बुधवार, 20 नवंबर 2019

'विद्यार्थी जीवन' के मार्गदर्शन में सहयोग

आनन्द वर्मा


बीएसए खीरी ने बिजुआ ब्लाक के समस्त न्याय पंचायत के बच्चों द्वारा परेड की सलामी ली


लखीमपुर खीरी। बिजुआ ब्लॉक मे आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की  प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय भानपुर के प्रांगण में धूमधाम से सम्पन्न हुआ, छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया मनमोहक  सांस्कृतिक कार्यक्रम। बच्चों ने कबड्डी ,लंबी कूद, 100,200 400 मीटर दौड़, ऊँची कूद,खोखो ,गोला फेंक,सामान्य ज्ञान,सुलेख  प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।


आज आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आनन्द लिया ,जिसने उन्हें तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। विजयी बालक- बालिकाओं को  खण्डशिक्षा अधिकारी -बिजुआ डॉ ब्रजेश त्रिपाठी व एबीआरसी राजेन्द्र पुष्कर ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम के अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजुआ डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना की व आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीएसए खीरी ने जिला स्तरीय रैली में पूरी तैयारी से सम्मिलित होने को कहा।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कश्मीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी-फूलबेहड़ संजय राय ,खंड शिक्षा अधिकारी-पलिया ओमकार सिंह ,शैक्षिक महासंघ ब्लाक अध्यक्ष कुलभूषण त्रिवेदी,अगम त्रिपाठी,प्रभाकर शर्मा , उत्साह विजय शुक्ल,हरिशंकर शुक्ला,कम्प्यूटर ऑपरेटर इरशाद अहमद,मृदुला शुक्ला,कस्तूरबा स्कूल की वार्डन पूर्णिमा मिश्रा, मीरा सिंह,सुबोध मिश्रा,शकुंतला देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतीश मौर्य,राहुल नयन मिश्रा व समस्त ब्लाक के अध्यापकगण,सम्मानित अभिवावक,छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।


रफ्तार के जलवे ने मनाया अपना जन्मदिन

हैपी बर्थडे मिल्खा सिंह: मुश्किलों में रहे, जेल काटी, फिर चैंपियन बने 'द फ्लाइंग सिख


नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज धावक मिल्खा सिंह ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया। एशियन गेम्स में 4 गोल्ड मेडल और कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड जीतने वाले मिल्खा सिंह की रफ्तार की दीवानी दुनिया थी। 'दफ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर इस दिग्गज को भारत ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान समेत हर कोने से प्यार और समर्थन मिला।


3 बार के ओलिंपियन मिल्खा का जन्म अविभाजित भारत के गोविंदपुरा (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ, लेकिन वह आजादी के बाद हिंदुस्तान आ गए। मिल्खा की प्रतिभा और रफ्तार का यह जलवा था कि उन्हें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री फील्ड मार्शल अयूब खान ने ही 'द फ्लाइंग सिख' का नाम दिया था।


मिल्खा के जीवन पर बनी फिल्म में भी इस घटना को दिखाया गया है जब पाकिस्तान के स्टेडियम में मिल्खा-मिल्खा नाम गूंजने लगा था। लाहौर में उन्होंने पाकिस्तान के चोटी के धावक अब्दुल खालिक को हराया था। उन दिनों के तनावपूर्ण माहौल में भी स्टेडियम मिल्खा की जीत में झूमने लगा। दौड़ के बाद मिल्खा सिंह को पदक पहनाते हुए अयूब खान ने कंधा थपथपाकर कहा, 'आज मिल्खा दौड़ नहीं उड़ रहे थे इसलिए हम उन्हें फ्लाइंग सिख के खिताब का नजराना देते हैं।


