शनिवार, 23 नवंबर 2019

महाराष्ट्र: एनसीपी ने किया सियासी उलटफेर

मुम्बई। महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। शिवसेना और कांग्रेस को करारा झटका देते हुए एनसीपी ने आज सुबह अचानक भाजपा के हाथ मिला लिया। तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के तहत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज सुबह राजभवन में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद सूबे के दोबारा मुख्यमंत्री बनने वाले फडणवीस ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सूबे में खिचड़ी सरकार नहीं चाहिए थी। जनता ने भाजपा और शिवसेना को सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना पीछे हट गई। इसलिए राज्य में स्थाई सरकार बनाने के क्रम में एनसीपी अब भाजपा के साथ आई है।


इससे पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास कर रही थी। लगभग अंतिम दौर में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदला और आज सुबह राजभवन में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 24 अक्टूबर, 2019 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के साथ सरकार बनाने से शिवसेना पीछे हट गई थी, इसलिए 12 नवम्बर को राज्य में विधानसभा को निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें और अजित पवार को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मुझे भरोसा है ये दोनों महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।


 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 24, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-110 (साल-01)
2. रविवार, नवंबर 24, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- त्र्योदशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:43,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै.।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

मॉल की छत पर मिला पीआरवी कर्मचारी का शव

नोएडा डीएलएफ मॉल की छत पर मिला पीवीआर कर्मचारी का शव 


देव गुर्जर 


गौतम बुद्ध नगर। नोएडाा के डीएलएफ मॉल में पीवीआर के एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हैै। मृतक की पहचान 48 साल के भूवनचंद्र के रूप में हुई हैै। भूवनचंद्र का शव पीवीआर की छत पर मिला हैै। घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई हैै। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई हैै।


इससे पहले बीते मंगलवार को नोएडा सेक्टर 76 स्थित रॉयल सिटी मैक्स सोसाइटी में रहने वाले एक बैंक प्रबंधक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। पुलिस को आशंका है। कि बाथरूम में नहाते समय प्रबंधक को करंट लग गया।जिससे उनकी मौत हो गई। थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया था। कि सेक्टर 76 स्थित रॉयल सिटी मैक्स सोसाइटी में रहने वाले गौतम (30) एक निजी बैंक में प्रबंधक थे। गौरतलब हैै। कि नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित आम्रपाली सोसाइटी की सातवीं मंजिल से कूदकर बुधवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली थीी। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया थाा। कि आम्रपाली सोसाइटी में रहने वाली सरिता पत्नी धीरज ने बुधवार सुबह फ्लैट की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतका की सात माह पूर्व शादी हुई थीी।


