कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की तहसील इकाई का हुआ चुनाव
उत्तर प्रदेश कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की तहसील इकाई का हुआ चुनाव
कुशीनगर! तहसील परिसर में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में राजेंद्र जायसवाल अध्यक्ष व कुमोदचंद शर्मा महामंत्री निर्वाचित हुए। अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।
निर्वाचन अधिकारी विपिन बिहारी लाल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव व अनिल कुमार सिंह की देखरेख में हुए चुनाव में 44 मतदाताओं में 43 ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेंद्र जायसवाल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गिरिजाशंकर पांडेय को पांच मतों से पराजित किया। राजेंद्र जायसवाल को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। महामंत्री पद पर कुमोदचंद शर्मा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनूप कुमार मिश्रा को 23 मतों के अंतर से पराजित किया जबकि कोषाध्यक्ष पद पर नित्यानंद पांडेय तथा उपाध्यक्ष पद पर अमियमय मालवीय निर्विरोध निर्वाचित किए गए। शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के बाद अधिवक्ताओं ने निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित निर्वाचन अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान कैलाश सिंह, अवधेश यादव, सतीश मद्धेशिया, ज्योतिर्मय मालवीय, अजय गुप्ता, मुहर्रम अली, अरविंद पांडेय, वेदप्रकाश गिरी, दयानंद मणि त्रिपाठी, दीनानाथ सिंह, मोहन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।