शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 23, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-109 (साल-01)
2. शनिवार, नवंबर 23, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:40,सूर्यास्त 05:36
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


गुरुवार, 21 नवंबर 2019

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का चयन

वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव की वापसी।


नई दिल्ली। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए विराट कोहली कप्‍तान के रूप में लौट आए हैं। इस सीरीज के लिए कुलदीप यादव और भुवनेश्‍वर कुमार की वापसी हुई है। चयन समिति ने आजमाए हुए चेहरों पर ही इस सीरीज के लिए दांव खेला है।


इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कई युवा चेहरों को आजमाया गया था। खराब प्रदर्शन के बावजूद शिखर धवन और ऋषभ पंत पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। इन्‍हें दोनों फॉर्मेट के लिए टीम में रखा गया है। मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी20 के अब वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट के बाद पिछले दिनों बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी प्रभावित किया था। वहीं केदार जाधव अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे।


टी20 टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी। वनडे टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी।


नगर-पालिका में भ्रष्टाचार,मनमानी,परिवारवाद

विनीत जायसवाल


कोरिया। नगरपालिका में भ्रष्टाचार, मनमानी और परिवारवाद के विरोध में भाजपा का धरना प्रदर्शन जारी, पूर्व अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कांग्रेस के कार्यकाल में एक भी कार्य हुआ तो बताने की चुनोती दी।उन्होंने कहा कि नपा से पूूछे की डीएमएफ के 39 लाख के पौधे कहाँ गए?


दमकल में लाखों की मरम्मत हुआ फिर आग लगने पर दमकल फेल क्यों हुई? सागरपुर ने वोट नही दिया तो वहां इंटकवेल नही लगा, पीने के पानी के लिये 33 करोड़ भाजपा की सरकार ने दिए थे, पर जुड़े ग्राम पंचायत में क्यों नही लगाया जा रहा है? ईटा भट्टा वालो से ज़बरन वसूली कर 10 से 12 लाख की वसूली क्यों? वोट लेना था तो उन्होंने चुनावी वादा याद दिलाया, 2500 क्विंटल धान खरीदेंगे, पर वादा भूल गए, अब बिजली बिल 30 से 50 हजार आ रहा है। आरोप लगाया कि कांग्रेस ने नपा मे भेदभाव किया।जनकपुर में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है, वो चोरी नही दिख रही है। करोड़ो की चोरी नही दिख रही है। व्यापारियों पर जबरन कार्यवाही कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।


जिला प्रशासन ने निवेदन किया, कि पहले भ्रष्टाचार रोकिए। भाजपा महामंत्री देवेंद्र तिवारी ने कहा कि जो भी विषय आमजन के संबंध में हूँ, उन्होंने नपा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति जनता के वोट को पैसे से तोलता है तो आप समझ लीजिये, विकास को पैसे के साथ जोड़ते है। जो पैसा जनता के लिए आया उसमे भ्रष्टाचार हुआ है। नपा अधिकारी की जांच भी नही कर रहे है, शहर की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नही दे रहे है।


संसद में गूंजा बंदरों के आतंक का मुद्दा

नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को मथुरा व दिल्ली में बंदरों के आतंक का मुद्दा गूंजा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बंदरों की समस्या को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने दावा किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कई लोगों की इससे मौत हो गई है। उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से ध्यान देने की मांग की। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बंदरों के संकट के मुद्दे को उठाए जाने पर विभिन्न दलों के नेता एक मत थे। उन्होंने इस समस्या को खतरनाक व गंभीर बताया और संकट से निपटने के लिए सरकार से कार्रवाई की मांग की।


बंदरों के मुद्दे को उठाते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र मथुरा व वृंदावन के इलाके में बंदरों के हमले की वजह से बहुत से लोग मारे गए हैं। हेमा मालिनी ने कहा, "बंदरों के प्राकृतिक आवास में कमी आई है और जब वे खाने की तलाश में आवासीय क्षेत्रों में आते हैं तो, वृंदावन के लोगों को उनसे सख्ती से निपटने को मजबूर होना पड़ता है। तीर्थयात्री बंदरों को तले हुए भोजन कचौड़ी व समोसा देते हैं, जिससे वे बीमार पड़ते हैं।" 


लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सदस्य चिराग पासवान ने हेमा के विचार से सहमति जताई और सदन को सूचित किया कि लुटियंस दिल्ली में भी इसका गंभीर संकट है। पासवान ने कहा, "वहां बंदरों का आतंक है। दिल्ली के लुटियंस क्षेत्र में बंदरों के भय के कारण बच्चे बगीचों में नहीं बैठ सकते।" 


तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि कैसे मथुरा की यात्रा के दौरान बंदर ने उनका चश्मा छीन लिया था और बंदर को 'फ्रूटी' दिए जाने के बाद उन्हें चश्मा वापस मिला था। बंद्योपाध्याय ने कहा कि इलाके में लोगों से अपने चश्मे को पॉकेट में रखने का नोटिस लगाया गया है। सांसद ने कहा कि हालात बहुत खतरनाक है और इस मुद्दे से निपटने के लिए सरकार को उचित उपाय करना चाहिए।


पाकिस्तानी महंगाई में टमाटर का मोल

पाकिस्तान में गहनों की जगह टमाटर पहनकर आई दुल्हन, चौंक गए बाराती, पढ़ें क्या है मामला।


