गुरुवार, 21 नवंबर 2019

गगनचुंबी राम-मंदिर का निर्माण होगा

लातेहार। झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने लातेहार में रैली की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर का मुद्दा उठाया। अमित शाह ने कहा कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने 70 साल तक मामले को लटकाए रखा। अब देश के सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला दे दिया है। अयोध्या में आसमान छूती राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। लातेहार के मनिका में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट यह तय करेगा कि अगले 5 साल में झारखंड में किसकी सरकार बनेगी। यह मत सोचना कि आप विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री चुनने जा रहे हैं।


आपका एक वोट झारखंड के विकास के लिए है, झारखंड को आगे बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मैंने कहा था कि एक बार आप पूर्ण बहुमत दे दीजिये, हम झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे। मुझे आनंद है कि आज 5 साल बाद जब यहां आया हूं, तो रघुवर सरकार ने झारखंड को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया है। अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हर पल, हर दिन झारखंड के विकास के लिए दिल्ली में बैठकर चिंता की है, जिसकी वजह से आज झारखंड में विकास हुआ है। कांग्रेस पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों और पिछड़ों की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि 70 साल तक कांग्रेस ने शासन किया, गरीब के घर में गैस, बिजली, स्वास्थ्य कार्ड, शौचालय क्यों नहीं पहुंचा? इनके पास कोई बात का जवाब नहीं है।


एनसीपी-कांग्रेस की बैठक को लेकर चर्चा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कांग्रेस और एनसीपी की अहम बैठक हुई। इसमें महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई। यह बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। बैठक में दोनों दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पवार की पार्टी के साथ सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। शुक्रवार को शिवसेना के साथ तीन दलों की मुलाकात होगी। कांग्रेस-एनसीपी की बैठक में कांग्रेस नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे थे। एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, अजीत पवार, जयंत पाटिल और नवाब मलिक शामिल थे। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तक महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अंतिम फैसले की संभावना है।


बीएसएनल की योजना, देगा कैशबैक

नई दिल्ली। कुछ समय पहले BSNL ने ऐलान किया था कि हर पांच मिनट की गई कॉलिंग पर 6 पैसे का कैशबैक मिलेगा। अब BSNL ने एक नया ऐलान किया है। इस बार कंपनी ने SMS करने पर कैशबैक देने की बात की है। अब कंपनी अपने कस्टमर्स को SMS के बदले 6 पैसे का कैशबैक देगी।ये कैशबैक यूजर्स को BSNL के फोन नंबर से SMS करने पर मिलेगा। हालांकि इस ऑफर को पाने के लिए आपको सर्विस ऐक्टिवेट करानी होगी। इसे आप एसएमएस के जरिए करा सकते हैं।


ऑफर को ऐक्टिवेट करने के लिए एक मैसेज करना होगा। कंपोज मैसेज में 'ACT 6 paisa' लिख कर आपको 9478053334 पर सेंड करना है। सेंड करने के बाद आपको हर मैसेज भेजने पर 6 पैसे का कैशबैक मिलना शुरू हो जाएगा।कंपनी ने कहा है कि ये ऑफर लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और फाइबर के लिए ही है। ये ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक के लिए है। अगर बात करें कॉलिंग में कैशबैक की तो यहां ये ऑफर वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और FTTH के लिए उपलब्ध हैं. कैशबैक यूजर्स के अकाउंट में ऐड कर दिए जाएंगे।बीएसएनल से जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक अब 1 दिसंबर से कंपनी अपने टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। बीएसएनल ही नहीं, बल्कि दूसरी सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ अगले महीने से बढ़ा देंगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि  टैरिफ रेट में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी।


महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पछाड़ा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांचवां और आखिरी टी20 मैच 61 रन से जीतकर वेस्ट इंडीज को पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से हरा दिया। भारत के लिए वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 57 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 50 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े और जीत में अहम भूमिका अदा की। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 134 रन बनाए। भारतीय महिला टीम के दो विकेट चैथे ओवर में 17 रन पर गिर गए थे। शेफाली वर्मा नौ और कप्तान स्मृति मंधाना सात रन बनाकर आउट हो गए।फिर रोड्रिग्ज ने 56 गेंद में 50 रन बनाए जबकि कृष्णामूर्ति ने 48 गेंदों की अपनी पारी में चार चैके लगाए। वेस्ट इंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। उसके आधे बल्लेबाज 53 रन पर आउट हो गए थे। वेस्ट इंडीज की ओपनर काइशोना ने सर्वाधिक 22 रन का योगदान दिया जबकि कैंपबेल 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए अनुजा पाटिल ने तीन रन देकर दो विकेट लिए जबकि राधा यादव, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकार और हरलीन दयोल को 1-1 विकेट मिला।


राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में चौथे दिन झूजे प्रतिभागी

एसएल कश्यप


सहारनपुर। चंद्रनगर स्थित आशा माॅर्डन स्कूल में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के चैथे दिन बालक व बालिकाओं के बीच विभिन्न वर्गों के मुकाबले जारी रहे। प्रतियोगिता के दौरान बालक बालिकाओं ने विभिन्न दावं पेंच लगाकर एक दूसरे को पटखनी देने की कोशिश की। इस दौरान फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के टीचर आरके शर्मा, प्रदीप त्यागी व मनोज शर्मा ने बताया कि 240 विद्यालयों के करीब 900 बच्चे प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। यहां पर आबुधाबी, शारजहां और दुबई से भी बच्चे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। शुक्रवार की शाम को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।


