आशंका जताई जा रही है! नवंबर में होने वाली यह बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनकर आई है! सामान्य दिनों में इस महीने में बारिश इतनी भीषण नहीं होती है! इंटरनेशनल रेसक्यू कमेटी का कहना है कि इन क्षेत्रों में पहले सूखा पड़ा था, जिससे लोग प्रभावित हुए थे! अब सोमालिया, सूडान और केन्या में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश हो रही है! इस साल हो रही बारिश इन जगहों के लिए अप्रत्याशित है! विशेषज्ञों का दावा है कि जलवायु परिवर्तन का बदलता स्वरूप प्रभावित कर रहा है. केन्या की 100 फीसदी कृषि बारिश पर निर्भर है!


फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगे 22 लाख

शिमला! राजधानी में फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से लाखों रुपये की ठगी हुई है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि शहर में उसने एक फ्लैट खरीदा था। इसके बदले उसने फ्लैट मालिक को 22 लाख रुपये का भुगतान किया। लेकिन अब आरोपी फ्लैट को उसके नाम रजिस्ट्रर नहीं करवा रहा। पीड़ित महिला की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी जितेंद्र सिंह ने फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से करीब 22 लाख रुपये हड़प लिए हैं। पीड़ित महिला मौजूदा समय में छोटा शिमला क्षेत्र में रहती है और गृहिणी हैं। पुलिस को दी शिकायत में मोनिका ने बताया कि इसी साल महिला की एक व्यक्ति के साथ फ्लैट दिलाने की डील हुई। इसके बाद महिला ने अलग-अलग तिथियों में आरोपी को करीब 22 लाख दिए थे।


लेकिन आरोपी मालिक फ्लैट का पंजीकरण उसके नाम से नहीं कर रहा है और लाखों रुपये  हड़प लिए हैं। इस बीच महिला फ्लैट का पंजीकरण करने के लिए आरोपी से बार-बार बात करती रही, लेकिन आरोपी हर बार बात को टालता रहा। इसी बीच महिला ने इसकी शिकायत छोटा शिमला पुलिस को दी। इधर, डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने कहा कि महिला से धोखाधड़ी का मामला पेश आया है। मामले की तफ्तीश जारी है।


मानहानि केस में राहुल की अपील खारिज

मुंबई! अदालत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी की उस अपील को खारिज दी है जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की ओर से उनके खिलाफ दाखिल मानहानि से संबंधित एक केस को खारिज करने की कोर्ट से अपील की गई थी!


दरअसल सीताराम येचुरी और राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जोड़ दिया था! इस बयान के खिलाफ संघ कार्यकर्ता और वकील ध्रुतिमान जोशी ने एक शिकायत दायर की थी, जिसमें सीताराम येचुरी और राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलाने की अपील की गई थी! इस मामले में अगली सुनवाई अब 6 जनवरी को होगी! कोर्ट ने सीताराम येचुरी और राहुल गांधी की अलग-अलग याचिकाओं को संयुक्त कर दिया है, जसमें राहुल गांधी ने कहा था कि उनके और सीताराम येचुरी के खिलाफ मामलों को जोड़ना गलत है!


गौरतलब है कि सीताराम येचुरी और राहुल गांधी अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के व्यक्ति हैं! दोनों की विचारधराएं अलग-अलग हैं! सीताराम येचुरी ने इसी का जिक्र करते हुए मानहानि संबंधित याचिका को अदालत से खारिज करने का आरोप लगाया था! मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पीआई मोकाशी ने राहुल गांधी और सीताराम येचुरी की अर्जी खारिज कर दी!


