शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

हेडपंप में करंट से पिता-पुत्र की मौत

हैंडपंप में चिपकने से तड़प-तड़पकर पिता-पुत्र की मौत


फर्रुखाबाद। हैंडपंप के पाइप में उतरे करंट से चिपककर पिता-पुत्र की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। थाना जहानगंज के गांव गदनपुर तुर्रा निवासी 50 वर्षीय शिरीष चंद्र मिश्रा खेती करते थे। उनका बड़ा पुत्र 21 वर्षीय तुलसीराम दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। वह कुछ समय पहले वह घर आया था। गुरुवार रात वह घर के बाहर लगे हैंडपंप के पास गया था। किसी प्रकार हैंड पंप में एचटी लाइन का करंट उतर आया था, उसने जैसे ही हैंडपंप छुआ, करंट से चिपककर तड़पने लगा।पुत्र की चीख सुनकर पिता शिरीष चंद्र दौड़कर हैंडपंप के पास पहुंचे और बेटे को छुड़ाने का प्रयास किया। इस पर वह भी करंट की चपेट में आकर चिपक गए। स्वजनों ने शोर मचाया तो पड़ोसी और आसपास के लोग दौड़े। ग्रामीणों ने आननफानन उपकेंद्र पर सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद तुलसीराम की मां दोनों को पड़ोसी व रिश्तेदारों की मदद से छिबरामऊ स्थित नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पति व पुत्र के शव एक साथ देखकर वह बदहवास हो गई।


पुलिस ने 15 को किया नोटिस जारी, भूमिगत

जसपुर। उत्तराखंड पुलिस ने हाईवे जाम करने के मामले में एक और वारंटी को गिरफ्तार किया है। वहीं, कैबिनेट मंत्री समेत तीन विधायक और अन्य लोगों के घरों पर कुर्की की उद्घोषणा के नोटिस चस्पा किए गए हैं। पुलिस ने महुवाडाबरा निवासी जितेंद्र पुत्र धर्मपाल को उसके घर से पकड़ा है। वह 2012 में हाईवे जाम करने में शामिल था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।


बता दें कि 2012 में सुभाष चौक पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, जसपुर विधायक आदेश चौहान, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा और पूर्व सांसद बलराज पासी आदि पर हाईवे जाम करने का कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में इन पांचों नेताओं समेत कुल 24 आरोपी नामजद थे। मामले की सुनवाई काशीपुर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रही है। तारीखों पर पेश नहीं होने पर अदालत ने मंत्री और विधायकों समेत सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे। इसके बाद पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


इधर, मंत्री एवं विधायकों के कोर्ट में पेश न होने पर पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर शिक्षा मंत्री, विधायक जसपुर आदेश चौहान, विधायक काशीपुर हरभजन सिंह चीमा, विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल समेत अन्य लोगों के घरों पर कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में कोर्ट में पेश होने का कहा गया है। कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि कुछ वारंटी भूमिगत हो गए हैं। बताया कि शिक्षा मंत्री समेत विधायक एवं अन्य 15 लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं।


तंबाकू नियंत्रण को लेकर चलाया अभियान

गौतमबुध नगर। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले बच्चे देश का भविष्य।


अतः सभी शिक्षण संस्थाओं में स्कूली बच्चों को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित किए जाएं ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में तंबाकू नियंत्रण अभियान क्रियान्वित हो सके। जिलाधिकारी अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को नशे की लत से बचाने में तमाकू नियंत्रण अभियान की अहम भूमिका है। अतः सभी संबंधित अधिकारी गणों के माध्यम से जनपद के शिक्षण संस्थाओं में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित किया जाए ताकि स्कूली बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके। इस संबंध में जिलाधिकारी ने झुग्गी झोपड़ियों में जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और यदि कोई भी व्यक्ति शिक्षण संस्थाओं के आसपास तंबाकू की बिक्री करते हुए पाए जाएं तो उनके विरुद्ध तंबाकू अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना आदि कार्रवाई संबंधित अधिकारियों पुलिस के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस का भी मीटिंग में आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा हुक्का बार एवं ई सिगरेट के संदर्भ में निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके और शासन के तंबाकू नियंत्रण अभियान का लाभ जनसामान्य को प्राप्त हो सके। इस अवसर पर समस्त सरकारी अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एसएसपी कार्यालय तथा सभी थानों को तंबाकू निषेध घोषित किया गया है किस का घोषणा पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को बैठक में उपलब्ध कराया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समस्त उद्योगों को भी तंबाकू निषेध क्षेत्र बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


धूमधाम से मनाया गया मुलायम का जन्मदिन

मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया


पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह का जन्मदिन मनाया


कौशाम्बी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के आज 81 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर पंचायत अझुवा में पार्टी के पदाधिकारी एवं समाजवादी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए हार्दिक बधाई दी और पार्टी के संस्थापक  मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश सिंह  यादव के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया।