'आप'के विरुद्ध भाजपा का कांग्रेस समर्थन

नई दिल्ली। नगर के जोन चुनाव में कांग्रेस ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है। कांग्रेस की इस जीत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ा रोल अदा किया है। बीजेपी के सदस्यों ने आम आदमी पार्टी AAP को जीत से रोकने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट कर सबसे ज्यादा मेंबर होने के बावजूद AAP को जीत से दूर कर दिया। कांग्रेस को समर्थन देने के बीजेपी के फैसले को बीजेपी की विधानसभा की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।


हैरान रह गई AAP? दरअसल नार्थ एमसीडी के जोन इलेक्शन में कांग्रेस उम्मीदवारों की बुधवार को मिली जीत ने हर किसी को चौंका दिया. कांग्रेस उम्मीदवार सीमा ताहिरा जोन चेयरमैन ओर सुलक्षणा डिप्टी चैयरमेन का चुनाव जीत गईं।


कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों को 9-9 वोट मिले। जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ 6 पार्षदों का ही वोट था। कांग्रेस की जीत में अहम रोल निभाने वाले तीन वोट बीजेपी से मिले। जबकि इस जोन में AAP के 8 पार्षद होने के बावजूद AAP चेयरमैन , डिप्टी चैयरमेन और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में हार मिली क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर जोन में बहुमत का जादुई आंकड़ा 9 हासिल कर लिया ।


क्यों गिफ्ट मिली कांग्रेस को यह सीट?


कांग्रेस को एमसीडी में ये जीत बीजेपी ने यूं ही गिफ्ट नहीं की है। दरअसल बीजेपी की नजर सिटी जोन में पड़ने वाली 4 विधानसभा सीटें चांदनी चौक, मटिया महल, सदर बाजार और बल्लीमारान पर है। मुस्लिम बाहुल्य इन विधानसभा सीटों में बीजेपी कांग्रेस को मजबूत करना चाहती है. बीजेपी जानती है। कि अगर मुस्लिम वोट बैंक में कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी तो उनके लिए आम आदमी पार्टी को हराना आसान होगा।


कांग्रेस को बताया B‌  टीमवहीं कांग्रेस की जीत आम आदमी पार्टी को हैरान-परेशान कर दिया है। नॉर्थ एमसीडी में प्रतिपक्ष के नेता अनिल लाकड़ा का इस हार के बाद कहना है। कांग्रेस की आज की जीत ने बता दिया है। वह बीजेपी की बी टीम है। हालांकि AAP का मानना है। कि आपको इस जोन में कमजोर करने वाली बीजेपी की रणनीति विधानसभा चुनाव में काम नहीं करने वाली।


क्या बोली बीजेपी और कांग्रेस? कांग्रेस की इस जीत को कूटनीतिक जीत बताते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने तीन में से दो पदों पर कांग्रेस की जीत पर कहा कि यह जीत कांग्रेस की कूटनीति और राजनीतिक सुझबूझ का परिणाम है।


कांग्रेस की जीत पर आम आदमी पार्टी की ओर लगाये गए आरोप पर गोयल ने कहा कि अपनी नाकामी व अंतरकलह से बचने के लिए AAP के नेता मनगढंत आरोप लगा रहे हैं।क्योंकि आम आदमी पार्टी टूट के कगार पर है। पार्टी में जबरदस्त अंतरकलह व मतभेद चल रहा है।


महिला होने की वजह से समर्थन! वहीं कांग्रेस को समर्थन देकर जिताने के मामले में उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन तिलक राज कटारिया का कहना है। कि सबसे पहले तो महिला होने के कारण बीजेपी ने समर्थन दिया और दूसरा निजी प्रयासों और संबंधों के आधार पर बीजेपी और कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने जीत का रास्ता बना लिया कटारिया का यह भी कहना है! कि आम आदमी पार्टी के लोग भी उनके पास समर्थन मांगने आए थे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी!


लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी को तीसरे स्थान पर धकेल कर दूसरी पोजीशन हासिल की थी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की वजह यही ही थी। कि मुस्लिम वोटरों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया था! बीजेपी विधानसभा चुनाव में यही समीकरण बरकरार रखना चाहतीं है। क्योंकि मुस्लिम वोट बैंक के इसी समीकरण में बीजेपी की जीत की असली वजह छुपी है!


आधा दर्जन युवकों पर जानलेवा हमला

बीच बाजार में आधा दर्जन युवकों ने युवक को लाठी-डंडे, राड से पीटकर उतारा मौत के घाट
बीच बाजार में आधा दर्जन युवकों ने युवक को लाठी-डंडे, राड से पीटकर उतारा मौत के घाट


आजमगढ़।अहरौला थाना क्षेत्र के गोपालगंज बाजार में मंगलवार की रात करीब सात बजे बीच बाजार में लगभग आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को लाठी डंडे से मारकर अधमरा कर दिया। बाद में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने युवक की सौरभ (22) पुत्र प्रदीप सिंह ग्राम परड़ी बास थान थाना अहरौला के रूप में पहचान की। स्थानीय लोगों के अनुसार आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने युवक की बाइक रोककर उसे बीच बाजार लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मारकर लहूलुहान कर दिया।


युवक को मौके पर मृत समझकर हमलापर युवक फरार हो गए। रात में ही सौरभ को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर अधिक रक्त स्राव की वजह से उसकी मौत हो गई। परिजनों के शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने हत्या के संबंध में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं युवक के मौत के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...