बुधवार, 20 नवंबर 2019

रायबरेली पुलिस ने 128 को किया निरुद्ध

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने अपने आगमन पर जिस तरह अपराधियों को उधर जाने की मोहलत दी थी । आज उसका एक उदाहरण पुलिस अधीक्षक और उनके मातहतों ने दिया। जिले पुलिस ने 24 घंटे के ऑपरेशन दस्तक के अंतर्गत वंचित वारंटी जिला बदर वा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया । जिसमें सभी थाना प्रभारियों द्वारा टीमों का गठन किया गया जिसकी ब्रीफिंग समस्त क्षेत्राधिकारियों के द्वार कराई गई। जिसके परिणाम स्वरूप जनपद में कुल 21 वांछित अभियुक्त ,99 वारंटी, पांच जिला बदर और तीन पुरस्कार घोषित अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुरस्कार घोषित अपराधियों में अमित सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह निवासी कहिंजर थाना सरेनी जनपद रायबरेली जिनके ऊपर 20000 का इनाम तथा चोरी धोखाधड़ी बलवा आदि सहित अट्ठारह मुकदमा पंजीकृत हैं। वहीं हलीम पुत्र रहीम बक्स निवासी रज्जीपुर छिवलहा थाना हथगाव जनपद फतेहपुर पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। फरमान पुत्र साहिबान निवासी बहराना थाना कोतवाली नगर पर हत्या के प्रयास सहित तीन मुकदमे व गैंगस्टर का मामला पंजीकृत था। इस पर 15000 का पुलिस ने इनाम भी रखा था। पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं जिला बदर अपराधियों में सूरज पुत्र अरविंद सिंह निवासी पुरे चिंता मजरे मधुर पुर थाना सरेनी रायबरेली जिन्हें जिला अधिकारी द्वारा 31 सितंबर 2019 को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था परंतु शर्तों के उल्लंघन पर इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया विपात्ति पुत्र बैजनाथ निवासी उफरा पुर थाना बछरावां , मोहन पुत्र बैजनाथ निवासी उफरापुर बछरावां ,पंकज पुत्र शिवकुमार निवासी नया पुरवा मजरे तौली थाना शिवगढ़ रायबरेली,सुनील कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी पारा कला थाना शिवगढ़ को जिला बदर किया गया था । परंतु उन्होंने जिले में ही अपनी आमद बनाए रखी। जिन्हें संबंधित थानों की पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया । इस तरह एक दिन की कार्यवाही में कुल 128 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्यवाही की रूपरेखा कई दिनों से चल रही थी और अवश्य ही इस कार्यवाही से अपराध जगत में दहशत और अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त होगा । जिसके बाद ही इन अपराधियों में कानून नाम के डर की चीज उत्पन्न हो सकेगी।


पूजा करने गए 'दांपत्य' में एक की मौत

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। मंदिर-दर्शन करने जा रहे दम्पति की तांगा से भिड़त होने पर पति की मौत जबकि पत्नी बेहोश हो गई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव
को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव निवासी रामसुमेर (27) पुत्र मोतीलाल मुम्बई में प्राइवेट जॉब करता था। वह कार्तिक पूर्णिमा पर घर आया हुआ था। सोमवार की सुबह रामसुमेर अपनी पत्नी पूजा के साथ उन्नाव मंदिर जाने के लिये घर से निकले हुये थे तभी जहांगीराबाद गांव के पास सामने से आ रहे तांगा से भिड़त हो गई। तांगा का बांस मृतक के सीने में लग गया। जिससे रामसुमेर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी दहशत से बेहोश हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा दोनों को सीएचसी डलमऊ लाई। जहां पति को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना परिजनों को दी गई तो परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है। मृतक का विवाह कुछ महीने पहले ही हुआ था।


छत्तीसगढ़ में भी 'छात्र-आंदोलन' की तैयारी

छत्तीसगढ़। शिक्षा का अधिकार सब को है। लेकिन शिक्षा के नाम पर लूट को बढ़ावा दिए जाने के कारण दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आंदोलन हो रहा है। अब इस आग की लपटें छत्तीसगढ़ में भी असर दिखा सकती हैं। सूत्रों का दावा है। कि हर विश्वविद्यालय के छात्र अब अपने अधिकार को मांगने एक जंग की शुरुआत करने वाले हैं। वही जानकारी मिली है। कि एक दो दिन में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बाहर खड़े होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले छात्रों की टोली आ रही है। एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता तुषार गुहा ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ वरिष्ठ लोग भी इस आंदोलन को सफल बनाने शामिल होकर जेएनयू में जितनी फीस है, उसका विरोध करने वाले हैं। एकजुट होकर छात्र हित में संघर्ष की बात कही जा रही है।


दिसपुर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

दिसपूर। असम के उदलगुरी जिले के ओरंग इलाके में दिलदहला देने वाला हादसा हुआ। यहां  राष्ट्रीय राजमार्ग-15 (एनएच-15) पर  एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई!


घटना उदलगुरी जिले के ओरंग इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-15 (एनएच-15) पर हुई!  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए! प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलदे से तेजपुर की तरफ आर्टिगा गाड़ी तेजी से आ रही थी। रास्ते में एक ट्रक खड़ा था! आर्टिगा कार चालक की जैसे ही नजर पड़ी तो वह नियंत्रण खो बैठा और कार खड़े ट्रक में जा घुसी!