इस्लामाबाद। इमरान खान के नए पाकिस्तान में टमाटर के दाम आसमान छू रहे है। यहां सब्‍जी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी है। जिससे वहां की जनता काफी परेशान है। नौबत यहां तक आ पहुंची है कि अब शादी में टमाटर के जेवर तक पहने जाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल  हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान की एक दुल्हन टमाटर के जेवर पहनकर इमरान के कंगाल पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने रख रही है,शादी में आए लोग उस वक्‍त हक्‍का बक्‍का हो गए। जब दुल्‍हन जेवरात की बजाय, टमाटरों का हार पहन कर मंडप में पहुंची। दुल्‍हन के हाथों में चूड़ियों और कंगन की जगह टमाटर थे और माथे पर टीके की जगह टमाटर लटका हुआ था। इस नजारे को देख सभी हैरान रह गए,पाकिस्‍तान की कंगाली और लोगों पर महंगाई की मार का अंदाजा इन तस्‍वीरों से लगाया जा सकता है। इन सब के बारे में जब लोगों ने दुल्‍हन से पूछा तो उन्‍होंने कहा कि सोने के भाव की तरह टमाटर और चिलगोजे के भाव भी बहुत महंगे हो रहे हैं। इसलिए मैंने अपनी शादी में गहनों की जगह टमाटर और चिलगोजे पहने हैं।


शादी में मौजूद पाकिस्तानी रिपोर्टर ने दुल्‍हन से सवाल करते हुए पुछा कि कितने दहेज के ट्रक भेजे हैं? तो दुल्‍हन ने बखुबी जवाब देते हुए कहा कि जिसने अपनी बेटी और टमाटर दे दिए, उसे दहेज देने की क्या जरूरत। मैं तो अपने पति से उम्मीद रखती हूं कि वो रोज सुबह उठे और सब्ज़ी मंडी जाए और टमाटर लेकर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


राफेल जेट विमान वायु सेना को सौपे गए

नई दिल्ली । भारत सरकार ने बताया कि तीन राफेल जेट विमान भारतीय वायु सेना को सौंपे गए हैं और उनका इस्तेमाल फ्रांस में वायु सेना के पायलट और तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने में हो रहा है। भारत और फ्रांस ने सितंबर 2016 में 36 राफेल विमानों के लिए 7.87 अरब यूरो या करीब 59,000 करोड़ रुपये के समझौते पर दस्तखत किए थे। भारत को पहला राफेल विमान आठ अक्टूबर को सौंप गया, जबकि चार राफेल विमानों की पहली खेप भारत में मई 2020 तक आएगी। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रथम राफेल लड़ाकू विमान सौंपे जाने के समारोह में कहा था कि ये लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना को और मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने राफेल में करीब 25 मिनट उड़ान भी भरी थी। राजनाथ सिंह ने राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरने से ठीक पहले नए विमान का शस्त्र पूजन किया और उस पर ओम तिलक लगाया तथा पुष्प एवं एक नारियल चढ़ाया था। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी थे।


कांग्रेस की पुताई से भाजपा आगबबूला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राशन दुकानों को तिरंगे के रंग में रंगने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्य सरकार ने पीडीएस की सभी दुकानों को एक रूपता में रखने का हवाला देकर उसे महीने भर के भीतर रंगने का निर्देश दिया है। राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की दलील है कि पीडीएस दुकानों को तिरंगे के रंग में रंगने से नागरिक एक नजर में पहचान जाएंगे की यह उचित मूल्य की दूकान है। मंत्री के निर्देश के बाद खाद्य विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों को पीडीएस की दुकानों को तिरंगे की तर्ज पर तीन रंगो में रंगने के निर्देश का प्रारूप भेजा है। सरकारी निर्देशों में  इसके साथ ही उन दुकानों में सीसी टीवी कैमरे लगाने, साफ़ सफाई, पेय जल और सुरक्षा के सभी इंतजाम एक माह के भीतर पूरे करने के लिए कहा गया है। कांग्रेस सरकार के इस फैसले पर बीजेपी आग बबूला है। उसे पूरी तरह से इसमें राजनीति की बू आ रही है। उसके तमाम नेताओ ने आरोप लगाया है कि रंगाई पुताई की आड़ में कांग्रेस पार्टी इन दुकानों में अपना झंडा लगा रही है।


छत्तीसगढ़ में रंगाई पुताई को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है। राज्य की पी.डी.एस. की दुकानों में साफ़ सफाई, सुरक्षा और सीसी टीवी कैमरे लगाने के फैसले को बेहतर माना जा रहा है, लेकिन इन दुकानों को तिरंगे के रंग में रंगना बीजेपी को रास नहीं आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस फैसले पर कडा एतराज जहरी करते हुए आरोप लगाया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कांग्रेसीकरण किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि राशन दुकानों को तिरंगे के रंग में रंग कर आखिर मुख्यमंत्री क्या साबित करना चाहते है ? रमन सिंह ने कहा कि इन दुकानों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ कर की जा रही राजनीति का वो हर स्तर पर विरोध करेंगे। उधर विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी राज्य सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने  कांग्रेस को सलाह दी है कि काम काज से उनकी पहचान होनी चाहिए ना कि पीडीएस की दुकानों की रंगाई पुताई से, उन्होंने कहा कि इन दुकानों को पॉलिश करने से लोगो का दिल जीता नहीं जा सकता है, बल्कि अच्छे काम करने से जनता का समर्थन प्राप्त होगा।



अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...