शनिवार, 23 नवंबर 2019

ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 जिंदा जले

एटा। यूपी के एटा में जबरदस्त सड़क दुघर्टना हुई है, तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, इसके बाद कार में भीषण आग लग गई। इससे कार सवार 6 लोगों में से पांच की जिंदा जलकर (Burnt) दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, एक युवक को गंभीर हालत में आगरा अस्पताल में एडमिट किया गया है। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया है। लेकिन पांच लोगों को नहीं बचाया जा सका। बतादें घटना जिले के बागवाला थाना क्षेत्र की है। शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए छह कार सवार नोएडा से एटा के रामपुर जा रहे थे।


तभी कार की एटा रोड पर खड़े ट्रक से टकरा हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार में आग लग गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा : सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और कार में सवार 6 लोगों में से 5 की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार सवार एक युवक गाड़ी से बाहर गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका आगरा स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।


पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

नई दिल्ली। हर बार मुंहतोड़ जवाब मिलने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान सीमा पार से मोर्टार शेलिंग व फायरिंग की गई। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। इस दौरान सीमा पार से फायरिंग की गई थी। इसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया था। वहीं बुधवार को भी पुंछ के कृष्णाघाटी और बलनोई सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था।


इसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। इससे पहले 12 नवंबर को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के शाहपुर और कीरनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। पांच नवंबर को भी पाक सेना ने कस्बा और कीरनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। इस दौरान सीमा पार से गोलाबारी व मोर्टार शेलिंग की गई थी।पाकिस्तानी सेना आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है। पाक की ओर से की जा रही फायरिंग के चलते सीमा से सटे इलाकों के नागरिक सहमे हुए हैं। वहीं, कठुआ के ग्रामीण पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।


सियासी खिचड़ी के चक्कर में फैला 'रायता'

देवेन्द्र फडणवीस के हाथ में फिर महाराष्‍ट्र की कमान, एनसीपी नेता अजित पवार बने उपमुख्‍यमंत्री


मुंबई! महाराष्‍ट्र में बड़े राजनीतिक उलटफेर के तहत शनिवार सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। राज्‍यपाल भगत‍ सिंह कोश्‍यारी ने राजभवन में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ-ग्रहण समारोह में चौंकाने वाला नाम एनसीपी नेता अजित पवार का भी है, जिन्‍होंने उपमुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली। अब भाजपा के पास फ्लोर टेस्ट के लिए 30 नवंबर तक का समय है।


महाराष्‍ट्र में सरकार गठन का लेकर जारी सियासी अटकलों के बीच शनिवार सुबह आई इस खबर ने सभी को चौंका दिया। शुक्रवार तक जहां शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस गठबंधन की महाराष्‍ट्र में सरकार बनने की संभावना जताई जा रही थी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी कहा था कि सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर नेताओं में अधिक सहमति है, वहीं शनिवार के राजनीतिक घटनाक्रम ने सबको चौंका दिया।


फडणवीस ने जहां एक बार फिर महाराष्‍ट्र के सीएम के तौर पर शपथ ली, वहीं उपमुख्‍यमंत्री एनसीपी नेता अजित पवार बने। शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार ने कहा कि महाराष्‍ट्र में चुनाव परिणाम आने के बाद से ही कोई भी पार्टी सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी और राज्‍य किसानों के मुद्दे सहित कई समस्‍याओं का सामना कर रहा था, इसलिए हमने एक स्थिर सरकार के गठन का फैसला किया। इससे पहले सीएम पद के तौर पर शपथ लेने वाले फडणवीस ने एक बार फिर शिवसेना पर निशाना साधा और कहा कि महाराष्‍ट्र की जनता ने साफ जनादेश दिया था, लेकिन शिवसेना ने चुनाव के बाद अन्‍य पार्टियों के साथ गठबंधन की कोशिश की, जिसका नतीजा यह हुआ कि यहां राष्‍ट्रपति शासन लगा दिया गया। उन्‍होंने यह भी कहा कि महाराष्‍ट्र में एक स्थिर सरकार की जरूरत है, न कि 'खिचड़ी सरकार' की।


मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार

कोलकाता। राजधानी कोलकाता के ईडेन गार्डंस स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच पर सट्टा लगा रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


इनमें से तीन की पहचान जोड़ाबागान थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय कुंदन सिंह, 388 नंबर रवींद्र सरणी के निवासी 32 वर्षीय मुकेश माली, दुर्गा चरण मित्र स्ट्रीट के रहने वाले 42 साल के संजय सिंह के तौर पर हुई है। इन तीनों से पूछताछ के बाद चौथे शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वह न्यू मार्केट थाना इलाके का रहने वाला है। उसकी पहचान 22 साल के मोहम्मद सरजिल हुसैन के तौर पर हुई है।


इनके पास तो चार मोबाइल फोन, दो कंप्यूटर और दो लाख पांच हजार रुपये बरामद किए गए हैं। सट्टा लगाकर इन लोगों ने ये सारे रुपये एकत्रित किए थे। इन लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस वारदात में इनके साथ कोई और भी शामिल था या नहीं।


नागौर सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत

नागौर ! राजस्थान के नागौर जिले में कुचामन सिटी के मेगा हाइवे पर काला भाटा की ढाणी में शनिवार तड़के करीब तीन बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र नम्बर की एक मिनी बस जो कि तेज गति से आ रही थी, अचानक काला भाटा की ढाणी के पास सड़क पर सांड के आ जाने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे का शिकार लोगो के शवों व हताहतों को कुचामन के राजकीय हॉस्पिटल पहुँचाया ।इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए सभी 12 लोगों के शव कुचामन राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखे गये है, जिनकी अभी तक कोई शिनाख्त नही हो पाई है।


महाराष्ट्र: एनसीपी ने किया सियासी उलटफेर

मुम्बई। महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। शिवसेना और कांग्रेस को करारा झटका देते हुए एनसीपी ने आज सुबह अचानक भाजपा के हाथ मिला लिया। तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के तहत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज सुबह राजभवन में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद सूबे के दोबारा मुख्यमंत्री बनने वाले फडणवीस ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सूबे में खिचड़ी सरकार नहीं चाहिए थी। जनता ने भाजपा और शिवसेना को सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना पीछे हट गई। इसलिए राज्य में स्थाई सरकार बनाने के क्रम में एनसीपी अब भाजपा के साथ आई है।


इससे पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास कर रही थी। लगभग अंतिम दौर में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदला और आज सुबह राजभवन में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 24 अक्टूबर, 2019 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के साथ सरकार बनाने से शिवसेना पीछे हट गई थी, इसलिए 12 नवम्बर को राज्य में विधानसभा को निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें और अजित पवार को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मुझे भरोसा है ये दोनों महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।


 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 24, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-110 (साल-01)
2. रविवार, नवंबर 24, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- त्र्योदशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:43,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै.।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...