आर्टिगा कार में आठ लोग सवार थे, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया! बताया जा रहा है!  कि 8 युवक दोस्त की शादी से लौट रहे थे तभी हादसा हो गया! एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार पर सवार लोग एक दोस्त की शादी से लौट रहे थे! अधिकारी ने बताया कि इस हादसे की वजह से जेलाबिल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रुका था!


पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार बने लोग दूल्हे के दोस्त थे! कार बैहाटा से तेजपुर लौट रही थी! तभी हादसा हुआ! मृतकों की पहचान दिगंता सैकिया, पर्थ कुरी, नारायण दास, रिंकू सैकिया, रंजीत डेका, परिमा कुरी के रूप में हुई है!


'सपना' के संतरी-डांस ने ढहाया कमाल

नई दिल्ली। सपना चौधरी का एक डांस वीडियो ने शेयर होते ही धूम मचा दी है। इस वीडियो में उनका देसी अंदाज देखने को मिल रहा है। सपना चौधरी ने इस वीडियो में हरियाणवी सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। सपना चौधरी का यह डांस वीडियो भी जमकर धमाल मचा रहा है। लोगों को हरियाणवी छोरी का यह देसी अंदाज खूब पसंद आ रहा है। भोजपुरी सिनेमा, पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों में धूम मचाने वाली सपना चौधरी  का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके फैन पेज से शेयर किया गया है। सपना चौधरी का यह वीडियो कुछ ही घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में वो 'ऑरेंज सूट' में तहलका मचा रही है! सपना चौधरी ने इस खूबसूरत अंदाज में डांस किया है कि उनके फैन्स क्रेजी हो जाते हैं। वैसे भी इन दिनों वो देश के कोने-कोने में परफॉर्म कर रही हैं। सपना चौधरी का यह धमाकेदार डांस वीडियो उनके फैनपेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में उनके 'डांस स्टेप्स' और उनकी 'अदाएं' देखते ही बन रही हैं।


विजेता को सम्मानित करते 'अतिथिगण'

बिजेता टीम को साईकिल की चभी पुरस्कार देते अतिथिगण व उप बिजेता को एल सी डी 
प्रतियोगिता में जोर आजमाईस करती टीम मंसाछापर /कुशीनगर 
विकास खण्ड विशुनपुरा के नेहरू इण्टर कालेज मंसाछापर के खेल मैदान में मंगलवार को स्व० पं० अनिरूद्ध शुक्ल की पूण्य: तिथि पर आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में प्रथम बिजेता हिरनही बनी।
             प्रतियोगिता में हिरनही की टीम व मंसाछापर  के टीम के बीच रस्साकसी हुई जिसमें  हिरनही की टीम बिजयी हो गयी।रस्साकसी प्रतियोगिता का उदघाट्‌न हनुमान इण्टर कालेज पड़रौना के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ला व मदनमोहन पाण्डेय प्रधानाचार्य नेहरू इण्टर कालेज मंसाछापर नें संयुक्त रूप से फिता काटकर किया।  नेहरू इण्टर कालेज मंसाछापर के प्रधानाचार्य ने विद्यालय में आये सभी अतिथियों का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम के बिशिष्ठ अतिथि डा० आर पी सिंह,अनवर हााााा पूर्व प्रधान ,संजीव उपाध्याय,दिनेश चौधरी,सुनील यादव ,मौलाना नासीर हूसेन रहे। रस्साकसी प्रतियोगिता के निर्णायक फारूक सिद्‌दीकी रहे तथा कार्यक्रम आयोजक सज्जन यादव,पंकज यादव,चन्दन यादव,धीरज यादव,बेजनाथ गुप्ता,अजय यादव,रंगेश मित्र,लालबाबु चौहान,अंजनी दूवे,अमजद अंसारी,प्रमोद यादव आदी रहे।


'यूपी-पुलिस' की नाक के नीचे 'अतिक्रमण'

फजलगंज थाने की नाक के नीचे चल रही है अतिक्रमण की बाजारे


थाना प्रभारी की आवा भगत कर दुकानदारों के हौसले बुलंद
पैदल राहगीर अति व्यस्त सड़क पर चलने के लिए मजबूर सड़क पर चलने के लिए मजबूर


कानपुर। व्यवसाय की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण बन चुके फजलगंज थाने की नाक के नीचे, फुटपाथो पर भी अवैध कब्जों की चर्चा का विषय बना हुआ है। आलम यह है कि स्थानीय दुकानदारों ने समूचे के समूचे फुटपाथ पर अपनी दुकानें सजा रखी है। जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को जीटी रोड जैसी व्यस्त सड़क पर जान जोखिम में डाल कर  गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो समूचा का समूचा थाने का स्टाफ यहीं पर चाय,पकौड़े आदि मुफ्त में खाता-पीता है। जिससे दुकानदार के हौसले बुलंद हैं। अभी पूर्व में ही प्रकाश-पर्व के जुलूस के दौरान सिख-समुदाय ने कब्जों पर जमकर विरोध किया था। इसके बावजूद भी थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने इस मामले को नजर अंदाज कर दिया। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से आने के ही चर्चित मस्जिद आस-पास मन्दिर भी हैं।


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...