इस अवसर पर  समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि 2022 में समाजवादी पार्टी अपने बलबूते उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
इस मौके पर शारुख अशरफ, फैसल हसन,पूर्व जिला कार्य कारिणी सदस्य फिरोज खान,शिवप्रकाश विश्वकर्मा, अशोक कुमार गौतम ,ज्ञानदत्त यादव,अंजुम,विक्की केसरवानी,ज्ञानचंद्र सभासद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सन्तलाल मौर्य


सड़क हादसे में परिवार के 7 लोगों की मौत

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार के ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। मिली जानकरी के मुताबिक बाबा मोहतरा की ओर से आ रही कार हादसे का शिकार हो गई। सभी मृतकों की पहचान हो गई है। कहा जा रहा है। कि सभी गांव देवरी नांदल के निवासी थे। और ड्राइवर ग्राम टेमरी का निवासी था. परिवार स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे में मारे गए लोगों का नाम आसकरण टंडन,संतरा टंडन,सत्या टंडन,रुहान टंडन,अनिता टंडन,निखिल टंडन, आसकरण दिवाकर और आशा टंडन पुलिस ने बताया है। मृतकों में चार पुरुष, तीन महिला और एक बच्चा शामिल है।
रेज रफ्तार कार तालाब में गिरी
घटना गुरुवार रात तकरीबन 8 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम नादल से चंदनु चौक इलाके का रहने वाला एक परिवार गांव देवरी नांदल में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा थाा। तभी बेमेतरा के मोहभट्टा गार्डन के पास अनियंत्रित होकर तलाब में जा घुसी. कार में पानी भरने से दम घुटने के कारण कार में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गया। मृतकों की पहचान कर जिला प्रशासन ने 25-25 हजार की आर्थिक सहायता की तत्काल घोषणा की।
बताया जाता  कि इस दर्दनाक घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होते ही मोहभट्टा इलाके में हड़कंप मच गया। कार में फंसे लोगों को रस्सी की सहायत से तालाब से निकालने की कोशिश की गई। फिर घटना की जानकारी बेमेतरा थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जेसीबी के माध्यम से तालाब से कार को बाहर निकाला कार सवार सभी 8 लोगों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टों ने सभी 8 लोगों को मृत घोषित कर दियाा।सीएम ने जताया दुख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा जिले में मोहभट्टा के पास हुए कार हादसे में  8 लोगों की मृत्यु होने पर गहरा दुख जताया है. सीएम बघेल ने प्रशासन को पीड़ित परिवार के अन्य परिजनों का पता करने और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।


दक्षिण कश्मीर में हिंसा से असमंजस बड़ा

श्रीनगर। श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के इलाकों में बुधवार रात हिंसा और चेतावनी वाले पोस्टर्स दिखाई देने के बाद गुरुवार को पूरे दिन दुकानें बंद रहीं, यातायात भी ठप रहा। यहां तक की राज्य परिवहन की बसें भी सड़कों पर नहीं दिखाई दीं। उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात को असामाजिक तत्वों ने चार दुकानों, एक गाड़ी के अलावा कई ठेलों में आग लगा दी थी। अधिकारियों का कहना है कि कई इलाकों में बंद बुलाया गया जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। श्रीनगर जिला मैजिस्ट्रेट शाहिद इकबाल चौधरी ने असामाजिक तत्वों को गुरुवार को कड़ी चेतावनी जारी की और लोगों से अपील की कि वे इस तरह की कोई भी घटना होने पर पुलिस को फौरन सूचना दें। 
पुलिस ने बताया है कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा है कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर और गंदेरबल जिलों, दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों और उत्तर में कुछ जिलों में बंद का आह्वान किया गया।
अधिकारियों के मुताबिक कहा कि पिछले कुछ हफ्ते से दुकानदार सुबह के समय अपनी दुकानें खोल रहे थे, लेकिन चेतावनी के बाद उन्होंने सुबह दुकानें नहीं खोलीं। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में शहर और अन्य जगहों पर सार्वजनिक परिवहन के वाहन सड़कों से दूर रहे। हालांकि, कुछ ऑटोरिक्शा और शहरों के बीच चलने वाली कैब को सड़कों पर चलते देखा गया। गौरतलब है कि राज्य से आर्टिकल 370 हटाने के 107 दिन बाद घाटी में 16 नवंबर को हालात सामान्य होते दिखे थे, जब कैब समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट सामान्य तौर पर चलने लगा, सारा दिन दुकानें खुली रहीं और बिजनस रफ्तार पकड़ने लगा।


प्रधान पति की गोली मारकर की हत्या

गोरखपुर। गॉव में सरकारी कार्य करा रहे प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले को आपसी रंजिश के से जोड़कर देखा जा रहा है। यह राजनीतिक द्वेष के परिणाम भी हो सकते हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए,अलग अलग तरीके से जांच करने की बात कह रहे हैं।
खेत के पास दिनदहाड़े गोली मारी दी है। पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीओ कैम्पियरगंज के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स मौजूद है। हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...