गौरतलब है कि जुलाई में सीताराम येचुरी और राहुल गांधी ने मानहानि आरोप को लेकर खुद को निर्दोष बताया था जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी! पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या सितंबर 2017 में हुई थी! उन्हें  गोली मारी गई थी!ध्रुतिमान जोशी का दावा है कि गौरी लंकेश की मौत के 24 घंटे के भीतर ही राहुल गांधी ने कहा था कि जो कोई भी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की विचारधारा, आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ बोलता है, उस पर दबाव बनाया जाता है, पीटा जाता है, हमला किया जाता है और उसकी हत्या तक कर दी जाती है! शिकायत में यह भी कहा गया है कि सीताराम येचुरी ने भी कहा था कि वह आरएसएस की विचारधारा और आरएसएस के लोग थे, जिन्होंने लंकेश की हत्या की जिन्हें दक्षिणपंथी राजनीति की कटु आलोचक के तौर पर जाना जाता था!


फूड-सप्लाई इंस्पेक्टर रंगेहाथ किया गिरफ्तार

राणा ओबरॉय


अंबाला! सीबीआई ने हरियाणा के फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश बंसल को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, राजेश बंसल ने अंबाला के अनाज गोदाम को रेवाड़ी से कुरुक्षेत्र में शिफ्ट करवाने के एवज में ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। वीरवार को जब वह चंडीगढ़ के सेक्टर-7 मार्केट में पहली किस्त के रूप में डेढ़ लाख रुपये लेने पहुंचा तो सीबीआई ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।


सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को शिकायत मिली थी कि हरियाणा के फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश बंसल अंबाला के अनाज गोदाम को रेवाड़ी से कुरुक्षेत्र में शिफ्ट कराने के एवज में ढाई लाख रुपये रिश्वत की मांग रहे हैं। शिकायत पर सीबीआई ने चंडीगढ़ के सेक्टर-7 मार्केट में ट्रैप लगाया और जब राजेश बंसल रिश्वत के डेढ़ लाख रुपये लेने लगा तो सीबीआई की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।



 
अंबाला का अनाज गोदाम काफी समय पहले रेवाड़ी में अलॉट हुआ था, जो अंबाला से काफी दूरी पर स्थित है। सूत्रों के अनुसार, गोदाम से माल ढुलाई का ठेका लेने वाले ट्रांसपोर्ट संचालक ने इस गोदाम को कुरुक्षेत्र में शिफ्ट कराने की एवज में हरियाणा के फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश बंसल से ढाई लाख रुपये में सौदा तय किया। पहली किस्त के रूप में डेढ़ लाख रुपये देने की बात तय हुई जबकि एक लाख उसे बाद में देने थे।


और भी सामने आ सकते हैं नाम
हरियाणा के फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश बंसल का दफ्तर सेक्टर-17 में है और वह पंचकूला के सेक्टर-15 में रहता है। सीबीआई टीम देर रात तक राजेश से पूछताछ करती रही और उसके कागजातों को खंगालती रही ताकि मामले में और भी सुराग मिल सके। साथ ही सीबीआई ने इस दौरान राजेश से कई सवाल जवाब भी किए गए। सूत्रों का मानना है कि इस मामले में और भी अफसरों के नाम सामने आ सकते हैं।


एक परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी

त्रिपुरा। त्रिपुरा में पश्चिमी त्रिपुरा जिले के साधु बैरागी इलाके में एक बेहद दर्दनाक वारदात सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। मृतकों में दपंति और बच्चे भी शामिल हैं। दंपति का शव घर के बाहर मौजूद पेड़ पर लटका हुआ मिला। मामले की शुरुआती जांच में खुदकुशी का कारण आर्थिक परेशानी बताई जा रही है।


पहले बच्चे को दिया जहर फिर की खुदकुशी


एएसपी अमिताभ पाउल के अनुसार मृतकों में 32 साल के परेश तांती, उनकी पत्नी संध्या तांती, बेटा विशाल तांती और बेटी रुपाली तांती है। उन्होंने बताया कि पहले दंपति ने अपने बच्चों को जहर देकर मार दिया। इसके बाद दंपति ने अपने छप्पर के बाहर लगे एक पेड़ पर लटककर जान दे दी। पुलिस के अनुसार अभी तक खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि इस सामूहिक खुदकुशी के पीछे गरीबी जिम्मेदार है।



