एटा। यूपी के एटा में जबरदस्त सड़क दुघर्टना हुई है, तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, इसके बाद कार में भीषण आग लग गई। इससे कार सवार 6 लोगों में से पांच की जिंदा जलकर (Burnt) दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, एक युवक को गंभीर हालत में आगरा अस्पताल में एडमिट किया गया है। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया है। लेकिन पांच लोगों को नहीं बचाया जा सका। बतादें घटना जिले के बागवाला थाना क्षेत्र की है। शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए छह कार सवार नोएडा से एटा के रामपुर जा रहे थे।
तभी कार की एटा रोड पर खड़े ट्रक से टकरा हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार में आग लग गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा : सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और कार में सवार 6 लोगों में से 5 की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार सवार एक युवक गाड़ी से बाहर गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका आगरा स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।