जब भी मिल्खा सिंह का जिक्र होता है रोम ओलिंपिक में उनके पदक से चूकने का जिक्र जरूर होता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरी आदत थी कि मैं हर दौड़ में एक दफा पीछे मुड़कर देखता था। रोम ओलिंपिक में दौड़ बहुत नजदीकी थी और मैंने जबरदस्त ढंग से शुरुआत की। हालांकि, मैंने एक दफा पीछे मुड़कर देखा और शायद यहीं मैं चूक गया। इस दौड़ में कांस्य पदक विजेता का समय 45.5 था और मिल्खा ने 45.6 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी।


शादी में एक तोला 'सोना' देगी सरकार

असम। सरकार ने प्रदेश की बेटियों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सरकार ने अरुंधति योजना के तहत अब बेटियों को शादी मव 1 तोला देने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने ऐसा बाल विवाह को रोकने के लिए फैसला लिया है। खैर जो भी सरकार की यह पहल गरीब और पिछड़े लोगों को राहत देने वाली साबित हो सकती है।


असम सरकार के मंत्री एचबी सरमा ने बताया कि सरकार अरुंधति योजना के तहत प्रति वर्ष 800 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बना रही है, जिसमें असम की प्रत्येक दुल्हन को 1 तोला सोना मुफ्त दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य बाल विवाह को कम करना है। क्योंकि इसमें विवाह के लिए पंजीयन कराना होगा।


अनाधिकृत कालोनियों को वैध करेगी सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली के अवैध कॉलोनियों को मंजूरी दे दी है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कैबिनेट ने इस मामले में फैसला लिया है। इसके तहत धारा 81 के तहत सभी दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे। जिन लोगों पर धारा 81 के तहत केस दर्ज हैं, उन्हें बड़ी राहत मिलेगी! साथ ही दिल्ली में 79 गांवों का शहरीकरण होगा! दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया भी किया था! केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ऐलान किया था कि दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा! दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में कुल 1,797 अनधिकृत कॉलोनियां हैं! इन सभी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को केंद्र सरकार के इस पहल का लाभ मिलेगा. केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद इन अवैध कॉलोनियों को वैधता मिल गई है! केंद्र की अंतिम मंजूरी के बाद अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को अपने घरों के पंजीकरण की इजाजत दी जाएगी!


अखिलेश का प्रयागराज आकलन कार्यक्रम

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रयागराज का आकलन कार्यक्रम।


प्रयागराज। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव २१ नवम्बर ब्रहस्पतवार को लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से १०:३० पूर्वान्ह प्रस्थान कर ११:१० पूर्वान्ह इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुँचेगे।११:२०पूर्वान्ह वहाँ से प्रस्थान कर ११:४५ पूर्वान्ह के पी इन्टर कालेज में श्रीमती विजमा यादव पूर्व विधायका की सुपुत्रि ज्योती यादव के शुभ विवाह मे आर्शिवाद प्रदान करने के साथ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाक़ात करेंगे। समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की श्री अखिलेश यादव के इलाहाबाद आगमन पर निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव व निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन सहित सांसद पूर्व सांसद,विधायक पूर्व विधायक व सभी वरिष्ठ नेतागण समाजवादी पार्टी के राष्टरीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत व अगुवानी को एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगे।अस्करी ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी बताया की मान्नीय अखिलेश यादव विवाह स्थल के पी कालेज से अप्रान्ह ३:०० बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर अप्रान्ह ३:२५ बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुँचेंगे और अप्रान्ह ३:३५ पर प्राईवेट वायुयान से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। अप्रान्ह ४:१५ बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर उन्का प्राईवेट वायुयान लैण्ड करेगा।


रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


यूपी में 'विधायक हेल्प डेस्क' की शुरुआत

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी के वरिष्ठ पत्रकार कमल ढाका को विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लोनी में प्रारंभ हुई विधायक सहायता डेस्क का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विधायक को लग रहा है। कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां  अनियंत्रित है। जिसकी ठीक-ठीक जानकारी की व्यवस्था  उनका कर्तव्य है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विधायक सहायता डेस्क का संचालन प्रारंभ किया गया है। विधायक सहायता डेस्क का प्रभारी बनने पर कमल ढाका ने बताया कि उनके द्वारा लोनी क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिए जाने, वह अवगत कराए जाने की प्रथा लोनी में प्रथम बार शुरू हुई है। इस डेस्क के माध्यम से गरीब, पीड़ित और शोषित जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाना, जिनकी आवाज नहीं पहुंचा पाती है। वह हमारे द्वारा अपनी बातों को लिखित में अधिकारियों को देकर अवगत कराएगी। जिसका 3 दिनों के अंदर दोबारा से फीडबैक लेकर, निस्तारण ना होने पर मामले को अधिकारी का नाम-नंबर समेत विधायक से अवगत कराकर हल कराया जाएगा।


संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण पर सख्त

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपद में डेगू व संचारी रोगों की रोकथाम बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए विगत 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश सीएमओ, सीएमएस, डीआईओएस , बीएसए , ईओ, डीडीओ , डीपीआरओ , डीपीओ , कृषि अधिकारी , खण्ड विकास अधिकारियों आदि अधिकारियों को निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन भली – भांति करो उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान के अनुरूप कार्यवाही करे जिन व्यक्ति की डेगू होने की पुष्टी होने की दशा में उनके घरों के आस – पास व 100 मीटर की दूरी पर सघन फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिडकाव सीएमओ , डीपीआरओ , बीडीओ , ईओ आदि अधिकारी कराये । ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रभावी ठोस एवं तरल कचरे के साथ ही जल भराव को भी हटवाया जाये । वेक्टर जनित रोगों के बचाव , रोकथाम , निंदान एवं उपचार की जानकारी मीडिया को भी सीएमओ , ईओ आदि उपलब्ध कराये के साथ ही चिकित्सालयों में प्लेटलेट्स तथा सभी ब्लडग्रुप के ब्लड की उपलब्धता को भी बनाये रखे । उन्होंने कहा कि 25 नवम्बर से एमडीए फाइलेरिया कार्यक्रम घर – घर जाकर फाईलेरिया रोकथाम के लिए चलाया जाना है जिसके लिए बेहतर माईक्रो प्लान तैयार कर अभियान को सफल बनाया जाये । डेंगू वेक्टरजनित रोग व संचारी रोगों के बचाव के उपाये जन – जन को बताये । 
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक चिकित्सालयों में स्पेशल डेंगू वार्ड की स्थापना के साथ ही विद्यालय जाने वालो बच्चों को पूरे हाथ और पैर ढंके हुए कपड़ों को स्कूल जाने के लिए कहा जाये । घर से बाहर दस्तक घर में निवारक कार्यो पर लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए और साथ ही उन लोगों पर जुर्माना लगाया जाय जो प्रतिबंधात्मक कार्यवाहिया नहीं करते है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वस्थ रहने की पहली शर्त स्वच्छता को जहां बताया है । वही प्रदेश में चलाये गये स्वच्छता अभियान में विषाणुओं से होने वाले अनेक रोगों से नियंत्रण पाया गया है । घर एवं कार्यो के आस – पास नियमित साफ – सफाई रखकर मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हम सभी अपने महती भूमिका निभा सकते हैं । जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू के बचाव के लिए उपाय जानना जरूरी है पानी के सभी बरतनों को पूरी तरह से ढक कर रखे , पुराने टायर , डिस्पोजल , कप कबाड़ इत्यादि में पानी जमा न होने दें डेंगू एवं चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छर रूके हुए साफ पानी में पनपते है और दिन के समय कांटते हैं । यदि तेज बुखार के साथ सिरर्दद आंखों के पीछे दर्द जोड़ो और मासपेशियों में दर्द , त्वचा पर लाल चकत्ते और थकान हो तो तत्काल नजदीकी अस्पताल स्वास्थ्य में जाकर सम्पर्क करना चाहिए ।


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...