लाठी-डंडों से पीट-पीटकर साधु की हत्या

चूरू! मामूली विवाद में गढाणी जोहड़ी के एक मंदिर पुजारी को तीन युवकों ने लाठी- डंडों से पीट पीटकर मार डाला। पुलिस ने दो नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव गढाणी जोहड़ी के बालाजी मंदिर में साधू हंसपुरी रहते थे। वो मंदिर में पूजा पाठ करते थे। गुरुवार को दिन में उनका दो लड़कों से किसी बात पर झगड़ा हो गया। हालांकि थोड़ी कहासुनी के बाद मामला शांत हो गया और दोनों लड़के वहां से चले गए। 
पुलिस के अनुसार रात में 10 बजे के करीब लड़के फिर वहां पहुंचे। इसके बाद इन दोनों लड़कों के साथ एक अपरिचित लड़का भी था। तीनों की बाबा से कहासुनी होने लगी। इसी बीच इन तीनों ने हाथ में पकड़े लाठी व डंडों से साधू को पीटना शुरू कर दिया। तीनों साधू को तब तक पीटते रहे, जब तक वो अचेत होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ा। 


इसी बीच साधू की चीख पुकार सुनकर आसपास रहने वाले लोग मंदिर में पहुंचे। जहां उन लोगों ने साधू को लहूलुहान पाया। उन लोगों ने साधू को पीएचसी पहुंचाया। जहां से साधू को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी जुटाई और साधु के शव का पोस्टमार्टम कराया।  वहीं, हिसार के डेरा खरड़ मठ के महंत जगतपुरी के बयान पर बहल के दो नामजद एवं अन्य युवकों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जगतपुरी ने पुलिस को बताया कि हंस पुरी उनका गुरूभाई था और बहल के बालाजी मंदिर में रहता था। उनकी शिकायत पर पुलिस ने बहल के बबलू, सुनील तथा एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


डेढ साल पहले आया था हंसपुरी आश्रम में 
राजस्थान की सीमा से सटे बहल कस्बे में एक कच्चा रास्ता राजस्थान के चुरू जिले के भोजाण गांव को जाता है। इसी रास्ते पर बालाजी का मंदिर बना हुआ है और इसी के पास दो कमरे बने हुए है। जिसमें हंसपुरी रहता था। वह पिछले करीब डेढ़ साल से यहां रह रहा था। जिसके पास लोगों का आना जाना था। लोगों ने बताया कि इससे पहले साधू के साथ किसी के विवाद की बात नहीं सुनी और अचानक हुई इस वारदात से लोग सन्न है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साधू की आंख, छाती व कंधों पर चोट के निशान है। जिससे यह लगता है कि आरोपियों ने साधू को बेरहमी से पीटा है। घटना की जानकारी पर पहुंचे ढाणा जोगी आश्रम के महंत बाबा केशवनाथ तथा बहल अलख आश्रम के विकास गिरी ने घटना को निंदनीय बताया।


विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

अविनाश श्रीवास्तव 


गाजियाबाद! अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महा सेना के तत्वाधान में निवाड़ी में प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में 83 छात्रा-छात्रों ने भाग लिया! जिसमें कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया! परीक्षा परिणाम में प्रथम पुरस्कार निवाड़ी पब्लिक स्कूल की माहि त्यागी ने प्राप्त किया! द्रतिया पुरस्कार एसपीजी कॉलेज मचरा की प्रियंका बख्शी ने प्राप्त किया! तृतीय पुरस्कार भव्य पांडे ने प्राप्त किया! पुरस्कार वितरण समारोह में जिन छात्रों ने अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन त्यागी उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता सतेंद्र त्यागी ने की, संचालन नगर अध्यक्ष अकाश ने किया! कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुंदरलाल फौजी, मदनलाल फौजी, निवाड़ी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अजय त्यागी, ओम सन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सोनम त्यागी, हिंदू नारी शक्ति की अध्यक्ष अनू वर्मा आदि उपस्थित रहे।


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...