सरकारी योजनाओं के झोलझाल से परेशान

गोण्डा। बैठक पर बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री से लेकर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी आदि के स्तर से लगातार समीक्षाएं हो रही हैं। शासन में बैठे प्रमुख सचिव, सचिव व विभागाध्यक्ष वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से योजनाओं को धरातल पर लागू करने तथा बड़ी परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है, किन्तु इतने प्रयासों के बावजूद विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की कच्छप गति बदल नहीं रही है। वर्षों पूर्व पूरी होने वाली योजनाएं अब भी अधूरी हैं।
शासन ने खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत पहली नवम्बर से 28 फरवरी 2020 तक धान खरीद करने का निर्णय लिया है। कामन धान का खरीद मूल्य 1815 रुपए प्रति कुन्तल एवं ग्रेड-ए धान का खरीद मूल्य 1835 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है तथा प्रति कुन्तल 20 रुपए उतराई, सफाई हेतु निर्धारित किया गया है। देवीपाटन मण्डल में इस वर्ष 0168900 मी. टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए खाद्य विभाग व पंजीकृत सोसाइटियों के गत वर्ष के धान क्रय केन्द्र 28 के सापेक्ष 34, पीसीएफ के 117 के सापेक्ष 111, यूपी स्टेट एग्रो के 01 के सापेक्ष 03, यूपीपीसीयू के 22 के सापेक्ष 36, यूपीएसएस के 0 के सापेक्ष 23, एनसीसीएफ के 02 के सापेक्ष 03 तथा भारतीय खाद्य निगम के गत वर्ष के 03 के सापेक्ष 03 क्रय केन्द्र खोले गए हैं, जो गत मण्डल में खोले गए 173 केन्द्रों के सापेक्ष 40 अधिक हैं। इसके बावजूद आज की तारीख तक पूरे मण्डल में केवल 11500 मी. टन की खरीद हो पाई है, जो कुल लक्ष्य का करीब सात फीसद है। यदि हम समय की बात करें तो खरीद के चार माह में से एक माह लगभग बीतने को है। कमोबेश यही स्थिति अन्य परियोजनाओं की भी है। जिला चिकित्सालय गोण्डा का निर्माणाधीन भवन बनकर लगभग तैयार है। इसे करीब दो वर्ष पूर्व हैण्डओवर हो जाना चाहिए था। किन्तु तमाम कोशिशों के बावजूद यह अब तक हैण्डओवर नहीं हो सका है।
धान खरीद की इस स्थिति पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने अधिकारियों को बुलाकर उनके पेंच कसे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस वर्ष धान की अच्छी फसल के दृष्टिगत निर्धारित लक्ष्य से अधिक की खरीद की जाय। पीसीएफ के और क्रय केन्द्र बढ़ाए जाएं। उन्होंने बताया कि सम्भाग के जनपदों में खाद्य विभाग के धान क्रय केन्द्रों पर खरीद हेतु पर्याप्त धनराशि है तथा प्रथम बार पीएफएमएस के माध्यम से किसानों को भुगतान किया जा रहा है। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रथम बार बटाईदार व कान्ट्रैक्ट फारमर्स से भी धान खरीद की व्यवस्था की गई है। सप्ताह में 02 दिन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को सीमान्त कृषक व लघु कृषक का धान बेचने के लिए आरक्षित किया गया है। सम्भाग में मल्टी सोसाइटी व पंजीकृत सोसाइटी भी धान खरीद का कार्य कर रही है इस बात पर विशेष बल दिया गया है कि एक माह के भीतर अधिकाधिक धान खरीद की जा सके। बैठक में पीएफएमएस के माध्यम से किसानों के भुगतान, क्रय लक्ष्य के सापेक्ष खरीद तथा मण्डीवार धान की आवक आदि की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर सम्भागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश शर्मा सहित डिप्टी आरएमओ, मण्डी परिषद के अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


