शनिवार, 23 नवंबर 2019

मेट्रो के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या

नहीं दिल्ली! एक व्यक्ति ने शनिवार को नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन की पटरी पर एक तेज रफ्तार मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढ़े नौ बजे हुई, जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका को जोड़ने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन कुछ समय के लिए बाधित रही।


सेक्टर 20 पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली निवासी रूपक्ष पॉल (23) के रूप में हुई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने साढ़े नौ बजे कहा कि इस घटना के कारण नोएडा और करोल बाग के बीच मेट्रो सेवा कु‍छ समय के लिए बाधित रही। डीएमआरसी ने सुबह 10 बजे ट्वीट कर सेवाएं फिर से बहाल होने की जानकारी दी।


रेलवे ने की कई सुविधाओं की शुरुआत

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग आसान बनाने के लिए कई सेवाओं की शुरुआत की है। आधिकारिक वेबसाइट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) हालिया अपडेट तथा आसान इंटरफेस से अब पहले से अधिक यूजर फ्रेंडली हो गया है। वेबसाइट आईआरसीटीसी.काम.इन के होम स्क्रीन पर अब 'ट्रेन टिकट सर्च' ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है। इससे अब यात्रियों को ट्रेन सर्च करने के लिए अपना आईआरसीटीसी लॉग इन यूजर आईडी और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। वेबसाइट खोलने पर इसके बाएं तरफ 'बुक योर टिकट' बॉक्स दिखेगा। किसी ट्रेन को सर्च करने के लिए आपको इसमें अपने सफर की डिटेल भरनी होगी। इसमें 'फ्रॉम' तथा 'टू' के ऑप्शन में आपको अपने गंतव्य की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको जिस दिन सफर करना है, वह तारीख डालनी होगी।अगला ऑप्शन क्लास चयन करने का है। इसके बाद जब आप 'फाइंड ट्रेन्स' ऑप्शन को क्लिक करते हैं तो आपको आपके गंतव्य से जुड़ी ट्रेनें दिखाई देंगी। केवल ट्रेन का पता करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर साइन-इन करने की जरूरत नहीं है। अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको इसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना पड़ेगा। अगर आप पीएनआर स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए 'बुक योर टिकट' बॉक्स के नीचे दाएं तरफ एक विकल्प 'पीएनआर स्टेटस' नामक विकल्प मौजूद है। इसमें अपने टिकट का पीएनआर नंबर डालकर आप उसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं। यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट में बिना लॉगइन किए किसी खास ट्रेन में सीट-बर्थ की जानकारी भी ले सकते हैं। वेबसाइट पर चार्ट्स-वैकेंसी को चेक करने का भी एक विकल्प मौजूद है। इसके लिए यात्री ट्रेन का नाम-नंबर डालने के बाद 'गेट ट्रेन चार्ट' को क्लिक कर किसी ट्रेन में खाली सीटों या बर्थ की जानकारी ले सकते हैं।


स्थानीय विधायक को माना गया जिम्मेदार

 लोनी विधायक को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश
अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! लोनी विधायक उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के मंडोला योजना में पिछले 3 साल से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है! जिसके बारे में सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर आपको जानकारी भी हुई होगी! आपसे विनम्र निवेदन है कि 
मंडोला फ्लाईओवर घोटाले के संबंध में जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कराए, अन्यथा कल को मंडोला आंदोलन से जुड़े किसान इस बारे में कार्यवाही कराएंगे! लोनी विधानसभा के विधायक और जनप्रतिनिधि होने के नाते यह मत कह देना कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 
पिछले 20 माह से बंद पड़े इस फ्लाईओवर को अगर इसी डिजाइन पर बनाया गयाा, तो भविष्य में इस मौत के फ्लाईओवर पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए जनप्रतिनिधि होने के कारण सिर्फ आप जिम्मेदार होंगे! इसीलिए जनहित के लिए इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आवास विकास परिषद के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कराइए।


'जयललिता' की बायोपिक में 'कंगना रनौत'

मुंबई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर बॉलीवुड में फिल्म बनाई जा रही है ये फिल्म जयललिता की बायोपिक होगी। इस फिल्म में कंगना रनौत दिवंगत जयललिता के मुख्य किरदार को निभाएंगी। फिल्म से जयललिता का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। इसमें कंगना को पहचान पाना मुश्किल है। कंगना रनौत हूबहू हरी साड़ी में जयललिता की तरह ही लग रहीं है। बता दें कि जयललिता के निधन को तीन साल होने वाले हैं। जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं। वो दक्षिण भारतीय राजनैतिक दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की महासचिव थीं। जयललिता ने फिल्मी दुनिया से निकलकर अपना राजनीतिक सफर तय किया। जयललिता की जिंदगी से कई रोचक चीजें जुड़ी रही। जयललिता का अभिनेत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिसे जानने के लिए हमेशा लोगों में दिलचस्पी रही। जयललिता अपनी मौत के साथ भी कई रहस्य छोड़ गई।


जिलाधिकारी ने लगाया कार्रवाई पर 'प्रश्न चिन्ह'

सुल्तानपुर! प्रधान ग्राम पंचायत नरायनपुर कला ब्लाक अखण्डनगर का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों तथा कृत्यों के सम्पादन पर लगी रोक।


