- रायपुर। खेल मंत्री उमेश पटेल अपने रायपुर निवास कार्यालय में सायकल पोलो और सायकिलिंग के खिलाड़ियों से मुलाकात किए। मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में से कुछ बच्चों को विगत वर्षों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री अवार्ड से नवाजा गया है। पटेल ने सभी बच्चों से मिल कर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सायकल पोलो और सायकिलिंग खेल के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
शुक्रवार, 22 नवंबर 2019
खेल मंत्री ने किया खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन
इंफाल बम धमाके में 2 जवान घायल
इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में शुक्रवार शाम को बड़ा धमाका हुआ है। इस बम धमाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के 2 जवान घायल हो गए है। यह धमाका मणिपुर विधानसभा भवन के करीब हुआ है। विभिन्न बिंदुओं पर और दृष्टिकोण से मामले की जांच में कई टीमें लग गई है। धमाके के साथ ही प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया। धमाके के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। हालांकि सरकारी संस्थाएं मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, मामले की गहन जांच में जुट गई है।
सामूहिक भोज में सभी राज्यपाल उपस्थित
रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में अब तक किए गए कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद राज्यपाल उइके उप राष्ट्रपति भवन पहुंची और वहां सामूहिक भोज में शामिल हुई। इस भोज में सभी राज्यों के राज्यपाल उपस्थित थे।
सेना के जवानों के लिए एडवाइजरी जारी
नई दिल्ली। सेना ने अपने जवानों के लिए एडवाइज़री जारी करते हुए उन्हें निर्देश दिया है कि वे तत्काल व्हाट्सएप की सेटिंग बदलें। सेना ने एडवाइज़री में यह भी निर्देश दिए हैं कि जवान अपने परिजनों को भी सतर्क करें। सेना ने जवानों को संदिग्ध नंबर जारी किया है। यह नंबर पाकिस्तान का बताया गया है, जिसका नंबर 923032569307 है।
सेना ने जारी एडवाइज़री में बताया है कि, कुछ प्रकरण ऐसे आए हैं जिसमें देखने में आया है कि, हमारे जवानों के मोबाइल नंबर अपने आप कुछ ग्रुपों से जुड़ गए, जिन ग्रुपों को लेकर पाकिस्तानी होने का शक है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ नई भारतीय टीम
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज का भारत दौरा 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है। टी-20 टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार की लंबे समय बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई है। दीपक चाहर को टी-20 के साथ-साथ वन-डे टीम में भी जगह दी गई है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बिना मौका दिए ही टीम से बाहर कर दिया गया। क्रुणाल पांड्या की जगह रवींद्र जडेजा को वन-डे के बाद टी-20 में जगह दी गई है। शार्दुल ठाकुर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी-20 के अब वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव वनडे टीम में वापस आए हैं।
'फर्जी पुलिस स्टेशन' बनाकर तैयार किया
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रोंगटे खड़ी कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बदमाशों ने लोगों से पैसे ऐंठने पुलिस अफसर बनकर फर्जी पुलिस स्टेशन खड़ा दिया। इस हैरान कर देने वाली खबर पर जब एसपी क्राइम पंकज पांडे से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि, हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, उन्हें किसी अन्य उद्देश्य के लिए पुलिस द्वारा नियुक्त किया गया था या फर्जी तरीके से यह पुलिस स्टेशन चल रहा था। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। जिस तरीके से खाकी वर्दीधारी ने उन्होंने सलाम ठोका, उससे उस अधिकारी को संदेह हुआ, इसके बाद अफसर ने चारों से परिचय पूछा, बदले में उन्हें जो जवाब मिला उसे सुन वे हैरान रह गए। दो ने बताया कि वे मजदूर हैं, एक ने खुद को पेंटर और एक ने सब्जीवाला बताया। इसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने जांच के आदेश दिए थे। आशीष के अनुसार रिपोर्ट साफ है। जिसमें बताती है कि चारों आरोपी एक इंस्पेक्टर के निर्देश पर पुलिस का का कार्य कर रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि इंस्पेक्टर एक पुलिस थाने से संचालन (Inspector operating from a police station) कर रहा था जो पुलिस रिकॉर्ड में मौजूद ही नहीं है। अपनी रिपोर्ट में अधिकारी ने वसूली और भ्रष्टाचार की जांच की सलाह भी दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूनिवर्सल एक्सप्रेस (हिंदी-दैनिक)
नवंबर 23, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-109 (साल-01)
2. शनिवार, नवंबर 23, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 06:40,सूर्यास्त 05:36
5. न्यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित बृजेश केसरवानी प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...