राहुल तिवारी की रिपोर्ट


मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

शामली। साहित्यिक संस्था कारवाने मोहब्बत की जानिब से हिन्दू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए जश्ने विजारत नबी आल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये शायरों व कवियों ने अपनी शायरी अमन एकता और मुहब्बत का पैगाम दिया। मुशायरे का उद्घाटन प्रीतम जी व डॉ विजारत नबी बिजनोरी ने किया जबकि शमा रौशन नईम अख्तर देवबन्दी,गालिब हबीब व प्रदीप मायूस ने की। मुशायरे की सदारत नफीस देवबन्दी व निजामत वसीम झींझानवी ने की। मुशायरे का आगाज नईम अख्तर देवबन्दी ने नात ए पाक व प्रीतम जी ने सरस्वती वन्दना से किया। रामपुर मनिहारान से आये ताहिर मलिक रामपुरी ने कलाम पेश करते हुए कहा श्मरहम लगाना बाद में जख्मों पे तुम मेरे,पहले बताओ हाथ का पत्थर कहाँ गया।वसीम झींझानवी ने खूबसूरत तरन्नुम में कलाम पेश करते हुए कहा श्नफरत भुला के दोस्तों उल्फत किया करो, छोटी सी जिन्दगी है मुहब्बत किया करो।बिजनोर से आए डॉ विजारत नबी ने कुछ यूँ कहा कि श्हम अपना गम जमाने से छुपा लेते तो अच्छा था,खमोशी से मुहब्बत का मजा लेते तो अच्छा था।देवबन्द से आए उस्ताद शायर नफीस अहमद नफीस ने दिलकश तरन्नुम में कलाम पेश करते हुए कहा फल किस तरह से पाओगे मेहनत किए बगैर, जन्नत के ख्वाब वो भी इबादत किए बगैर।देवबन्द के नोजवान शायर नईम देवबन्दी ने अपने ख्यालात का इजहार कुछ यूँ किया श्अपने बड़ों के पाँव की मैं धूल हूँ नईम,कतरे की क्या बिसात समन्दर के सामने। मशहूर नाजिम व शायर शाहनवाज सिद्दीकी ने अपने जज्बात का इजहार करते हुए यूँ कहा ,अपना तूफान की मौजों में सफीना क्यों है,कशमकश में हर इंसान का जीना क्यों है।शामली के मशहूर शायर प्रदीप मायूस ने कुछ यूँ कहा नजर में हर घड़ी दीदार की खुशबू महकती है, बदन में सिर्फ तेरे प्यार की खुशबू महकती है। इंजीनियर फरीद कादरी ने कहा श्इन्सां अंदर से भी बाहर जैसा हो, यानि चेहरे पर न कोई चेहरा हो। अबू आरिफने अपने ख्यालात का इजहार यूँ किया कदम कदम जो सताने की बात करते हैं,हमारे ख्वाब में आने की बात करते हैं। इनके अलावा प्रीतम जी, इम्तियाज आजमी, गालिब, हबीब आदि ने एक से बढ़ कर एक कलाम सुना कर सामाइन को देर रात तक लुत्फअन्दोज किया।मुशायरे में डॉ विजारत नबी, मुख्य अथिति गालिब हबीब रामपुरी सहित तमाम शायरों को शॉल ओढ़ा कर व स्म्रति चिह्न देकर सम्मानित किया। अब्दुल कलाम राय, एडवोकेट सभासद तय्यब मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार तारिक सिद्दीकी आदि काफी लोग मौजूद रहे। मुशायरा कन्वीनर अबू आरिफ अली व वसीम झींझानवी ने सभी का आभार प्रकट किया।


फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रशासन सख्त

संवादाता-नरेश गुप्ता


औरैया। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए कार्यक्रम आगामी 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। जिसमें घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जायेगी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि वह स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जायें और अपने सामने डीईसी एवं एलबेंडाजाॅल की गोलियां खिलाये।


अभियान के दौरान प्रतिदिन छूटे हुए व्यक्तियों को पुनर्भ्रमण कर दवा खिलाई जाये। इस अभियान का रैली, बैनर, पोस्टर, पम्पलेट आदि के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि वह प्रधानों के माध्यम से ग्रामीण की सहभागिता सुनिश्चित कराये। सभी एमओईसी अधीक्षक इस अभियान को शतप्रतिशत पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। अन्यथा संबंधित  के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सीएमओ एके राय ने बताया कि इस अभियान हेतु कुल 1566 टीम गठित की गयी है जो 15 लाख की आबादी को कवर करेगी। फाइलेरिया की दी जाने वाली दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है लेकिन दवा खाने के बाद कभी-कभी बुखार, चक्कर, मिचली या उल्टी आ सकती है इस प्रकार की विषम परिस्थितियों को सफलता पूर्वक निस्तारण के लिए जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया।


फाइलेरिया की पहचान।


इसे हाथी पाॅव रोग के नाम से भी जाना जाता है। इस रोग के कारण शरीर के लटकने वाले अंगों में सूजन का आती है। फाइलोरिया से जुड़ी विकलांगता जैसे लिंफोइडिमा(पैरों में सूजन) एवं हाइड्रोसील(अण्डकोष की थैली में सूजन) के कारण पीड़ित लोगों को इसके कारण आजीविका एवं काम करने की क्षमता प्रभवित होती है।


दवा खिलाने का यह है प्लान।


दो से पांच वर्ष तक के बच्चों को डीईसी एवं एलबेंडाजाॅल की 01 गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की 02 एवं एलबेंडाजाॅल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की 03 गोली एवं एलबेंडाजाॅल की 01 गोली दी जायेगी, एलबेंडाजाॅल का सेवन चबाकर किया जाना है। दवा खाली पेट नही खिलाई जायेगी।