पंचायत सचिव नरायनपुर कला के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु जिला विकास अधिकारी को दिया गया निर्देश।पंचायत सचिव राम सुन्दर गुप्ता ग्रा0वि0अ0 ब्लाक कुड़वार द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से न करने पर जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया निलंबित।सुलतानपुर 23 नवम्बर/ लाल बहादुर सुत मुरली, निवासी ग्राम नरायनपुर कला विकास खण्ड अखण्डनगर द्वारा नरायनपुर कला में कराये गये विकास कार्यों में अनियमितता किये जाने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया गया। जिला मजिस्ट्रेस्ट सी0 इन्दुमती द्वारा प्रश्नगत शिकायती प्रकरण की जाॅच हेतु जिला उद्यान अधिकारी को नामित किया गया।


(जिला मजिस्ट्रेस्ट सी0 इन्दुमती)


नामित जाॅच अधिकारी/जिला उद्यान अधिकारी प्रकरण की जाॅच करते हुए आख्या में संतोष ग्राम प्रधान एवं राधेश्याम ग्राम विकास अधिकारी/तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नारायनपुर नरायनपुर कला द्वारा स्ट्रीटलाइट, सोलर लाइट, ह्यूमपाइप एवं शौचालय निर्माण में शासकीय धनराशि रू0 4,21,315/- का दुरूपयोग किये जाने हेतु दोषी पाया गया। उ0प्र0 पंचायतराज अधिनियम 1947 की धारा की 95 (1) (छः) में दिये गये प्राविधानो के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर द्वारा संतोष ग्राम प्रधान एवं राधेश्याम ग्राम विकास अधिकारी/तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नरायनपुर कला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा राधेश्याम ग्रा0वि0अ0 के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं।
उक्त जानकारी जिला पंचायतराज अधिकारी डाॅ0 निरीश चन्द्र साहू ने देते हुए बताया कि बार-बार निर्देशों के बाद भी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा कारण बताओ नोटिस के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश सं0 4458 , आज 23 नवम्बर द्वारा संतोष ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत नरायनपुर कला विकास खण्ड अखण्डनगर का समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों तथा कृत्यों के सम्पादन पर रोक लगा दी गयी है। प्रकरण की अन्तिम जाॅच हेतु जिला पूर्ति अधिकारी एवं अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सुलतानपुर को नामित किया गया है। प्रकरण में उत्तरदायी पाये गये पंचायत सचिव राधेश्याम ग्रा0वि0अ0 के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया है।
श्री साहू ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त विकास खण्ड कुड़वार के अन्तर्गत कार्यरत पंचायत सचिव राम सुन्दर गुप्ता, ग्रा0वि0अ0 द्वारा चार्ज हस्तगत न करने, जन सूचना उपलब्ध कराये जाने में शिथिलता बरतने तथा पदीय दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से न किये जाने आदि के लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर जिला विकास अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है।


अगले साल भारत के दौरे पर आएंगे ट्रंप

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत के दौरे पर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत का दौरा कर सकते हैं। हालांकि ट्रंप की यह प्रस्तावित यात्रा अभी योजना के स्तर पर ही है, इनकी भारत यात्रा की तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। बताया जा रहा है! कि टू प्लस टू डायलॉग के दूसरे संस्करण के लिए भारत के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री वॉशिंगटन का दौरा करेंगे। इसी दौरान ट्रंप के भारत दौरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी भारत दौरे के संकेत दिए थे।
इसके अलावा, भारत और अमेरिका अपने व्यापार मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसमें 'शुरुआती ट्रेड पैकेज' को लेकर भी काफी चर्चा है। पिछले सप्ताह वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के दौरे पर गए थे। वहां उनकी मुलाकात अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लिथिजर से हुई थी। इस मुलाकात में ही भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर चल रहे मुद्दों पर बातचीत हुई। अमेरिका का एक उच्च प्रतिनिधिमंडल 'शुरुआती ट्रेड पैकेज' को अंतिम रूप देने के लिए जल्द भारत दौरे पर आने की तैयारी कर रहा है।  


कर्मचारियों के प्रदर्शन से यातायात बाधित

हल्द्वानी! बाजार में यातायात पूरे एक घंटे रहा ठप्प
हल्द्वानी। वेतन के साथ कई अन्य मांगों को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे रोडवेज के कर्मचारियों ने आज विरोध प्रदर्शन का अनोखा ही तरीका इस्तेमाल किया। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेशव्यापी 1 घण्टे का सांकेतिक बंद हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने हाथों में चम्मच व थालियां लेकर नारेबाजी की।


दोपहर 12 से 1 बजे तक हल्द्वानी स्टेशन में हुए प्रदर्शन में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए, विरोध प्रदर्शन होने से हल्द्वानी बस स्टेशन से सभी मार्गो को 1 घण्टे संचालन बाधित हुआ, वही स्टेशन परिसर में ही यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक कर राज्य सरकार व निगम प्रबन्धन को जमकर खरी खोटी सुनाई।


पर निशाना साधा सांकेतिक बंद करते हुए कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर और खाली चम्मच प्लेट बजाते हुए प्रदर्शन किया, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने कहा की राज्य सरकार परिवहन निगम की जमीन का अधिग्रहण कर परिवहन निगम को बंद करने की साजिश कर रही है,साथ ही हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी निगम का विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का 66 करोड़ से अधिक का भुकतान अभी तक नही हुआ है, कर्मचारियों को अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान भी अब तक नहीं हुआ है, जिसका यूनियन के कर्मचारियों ने आज 1 घँटे का सांकेतिक प्रदर्शन किया है,अगर राज्य सरकार और निगम प्रबन्धन शीघ्र नहीं चेता तो यूनियन शीघ्र प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।


सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2'

सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2'  कविता गर्ग  मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्प...