इनके लिए उपयुक्त है दवा। हर व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन करना है केवल गर्भवती महिलाओं, दो साल से कम उम्र के बच्चों एवं गम्भीर बीमरी से पीड़ित लोगों को इन दवाओं को सेवन नही करना है।


फाइलेरिया के बचाव।


_मच्छरों से बचाने के लिए बिशेष ध्यान दें।
_आस-पास साफपानी भी इकटठा न होने दें।
_पानी न हटा पाए तो उसमें कैरोसीन डाल दें।
_चोट अथवा घाव वाले स्थान को हमेशा साफ रखें।
_पूरी बाजू का कपड़ा पहने और साफ रखें।
_सोते वक्त हाथ व पैर सरसों अथवा नीम का तेल लगा लें।


1 जिले में भाजपा अध्यक्ष के 57 दावेदार

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला


रायबरेली। पद, प्रतिष्ठा प्राप्त कर सत्ता की मलाई खाने को लालायित भाजपाईयो में जिलाध्यक्ष पद प्राप्त करने की होड़ चरम पर आ गयी है। भाजपा की चुनावी नियमावली के अंतर्गत उसके निर्वाचक मंडल में कुल 44 सदस्य है, एक प्रस्तावक, एक समर्थक के साथ कुल 22 वैध दावेदार हो सकते है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा संगठन के जनपदीय चुनाव अधिकारी बालचंद्र मिश्र के समक्ष 57 दावेदारों ने जिलाध्यक्ष पद पर दावा ठोककर प्रमाणित कर दिया कि अलग चाल, चरित्र व चेहरे की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी में सत्ता की मलाई खाने का भीषण रोग लग चुका है, भाजपा संगठन स्वरूप के अनुसार निर्वाचित 22 मंडल अध्यक्ष व 22 जिला प्रतिनिधि ही अध्यक्ष पद के दावेदारों के प्रस्तावक समर्थक के रूप में दावेदारों के नाम प्रस्तावित कर सकते है, संगठन स्वरूप के अनुसार 22 दावेदारों के बजाय 57 लोगो ने जिलाध्यक्ष पद पर दावेदार बनकर प्रमाणित कर दिया कि अनेक मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियो ने एक से अधिक दावेदारों के नाम का प्रस्ताव व समर्थन किया है। इतने दावेदार होने के फलस्वरूप यह निश्चित है भाजपा में गुटबाजी और आपसी रार चुनाव को प्रभावित करेगी। जिससे उपजी परिस्थितियों में राज्य नेतृत्व हस्तक्षेप कर अपने किसी पसंदीदा नेता के पक्ष में अन्य दावेदारों से नामांकन वापस लेकर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न कराने का प्रयास करेगा । जिसके बाद गुटबाजी के तीव्र होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। पिछले संगठनात्मक चुनाव के बाद तत्कालीन जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के विरुद्ध लामबंद सभी गुटों ने मिलकर उन्हें कार्यकाल के मध्य पदमुक्त कराकर रामदेव पाल को जिलाध्यक्ष नामित करा लिया था। केंद्र व प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपाईयो के दिल मे जिलाध्यक्ष बनकर सत्ता की मलाई खाने के कसक हिलोरे मारती रही चुनाव के अवसर पर दावेदारों की बड़ी सूची इस बात को प्रमाणित कर रही है, कि दावेदारों में नामी चेहरों के साथ गुमनामी की शाल ओढ़ने वालो सहित सत्ता बदलते दल बदलने का खेल खेलने वाले भी सम्मलित है ऐसे में अध्यक्ष कोई बने यह निश्चित हो चुका है आपसी रार तकरार में संगठन प्रभावित होगा और कांग्रेस सुप्रीमो व नेहरू खानदान के अंतिम अजेय किले को ध्वस्त करने की भाजपाई योजना कहा तक सफल हो पाएगी यह वर्तमान परिदृश्य से स्पष्ट होने लगा है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...